TV Remote Manufacturing Business in Hindi – आजकल शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा जिसके पास कम से कम एक टेलीविजन भी नहीं होगा । शहरों में तो लगभग हर परिवार में कम से कम एक टेलीविजन होगा ही होगा।
कुछ घर ऐसे भी होते हैं जिनमें हर कमरे में टेलीविजन होता है । यह तो रही घरों की बात, इसके अलावा यदि आप कहीं घुमने या किसी काम से गए हुए हैं, तो क्या आप ऐसे होटल में रहना पसंद करेंगे जहाँ एक टेलीविजन भी न हो, शायद नहीं।
यही कारण है की वर्तमान में लगभग हर होटल, गेस्ट हाउस इत्यादि के हर कमरे में गेस्ट के लिए टेलीविजन मौजूद होता ही होता है। भले ही आज इन्टरनेट की मदद से मनुष्य अपने फ़ोन में ही हर तरह के समाचार एवं अन्य विडियो देख सकता है, लेकिन इसके बावजूद टेलीविजन लोगों को मनोरंजित करने का महत्वपूर्ण साधन है।
अब जितने टेलीविजन मौजूद हैं उतने उनके रिमोट भी मौजूद होंगे, लेकिन अक्सर देखा गया है की टेलीविजन की तुलना में इनके रिमोट जल्दी खराब होते हैं। वह इसलिए क्योंकि इन्हें कौन सा आदमी कैसे हैंडल करेगा, बच्चे टेलीविजन रिमोट के साथ क्या करेंगे यह कोई नहीं जानता। ऐसे में लोगों को बार टीवी के रिमोट खरीदने की आवश्यकता पड़ती है।
टीवी रिमोट एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है जिसका इस्तेमाल एक निश्चित दूरी से वायरलेस तरीके से टेलीविजन सेट को संचालित करने के लिए किया जाता है। आम तौर पर लोगों को अपने बिस्तर में लेटे लेटे टेलीविजन देखने और चैनल बदलने की जरुरत पड़ती है, जिसके लिए वे इस रिमोट का इस्तेमाल करते हैं।
टीवी रिमोट के इस्तेमाल और बाज़ार
आम तौर पर रिमोट को तीन भागों इन्फ्रारेड (IR), आवाज से चलने वाले रिमोट (Voice Remote), और रेडियो फ्रीक्वेंसी से चलने वाले रिमोट (RF) नामक तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है ।
जहाँ तक टीवी रिमोट के इस्तेमाल की बात है इसका उपयोग लोग अपने टेलीविजन को एक निश्चित दूरी से संचालित करने के लिए करते हैं । इसमें टेलीविजन को ऑन करना, ऑफ करना और चैनल बदलना शामिल है ।
भारत जनसँख्या दूसरा सबसे बड़ा देश है इसलिए टेलीविजन और इसके उपकरणों के लिए यह एक बढ़त बड़ा बाज़ार है। जहाँ पहले ग्रामीण इलाकों में कुछ ही घरों में टेलीविजन हुआ करते थे, वर्तमान में लगभग हर वह घर जहाँ पर बिजली पहुँच चुकी हैं में टेलीविजन की व्यवस्था है ।
इसके अलावा अभी भी ऐसे बहुत सारे आदिवासी और दूर सुदूर इलाके हैं जहाँ पर भविष्य में बड़े पैमाने पर टेलीविजन की माँग पैदा होने की संभावना है। इन्ही सब कारणों से टीवी रिमोट का बिजनेस बनाना एक बेहद लाभकारी बिजनेस हो सकता है।
यह भी पढ़ें – इंडिया में सीसीटीवी कैमरा बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
टीवी का रिमोट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start TV Remote Business in India) :
टीवी का रिमोट एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। इसलिए इस तरह के उत्पादों को बनाने के लिए कोई विशेष परमिशन, लाइसेंस इत्यादि की आवश्यकता तो नहीं होती है।
