हालांकि ग्रामीण भारत में रह रहे लोगों के लिए Indoor Sports Complex एक नया नाम हो सकता है । लेकिन वर्तमान जीवनशैली में शहरों में इसकी भारी माँग देखी गई है। जैसा की हम सब जानते हैं, की हम भारतीय प्राचीनकाल से ही विभिन्न प्रकार के खेलों में रूचि दिखाते आये हैं।
और बीतते समय के साथ भारतीयों की रूचि बढती गई है, विशेषकर शहरी आबादी के बीच खेलों में अच्छी खासी रूचि देखी जा सकती है। जहाँ बढ़ती उम्र के साथ लोग खेलों में हिस्सा लेना बंद कर देते हैं। लेकिन खेलों के प्रति उनकी रूचि कभी कम नहीं होती है।
बढती उम्र के लोग भले ही खेलों में सक्रिय रूप से हिस्सेदारी न ले पाएँ, लेकिन खेलों को देखना उनकी रूचि में शामिल होता है। किशोरों, युवाओं की खेलों के प्रति दीवानगी साफ़ देखी जा सकती है। ऐसे में शहरों में Indoor Sports Complex की आवश्यकता भी बढती जा रही है।
आउटडोर खेलों की बात करें तो इन्हें खेलने के लिए जमीन की आवश्यकता होती है, अर्थात ऐसे खेलों को खेलने के लिए खुले मैदानों की आवश्यकता होती है। इसलिए खेलों के प्रति रूचि दिखाने वाले खिलाड़ी यह उम्मीद नहीं कर सकते की, हर तरह की सुविधा उनके पास तत्काल पहुँच पाएगी।
ऐसे में यदि उन युवाओं को कोई ऐसी जगह मिलती है जहाँ उन्हें अन्य सुविधाएँ भी तत्काल मिल जाएँ, तो वे थोड़ा बहुत यात्रा करने और दूरी तय करने से भी नहीं कतराते हैं। यद्यपि इंडोर खेलों के लिए बहुत अधिक जगह की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन फिर भी Indoor Sports Complex को खेल प्रेमियों तक पहुँचाना बेहद मुश्किल काम नहीं है।
एक इच्छुक एवं साधारण व्यक्ति जो इनडोर खेलों पर खर्च करने को तैयार है, उसे टेबल टेनिस, स्क्वाश, कैरम जैसे खेलों तक पहुँचाना आसान है। हालांकि इनडोर गेम की फैसिलिटी क्लब या कुछ संस्थानों में मौजूद हैं। लेकिन क्लबों की सदस्यता महंगी है, तो वहीँ संस्थानों में यह कहल केवल उनके छात्र छात्राओं तक ही सिमित हैं।
कुछ कम्पनियां यानिकी कॉर्पोरेट परिसरों में भी Indoor Sports Complex की सुविधा हो सकती है। लेकिन यह केवल उनके कर्मचारियों, मेहमानों इत्यादि के लिए ही उपलब्ध हैं। कुल मिलाकर देखा जाय तो, शहर की एक बड़ी आबादी जो की खेलप्रेमी है, उसके लिए इस तरह की कोई फैसिलिटी विद्यमान नहीं है। इसलिए यह इच्छुक व्यक्ति को उद्यमी बनने का अवसर प्रदान करती है।
Indoor Sports Complex किन किन खेलों को शामिल करेगा
Indoor Sports Complex में केवल इनडोर गेमों को ही शामिल किया जाएगा। इसलिए उद्यमी चाहे तो अपने इस गेम काम्प्लेक्स के माध्यम से अपने ग्राहकों को निम्नलिखित गेम ऑफर कर सकता है।
- टेबल टेनिस
- बास्केट बॉल
- स्क्वाश
- स्केटिंग रिंक
- भिन्न भिन्न तरह के कार्ड गेम
- चेस
- कैरम इत्यादि
उद्यमी का उद्देश्य जहाँ उसका काम्प्लेक्स है, उसके आस पास के खेल प्रेमियों को आकर्षित करने का होना चाहिए। आस पास के क्षेत्र की परिभाषा उद्यमी सदस्यों की धारणा के आधार पर निर्धारित कर सकता है। यदि सदस्य अपने घर से केवल एक किलोमीटर ही इस तरह की सुविधा लेने के लिए यात्रा करना चाहते हैं, तो उद्यमी को आस पास का क्षेत्र एक किलोमीटर ही निर्धारित करना होगा।
लेकिन यदि सदस्यों को लगता है की, वे Indoor Sports Complex में गेम खेलने अपने घर से पांच किलोमीटर दूर भी जा सकते हैं। तो उद्यमी आस पास के क्षेत्र को पांच किलोमीटर भी निश्चित कर सकता है। जिम की तर्ज पर उद्यमी इस काम्प्लेक्स की सदस्यता लोगों को ऑफर कर सकता है।
