13+ घर बैठे शुरू किये जाने वाले बिजनेस। Ghar Baithe Kaun Sa Business Karen.

Home Based Business Ideas in Hindi – लोगों के मन में यह प्रश्न (Ghar Baithe Kaun sa Business Kare) आना स्वभाविक है। हो सकता है की आप नौकरी करते करते थक गए हों, और अब आप खुद का कुछ ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हों जिसे आप घर बैठे भी आसानी से शुरू कर सकें। लेकिन आप समझ नहीं पा रहे हों की आखिर ऐसे कौन कौन से बिजनेस हैं जिन्हें आप घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं ।

आज के दौर में ऐसे एक नहीं बल्कि कई बिजनेस हो सकते हैं जिन्हें घर बैठे शुरू किया जा सकता है ।  यद्यपि पहले जब कंप्यूटर और इन्टरनेट का इतना प्रचार प्रसार नहीं हुआ था, तब कुछ ही ऐसे बिजनेस थे जिन्हें घर से शुरू किया जा सकता था । लेकिन वर्तमान में ऐसे बिजनेस की लिस्ट में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है।

ऐसे बिजनेस की लिस्ट में बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण कंप्यूटर एवं इन्टरनेट का प्रचार प्रसार ही है। आज बहुत सारी ऐसी कंपनियाँ हैं जो कर्मचारियों को अपने घर से ही काम करने की आज़ादी दे रही हैं । और यह तब संभव हो पाया है जब हमारे पास फ़ोन, कंप्यूटर और इन्टरनेट मौजूद है।

क्योंकि बिना संचार के माध्यमों के घर से कोई भी काम या फिर नौकरी करना मुश्किल है। लेकिन आपको खुद को भाग्यशाली मानना चाहिए की आप ऐसे युग में जी रहे हैं जहाँ से आप अपने घर बैठे भी कोई नौकरी या फिर बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं।

लेख की विषय वस्तु दिखाएँ

घर बैठे शुरू किये जा सकने वाले बिजनेस (Best Home Based Business Ideas in Hindi):

भले ही आप यकीन करें या न करें, लेकिन सच्चाई यह है की वर्तमान में बहुत सारे ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें घर बैठे भी शुरू किया जा सकता है। इनमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के बिजनेस शामिल हैं।

घर बैठे बिजनेस शुरू करने का जो सबसे बड़ा फायदा होता है वह यह होता है की इसमें आपको बिजनेस को संचालित करने के लिए किसी प्रकार का किराया इत्यादि देने की आवश्यकता नहीं होती । तो आइये जानते हैं की ऐसे कौन कौन से बिजनेस हैं जिन्हें घर बैठे शुरू किया जा सकता है।  

ghar baithe kaun sa business kare
Image: Home Based Business

घर बैठे अपना यूट्यूब चैनल शुरू करें

आज आपको भी अच्छी तरह से पता होगा की, कई यूट्यूबर किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है । उनके चैनल पर करोड़ों सब्सक्राइबर हैं, ऐसे में वे कुछ भी विडियो अपने चैनल के माध्यम से पब्लिश करते हैं तो उस पर मिलियन व्यूज कुछ घंटों में ही आ जाते हैं। और इनके विडियो पर चल रहे विज्ञापनों की मदद से ये लोग करोड़ों की सम्पति के मालिक बने हुए हैं।

कोई भी व्यक्ति जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है तो उसका प्रमुख उद्देश्य उस बिजनेस प्रॉफिट कमाना ही होता है।

यूट्यूब आपको एक ऐसा प्लेटफोर्म प्रदान करता है, जिसमें आप फ्री में अपना चैनल बनाकर उसमें नियमित तौर पर पब्लिश करके अपनी ऑडियंस के बीच फेमस हो सकते हैं। हालांकि यूट्यूब आपको चैनल बनाने की सुविधा तो मुफ्त में प्रदान करता है ।

लेकिन खुद का यूट्यूब बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम एक कैमरे वाला स्मार्टफोन और उसमें इन्टरनेट की सुविधा तो चाहिए ही चाहिए। हालांकि बहुत सारे यूट्यूबर विडियो रिकॉर्डिंग के लिए महंगे डीएसएलआर कैमरों और माइक्रोफ़ोन इत्यादि का इस्तेमाल कर रहे हैं।

