ऑनलाइन कमाई की बात हो रही हो और उसमे यदि Google Adsense की बात न हो तो इससे हास्यास्पद बात शायद ही कुछ और होगी | जी हाँ दोस्तो चूँकि हम अपने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगों को ऐसी ऐसी जानकारी मुहैया कराते रहते हैं जिस जानकारी का प्रत्यक्ष या फिर अप्रत्यक्ष तौर पर उनकी कमाई, रोजगार एवं सहूलियत से लेना देना होता है |
इसी बात के मद्देनज़र आज हमने अपने इस लेख के माध्यम से अपने आदरणीय पाठक गणों को एडसेंस से अवगत कराने की ठानी है, क्योंकि गूगल ऐडसेन्स इन्टरनेट पर गूगल द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से कोई भी वेबसाइट owner, मोबाइल एप्प owner, YouTube Channel Owner इत्यादि अपनी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं |
हालांकि यह प्लेटफार्म अंग्रेजी में एवं कुछ अन्य भाषाओँ में लिखे कंटेंट को इसके शुरूआती दौर से सपोर्ट करते आया है, लेकिन हिन्दी भाषा के लिए इसने अपने द्वार 2-3 साल पहले अर्थात 2014 में ही खोले हैं |
एडसेंस क्या है (What is Google Adsense) :
हालांकि एडसेंस क्या है? नामक इस सवाल का जवाब हर वो लोग अच्छी तरह जानते होंगे जिनका अपना कोई वेब पेज, वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्लीकेशन है | चाहे वे कोई व्यवसायी हैं या कोई ब्लॉगर, लेकिन जो नहीं जानते हैं उन्हें हम बता दें की यह प्लेटफ़ॉर्म एक एडवरटाइजिंग प्रोग्राम है |
यह प्रोग्राम हर एक व्यक्ति के लिए खुला नहीं है अर्थात कहने का आशय यह है की इस एडवरटाइजिंग प्रोग्राम से सिर्फ वही लोग जुड़ सकते हैं जिनके पास अपनी ऑनलाइन प्रॉपर्टी जैसे वेबसाइट, वेब पेज, एप्लीकेशन, youtube Channels इत्यादि है |
क्योंकि इस प्रकार की प्रॉपर्टी के माध्यम से ही एडसेंस उनमे विज्ञापन दिखा पाने में सक्षम होगा और उन्हीं विज्ञापनों के बदले वह वेबसाइट Owners, Youtube Channel Owners को भुगतान करेगा |
यदि साधारण शब्दों में हम इसे समझने की कोशिश करें तो हम पाएंगे की एडसेंस एक ऐसा प्रोग्राम है जो वेबसाइट धारकों, YouTube चैनल धारकों, एप्लीकेशन धारकों इत्यादि को अपनी ऑनलाइन प्रॉपर्टी में विज्ञापन दिखाने के बदले भुगतान करता है | अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन डालकर ऑनलाइन पैसा कमाई करने का यह एक मुफ्त एवं सरल तरीका है |
एडसेंस के पास विज्ञापन कहाँ से आते हैं ( From where advertise come in Google Adsense)
इस प्रश्न का जवाब देने के लिए हमें यहाँ पर Google Adwords के बारे में भी संक्षिप्त रूप से वार्तालाप करनी होगी | Adsense एवं Google Adwords दोनों गूगल कंपनी के उत्पाद अर्थात प्रोडक्ट हैं | जहाँ Google Adwords को Advertisers को ध्यान में रखकर संरचित किया गया है, वहीँ Adsense को Publishers को ध्यान में रखकर बनाया गया है |
जैसा की हम अपने दैनिक जीवन में देखते हैं की हमें बहुत बार कुछ जानकारी प्राप्त करने के लिए इन्टरनेट पर यानिकी अधिकतर तौर पर उपयोग में लाया जाने वाला सर्च इंजन गूगल है इसलिए गूगल में सर्च करना पड़ता है | और इस पर मिली जानकारी के माध्यम से ही हम किसी भी प्रकार की खरीदारी के लिए निर्णय ले पाते हैं |
यही कारण है की अपने उत्पाद या सेवा की ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए कंपनियां या व्यक्तिगत व्यवसायी इत्यादि गूगल के Google Adwords नामक प्रोग्राम का इस्तेमाल करके अपना Advertising Campaign तैयार करते हैं, जिसे गूगल Campaign चलाने वाले व्यक्ति/कंपनी की चाहत के मुताबिक विभिन्न वेबसाइटों में एडसेंस के माध्यम से चलाने में सक्षम होता है |
Google Adsense से कितनी कमाई की जा सकती है?