लेकिन इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए उद्यमी को कई तरह की प्रक्रियाओं से होकर गुजरने की आवश्यकता होती है। तो आइये जानते हैं की कोई इच्छुक उद्यमी खुद का टीवी रिमोट बनाने का उद्योग कैसे स्थापित कर सकता है।
परियोजना रिपोर्ट तैयार करें
इस बिजनेस (TV Remote Manufacturing) शुरू करने के लिए सबसे पहले उद्यमी को एक परियोजना रिपोर्ट तैयार करनी होती है। इस परियोजना रिपोर्ट में परियोजना को शुरू करने के लिए आवश्यक सभी चीजों की डिटेल्स यानिकी सारांश पहले पन्ने पर होता है।
एक व्यवहारिक परियोजना रिपोर्ट में परियोजना से सम्बंधित सभी डिटेल्स व्यवहारिक और वास्तविक होनी चाहिए। कहने का आशय यह है की इसमें आप किसी काल्पनिक डिटेल्स जिसे पूरा कर पाना संभव न हो को शामिल नहीं कर सकते।
परियोजना रिपोर्ट में मार्किट रिसर्च से लेकर प्रोडक्ट की जानकारी और उसे बनाने में इस्तेमाल में लाइ जाने वाली मशीनरी और कच्चे माल की जानकारी, आवश्यक जगह, कर्मचारियों की आवश्यकता इत्यादि सभी डिटेल्स का वर्णन होता है।
वित्त का प्रबंध करें
वित्त का प्रबंध अलग अलग उद्यमियों द्वारा अलग अलग तरीके से किये जाते हैं, लेकिन इतना तय है की जो भी व्यक्ति खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहा होगा, वह सबसे पहले अपनी जेब पर तो एक नज़र डालेगा ही ।
कहने का आशय यह है की उद्यमी चाहे तो अपने बिजनेस के लिए अपनी बचत से भी पैसों का प्रबंध कर सकता है। और यदि चाहे तो अपने यार, दोस्तों, पारिवारिक मित्रों इत्यादि से उधार लेकर भी वित्त का प्रबंध कर सकता है।
लेकिन अधिकांश उद्यमियों द्वारा अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों से ऋण लेने के लिए आवेदन किया जाता है। उद्यमी को चाहिए की वह जिस राज्य में अपना उद्यम शुरू करने पर विचार कर रहा हो, वहाँ पर सरकार द्वारा चालित सब्सिडी योजनाओं के बारे में भी जानकारी जुटाए।
जमीन और बिल्डिंग का प्रबंध करें
राज्य में रोजगार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए कई राज्य उद्योगों के लिए अक लग सा एरिया प्रदान करते हैं, जहाँ पर वे जगह इत्यादि तो सब्सिडी कीमतों पर प्रदान करते ही हैं। इसके अलावा बिजली की दरों में भी भारी छूट प्रदान करते हैं।
इसलिए उद्यमी को चाहिए की वह जमीन और बिल्डिंग का प्रबंध करने से पहले किसी ऐसे एरिया के बारे में भी पता कर सकता है। यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की एक औद्यौगिक इकाई स्थापित करने के लिए सिर्फ विनिर्माण एरिया के लिए ही जगह की आवश्यकता नहीं होती।
बल्कि इन्वेंटरी रूम, विद्युत् रूम, सिक्यूरिटी रूम और ऑफिस भी बनाने की आवश्यकता होती है। इस तरह से देखें तो उद्यमी को इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 2000 वर्ग फीट जगह की आवश्यकता हो सकती है।