लेकिन शुरू आती दौर में आप अपने स्मार्ट फ़ोन के कैमरे से भी विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इस तरह का यह बिजनेस घर बैठे शुरू करके आप भविष्य में अच्छी खासी कमाई कर पाने में सफल हो सकते हैं। लेकिन इसके लिए विडियो क्वालिटी के अलावा कार्य की निरन्तरता और धैर्य आवश्यक होता है।

यह भी पढ़ें – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएँ? पूरी जानकारी         

घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस करें

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बता देना चाहेंगे की इसमें आप अपने एफिलिएट लिंक को प्रमोट करके लोगों को उस लिंक से खरीदारी करने के लिए उत्साहित करते हैं। और जब कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक से खरीदारी कर लेता है तो आपको प्रत्येक बिक्री पर एक निश्चित प्रतिशत कमीशन के रूप में प्राप्त होता है।   

आम तौर पर एक ऐसी वेबसाइट जो वेबसाइट डेवलपमेंट और होस्टिंग के बारे में लोगों को बताती है, वह थीम, प्लगइन, वेबसाइट टूल्स और होस्टिंग जैसी कंपनियों की एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके पैसे कमाते हैं ।

कहने का आशय यह है की अधिकतर एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आपके पास स्वयं की वेबसाइट या यूट्यूब चैनल होना जरुरी होता है। लेकिन कुछ एफिलिएट प्रोग्राम ऐसे भी हैं जो आपको आपकी फेसबुक प्रोफाइल के यूआरएल पर भी अपने साथ ज्वाइन होने का अवसर प्रदान करते हैं।

ऐसे ही एफिलिएट प्रोग्रामों में से एक जो सबसे प्रसिद्ध अफ़्फ़्लिअते प्रोग्राम है वह अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम। जी हाँ दुनिया की प्रसिद्ध ई कॉमर्स कंपनी अमेजन का एफिलिएट प्रोग्राम आप चाहें तो अपनी फेसबुक प्रोफाइल युआरएल के माध्यम से भी आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं।

इस तरह के घर बैठे बिजनेस को शुरू तो आप बड़ी आसानी से और बिना एक रूपये का निवेश करके भी कर सकते हैं। लेकिन क्या इससे पैसे कमा पाना इतना आसान है। इसमें आपको अपने एफिलिएट लिंक के माध्यम से लोगों को खरीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

सबसे पहले टार्गेटेड लोगों तक पहुँचना ही इसमें बहुत बड़ी चुनौती है इस चुनौती से निपटने के लिए आप चाहें तो इसके लिए पे पर क्लिक एड चला सकते हैं। लेकिन इतना ध्यान रहे की एड चलाने का खर्चा कहीं कमाए हुए कमीशन से अधिक न हो जाय।  

यह भी पढ़ें – एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाएँ?       

घर बैठे कंटेंट राइटिंग करें

सर्च इंजन एक ऐसा माध्यम है जिसका इस्तेमाल कंपनियाँ अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लोगों को जागरूक और जानकारी प्रदान करने के लिए कर रहे हैं । कंपनियाँ अपने द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं और उत्पादों के बारे में लिखने के लिए कंटेंट राइटर नियुक्त कर रहे हैं ।

कहने का आशय यह है की यदि आपको अंग्रेजी साहित्य, या हिंदी साहित्य की गहन जानकारी है तो आप किसी भी विषय पर लिख सकते हैं । जिस कंपनी या व्यक्तिगत ब्लॉगर के लिए आप लिखेंगे बदले में वह आपको इसका भुगतान करेगा।

यह घर बैठे शुरू किया जाने वाला बिजनेस (Home Based Business) सिर्फ ऐसे लोगों के लिए है, जिन्हें लिखना पसंद है। यानिकी ऐसे लोग जो किसी भी विषय पर हिंदी, अंग्रेजी या अन्य किसी स्थानीय भाषा में लिखना पसंद करते है वे घर बैठे कंटेंट राइटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।   

