माउसपैड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? बाज़ार, प्रक्रिया, लाइसेंस, खर्चा, कमाई।

Mousepad Making Business Plan in Hindi – वर्तमान में कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल आपको हर व्यक्ति द्वारा हर जगह देखने को मिल जाएगा। चाहे कोई विद्यार्थी हो, नौकरीपेशा व्यक्ति हो या कोई व्यापारी हर कोई वर्तमान में कंप्यूटर का इस्तेमाल करता ही है। कंप्यूटर के बढ़ते इस्तेमाल के कारण माउसपैड की माँग भी लगातार बढती जा रही है।

माउसपैड रबर इत्यादि से निर्मित एक सपाट सतह होती है जिस पर कंप्यूटर के माउस को रखा जाता है, ताकि वह अच्छे से बिना हिले डुले काम कर सके। एक माउसपैड का इस्तेमाल मेज की सतह के ऊपर माउस रखने के लिए किया जा सकता है।  

कुछ माउस पैड गद्दीदार होते हैं जो माउस के इस्तेमाल को और अधिक सुविधाजनक बनाते हैं। माउस पैड के इस्तेमाल करने के कई फायदे होते हैं इसमें माउस तेजी से काम करता है, और जहाँ पर उपयोगकर्ता कर्सर को ले जाना चाहता है वहां पर वह इसे आसानी से ले जा सकता है। इसके अलावा हाथ या माउस की रगड़ से टेबल की सतह का खराब होने का डर भी नहीं रहता है।

माउस पैड का उपयोग करने से माउस के नीचे गंदगी जमा नहीं होती जिसके कारण माउस का पॉइंटर हिलता डुलता नहीं है । माउस का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि पॉइंटर को कंप्यूटर की स्क्रीन के चारों तरफ आसानी से ले जाया जा सके। माउस पैड इसी प्रक्रिया को आसान बनाने का काम करता है।

हालांकि बिना माउसपैड के भी माउस का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन माउसपैड के इस्तेमाल से माउस के सेंसर पर धूल इत्यादि जमने की संभावना कम हो जाती है। जिससे यह अच्छे ढंग से काम करता है इसलिए लोगों द्वारा माउसपैड का इस्तेमाल किया जाता है।

mousepad making business in hindi
Image : Mousepad Making Business Plan in Hindi

माउस पैड के उपयोग और बाज़ार

जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की माउसपैड का इस्तेमाल कंप्यूटर माउस रखने के लिए किया जाता है यह किसी लचीली सामग्री से बनी एक सतह होती है जो माउस के सेंसर को धूल, मिटटी और गन्दा होने से बचाती है, जिससे माउस अच्छे ढंग से काम करने में समर्थ हो पाता है।

वर्तमान में बाज़ार में वायरलेस और वायरसहित दोनों तरह के माउस उपलब्ध हैं, और यह माउस पैड इन दोनों तरह के माउस को रखने के लिए उपयोगी माना जाता है। आजकल लोग सिर्फ डेस्कटॉप कंप्यूटर में ही नहीं बल्कि लैपटॉप चलाने के लिए भी माउस का इस्तेमाल करने लगे हैं ।

ऐसे में लगभग हर वह व्यक्ति जिसके पास कंप्यूटर उया लैपटॉप उपलब्ध है, उसे माउसपैड की आवश्यकता हो सकती है। यही कारण है की सिर्फ घरों में ही नहीं बल्कि सभी प्रकार के ऑफिस इत्यादि में भी माउसपैड की आवश्यकता होती है।

माउसपैड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to start mousepad making business)

यद्यपि माउसपैड बनाने की प्रक्रिया बेहद आसान है, लेकिन वर्तमान में प्रिंटिंग वाले माउसपैड की डिमांड ज्यादा है जो इस बिजनेस को शुरू करने आने वाली लागत को बढ़ा देते हैं। कहने का आशय यह है की माउस पैड बनाने की मशीन तो सस्ती आती है, लेकिन इंकजेट प्रिंटिंग मशीन महंगी आती है । जो इस बिजनेस में आने वाली लागत को काफी हद तक बढ़ा देती है।

फिर भी यदि कोई इच्छुक व्यक्ति इस व्यवसाय को शुरू करने का विचार कर रहा हो तो वह इसे शुरू करने की प्रक्रिया के बारे में भी अवश्य जानना चाहेगा। इस तरह का बिजनेस शुरू करने के लिए उद्यमी को निम्नलिखित क़दमों को उठाने की आवश्यकता हो सकती है।