अच्छी बात यह है की इसके लिए आपको किसी भीड़ भाड़ वाली या महंगे एरिया में ही जगह या बिल्डिंग किराये पर लेने की आवश्यकता नहीं होती है। बल्कि किसी स्थापित शहर के 10-15 किलोमीटर रेडियस में उद्यमी कहीं पर भी जमीन या बिल्डिंग का प्रबंध कर सकता है। यद्यपि यहाँ पर हम बिल्डिंग का किराया ₹30000 प्रति महिना मान के चल रहे हैं।
जरुरी लाइसेंस पंजीकरण प्राप्त करें
इंडिया में किसी भी बिजनेस को वैधानिक रूप से शुरू करने के लिए कई तरह के लाइसेंस और पंजीकरणों की आवश्यकता हो सकती है। यद्यपि किसी बिजनेस के लिए क्या क्या लाइसेंस चाहिए होंगे यह उस बिजनेस की प्रकृति और आकार पर निर्भर करता है। लेकिन टीवी रिमोट बनाने के बिजनेस के लिए निम्नलिखित लाइसेंस और पंजीकरणों की आवश्यकता हो सकती है।
- उद्यमी को अपने उद्यम का रजिस्ट्रेशन प्रोप्राइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, वन पर्सन कंपनी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इत्यादि में से किसी एक के तहत कराने की आवश्यकता होती है।
- बैंक में चालू खाता खोलने और व्यवसाय के नाम से पैन कार्ड बनाने की भी आवश्यकता होती है।
- टैक्स रजिस्ट्रेशन के तौर पर उद्यमी को जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जरुरत होती है।
- स्थानीय प्राधिकरण से ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता होती है।
- अपने उद्यम को एमएसएमई के तौर पर रजिस्टर करने के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होती है।
- यदि उद्यमी अपने ब्रांड नाम के तहत टीवी रिमोट बेचना चाहता है तो उसे ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कराने की भी आवश्यकता होती है।
मशीनरी और कच्चा माल खरीदें
टीवी रिमोट बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए कई तरह की मशीनरी और कच्चे माल की आवश्यकता होती है। और अच्छी बात यह है की यह सभी मशीनरी और कच्चा माल स्वदेशी मार्किट में आसानी से मिल जाता है।
इसलिए उद्यमी इस व्यवसाय में इस्तेमाल में लाये जाने वाली मशीनरी और कच्चे माल को किसी भी बड़े शहर या औद्यौगिक शहर से आसानी से खरीद सकता है।
- टूगल प्रेस मशीन जिसकी कीमत लगभग ₹2.5 लाख हो सकती है।
- तापमान नियंत्रित करने वाला सोल्डरिंग स्टेशन जिसकी कीमत ₹1 लाख 5 हज़ार तक हो सकती है।
- ऑसिलोस्कोप और फंक्शन जेनरेटर जिसकी कीमत ₹3.5 लाख हो सकती है।
- पॉवर सप्लाई मशीन जिसकी कीमत ₹1.75 लाख हो सकती है ।
- मल्टीमीटर मशीन जिसकी कीमत ₹2.7 लाख हो सकती है ।
- ट्यूब लाइट के साथ फिट हुआ मैग्नीफाइंग ग्लास जिसकी कीमत ₹40000 हो सकती है।
- अन्य उपकरण और हैण्ड टूल्स जिनकी कीमत लगभग ₹70000 तक हो सकती है।
इस तरह से देखें तो इस बिजनेस (TV Remote Manufacturing) को शुरू करने के लिए उद्यमी को लगभग ₹12.6 लाख सिर्फ मशीनरी और उपकरणों को खरीदने में खर्च करने होंगे। इस्तेमाल में लाये जाने वाले कच्चे माल की लिस्ट इस प्रकार से है।
- रिमोट की बाहरी बॉडी पीवीसी प्लास्टिक चाहिए होता है ।
- सिलिकॉन रबर की पैड की आवश्यकता होती है।