इनडोर स्पोर्ट काम्प्लेक्स मार्किट
यह परियोजना खेल उद्योग से सम्बंधित है, खेल लोगों द्वारा या तो मनोरंजन के लिए खेला जाता है, या फिर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खेला जाता है। लोगों की आय में वृद्धि और वैश्वीकरण के चलते भारतीयों में खेलों के प्रति काफी उत्साह देखा जा सकता है।
यही कारण है की बैडमिंटन और शतरंज जैसे खेल पहले की तुलना में भारत में काफी लोकप्रिय हो गए हैं। आने वाला समय भारत में खेल उद्योग के विकास में सहायक होगा, इसमें कोई दो राय नहीं है। खुद का Indoor Sports Complex शुरू कर रहा उद्यमी, 9 से 35 आयु वर्ग की आबादी को टारगेट कर सकता है।
उद्यमी की टारगेट आबादी में शामिल अधिकतर लोग छात्र और नौकरीपेशा वयस्क हो सकते हैं, जो आम तौर पर काम्प्लेक्स की सदस्यता का खर्च उठाने में सक्षम होंगे। उद्यमी इसका बिजनेस मॉडल जिम जैसा ही रख सकता है। जो वार्षिक सदस्यता ग्रहण करता है उसे शुल्क में कुछ छूट दी जा सकती है।
Indoor Sports Complex कैसे शुरू करें
Indoor Sports Complex केवल और केवल शहरों में ही सफल हो सकता है, एक ऐसा शहर जिसकी आबादी 15 से 60 लाख के बीच हो, वहाँ पर इस तरह का व्यवसाय शुरू करना सही रह सकता है। और उद्यमी का काम्प्लेक्स ऐसी लोकेशन पर होना चाहिए जहाँ पर मिडिल और अपर मिडिल क्लास निवास करती हो।
कहने का आशय यह है की उस लोकेशन के तीन किलोमीटर रेडियस में मिडिल और अपर मिडिल क्लास निवास करती हो। इसमें उद्यमी के टारगेट ग्राहकों के तौर पर 9 से 35 आयु वर्ग के वो परिवार रह सकते हैं जिनकी सालाना आय कम से कम पांच लाख रूपये हो। तो आइये जानते हैं की कैसे कोई इच्छुक व्यक्ति खुद का Indoor Sports Complex शुरू कर सकता है।
1. जगह का आकलन करें
जगह का आकलन से हमारा आशय उस स्थान से है जहाँ पर आकर लोग अपने मनपसंदीदा गेम खेल पाएंगे। यद्यपि उद्यमी को खुद का Indoor Sports Complex शुरू करने के लिए कितनी जगह की आवश्यकता होगी, वह इस बात पर निर्भर करेगा की, उद्यमी प्रत्येक इनडोर गेम की कितनी यूनिट स्थापित करना चाहता है। आवश्यक जगह से सम्बंधित कुछ जानकारी इस प्रकार से है।
- उद्यमी को एक टेबल टेनिस यूनिट के लिए 10 Square Meter जगह की आवश्यकता हो सकती है। और यदि उद्यमी इसकी 6 यूनिट लगाता है, तो उसे 10×6 = 60 Square Meter जगह की आवश्यकता टेबल टेनिस के लिए होगी।
- बास्केट बॉल की एक यूनिट के लिए 150 Square Meter जगह की आवश्यकता हो सकती है।
- बॉक्सिंग की एक यूनिट के लिए 40 Square Meter और यदि दो यूनिट लगाता है तो उसे 80 Square Meter जगह की आवश्यकता होगी।
- स्क्वाश के लिए 70 Square Meter प्रति यूनिट के हिसाब से जगह की आवश्यकता हो सकती है।
- स्केटिंग रिंक के लिए 15 square Meter प्रति यूनिट के हिसाब से जगह की आवश्यकता होगी और यदि उद्यमी इसकी दो यूनिट लगाता है, तो 30 Square Meter जगह की आवश्यकता होगी।
- कार्ड गेम के लिए प्रति यूनिट 5 Square Meter और यदि Indoor Sports Complex शुरू करने वाला उद्यमी इसकी 6 यूनिट लगाने की योजना बना रहा है तो उसे इसके लिए 30 Square Meter जगह की आवश्यकता होगी।
- चेस के लिए प्रति यूनिट 3 Square Meter जगह और 6 यूनिट के लिए 18 Square Meter जगह की आवश्यकता होगी।