परियोजना रिपोर्ट तैयार करें

एक ऐसी परियोजना रिपोर्ट तैयार करें जिसमें मार्किट रिसर्च से लेकत परियोजना को शुरू करने में आने वाली लागत और उससे होने वाली अनुमानित कमाई का पूरा ब्यौरा हो। हालांकि यदि परियोजना बहत जटिल नहीं है तो उद्यमी खुद भी इसे बना सकता है ।

लेकिन चूँकि इस बिजनेस को शुरू करने में लाखों रूपये का निवेश संभावित है । इसलिए उद्यमी को चाहिए की वह किसी विशेषज्ञ/ एजेंसी जिनके पास मार्किट रिसर्च इत्यादि करने के संसाधन मौजूद हैं, उनसे ही इस तरह की परियोजना रिपोर्ट तैयार कराये।

एक परियोजना रिपोर्ट सिर्फ आपको बैंक या गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों से ऋण लेने में ही मदद नहीं करेगी, बल्कि यह आपकी परियोजना को संचालित करने में आने वाली अनुमानित लागत और कमाई की भी एक स्पष्ट तस्वीर आपके सामने पेश करती है। इसलिए इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने से पहले एक परियोजना रिपोर्ट अवश्य बनाएँ ।

यह भी पढ़ें – कंप्यूटर असेम्बल करने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

पैसों का प्रबंध करें

एक बार जब उद्यमी अपने बिजनेस के लिए परियोजना रिपोर्ट तैयार कर लेता है, तो उसके बाद उसे अपने व्यवसाय को शुरू करने में आने वाली अनुमानित लागत का पता चल जाता है। अब उद्यमी को चाहिए की वह उसी के आधार पर पैसों का प्रबंध करे, ताकि वह अपने बिजनेस को धरातल के पटल पर उतार सके।

पैसों का प्रबंध करने के लिए उद्यमी चाहे तो अपनी बचत का इस्तेमाल कर सकता है, यदि बचत किये हुए पैसे कम पड़ रहे हैं तो अपने नाते, रिश्तेदारों, पारिवारिक सदस्यों से अनौपचारिक उधार लेकर भी पैसों का प्रबंध कर सकता है। इसके अलावा बैंक या गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों से ऋण भी ले सकता है।   

जमीन/बिल्डिंग का प्रबंध करें

माउसपैड को स्टोर करने इत्यादि के लिए बहुत बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन चूँकि एक औद्यौगिक सेटअप में उद्यमी को मशीनरी और उपकरणों को इंस्टाल करने के लिए जगह, कच्चा माल रखने के लिए स्टोर, उत्पादित माउस पैड को रखने के लिए स्टोर, इलेक्ट्रिक पैनल उपकरणों को इंस्टाल करने के लिए जगह और एक छोटा सा ऑफिस स्थापित करने के लिए भी जगह की आवश्यकता होती है।

इस प्रकार से देखें तो इस बिजनेस (Mousepad Making Business)) के लिए भी आपको लगभग 1500 वर्गफीट जगह की आवश्यकता हो सकती है। बेहतर यही है की उद्यमी किसी ऐसे एरिया में जहाँ पर किराया इत्यादि सस्ता हो पर कोई बनी बनाई बिल्डिंग किराये पर लेकर इस बिजनेस को शुरू करे। हम यहाँ पर प्रति महीने किराया ₹25000 मान के चल सकते हैं।

लाइसेंस और पंजीकरण प्राप्त करें

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए उद्यमी को जो जो लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता होती है, उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है ।

  • उद्यमी अपने रजिस्टर को प्रोप्राइटरशिप फर्म, वन पर्सन कंपनी, पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इत्यादि में से किसी एक बिजनेस एंटिटी के तहत रजिस्टर कर सकता है ।
  • बिजनेस के नाम से पैन कार्ड और बैंक में चालू खाता खुलवा सकता है।
  • टैक्स रजिस्ट्रेशन के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
  • लोकल अथॉरिटी से ट्रेड लाइसेंस प्राप्त कर सकता है।
  • अपने उद्यम को फैक्ट्री अधिनियम के तहत रजिस्टर कर सकता है।
  • एमएसएमई योजनाओं का फायदा लेने के लिए अपने उद्यम का उद्यम रजिस्ट्रेशन करा सकता है।    

मशीनरी और कच्चे माल की खरीदारी

कच्चे माल के तौर पर इस बिजनेस में सिलिकॉन रबर रोल का इस्तेमाल किया जाता है, हालांकि प्रिंटिंग सामग्री और पैकेजिंग सामग्री की अलग से आवश्यकता होती है । यह सभी सामग्री भारत के मुख्य शहरों में आसानी से उपलब्ध है । इस तरह के बिजनेस में इस्तेमाल में लायी जाने वाली मशीनरी और उपकरणों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है।

