प्लंबिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें। Plumbing Business Plan in Hindi.

क्या आप प्लम्बर के काम (Plumbing Business) के बारे में जानते हैं? आपको आपके घर में टपकता हुआ नल कैसा लगता है? ऊपर छत से जो पाइप बारिश के पानी के निकास के लिए लगाया गया है, यदि वह बीच में से फट जाए तो आप क्या करेंगे? और तो और एक दिन सुबह सुबह आप ऊपर छत में लगी हुई टंकी को भरने के लिए मोटर चलाते हैं, और आपको महसूस होता है की आपकी मोटर तो टंकी में पानी ही नहीं चढ़ा पा रही है, तो आप क्या करोगे? छत की टंकी में पानी फुल होने के बावजूद नलों में पानी नहीं आ रहा है तो आप क्या करेंगे?

इन सब प्रश्नों का एक ही जवाब है की आप किसी प्लम्बर को फ़ोन करके उसे अपनी समस्या के बारे में बताएँगे, और प्लम्बर आकर उसे ठीक करके आपसे पैसे ले जाएगा। जी हाँ आए दिनों हम अपने घरों या अन्य भवनों में इस तरह की समस्याओं का सामना करते रहते हैं, यही कारण है की कमर्शियल बिल्डिंग में तो मेन्टेनेन्स की टीम में प्लम्बर भी शामिल होते हैं।

लेकिन कंपनियों या कमर्शियल बिल्डिंग की तरह सभी तो प्लम्बर को नियमित सैलरी पर नियुक्त नहीं कर सकते। ऐसे में वे प्लम्बर को तभी बुलाते हैं जब उन्हें किसी काम को करने के लिए प्लम्बर की आवश्यकता होती है। प्लम्बर की आवश्यकता सिर्फ रिपेयरिंग के लिए ही नहीं होती बल्कि किसी घर या भवन में पानी, पाइप इत्यादि की फिटिंग के लिए भी होती है।

इसलिए आज हम हमारे इस आर्टिकल में प्लंबिंग का बिजनेस शुरू करने के विषय पर बात कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले की हम यह जानने की कोशिश करें की इस बिजनेस को कैसे शुरू किया जा सकता है। पहले यह जान लेते हैं की इस तरह का यह बिजनेस करना लाभकारी क्यों है।

plumbing business kaise kare
Plumbing Business Kaise Shuru Kare

प्लंबिंग बिजनेस शुरू करना फायदेमंद क्यों है?

वर्तमान में प्लंबिंग का काम करना बेहद लाभकारी साबित हो सकता है, वह इसलिए क्योंकि पहले की तुलना में मानव के रहन सहन में काफी बदलाव हो चुका है। आज ग्रामीण भारत में भी लोग अधिकतर ऐसे ही घर बनाते हैं जहाँ पर घर के अन्दर ही स्नानगृह और टॉयलेट विद्यमान हों। ऐसे में उन्हें भी रसोई से लेकरस्नान गृह तक हर जगह पानी की आवश्यकता होती है।

घर या भवन, बिल्डिंग इत्यादि में पाइप और पानी की फीटिंग का काम प्लम्बर द्वारा ही किया जाता है। कहने का आशय यह है की जहाँ पहले प्लम्बर का काम सिर्फ शहरों तक ही सिमित था, वर्तमान में यह हर क्षेत्र चाहे वह शहरी हो या फिर ग्रामीण सभी जगह फ़ैल चुका है।

यहाँ तक की पहले इस काम को हे दृष्टी से देखा जाता था लेकिन वर्तमान में यह एक बेहद लाभकारी व्यवसाय के रूप में लोगों के सामने आया है, तो लोग इस काम को सीखने और करने में हिचकते नहीं है। एक प्लम्बर के तौर पर आपको पानी, पाइप, नल फिटिंग से सम्बंधित से कार्य होते हैं इनमें छत में टंकी लगाने से लेकर पानी के पाइप बिछाने से लेकर बाथरूम इत्यादि में टैप, टॉयलेट शीट लगाने तक के सभी कार्य शामिल हैं ।

