डोर टू डोर बिजनेस आइडियाज । Door to door Business ideas in Hindi.

डोर टू डोर बिजनेस यानिकी ऐसे बिजनेस जिन्हें संचालित करने के लिए हमें ग्राहक के दरवाजे तक जान छोटा है। इस तरह के बिजनेस में हम ग्राहक का इंतजार अपनी दुकान स्थान पर बैठकर नहीं करते, बल्कि जो हम बेच रहे होते हैं या फिर जो सर्विस हम प्रदान कर रहे होते हैं । उसे हम ग्राहक के दरवाजे पर पहुँचकर देते हैं ।

वैसे तो ऐसे बहुत सरे बिजनेस हैं जिन्हें हम ग्राहकों के दरवाजे तक पहुँचकर करते हैं। लेकिन समय बदलने के साथ साथ लोगों की आदतों में भी बदलाव आते हैं, इसलिए हो सकता है की जो चीज पहले लोग किसी ऐसे चलते फिरते विक्रेता से खरीदते थे, जो कभी उनके दरवाजे के आकर भी वह चीजें बेच रह होता था।

लेकिन आज हो सकता है वह चीज उस उस चलते फिरते विक्रेता से न खरीदें इसके कई कारण हो सकते हैं । हो सकता है की जो उत्पाद उन्होंने किसी चलते फिरते विक्रेता से ख़रीदा था, वह उस तरह की क्वालिटी का न निकला हो जो ग्राहक को उम्मीद थी।

इसके बावजूद आज भी कुछ ऐसे बिजनेस हैं जो लोग उम्मीद करते हैं की विक्रेता उनके दरवाजे पर ही आए तभी वे उसे खरीदेंगे । इसमें से कुछ प्रमुख डोर टू डोर बिजनेस आइडियाज की लिस्ट निम्नवत है।   

गैस रेगुलेटर कुकर ठीक करने का काम

रसोई में गैस रेगुलेटर एक ऐसी चीज है जो कभी भी खराब हो सकती है । इसके अलावा रसोई में इस्तेमाल में लाये जाने वाले कुकर की सिटी रबर इत्यादि बार बार खराब हो जाती है। ऐसे में यदि आप उनमें से हैं जो इन्हें ठीक करने का काम जानते हैं तो आप गैस रेगुलेटर और कुकर ठीक करने का यह छोटा सा बिजनेस करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसके लिए यदि आपके पास अपना कोई दुपहिया वाहन जैसे मोटरसाइकिल, स्कूटी इत्यादि है तो अच्छी बात है, यदि नहीं है तो आप साइकिल पर लोगों के डोर टू डोर जाकर भी लोगों को इस तरह की सर्विस प्रदान कर सकते हैं।

लोगों का स्वभाव है की वह खराब कुकर या खराब रेगुलेटर को बाज़ार में ठीक कराने ले जाने से हिचकते हैं। लेकिन जब वे देखते हैं की इन चीजों ओ ठीक करने वाला उनके घर के दरवाजे पर खड़ा है तो फिर वे इन्हें ठीक करने से हीचकिचाते नहीं हैं।      

एसी फ्रिज रिपेयरिंग बिजनेस

गर्मियों में एसी फ्रिज के बिना लोगों का काम चलना लगभग असंभव है । एसी तो खैर एक खास वर्ग तक ही सिमित है लेकिन जब बात फ्रिज की आती है तो इसका इस्तेमाल तो लगभग सभी वर्ग से जुड़े परिवारों के द्वारा किया जाता है । क्योंकि वर्तमान में गर्मियों के मौसम में गर्मीं इतनी पड़ती है की यदि आपको एसी ठंडी हवा नहीं भी मिलेगी तो भी चल जाएगा क्योंकि आपके पास पंखे और कूलर की गुनगुनी हवा खाने का विकल्प है ।

लेकिन यदि आपके हलक से गर्मियों में ठंडा पानी नहीं गुजरेगा तो आपकी हालत बिन पानी मछली जैसी होनी स्वभाविक है। यही कारण है की गर्मियों में एसी फ्रिज पर वर्क लोड अधिक होने के कारण इनका बार बार खराब होना लगा रहा है, ऐसे में आप डोर टू डोर बिजनेस के तौर पर एसी और फ्रिज रिपेयरिंग करने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें – एसी सर्विसिंग और रिपेयरिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें  

सब्जी का ठेला

door to door business ideas hindi

आप खुद सोचिये की आप अपने घर के नज़दीक बनी स्थानीय मार्किट में सब्जी लेने के लिए जाने ही वाले थे की आपके कानों में सब्जी ले लो, सब्जी ले लो शब्द सुनाई पड़ता है। आप ठिठक जाते हैं, रुक जाते हैं वह इसलिए क्योंकि आपको सब्जी तो खरीदनी है। फिर आप उसे आने देते हैं और उससे सब्जी का भाव पूछते हैं तो आप महसूस करते हैं की वह भी आपको वही भाव दे रहा है जो उस समय इस स्थानीय मार्किट में चल रहा है।

स्वभाविक है की आप उसी से सब्जी खरीद लेंगे। कहने का आशय यह है की सब्जी एक ऐसी वस्तु है जिसे आप लोगों के घरों तक पहुँचकर आसानी से बेच सकते हैं। इस Door to door Business Ideas को शुरू करने में आपको बहुत अधिक पैसे खर्चा करने की भी आवश्यकता नहीं होती है।

एक सब्जी का खाली ठेला आपको ₹3000 से ₹4000 में आसानी से मिल जाता है । इसके अलावा आप मंडी से रोज ताज़ी सब्जी खरीदते हैं तो भी आपको ₹5000 से ज्यादा की आवश्यकता नहीं होती है। कुल मिलाकर इस तरह का यह बिजनेस ₹10000 तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है।       

कुल्फी और आइसक्रीम बेचने का बिजनेस

घर के बच्चे जैसे ही कुल्फी वाले की घंटी बजने की आवाज सुनते हैं वे कुल्फी खाने को लालायित हो जाते हैं। और फिर गर्मियों में बच्चों की इस जिद को भला कौन पूरा नहीं करना चाहेगा । यद्यपि यदि आपकी कुल्फी अच्छी गुणवत्तावाली है तो गर्मियों में बड़े बुजुर्ग भी इसका स्वाद लेने से नहीं झिझकते हैं।

गर्मियों में कुल्फी की भारी डिमांड रहती है यहाँ तक की लोग और बच्चे इस बात का इंतजार कर रहे होते हैं की कब उनके घर के आगे से कुल्फी वाला गुजरेगा और वे कब कुल्फी खाकर खुद का ठंडा करेंगे। इसलिए गर्मियों में यदि आप कोई डोर टू डोर बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो कुल्फी और आइसक्रीम बेचने का बिजनेस एक बढ़िया विचार हो सकता है।    

गमले बेचने का बिजनेस

वर्तमान में लोगों को अपने घरों की बालकनी और बाहरी दीवारों घर के अन्दर उपलब्ध सीढ़ियों के किनारों में गमले रखकर उनमें पौधे लगाना बेहद पसंद है। ऐसे में लोगों के घर घर जाकर गमले बेचने का बिजनेस भी काफी फायदेमंद हो सकता है ।

इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको आपको एक रिक्शा की आवश्यकता होती है, जिसमें आप गमले लोड करके लोगों के घर घर जकर इन्हें बेच सकें। यदि आपके एरिया में कहीं पर कोई नई कॉलोनी बन रही है तो वे लोग आपके टारगेट ग्राहक हो सकते हैं।

क्योंकि अक्सर देखा गया है की नए घरों को सजाने और सुन्दर बनाने में लोग पैसे खर्चा करने से नहीं हिचकिचाते हैं। इसके अलावा अपने इस डोर टू डोर बिजनेस को सफल बनाने के लिए आप उस एरिया में स्थित बिल्डर, घर भवन निर्माण करने वाले ठेकेदारों, राजमिस्त्रियों इत्यादि से संपर्क साध सकते हैं।    

फूल पौधे बेचने का बिजनेस

लोग गमले इसीलिए खरीदते हैं ताकि वे उनमें किसी फूल या अन्य पौधों को लगा सकें। इसलिए इस बिजनेस का मॉडल भी गमले बेचने जैसा ही है। यदि आपकी स्वय की कोई नर्सरी है तो आप इस काम के लिए किसी कर्मचारी की नियुक्ति कर सकते हैं । लेकिन यदि आपकी नर्सरी नहीं है तो आप नर्सरी से सस्ते दामों में फूल पौंधे खरीदकर इन्हें लोगों के घर घर जाकर मुनाफे के दामों में बेच सकते हैं।

इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए भी आपको एक रिक्शे की आवश्यकता होती है जिसमें आप फूल पौंधों को लोड करके ग्राहकों के दरवाजे तक ले जा रहे होते हैं ।    

तबला ढोलक बेचने का बिजनेस

भारतीय संगीत में तबला ढोलक का बड़ा महत्व है। तबला ढोलक प्राचीन वाद्य यंत्रों में से एक हैं। तबले की धुन और ढोलक की थाप पर आज भी ऐसे व्यक्ति भी झुमने को मजबूर हो जाते हैं, जो कभी नाचते ही नहीं। आज के समय में तबला और ढोलक जैसे वाद्य यंत्रों का इस्तेमाल भजन, कीर्तन या अन्य कोई सामूहिक नाच गाने के कार्यक्रम के दौरान किया जाता है।

इसलिए आप चाहें तो तबला ढोलक इत्यादि वाद्य यंत्रों को घर घर जाकर बेच सकते हैं। या फिर ऐसे लोग जिनके पास पहले से ये वाद्य यंत्र मौजूद हैं लेकिन उनका कोई भाग खराब ही चुका है उसको भी घर घर जाकर ठीक करने का काम आप कर सकते हैं।      

प्लंबिंग बिजनेस

प्लंबिंग एक ऐसा काम है जो आपको करना ही ग्राहकों के घर पर होता है, क्योंकि यदि किसी की पानी का टैप खराब है तो आप उसे अपनी दुकान पर बैठे बैठे बदल तो सकते नहीं, इसके लिए आपको अपने ग्राहक के दरवाजे तक जाना ही पड़ेगा।

वर्तमान में लोगों को प्लंबिंग से जुड़ी समस्याएँ होती रहती हैं इसलिए यदि आप कोई अच्छी कमाई वाला डोर टू डोर बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप प्लंबिंग बिजनेस शुरू करने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको प्लंबिंग से जुड़ा हुआ काम आना अनिवार्य है।   

यह भी पढ़ें