घर बैठे ब्लॉग्गिंग बिजनेस करें

जिस प्रकार यूट्यूब चैनल में माध्यम से कई लोग लाखों रूपये की कमाई कर पा रहे हैं। ठीक उसी प्रकार भारत में कई ऐसे ब्लॉगर हैं जो महीने के लाखों रूपये ब्लॉग्गिंग करके कमा रहे हैं। ब्लॉग्गिंग के बारे में यदि आप नहीं जानते हैं तो आपको बता देना चाहेंगे। की गूगल में अधिकतर सर्च रिजल्ट लिखित, इमेज या फिर विडियो रूप में आते हैं।

आप सोचते होंगे की इन्हें गूगल स्वयं लिखता होगा, लेकिन सच्चाई अलग है सच्चाई यह है की इन्हें गूगल नहीं बल्कि आप और हम जैसे लोग ही लिखते हैं । गूगल द्वारा सर्च इंजन पर दिखाए जाने वाले अधिकतर रिजल्ट या तो वेबसाइट से लिए जाते हैं या फिर किसी ब्लॉग से, हालांकि अब इसमें गूगल ने यूट्यूब विडियोज को भी शामिल कर दिया है ।

ऐसे में यदि आपको किसी टॉपिक या फील्ड की गहन जानकारी है तो आप उस पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं । जैसे यदि आपको क्रिकेट और अन्य खेलों की जानकारी है तो आप खेलों पर कोई ब्लॉग शुरू कर सकते हैं ।   

यह भी पढ़ें – ब्लॉग्गिंग क्या होती है और खुद का ब्लॉग कैसे शुरू करें?

घर बैठे फ्रीलांसिंग करें

इस तरह का यह बिजनेस घर बैठे शुरू करने के लिए आपके पास कोई न कोई स्किल अवश्य होना चाहिए। स्किल की यदि हम बात करें तो इसमें विडियो एडिटिंग, वे डिजाइनिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट, मोबाइल एप्प डेवलपमेंट इत्यादि कई ऐसे काम हैं, जिनके बलबूते आप घर बैठे भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।

फ्रीलांसिंग करने के लिए आप चाहें तो किस प्रसिद्ध ऑनलाइन फ्रीलांसिंग प्लेटफोर्म पर खुद की मजबूत प्रोफाइल बना सकते हैं। लेकिन आपको केवल एक ही फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर प्रोफाइल नहीं बनानी है बल्कि सभी लोकप्रिय प्लेटफोर्म पर अपनी प्रोफाइल बनानी है, ताकि आपको काम मिलने की संभावना अधिक हो ।

वर्तमान में प्रसिद्ध फ्रीलांसिंग वेबसाइट की बात करें तो इनमें अपवर्क, फाइवर इत्यादि वेबसाइट प्रमुख हैं । एक बार जब इन प्लेटफोर्म पर आपको काम मिलना शुरू हो जाता है तो उसके बाद कस्टमर रिव्यु के आधार पर इन वेबसाइट में आपकी रैंकिंग बढती जाती है। इस तरह से देखें तो कभी कभी ऐसा भी हो सकता है, जब आपको इतना काम मिल जाए की आपके पास उस काम को अकेले पूरा करने के लिए समय ही न रहे।

ऐसी स्थिति में आप अपने साथ उस स्किल से जुड़े बन्दों को जोड़कर उनसे काम कराकर अपने इस बिजनेस को नए मुकाम तक पहुँचा सकते हैं। आजकल जिन लोगों के पास स्किल है वे बॉस फ्री लाइफ एन्जॉय करने के लिए घर बैठे फ्रीलांसिंग का बिजनेस कर रहे हैं।      

घर बैठे आचार पापड़ बनाने का बिजनेस करें

आचार और पापड़ हर घर में ही नहीं अपितु होटल, ढाबों, भोजनालयों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल में लाया जाता है। एक छोटा सा पराठा स्टाल में ही दिन में लगभग एक डेढ़ किलो आचार की खपत हो जाती है, तो आप सोच सकते हैं की इतने बड़े जनाधिक्य वाले भारत में रोज कितने आचार की खपत होती होगी।  