इसके अलावा विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत बनने वाले घरों, भवनों में भी प्लम्बर की नितांत आवश्यकता होती है । आज मनुष्य को जिस तरह की आरामपसंद जिन्दगी चाहिए वह उसी हिसाब से अपने घर का भी निर्माण करता है और इस आरामपसंद जिन्दगी के सपने को पूरा करने में कहीं न कहीं प्लम्बर भी सहायक किरदार निभाते हैं ।

प्लंबिंग बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start plumbing business in India):

इसमें कोई दो राय नहीं की वर्तमान में प्लंबिंग के बिजनेस में काफी अवसर विद्यमान हैं । यानिकी यदि आप एक अच्छे प्लम्बर हैं तो आज के दौर में आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं । खास बात यह है की एक औसतन शहर में भी आपके पास प्लंबिंग के काम की कोई कमी नहीं रहने वाली है । और ऐसा भी नहीं है की यदि आप खुद एक प्लम्बर है तभी आप प्लंबिंग का बिजनेस शुरू कर पाएंगे। यदि आप एक प्लम्बर नहीं भी हैं तब भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं । वह कैसे यह भी आप इस लेख में आगे जानने वाले हैं।

प्लम्बिंग का काम सीखें

यदि आप खुद एक प्लम्बर हैं, तो फिर तो आपके लिए इस तरह के बिजनेस को शुरू करना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन यदि आप प्लम्बर नहीं है लेकिन फिर भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले प्लम्बिंग का काम सीखने की आवश्यकता होगी । भले ही आप प्लम्बर को नौकरी पर रखकर एक प्लम्बिंग सर्विस कंपनी खोलना चाह रहे हों, तब भी आपको प्लम्बिंग का काम आना आवश्यक है। तभी आप इस बिजनेस को सफलतापूर्वक चला पाएंगे।  

प्लम्बिंग का काम सीखने के लिए आप चाहें तो किसी प्लम्बर के साथ काम करना शुरू कर सकते हैं। और यदि चाहें तो इस काम का कुछ दिनों या महीनों का प्रशिक्षण भी ले सकते हैं । जब तक आपको इस काम की कमियों और ताकत के बारे में पता नहीं होगा तब तक आप इस बिजनेस को सफलतापूर्वक संचालित नहीं कर पाएंगे ।

और इसमें कोई दो राय नहीं की इस काम की ताकत और कमजोरियों का पता आपको इस काम में उतरकर ही चलेगा। इसलिए यह मत सोचें की आप कुछ ऐसा काम कर रहे हैं जो लोगों की नज़रों में बहुत अधिक अच्छी छवि नहीं रखता। लेकिन वही लोग तब आपके बारे में सकारात्मक बातें करने लगेंगे जब आप खुद की प्लम्बिंग सर्विस कंपनी चलाकर अच्छी खासी कमाई कर रहे होंगे।  

यह भी पढ़ें – कारपेंटर का काम या फर्नीचर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें  

प्लंबिंग के लिए बिजनेस मॉडल का चुनाव करें

प्लम्बिंग का काम तो आपने सीख लिया लेकिन अब आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए इसके मॉडल का चुनाव करना होगा । यानिकी आपको तय करना होगा की आप किस तरह से इस बिजनेस को शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, पहला तो यह है की यदि आप इसे बेहद छोटे स्तर पर शुरू करने का विचार कर रहे हैं। तो आपको खुद ही प्लंबिंग का काम करने के लिए मैदान में उतरना होगा। हालांकि इस तरह का यह काम कभी भी एक बन्दे का काम नहीं होता इसके लिए प्लम्बर को अपने साथ एक असिस्टेंट को तो रखना ही होता है।

दूसरा यदि आप इसे एक बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आप खुद की प्लंबिंग सर्विस कंपनी शुरू कर सकते हैं। यानिकी आप अपना एक ऐसा बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसमें आप अपने ग्राहकों को प्लम्बिंग की सर्विस प्रदान करें, इसमें आपको कई प्लम्बर अपने साथ जोड़ने होंगे।

यद्यपि खुद की प्लम्बिंग सर्विस कंपनी खोलने के लिए आपको अपने व्यापार को रजिस्टर भी करना होगा। और उसके लिए और भी कई रजिस्ट्रेशन जैसे कर पंजीकरण से लेकर ट्रेड लाइसेंस इत्यादि की भी आवश्यकता होगी।

और अपनी खुद की प्लम्बिंग सर्विस कंपनी शुरू करने से फले आपको उस एरिया या शहर में इसकी माँग का आकलन अवश्य करना चाहिए। आम तौर पर इस तरह का यह बिजनेस बड़े बड़े महानगरों में ही सफलतापूर्वक चल पाता है।       

स्थानीय बिल्डर ठेकेदारों इत्यादि से संपर्क करें

यदि आप प्लम्बिंग का बिजनेस व्यक्तिगत व्यक्ति के तौर पर कर रहे हैं या फिर खुद की प्लम्बिंग सर्विस कंपनी शुरू करके कर रहे हैं। दोनों स्थितियों में आपको उस एरिया में स्थित स्थानीय बिल्डर यानिकी जो बिल्डिंग भवन इत्यादि का निर्माण करते हैं और ठेकेदार जो विभिन्न निजी एवं सरकारी कामों के ठेके लेते हैं उने अच्छे संपर्क बना कर रखना होगा।

क्योंकि प्लम्बिंग का अधिकतर काम नई नई बिल्डिंग, भवनों में होता है जहाँ पर उन्हें घरों और भवनों के कई हिस्सों में पाइपलाइन बिछाने से लेकर बाथरूम, टॉयलेट इत्यादि में कई तरह की फिटिंग का काम करने की आवश्यकता होती है।

इसके अलावा भवन और बिल्डिंग बनाने वाले इंजिनियर, राजमिस्त्री इत्यादि से भी संपर्क बनाये रखें, भवन और बिल्डिंग में काम करने वाले लोग आपको काम दिलाने में मदद कर सकते हैं।

लोगों को घरों में जाकर सेवाएँ प्रदान करें

रिहायशी इलाकों में भी लोगों को कई बार प्लम्बर की आवश्यकता होती है । इसलिए आप चाहें तो कुछ सार्वजनिक स्थलों पर अपनी प्लंबिंग सर्विस के पोस्टर छपवाकर टाँगे क्योंकि कई बार हमने देखा है जब हमें प्लम्बर की जरुरत होती है तो हमारे पास उनका नम्बर ही नहीं होता। ऐसे में जब आप किसी ऐसी जगह पर अपनी प्लम्बिंग सर्विस का पोस्टर टांगते हैं जहाँ से दिन में कई लोग गुजरते हैं, तो यह अओके बिजनेस को काफी फायदा पहुँचा सकती है ।

प्लंबिंग बिजनेस शुरू करने में आने वाली लागत

यदि आपको पहले से प्लम्बिंग का काम (Plumbing Work) आता है और आप इसे एक व्यक्तिगत व्यक्ति के तौर पर शुरू कर रहे हैं। तो इस बिजनेस में आपको प्लम्बिंग के कुछ टूल्स और उपकरण खरीदने की आवश्यकता होती है। जिन्हें ₹2000 से ₹5000 तक में आसानी से ख़रीदा जा सकता है ।

लेकिन यदि आप खुद की प्लम्बिंग सर्विस कंपनी शुरू करना चाहते हैं तो आपको प्लम्बर का काम जानने वाले लोगों को अपनी कंपनी में नौकरी पर रखना होता है। इसके लिए आपको किसी स्थानीय मार्किट में ऑफिस किराया पर लेने की आवश्यकता हो सकती है। जहाँ तक टूल्स और उपकरणों की बात है उन्हें प्लम्बर अपना भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेकिन आपको सिर्फ प्लम्बर ही नहीं बल्कि सेल्स और मार्केटिंग कर्मचारी भी भर्ती करने की आवश्यकता होती है। जो उद्यमी के लिए बिजनेस लाने का काम करेंगे। इस तरह से देखा जाय तो इसमें उद्यमी को कम से कम ₹3लाख इनिशियल फण्ड के तौर पर चाहिए होंगे।

यह भी पढ़ें