- अन्य इलेक्ट्रिकल अवयवों में आईसी कंट्रोलर, इन्फ्रेरेड एलईडी, बैटरीज, बैटरी कांटेक्ट वाली तार, डायोड, ट्रांजिस्टर, प्रतिरोधक, कैपेसिटर इत्यादि कच्चे माल के तौर पर चाहिए होता है।
स्टाफ की नियुक्ति करें
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए उद्यमी को कई सारे कर्मचारियों की आवश्यकता होती है, जिनमें से कुछ की लिस्ट इस प्रकार से है।
- कम से कम छह कुशल/अकुशल श्रमिकों की आवश्यकता हो सकती है।
- कम से कम दो हेल्पर की आवश्यकता होती है।
- एक सुपरवाइजर की आवश्यकता होती है।
- एक सेल्सपर्सन की आवश्यकता होती है।
- और एक अकाउंटेंट कम एडमिन की आवश्यकता होती है।
कुल मिलाकर छोटे स्तर पर भी टीवी का रिमोट बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए उद्यमी को 11-12 कर्मचारियों को काम पर रखने की आवश्यकता होती है।
टीवी रिमोट का उत्पादन शुरू करें
अब जब उद्यमी द्वारा टीवी रिमोट बनाने का उद्योग शुरू करने के लिए सभी प्रकार के इंतजाम कर लिए गए हों, तो अब उसका अगला कदम टीवी रिमोट का ट्रायल उत्पाद शुरू करने का होना चाहिए। टीवी रिमोट बनाने की संक्षिप्त प्रक्रिया इस प्रकार से है।
- सबसे पहले उपयुक्त कच्चा माल खरीद लिया जाता है।
- उसके बाद रिमोट की डिजाइनिंग की जाती है।
- डिजाइनिंग के बाद उपयुक्त मशीनरी का इस्तेमाल करते हुए असेम्बलिंग प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है।
- उसके बाद बने हुए टीवी के रिमोट को चेक करके पैकिंग किया जाता है।
टीवी रिमोट बनाने का बिजनेस शुरू करने में आने वाली लागत
टीवी रिमोट बनाने का बिजनेस शुरू करने में आने वाली लागतों की डिटेल्स कुछ इस प्रकार से है।
खर्चे का विवरण | खर्चा रुपयों में |
मशीनरी और उपकरणों पर खर्चा | ₹12.6 लाख |
तीन महीने का किराया | ₹90000 |
फर्नीचर और फिक्सिंग का खर्चा | ₹1.5 लाख |
सैलरी, कच्चा माल इत्यादि कार्यशील लागत | ₹7.5 लाख |
कुल लागत | ₹22.5 लाख |
इस तरह से देखें तो एक ऐसी इकाई जहाँ पर उद्यमी दिन में लगभग 400 टीवी के रिमोट बनाना चाहता हो और प्रथम वर्ष 40% प्रोडक्शन कैपेसिटी के साथ शुरू कर रहा हो को स्थापित करने में लगभग ₹22.5 लाख का निवेश करने की आवश्यकता हो सकती है। जिसमें सिविल या कंस्ट्रक्शन कास्ट शामिल नहीं है।
टीवी रिमोट बनाने के बिजनेस से होने वाली कमाई
इस बिजनेस (TV Remote Making) से होने वाली कमाई भी कई बातों पर निर्भर करती है, आपने ध्यान दिया होगा की एक ब्रांड कंपनी का रिमोट 400-500 रूपये आता है तो वहीँ 100 रूपये का रिमोट भी मार्किट में उपलब्ध होता है। फर्क उस रिमोट को बनाने में इस्तेमाल में लाये जाने वाले कच्चे माल का है।
जिनमें बहुत ज्यादा गुणवत्तापूर्ण कच्चे माल का इस्तेमाल नहीं किया गया होता है वह रिमोट सस्ते हो सकते हैं । इसलिए यह उद्यमी पर निर्भर करता है की वह बाज़ार में अपनी किस तरह की साख बनाना चाहता है । आम तौर पर इस बिजनेस ₹5 लाख तक शुद्ध मुनाफा हर साल कमाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें