क्या वाकई में आप इलेक्ट्रिकल व्यापारों (Electrical Business Ideas) के बारे में जानना चाहते हैं? वर्तमान में हम इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल अपने कई कार्यों को निबटाने के लिए करते हैं । यहाँ तक की जिस कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करके आप इस लेख को पढ़ रहे हैं वह भी तो इलेक्ट्रिकल वस्तुओं की ही श्रेणी में आता है। जी हाँ रसोई में कुछ चीज पीसनी हो तो मिक्सी का इस्तेमाल, पानी को फ़िल्टर करने के लिए वाटर प्योरीफायर मशीन का इस्तेमाल, बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल, दाढ़ी को छोटा करने के लिए हेयर ट्रीमर का इस्तेमाल, टेलीविजन, एसी, फ्रिज सभी इलेक्ट्रिकल चीजें ही तो हैं।
इसलिए स्वभाविक है की जब इलेक्ट्रिकल श्रेणी में दुनियाभर की चीजें शामिल हैं तो इनसे जुड़े बिजनेस आइडियाज भी तो उतने ही होंगे । वर्तमान में शायद ऐसा कोई काम नहीं है जिसे बिना इलेक्ट्रिक उपकरणों, मशीनों के किया जाता हो। छोटी से छोटी चीज का प्रोडक्शन से लेकर भवन निर्माण तक में कई तरह की इलेक्ट्रिक मशीनरी और उपकरणों का इस्तेमाल शामिल है।
यही कारण है की आज हम हमारे इस आर्टिकल में कुछ लोकप्रिय छोटे एवं फायदेमंद इलेक्ट्रिकल क्षेत्र से जुड़े बिजनेस आइडियाज के बारे में बात कर रहे हैं ।
इलेक्ट्रिकल बिजनेस आईडियाज (List of Electrical Business Ideas in Hindi) :
इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स की एक लम्बी श्रंखला है, लेकिन यहाँ पर हम कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें छोटी परियोजना के तहत भी आसानी से शुरू किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में जो इलेक्ट्रिकल क्षेत्र से जुड़े होने के कारण आपको काफी लाभ प्रदान कर सकते हैं।
बैटरी बनाने का बिजनेस
वर्तमान में जितने भी इलेक्ट्रिक उपकरण हैं उन सबमे पॉवर को स्टोर करने की सुविधा उपलब्ध है। और उनमें पॉवर स्टोर करने का सबसे आसान तरीका उनमें बैटरी को इंस्टाल करना है। जी हाँ वर्तमान में जितने भी उपकरण मोबाइल फ़ोन से लेकर लैपटॉप तक सबमे एक बैटरी लगी होती है। जो इन्हें बिना लाइट के भी संचालित रखने में मदद करती है।
इसके अलावा फ़ोन से भी छोटे कई अन्य उपकरण होते हैं जिनमे बैटरी लगी होती है। आप चाहें तो मोबाइल की बैटरी बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं या इससे भी छोटे किसी उपकरण जो बहुत ज्यादा चलन में हो उसकी बैटरी बनाना शुरू कर सकते हैं।
कैपासिटर बनाने का बिजनेस
कैपासिटर बनाना भी आसान प्रक्रिया है और यह लगभग हर उस उपकरण में इस्तेमाल में लाया जाता है जिसे चार्जिंग होने की जरुरत होती है। या वे उपकरण भी जो विद्युत् से सीधे चालित होते हैं । हालांकि इतना जरुर है की जिस उपकरण में ये इस्तेमाल में लाये जाते हैं उस प्रोडक्ट के हिसाब से इनका आकार एवं डिजाईन अलग अलग हो सकता है ।
आप अपनी इस प्रकार की इकाई से कई तरह के कैपासिटर बनाना शुरू कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको अच्छे खासे निवेश करने की आवश्यकता होती है।