वर्तमान में लोगों द्वारा खाने में या खाने के बाद कई तरह के पापड़ों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। दाल से निर्मित पापड़ों का इस्तेमाल होटल, ढाबों, भोजनालयों इत्यादि में कई तरह के डिश बनाने के लिए किया जाता है, इनमें प्लेन पापड़, मसाला पापड़, फ्राइड पापड़ इत्यादि काफी फेमस हैं।

अच्छी बात यह है की यदि आप किसी ऐसे एरिया से हैं जहाँ पर कृषि बड़े पैमाने पर की जाती हो तो आप वहां पर खुद का आचार पापड बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। पापड़ के लिए आपको उड़द दाल इत्यादि चाहिए होती है तो वहीँ कई तरह फलों एवं सब्जियों जैसे आम, आँवला, नींबू, बेल, हरी मिर्च, गाज़र इत्यादि से आचार भी आसानी से बनाया जा सकता है।    

घर बैठे ब्यूटी पार्लर बिजनेस करें

हर छोटे बड़े आयोजन पर संजना, सँवरना लोगों का फैशन बन चुका है। विशेष तौर पर महिलाएं किसी भी आयोजन या समारोह में बिना संजे संवरे जाना पसंद नहीं करती हैं। यही कारण है की वर्तमान में हर गली मोहल्ले में आपको कोई न कोई ब्यूटी पार्लर देखने को मिल ही जाएगा।

यद्यपि इस बिजनेस को घर बैठे सिर्फ वही महिलाएं कर सकती हैं, जिन्हें खुद ब्यूटिशियन का काम आता हो। यानिकी उन्होंने खुद का पार्लर का काम सीखा हुआ हो। पार्लर का काम आने के अलावा दूसरी सबसे बड़ी आवश्यकता इस बिजनेस को घर बैठे शुरू करने के लिए यह है की इसके लिए आपके घर में कोई न कोई कमरा खाली अवश्य होना चाहिए।

हालांकि यदि महिला के घर में कोई खाली रूम नहीं है जहाँ से वह इस बिजनेस को घर बैठे शुरू कर सकती है। तो महिला चाहे तो विशेष कार्यक्रमों जैसे किसी के घर में कोई शादी, सालगिरह, जन्मदिन या अन्य कोई शुभ अवसर हो, जिसमें उस घर परिवार की महिलाएं सजना, सँवरना चाहती हों, तो उन्हें उनके घर पर जाकर भी सर्विस दी जा सकती है ।       

घर बैठे जनरल स्टोर चलायें

जनरल स्टोर एक ऐसा बिजनेस है, जिसके लिए किसी प्रकार के विशेष योग्यता एवं कौशल की आवश्यकता नहीं होती है। सामान्य हिसाब किताब जानने वाला व्यक्ति भी खुद का जनरल स्टोर आसानी से शुरू कर सकता है। जनरल स्टोर के माध्यम से उद्यमी दैनिक इस्तेमाल में लायी जाने वाली वस्तुओं को बेच रहा होता है, इसलिए इन वस्तुओं की डिमांड जहाँ मनुष्य है वहां पर है ही है।

इसलिए यदि आपके घर में कोई दुकान आपने निकाली हुई है। आम तौर पर होता क्या है की जिनके घर किसी प्रसिद्ध मार्किट में होते हैं वे अपने घर के निचली तरफ दुकान निकाल लेते हैं । या फिर छोटे नगरों में जिनके घर कजे दोनों या तीनों तरफ सड़क आती है वे भी कोने में एक या फिर एक से अधिक दुकान निकाल लेते हैं ।

यदि आप भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने अपने घर में एक या एक से अधिक दुकान निकाली हुई है। तो आप अपने घर बैठे जनरल स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अच्छी बात यह है की जनरल स्टोर को आप अपनी निवेश क्षमता के आधार पर शुरूआती दौर में कम या अधिक दोनों तरह के निवेश के साथ आसानी से शुरू कर सकते हैं ।      

घर बैठे बिंदी बनाने का बिजनेस करें

बिंदी बनाने की प्रक्रिया भी बहुत अधिक सरल होती है, चूँकि इसके निर्माण में बहुत अधिक हैवी मशीनरी और उपकरणों का इस्तेमाल शामिल नहीं है, इसलिए बिंदी का निर्माण भी घर से आसानी से किया जा सकता है । वर्तमान में कई तरह फैंसी बिंदियाँ महिलाओं द्वारा माथे पर लगाई जाती है, बिंदी न सिर्फ महिलाओं के माथे की शोभा बढ़ाती है बल्कि यह भारतीय संस्कृति को भी दर्शाती है ।