- कैरम के लिए प्रति यूनिट 5 Square Meter और 6 यूनिट के लिए 30 Square Meter जगह की आवश्यकता होगी।
- अन्य खेल जो समय के आधार पर शुरू किये जा सकते हैं उनके लिए उद्यमी चाहे तो 25 Square Meter अतिरिक्त जगह का प्रावधान कर सकता है।
इस प्रकार से देखें तो उद्यमी को खुद का Indoor Sports Complex शुरू करने के लिए लगभग 400 Square Meter जगह की आवश्यकता हो सकती है। लेकिन उद्यमी को अपनी परियोजना के आधार पर ही जगह का आकलन करना चाहिए। क्योंकि यदि उद्यमी किसी खेल की कम यूनिट लगाना चाहता हो, तो आवश्यक जगह भी स्वत: ही कम हो जाएगी।
2. आवश्यक उपकरण खरीदें
आवश्यक उपकरणों के तौर पर उद्यमी को खेलने वाले उपकरण खरीदने की आवश्यकता होती है। इनमें कैरम, चेस, स्क्वाश, बास्केट बॉल, कार्ड गेम और अन्य जो भी इनडोर गमे उद्यमी अपने ग्राहकों को ऑफर करना चाहता है। गेम और उनके सहायक उपकरण खरीदने की आवश्यकता होती है।
सिर्फ इतना ही नहीं Indoor Sports Complex शुरू करने वाले उद्यमी को गेम की यूनिट स्थापित करने में सहायक उपकरण फर्नीचर इत्यादि भी खरीदने की जरुरत होती है। इसलिए उद्यमी को चाहिए की वह सबसे पहले कुछ सप्लायर से कोटेशन मंगा ले। फिर उनका विश्लेषण करके बेस्ट सप्लायर से नेगोशिएट करे।
3. लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्राप्त करें
उद्यमी चाहे तो अपने व्यवसाय को शॉप्स एंड एस्टाब्लिश्मेंट एक्ट के तहत रजिस्टर करा सकता है। इस रजिस्ट्रेशन को उद्यमी स्थानीय प्राधिकरण जैसे नगर निगम, नगर पालिका, ग्राम पंचायत इत्यादि से आसानी से कर सकता है। इसके अलावा उद्यमी को टैक्स रजिस्ट्रेशन और बैंक में चालू खाता खोलने की भी आवश्यकता हो सकती है।
चूँकि यहाँ पर बहुत सारे लोग गेम खेलने आएंगे तो इस स्थल को आपातकालीन मानकों पर खरा उतरना चाहिए। इसलिए उद्यमी को सेफ्टी क्लेअरेंस की भी आवश्यकता हो सकती है।
4. कर्मचारी नियुक्त करें
Indoor Sports Complex शुरू कर रहे उद्यमी का अगला कदम कर्मचारियों की नियुक्ति का होना चाहिए। व्यवसाय के शुरुआती दौर में उद्यमी को सस्ते कर्मचारी ढूँढने का अथक प्रयास करना चाहिए। उद्यमी को एक मैनेजर की आवश्यकता होगी, जो सुपरविजन का काम भी देख सके।
काम्प्लेक्स में साफ़ सफाई और स्वच्छता बनाये रखने के लिए कम से कम दो हाउसकीपिंग को नियुक्त करने की भी जरुरत हो सकती है। एक कर्मचारी अकाउंट और एडमिन का काम देखने के लिए, एक मेंटेनेंस का काम देखने के लिए तो दो रीलिवर को नियुक्त करने की भी आवश्यकता हो सकती है।
5. काम्प्लेक्स को प्रमोट करें
यद्यपि इस तरह का यह Indoor Sports Complex अपने ग्राहकों को खेल खेलने की सुविधा प्रदान करेगा। किसी प्रकार का प्रशिक्षण और कोचिंग शुरूआती दौर में यह प्रदान नहीं करेगा। इसलिए उद्यमी चाहे तो किसी एक्सटर्नल कोचिंग से टाई अप कर सकता है। ताकि काम्प्लेक्स का कोई मेम्बर यदि किसी विशेष खेल की कोचिंग इत्यादि लेना चाहता हो, तो वह उसे रेफर कर सकता है।
अपने Indoor Sports Complex को प्रमोट करने के लिए उद्यमी तरह तरह के ऑफलाइन एवं ऑनलाइन तरीके अपना सकता है। ऑफलाइन तरीकों में बैनर, पोस्टर, पम्पलेट इत्यादि बनवाकर इन्हें विभिन्न लोकेशन पर चिपकाना और डिस्ट्रीब्यूट करना शामिल है। तो ऑनलाइन तरीकों में गूगल एड, फेसबुक एड इत्यादि बनवाकर अपने बिजनेस को प्रमोट करना शामिल है।
यह भी पढ़ें
खुद की गिफ्ट की दुकान कैसे शुरू करें?