खास बात यह है की इसमें आपके ग्राहक के तौर पर वे कंपनियाँ या इकाइयाँ होती है जो इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का निर्माण कर रही होती हैं। इसलिए इसे आप एक B2B बिजनेस भी कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें – कैपासिटर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
कार्ट्रिज रिफिलिंग बिजनेस
ऑफिस एवं फोटोकॉपी की दुकानों में कई तरह के प्रिंटर का इस्तेमाल होता है जिनमें टोनर एवं इंकजेट कार्ट्रिज का इस्तेमाल होता है। इन कार्ट्रिज की प्रिंट निकालने की अपनी एक निश्चित सीमा होती है, उसके बाद इनमें इंक ख़त्म हो जाती है। हर बार नई नई कार्ट्रिज खरीदना किसी को भी बड़ा महंगा पड़ सकता है।
इसलिए लोग या कंपनियाँ अक्सर एक ऐसी इकाई की तलाश में रहते हैं जो खाली टोनर या इंकजेट कार्ट्रिज को दुबारा से रिफिल करके उन्हें दे दे। आपको बता दें की कार्ट्रिज रिफिल करना नई कार्ट्रिज खरीदने की तुलना में कई गुना सस्ता पड़ता है।
लेकिन कई कंपनीयां एवं लोग यह भी मानते हैं की रिफिल की हुई कार्ट्रिज का इस्तेमाल करने से उनके प्रिंटर या फोटोकॉपी मशीन खराब हो सकती है । हालांकि उतने ही लोग यह भी मानते हैं की ऐसा कुछ नहीं होता एक कार्ट्रिज को दुबारा से रिफिल करके इस्तेमाल किया जा सकता है, बशर्ते उसमें भरी गई इंक की गुणवत्ता बहुत अच्छी होनी चाहिए।
यही कारण है की वर्तमान में इस तरह के कार्ट्रिज की माँग बढती जा रही है क्योंकि इनके दाम तो सस्ते होते ही हैं, और इनके रिफिल में अच्छी इंक का इस्तेमाल करने पर प्रिंटर या फोटोकॉपी मशीन की सेहत पर भी कोई विपरीत असर नहीं पड़ता है।
इसलिए यदि आप कोई इलेक्ट्रिकल सेक्टर से जुड़ा हुआ बिजनेस करने पर विचार कर रहे हैं तो आप कार्ट्रिज रिफिल बिजनेस शुरू करने पर भी विचार कर सकते हैं ।
कंप्यूटर असेम्बलिंग बिजनेस
कंप्यूटर के बिना बिजनेस तो छोड़ों व्यक्तिगत जिन्दगी का जीना भी मुश्किल हो गया है ।यही कारण है की वर्तमान में छात्र/छात्राओं से लेकर व्यापारी तक को लैपटॉप या कंप्यूटर की जरुरत महसूस होने लगी है। कंप्यूटर असेम्बलिंग बिजनेस में आपको कंप्यूटर के अलग अलग पार्ट को जोड़कर एक कंप्यूटर का निर्माण करना होता है ।
और यह जो आप कंप्यूटर का निर्माण कर रहे होते हैं यह अपने ग्राहक की खास डिमांड के अनुरूप कर रहे होते हैं, यानिकी सब ग्राहकों का कंप्यूटर खरीदने के लिए बजट अलग अलग होगा। और आपको उनके बजट के अनुसार ही कंप्यूटर अस्सेम्बल करके तैयार करना होता है। अर्थात उसमें उसी तरह के पार्ट्स लगाये जाते हैं जिस तरह के ग्राहक कीमत देने को तैयार है।
इस तरह के बिजनेस को कोई भी व्यक्ति ऐसे ही शुरू नहीं कर सकता, बल्कि उसे कंप्यूटर, कंप्यूटर के पार्ट्स और उसे अस्सेम्बल करने की गहरी जानकारी होना आवश्यक है।
सीसीटीवी कैमरा लगाने का बिजनेस
वर्तमान में लोगों की महत्वकान्क्षाओं उनमें संस्कारों की कमी चलते समाज में तरह तरह के अपराधों का ग्राफ बहुत ज्यादा बढ़ गया है । इसलिए लोग अपनों की सुरक्षा को लेकर काफी सजग और सचेत हो गए हैं। सरकारें भी विभिन्न व्यवसायिक संस्थानों को अपनी दुकान या प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव देती रहती है।