यही कारण है की इसकी बनावट और डिजाईन में बदलते समय के साथ परिवर्तन होते रहे हैं, और महिलाएं आज भी बिंदियाँ के बिना सजना, सँवरना पसंद नहीं करती हैं। एक महिला के पास केवल एक रंग की बिंदी नहीं बल्कि कई आकार और रंग की बिंदियाँ देखी जा सकती हैं ।

इसलिए यदि आप महिला हैं तो कुछ आसान और सस्ते से उपकरणों का इस्तेमाल करके घर बैठे बिंदी बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आप चाहें तो अपने अडोस पडोस की अन्य महिलाओं को शामिल करके अपने बिजनेस  (Home Based Business) को बड़ा स्वरूप भी प्रदान कर सकती हैं।   

यह भी पढ़ें – घर बैठे बिंदी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस करें

जहाँ पहले मोमबत्ती का इस्तेमाल बिजली न होने पर उजाले के तौर पर किया जाता था। शहरों में किराये के कमरों में रहने वाले लोग आज भी जब बिजली चली जाती है तो पास के ग्रोसरी स्टोर से एक ५ रूपये की मोमबत्ती खरीदकर उजाला करना पसंद करते हैं । लेकिन वर्तमान में रिचार्जबल बल्बों के आ जाने से इस उद्देश्य हेतु मोमबत्ती के इस्तेमाल में थोड़ी कमी तो अवश्य आई होगी।

लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिनमें वर्तमान में मोमबत्तियों के इस्तेमाल बहुत अधिक बढ़ गए हैं, इनमें कैंडल मार्च में इस्तेमाल में लायी जाने वाली मोमबत्तियों से लेकर, जन्मदिन के समय पर केक में लगने वाली मोमबत्तियाँ शामिल हैं।

इनके अलावा कैंडल लाइट डिनर, और सजावट के लिए फैंसी कैंडल का भी इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है । ऐसे में आप यह मत सोचें की पहले के मुकाबले कैंडल के इस्तेमाल घट गए हैं। देखा जय तो पहले के मुकाबले कैंडल के इस्तेमाल बढ़ गए हैं दीपवाली में हर साल बड़े पैमाने पर कैंडल की बिक्री होती है ।

इसलिए यदि आप घर बैठे बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आप खुद का मोमबत्ती बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं । चूँकि इसमें कुछ सांचों और मोम का इस्तेमाल कच्चे माल कजे तौर पर किया जाता है, इसलिए घर पर मोमबत्ती बनाना काफी आसान प्रक्रिया हो जाती है ।    

राखी बनाने का बिजनेस करें

यदि आप भारतवासी हैं तो रक्षाबंधन के त्यौहार के बारे में अवश्य जानते होंगे। हाँ यह अलग बात है की यदि आप हिन्दू नहीं है तो हो सकता है की आप इस त्यौहार को नहीं मनाते हों, लेकिन इसके बारे में जानते अवश्य होंगे । जी हाँ इस दिन हर हिन्दू बहिन अपने भाई को एक रक्षा सूत्र बाँधती है, जिसे रक्षाबंधन कहते हैं। और भाई अपनी क्षमता के अनुसार अपनी बहिन को कुछ न कुछ गिफ्ट या पैसे प्रदान करता है ।

हालांकि राखी बनाने का बिजनेस १२ महीने चलने वाले बिजनेस आइडियाज  में शामिल नहीं है। बल्कि राखी तो बाज़ार में राखी के कुछ 15-20 दिन पहले से ही दिखाई देती हैं । इसलिए आप चाहें तो राखी के एक दो महीने पहले से राखी बनाना शुरू कर सकते हैं।

राखी बनाने की प्रक्रिया भी बहुत सरल होती है यही कारण है की लोग वर्तमान में अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए भी घर बैठे कई तरह की राखियाँ बना लेते हैं।    

डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज प्रदान करें

धीरे धीरे पूरा बाज़ार ऑनलाइन की तरफ शिफ्ट हो रहा है, कहने का आशय यह है की भारत में भी ऑनलाइन खरीदारी करने वालों की संख्या लगातार बढती जा रही है।सिर्फ इतना ही नहीं, लोग कोई भी चीज या वस्तु की खरीदारी करने से पहले ऑनलाइन उसे सर्च करना नहीं भूलते ताकि वह उस प्रोडक्ट या सर्विस की खरीदारी करने के लिए अपनी राय बना सकें।

ऐसे में कंपनियों और छोटे बड़े बिजनेसमैन को ऐसी ऐसी सर्विसेज की आवश्यकता हो रही है, जो उनकी ऑनलाइन प्रजेंस को बढ़ाने में सहायक हो। तमाम छोटे बड़े बिजनेस वर्तमान में अपनी वेबसाइट, अपना सोशल मीडिया पेज, यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी को नियुक्त कर रहे हैं।

एक डिजिटल एजेंसी के तौर पर आप अपने ग्राहकों को वेबसाइट डेवलपमेंट से लेकर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सर्च इंजन मार्केटिंग जिसमें पे पर क्लिक एड चलाना भी शामिल होगा, इत्यादि कई सर्विसेज देकर पैसे कमा सकते हैं । अच्छी बात यह है की यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग का अच्छा ज्ञान है, तो आप इस बिजनेस को अपने घर से भी Home Based Business के तौर पर आसानी से शुरू कर सकते हैं।     

घर बैठे इन्स्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनें

इन्स्टाग्राम में रील बनाकर आप अपने फोल्लोवर की संख्या में इजाफा कर सकते हैं। इन्स्टाग्राम रील कई मायनों में चाइना की प्रसिद्ध एप्प टिक टोक जैसा ही है। और भारत में जैसे टिक टोक पर प्रतिबंध लगा था, वैसे ही इन्स्टाग्राम रील ने भारत में तेज रफ़्तार पकड ली थी ।

आज कई लोग इसमें कई तरह के मनोरंजित करने वाले रील बनाकर लोगों का खूब सारा प्यार बटोर रहे हैं। इन्स्टाग्राम रील की अच्छी बात यह है की इसमें विडियो तो आपकी होती है लेकिन आवाज एवं अन्य चीजें आप किसी और की भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसलिए देखा गया है की ऐसे लोग जिनमें थोड़ा बहुत अभिनय करने का हूनर है वे इस तरह के एप्प में जल्दी मशहूर हो जाते हैं। क्योंकि उन्हें सिर्फ लिप्सिंग या फिर अपने चेहरे पर हाव भाव पैदा करने होते हैं, जिन्हें लोग बहुत अधिक पसंद करते हैं।

वर्तमान में कई लोग ऐसे हैं जो ऐसे ही करके आज इन्स्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं । इस तरह का यह बिजनेस घर बैठे शुरू करने के लिए आपको एक स्मार्टफ़ोन और उसमें इन्टरनेट की आवश्यकता होती है।

FAQ (सवाल/जवाब)

घर बैठे बिजनेस शुरू करने के लिए क्या चाहिए?

यदि आप कोई ऑनलाइन घर बैठे बिजनेस कर रहे हैं तो उसमें कम से कम आपको एक स्मार्टफोन और इन्टरनेट कनेक्शन तो चाहिए ही होता है, दुसरे बिजनेस में आपको कम से कम अपना घर या कमरा चाहिए होता है ।

महिलाएं घर बैठे कौन सा बिजनेस कर सकती हैं?

ब्यूटी पार्लर, आचार पापड़ बनाने का बिजनेस, बिंदी बनाने का बिजनेस, राखी बनाने का बिजनेस, कंटेंट राइटिंग, ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब चैनल इत्यादि कई ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें महिलाएं भी घर बैठे आसानी से शुरू कर सकती हैं।    

निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने दोनों प्रकार के ऑफलाइन एवं ऑनलाइन घर बैठे शुरू किये जा सकने वाले बिजनेस के बारे में जाना । आशा करते हैं की आपको इस लेख (Home Based Business Ideas) के माध्यम से इस प्रश्न (Ghar Baithe Kaun sa Business Kare) का जवाब मिल गया होगा।

यह भी पढ़ें