क्या वास्तव में डाटा एंट्री जॉब से कमाई की जा सकती है |

दोस्तों जब भी इन्टरनेट पर घर बैठे कमाई करने का जिक्र आता है | तो सबसे पहले हमारे दिमाग में Data entry jobs नामक शब्द गूंज उठता है | और फिर आगे सोच विचार करने के बाद हमारे मस्तिष्क में प्रशन कौंधता है | की यह इन्टरनेट पर डाटा एंट्री जॉब्स वास्तव में हैं या लोगो को बेवकूफ बनाकर अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश है |

तो दोस्तों आपको बता देना चाहता हूँ की डाटा एंट्री का काम वास्तव में हैं और हम यह जॉब करके अपनी कमाई भी कर सकते हैं | लेकिन जैसा की हर क्षेत्र में होता है, स्कैम यहाँ भी Scam हो सकता है इस फ्रॉड या स्कैम से बचने के लिए कुछ उपाय निम्न हैं |

  • यदि कोई कंपनी या साईट आपको Data entry jobs दिलाने के बहाने Paise मांगती है | तो उसकी विश्वसनीयता पर प्रशनचिंह हो सकता है | मेरी राय में आपको Data entry jobs पाने के वशीभूत किसी को Paise बिलकुल नहीं देने चाहिए |
  • यदि आप वास्तव में Data entry jobs करना चाहते हैं तो आपको किसी Freelancer साईट जैसे Freelancer , Elance , Upwork  इत्यादि के साथ अपने आपको Register करना पड़ेगा | क्योकि Freelancers साइटों के जरिये Scam का 1% भी चांस नहीं होता |

अब हमने आपसे ये तो कह दिया की जो कंपनिया या साईट Data entry jobs दिलाने के नाम पर आपसे पैसे मांगती हैं उनकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह हो सकता है | अब हमने ये क्यों कहा, इसकी आधारशिला को जानना भी जरुरी है |

डाटा एंट्री जॉब से हमारा आशय उस Job से है जिसमे आपको हाथ से लिखे हुए Documnets, अन्य Scanned Documents या फिर कोई विशेष जानकारी जैसे किसी का Address, Phone Numbers या किसी कंपनी के invoices, को दिए गए Format में भरना होता है, या इसका स्वरूप और भी जैसे Captcha capturing भी हो सकता है |

Kya Data Entry Jobs Se  wastav me Kamai Ki Ja Sakti Hai

Can-we-earn-from-data-entry-jobs-
Can-we-earn-from-data-entry-jobs-

अब सोचने की बात यहाँ पर ये है की माना ABC कंपनी के पास अपने लाखो Clients के Scanned Documents पड़े हैं | लेकिन उन Documents में से उनको कुछ विशेष जानकारी जैसे उनका Address, Phone Numbers , नाम वगेरह चाहिए तो इस स्तिथि में ABC कंपनी किसी Data entry कराने वाली Company को अपना Tendor दे सकती है | या फिर खुद ही किसी Online Platform के जरिये इसको Crowd source कर सकती है |

अब इन दोनों स्तिथि में से ABC Company कोई भी स्तिथि चुने, उसको अपने काम के बदले पैसे तो देने ही पड़ेंगे | तो मेरा कहने का आशय यह है की जो कंपनिया, साईट वास्तव में Data entry jobs लोगो को देती हैं वो लोगो से पैसा नहीं लेती, बल्कि लोगो को उनके किये गए काम के बदले पैसे देती हैं |

और इन कंपनियों को वह कंपनी पैसे देती है जिसका वास्तव में काम हो रहा होता है | उदहारण के तौर पर आप Digital India को ही ले लो | Digital India की जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें | Data entry jobs करने के लिए कुछ खास Skill, स्किल से मेरा अभिप्राय योग्यता से है, चाहिए जो निम्न प्रकार है |

  • आपको Computer की आधारभूत (Basic ) जानकारी होनी जरुरी है |
  • टाइपिंग स्पीड Data entry jobs की अहम् आधारशिला है | क्योकि आपकी Typing Speed जितनी अधिक होगी | आप में इस कार्य को अंजाम तक पहुचाने का उतना ही अधिक सामर्थ्य होगा | और आप बहुत कम समय में Avergae तो थोडा अधिक समय देकर और अधिक पैसे की Kamai कर पाएंगे |

लेकिन घबराये नहीं Data entry jobs के लिए Typing Speed का होना जरुरी है, लेकिन यह कितनी होगी यह Company to Company पर निर्भर करता है | कुछ कंपनिया ऐसी भी होती हैं जिन्हें Typing Speed से कोई लेना देना नहीं होता | वह आपको प्रति शब्द पेमेंट करती हैं | और कुछ कंपनिया आपको Audio File देंगी और वह Audio सुनके आपको Transcribe करना होता है |

  • Accuracy : Accuracy से हमारा अभिप्राय डाटा की गुणवत्ता से है | Accuracy, Data entry jobs में Typing Speed से भी ज्यादा महत्व रखती है, क्योकि कंपनिया आपको काम पूरा करने के लिए समय तो दे सकती हैं | लेकिन आपके द्वारा की गई गलत Entry को स्वीकार नहीं कर सकती | इसलिए काम में थोडा अधिक समय लगे तो लगे लेकिन ध्यान रखे की जल्दबाजी में Entry गलत न होने पाए | गलत Entry आपकी Accuracy को कम कर देती है, और Accuracy कम होने से हो सकता है कंपनिया आपको कोई Kamai करने का अवसर ना दें |

जैसा की मैं पहले ही बता चूका हूँ, जो कंपनिया या साईट Data entry jobs के बदले आपसे पैसे मांगती हैं | उन कंपनियों और साइटों से आपको सावधान रहने की जरुरत है |

Data entry jobs के लिए आप किसी भी Freelancer साईट जैसे Freelancer , Elance , Upwork इत्यादि में रजिस्टर करके Data entry jobs के लिए Search कर सकते हैं | सर्च करने के बाद आपको बहुत से विज्ञापन दिखाई देंगे | विज्ञापन पर क्लिक करके अपना Proposal विज्ञापनकर्ता को भेंजे, शुरूआती दिनों में कोशिश करें की अपने प्रति घंटा Charges कम ही रखें | Proposal में अपनी योग्यता और अनुभव के बारे में अवश्य लिखें | यदि विज्ञापनकर्ता आपके Proposal को स्वीकार कर लेता है तो आप वह काम कर सकते हैं |

भारत सरकार द्वारा संचालित डिजिटल इंडिया के तहत डाटा एंट्री जॉब :

जब से माननीय प्रधानमंत्री ने भारतवर्ष में Digital India की शुरुआत करी है | देश में इन्टरनेट के प्रति हर किसी का चाहे वो उद्योग जगत हो, चाहे नौकरी पेशा व्यक्ति हो, चाहे ग्रामीण इलाको में गुज़र बसर करने वाला व्यक्ति हो सबका ध्यान गया है | यही कारण है की भारतवर्ष में इन्टरनेट उपयोगकर्ताओ की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी होती जा रही है |

यही कारण है की भारत सरकार ने Digital India कार्यक्रम के तहत एक और कार्यक्रम Digitize India Platform को जोड़ दिया | जिससे भारत का बेरोजगार आदमी भी घर बैठे कमाई कर सके | क्योकि नौकरीपेशा व्यक्ति तो दिन भर अपनी नौकरी करेगा | और बेरोजगार व्यक्ति Digitize India Platform के जरिये Ghar Baithe Paise की Kamai करेगा | मेरे अनुभव के हिसाब से यदि इसमें दिन के 8 घंटे भी काम उपलब्ध होता है और कोई व्यक्ति उसे करता है तो वह महीने में 18 से 20 हज़ार रूपये की Kamai कर सकता है |

तो दोस्तों आप ही बताओ जो Data Entry Jobs हमें महीने के 18-20 हज़ार Kamai करके दे वो बेस्ट डाटा एंट्री जॉब  हुई की नहीं? लेकिन आपसे एक गुज़ारिश है की Digitize India Platform Join करने से पहले हमारी इस पोस्ट Digitize India Platform को अवश्य पढ़े, ताकि आप हमारे blog पर वापस आके हमसे ये नहीं कह सको की आपने तो गलत सूचना दे दी | धन्यबाद

Leave a Comment