यानिकी वर्तमान में पब्लिक प्लेस पर तो सीसीटीवी लग ही रहे हैं साथ में लोग अपने घरों एवं गेट पर भी सीसीटीवी लगा रहे हैं, ताकि वे अपनी और अपनों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकें। यदि आप किसी ऐसे इलेक्ट्रिकल बिजनेस की खोज में हैं जो आजकल की जीवनशैली से मेल खाता है और सुरक्षा की दृष्टी से महत्वपूर्ण है तो आप सीसीटीवी कैमरा लगाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
इसमें सिर्फ व्यक्तिगत व्यक्ति या दुकान कोई प्रतिष्ठान ही नहीं बल्कि सरकार भी आपके ग्राहक के रूप में हो सकती है। क्योंकि सरकारों को भी लोगों को सुरक्षा का माहौल प्रदान करने के लिए कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की आवश्यकता होती है।
यह भी पढ़ें – सीसीटीवी कैमरा बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
डीजे का बिजनेस
गाँव देहातों में तो पहले कितने भी बड़े फंक्शन हो जाएँ डीजे दीखते तक नहीं थे। लेकिन वर्तमान में शादी तो बड़ा समारोह है यहाँ तक की जन्मदिन तक की पार्टी पर भी लोग डीजे इत्यादि लगाकर नाचना पसंद कर रहे हैं। समय के साथ साथ लोगों को डिस्पोजेबल आय में वृद्धि हुई है। इसलिए वे हर छोटे बड़े अवसर को सेलिब्रेट करना चाहते हैं।
जहाँ पर सेलिब्रेशन की बात होती है तो वहां पर डी जे का होना स्वाभाविक है । अच्छी बात यह है की वर्तमान में डीजे सिर्फ शहरों ट्रक ही सिमित होकर नहीं रह गया है । बल्कि गाँव देहातों दूर सुदूर शादी समारोहों इत्यादि में भी डीजे पर थिरकते हुए लोग देखे जा सकते हैं ।
इसलिए यदि आप कोई ऐसा इलेक्ट्रिकल बिजनेस आईडियाज ढूंढ रहे हैं जिसमें आप थोड़ा बहुत निवेश करके अच्छा खासा लाभ कम सकते हैं तो आप खुद का डीजे का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
बैटरी स्टोर
इस बिजनेस को शुरू करने में आपको अच्छे खासे निवेश करने की आवश्यकता होती है क्योंकि यहाँ पर आपको सिर्फ बाइक में इस्तेमाल होने वाली बैटरी नहीं बेचनी होती हैं। बल्कि सभी प्रकार के वाहनों बाइक से लेकर ट्रक तक में इस्तेमाल होने वाली बैटरी को अपने बैटरी स्टोर के माध्यम से बेचना होता है।
सिर्फ वाहनों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी ही नहीं बल्कि इनवर्टर इत्यादि में इस्तेमाल होने वाली बैटरी को भी आप अपने स्टोर का हिस्सा बना सकते हैं ।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान
यदि आपने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या फिर आईटीआई या इसमें पॉलिटेक्निक इत्यादि किया है, तो आप किसी स्थानीय मार्किट में खुद की इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान खोल सकते हैं। जब हम बात इलेक्ट्रॉनिक शॉप की कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है की आपकी दुकान में हर वह छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु उपलब्ध होनी चाहिए जिसकी लोगों को आवश्यकता होती रहती है। इसमें ठण्ड में बाल्टी में पानी गरम करने वाली रॉड से लेकर रेफ्रीजिरेटर तक सब कुछ होना चाहिए।
इस तरह की दुकान को सिर्फ वही उद्यमी सफलतापूर्वक चला सकता है, जिसने इलेक्ट्रिकल ट्रेड से आईटीआई, पॉलिटेक्निक या फिर इंजीनियरिंग की हो, क्योंकि कई बार इसमें आपको साइड पर जकर काम करने की भी जरुरत महसूस हो सकती है।
यह भी पढ़ें – इलेक्ट्रिकल स्विच और सॉकेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
एलईडी लाइट बनाने का बिजनेस
दरअसल में देखा जाय तो यह एलईडी बनाने का बिजनेस नहीं बल्कि एलईडी को अस्सेम्बल करने का बिजनेस होता है। चूँकि इसमें छोटे छोटे उपकरणों एवं बाकी बने बनाये कच्चे माल का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने में बहुत अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं होती है।
जो विक्रेता इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए मशीनरी और उपकरण प्रदान करते हैं वही इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कच्चा माल भी बेच रहे होते हैं । और यहाँ तक की आपको एलईडी बल्ब असेम्बल करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताते हैं।
मोबाइल शॉप बिजनेस
भारत में मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या निरन्तर बढती जा रही है इसलिए इस तरह के बिजनेस को आप ग्रामीण या शहर में कही से भी शुरू कर सकते हैं । हालांकि आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की ग्रामीण लोगों की डिस्पोजेबल इनकम कम होती है। इसलिए वे काफी लम्बे समय तक अपने एक ही मोबाइल से काम चला लेते हैं ।
जबकि शहरों में ऐसा नहीं होता शहरों में टेक्नोलॉजी या फीचर अपडेट होने पर लोग उसी लेटेस्ट फ़ोन को खरीदना पसंद करते हैं । इसलिए लोग हर छह महीने साल भर में अपना फोन बदलते रहते हैं।
यह भी पढ़ें – भारत में खुद की मोबाइल शॉप का बिजनेस कैसे करें?
घरों भवनों में इलेक्ट्रिक फिटिंग का बिजनेस
भारत की जनसँख्या तो बढ़ ही रही है साथ में संयुक्त परिवारों का विघटन भी हो रहा है और इस विघटन के चलते लोगों को और घरों भवनों रिहायशी कॉलोनीयों की आवश्यकता हो रही है। जो भी घर या भवन बनते हैं उनमे बिजली फिटिंग का कम तो होता ही है। लेकिन इतना जरुर है की यह काम हर किसी के बस का नहीं है, इसलिए यदि आपने इलेक्ट्रिकल में इस तरह का कोई कोर्स किया होगा, तो ही आप इस तरह का यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
हालांकि जब आप किसी घर या भवन में कम करने जाते हैं तो कोई आपसे यह नहीं पूछेगा की अपने इलेक्ट्रिकल में कौन सा कोर्स किया है, बल्कि वह आपके काम करने के तरीके से ही आपकी पहचान कर लेगा।
कहने का मतलब यह है की यदि आपने कोई कोर्स नहीं भी किया है लेकिन आप भवन और बिल्डिंग में बिजली फिटिंग का काम करना जानते हैं तब भी आप इस Electrical Business Ideas को करके अपनी कमाई कर सकते हैं।
इलेक्ट्रिकल बिजनेस क्या होते हैं?
इलेक्ट्रिक उपकरणों को बनाने से लेकर इनकी सर्विस से जुड़े सभी प्रकार की व्यवसायीक गतिविधियाँ इलेक्ट्रिकल बिजनेस कहलाती हैं।
क्या इस लेख में सभी इलेक्ट्रिकल बिजनेस के बारे में बताया गया है?
देखिये इलेक्ट्रिकल बिजनेस आइडियाज की लिस्ट बहुत लम्बी हो सकती है। इसलिए हमने यहाँ पर इलेक्ट्रिकल क्षेत्र से जुड़े केवल कुछ कम निवेश वाले लोकप्रिय व्यापारों के बारे में ही बताया हुआ है ।
यह भी पढ़ें