  • इंकजेट प्रिंटिंग मशीन जिसकी कीमत लगभग ₹12 लाख हो सकती है।
  • डाई कटिंग मशीन जिसकी कीमत लगभग ₹4.5 लाख हो सकती है।
  • अन्य उपकरण और हैण्ड टूल्स जिनकी कीमत लगभग ₹60000 हो सकती है।   

माउस पैड बनाने के बिजनेस को शुरू करने में लगभग ₹17.1 लाख केवल मशीनरी और उपकरणों को खरीदने में ही खर्च होने की संभावना है।

कर्मचारियों की नियुक्ति

इस तरह का यह बिजनेस अच्छे ढंग से संचालित करने के लिए उद्यमी को निम्नलिखित कर्मचारियों को नियुक्त करने की आवश्यकता हो सकती है।

  • कम से कम मशीन ऑपरेटर  – 2
  • कुशल/अकुशल श्रमिक        – 3
  • कई तरह के काम करने के लिए हेल्पर – 4
  • अकाउंटेंट कम मैनेजर        – 1
  • सेल्समेन                – 1

कुल मिलाकर माउसपैड बनाने का बिजनेस ढंग से संचालित करने के लिए उद्यमी को कम से कम 11-12 कर्मचारियों को नियुक्त करने की आवश्यकता हो सकती है।

माउस पैड बनाना शुरू करें   

इस लेख में बताई गई मशीनरी और कच्चे माल की मदद से माउस पैड आसानी से तैयार किये जा सकते हैं। लेकिन फिर भी हम यहाँ पर सक्षिप्त रूप से इसकी निर्माण प्रक्रिया का वर्णन कर रहे हैं।

  • सबसे पहले कच्चे माल को तैयार कर लिया जाता है।
  • उसके बाद डिजाईन के अनुसार रबर शीट की मापने की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
  • अब डिजाईन के मुताबिक रबर शीट को कटिंग करने का काम किया जाता है।
  • जब रबर शीट को आवश्यक डिजाईन में काट लिया जाता है तो उसके बाद इसे किसी एक डिजाईन के साथ प्रिंट किया जाता है। कई कंपनियाँ अपना logo भी माउस पैड में प्रिंट करवाती हैं।
  • उसके बाद बने हुए माउसपैड की क्वालिटी चेक की जाती है, और क्वालिटी में पास होने के बाद इसे पैकिंग के लिए भेज दिया जाता है।   

माउसपैड बनाने का बिजनेस शुरू करने में लागत

हालांकि इस बिजनेस में भी आने वाली लागत इसी बात पर निर्भर करती है की उद्यमी द्वारा कितना उत्पादन क्षमता का प्लांट स्थापित किया जा रहा है । लेकिन एक ऐसा प्लांट जिसमें प्रतिदिन लगभग 1600 माउस पैड का उत्पादन किया जाता हो और शुरूआती वर्ष में 40% प्रोडक्शन कैपेसिटी के साथ शुरू होता हो, को शुरू करने में आने वाले प्रमुख खर्चे इस प्रकार से हैं।

खर्चे का विवरण खर्चा रुपयों में
मशीन और उपकरणों पर खर्चा₹17.1 लाख
तीन महीने का किराया₹75000
फर्नीचर और फिक्सिंग का खर्चा₹1 लाख
कच्चा माल, सैलरी, बिजली बिल इत्यादि कार्यशील लागत₹9.5 लाख
कुल अनुमानित लागत ₹28.35 लाख
Required investment on Mousepad Making Business in Hindi

माउस पैड बनाने के बिजनेस से कमाई  

इस तरह के व्यापार (Mouse Pad Manufacturing Business) से होने वाली कमाई भी इसी बात पर निर्भर करती है की उद्यमी अपनी फैक्ट्री द्वारा उत्पादित उत्पादों की कितनी मात्रा कितनी कीमत पर बेचने में सफल हो पाता है।

लेकिन जिस स्तर के उत्पादन क्षमता वाले प्लांट की बात हमने यहाँ पर की हुई है , यदि उद्यमी साल में उत्पादित होने वाले सभी माल को प्रतिस्पर्धी कीमतों में बेचने में सफल हो गया तो वह इस बिजनेस से ₹6 लाख तक शुद्ध मुनाफा बिजनेस के पहले ही साल में अर्जित कर सकता है।

यह भी पढ़ें