जहाँ तक इससे की जाने वाली कमाई का सवाल है इसका कोई एकदम सीधा सा उत्तर दे पाना मुश्किल है क्योंकि इससे कितनी कमाई होगी यह विभिन्न कारकों जैसे ट्रैफिक, Keywords, भाषा, Traffic Location इत्यादि पर निर्भर करता है | लेकिन यदि इंडिया की बात करें तो इससे होने वाली कमाई के बारे में अनेक कहानियां प्रचलित हैं जो प्रेरणा देती हैं की हाँ इससे इतनी कमाई की जा सकती है की व्यक्ति अपने जीवन से जुड़ी हर जिम्मेदारी एवं सपनो को पूरा कर पाने में सक्षम हो सकता है |
इस प्रेरणादायी कहानी में जो सबसे पहले कहानी आती है वह है Mr. Amit Aggarwal की जो labnol.org के संस्थापक हैं | वर्तमान में यानिकी 2022 में एक आंकड़े के मुताबिक इनकी कमाई $60000 जो INR में लगभग 39 लाख महीने के बनते हैं आंकी गई, इसमें से अधिकतर कमाई इनकी गूगल एडसेंस से ही होती है |
शायद उपर्युक्त दिया गया उदाहरण इस प्रश्न का जवाब देने के लिए पर्याप्त हैं की एडसेंस से कितनी कमाई की जा सकती है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की उपर्युक्त दिया गया उदाहरण English Blogger का है और English Bloggers Hindi Bloggers के मुकाबले कहीं अधिक पैसा कमाते हैं शायद उसका कारण लोगों की खरीदारी की क्षमता का होना हो सकता है |
अक्सर ऐसा सुनने में आता है की जिस वेबसाइट पर US इत्यादि देशों से अधिक ट्रैफिक आता है वे वेबसाइट गूगल के इस प्लेटफोर्म के माध्यम से अधिक पैसा कमाती हैं | लेकिन वर्तमान में सुनने में आया है की कुछ प्रसिद्ध हिन्दी वेबसाइट भी एडसेंस के माध्यम से 6 digits में अपनी कमाई करने में सक्षम हैं |
Google Adsense से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
हालांकि शायद उपर्युक्त प्रेरणादायी उदाहरण पढ़कर आप भी गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के बारे में अवश्य सोच रहे होंगे, लेकिन जितनी सहजता एवं सरलता से हम यहाँ पर इस बात को कह रहे हैं उतना सरल इससे पैसे कमाना नहीं है इससे पैसे कमाने के लिए हो सकता है किसी भी व्यक्ति को अपना पूरा साल लगाना पड़ जाय और तब भी मनमुताबिक परिणाम न आयें | और ऐसा भी हो सकता है की केवल कुछ महीनों में ही परिणाम नज़र आने शुरू हो जाएँ यह सब निर्भर करता है की वह ऑनलाइन उद्यमी किस विषय को लेकर कितना जानकार, सजग, जागरूक एवं उत्साह से ओत प्रोत है |
एडसेंस से कमाई की चाह रखने वाले व्यक्ति को सर्वप्रथम यह तय करना होता है की वह किस स्रोत जैसे वेबसाइट, एप्लीकेशन, Youtube Channel के माध्यम से अपनी कमाई करना चाहता है |
यदि व्यक्ति अपना ब्लॉग बनाकर उसे गूगल adsense में लिंक कर कमाना चाहता है तो उसे अपने लिए किसी एक विषय जिसमे वह पारंगत हो, या जिसमे उसकी रूचि हो का चुनाव करना पड़ेगा, क्योंकि ऐसी सामग्री उसके ब्लॉग पर नहीं होनी चाहिए जो पहले से इन्टरनेट पर विद्यमान हो, कहने का आशय यह है की किसी अन्य वेबसाइट से कंटेंट को कॉपी पेस्ट करके वेबसाइट का निर्माण नहीं करना चाहिए क्योंकि इस स्थिति में गूगल ऐसी वेबसाइट पर बैन लगा देता है |
किसी और वेबसाइट से कॉपी पेस्ट करके बनाई गई वेबसाइट को गूगल न तो सर्च इंजन में जगह देता है और न ही एडसेंस में, इसलिए व्यक्ति को किसी ऐसे विषय का चुनाव करना चाहिए जिसमे उसकी रूचि हो, ताकि जरुरत पड़ने पर वह उस विषय पर अथक रिसर्च कर सके और अपने खुद का कंटेंट generate कर अपनी वेबसाइट/ब्लॉग में डाल सके | वर्डप्रेस के साथ वेबसाइट कैसे बनायें के लिए यह पढ़ें | इसके अलावा व्यक्ति चाहे तो मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर भी adsense के माध्यम से पैसे कमा सकता है |
लेकिन जो सबसे सरल रास्ता Google Adsense से पैसे कमाने का है वह है अपना YouTube Channel बनाकर उसे Adsense से लिंक करके पैसे कमाना, लेकिन ध्यान रहे इसमें भी व्यक्ति को अपने द्वारा बनाई गई Original Videos ही डालनी चाहिए किसी copyright Material का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना उस Account में स्ट्राइक आ सकती है, जिससे छह महीने के लिए अकाउंट Monetization करने के लिए Ban हो सकता है और लगातार कुछ स्ट्राइक आने पर परमानेंट ससपेंड भी | Youtube Channel हेतु विडियो आइडियाज के लिए यह लेख पढ़ें |