पेनी स्टॉक क्या होते हैं, इनकी विशेषताएँ, प्रकार, फायदे और इनसे जुड़े सुझाव।

शेयर मार्किट पैसे से पैसे बनाने का एक प्रचलित माध्यम है। पेनी स्टॉक  इसी पैसे बनाने वाली मार्किट से जुड़ा हुआ एक शब्द है। कहने का आशय यह है की यदि आपने शेयर बाज़ार के सही स्टॉक में निवेश किया तो वह आपके पैसे को दोगुना, तिगुना या दस गुना तक भी बढ़ा सकता है। शेयर बाज़ार निवेशकों को पैसे कमाने के ढेरों अवसर प्रदान करता है। इस बाज़ार में ऐसे कई उपकरण विद्यमान हैं, जिसमें कोई भी इच्छुक व्यक्ति ट्रेड कर सकता है, और अच्छे पैसे भी कमा सकता है।

लेकिन आम तौर पर विशेषज्ञ और बाज़ार के जानकार अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक में लम्बी अवधि तक का निवेश करने की सलाह देते हैं। अधिकतर विशेषज्ञों का मानना है की शेयर बाज़ार से पैसे कमाने के लिए एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाना जरुरी होता है। और यह अच्छा पोर्टफोलियो अच्छे शेयरों में लम्बी अवधि के लिए किये गए निवेश से बनता है।         

बहुत सारे विशेषज्ञ और बाज़ार के जानकार यह भी मानते हैं की ऐसे लोग जो मार्किट से जल्दी रिटर्न हासिल करना चाहते हैं। वे पेनी स्टॉक में भी निवेश की योजना बना सकते हैं। शेयर बाज़ार से पैसे कमाने के लिए जिन उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है, उनमें से ही एक उपकरण Penny Stock भी है। आज का हमारा यह लेख इसी विषय पर केन्द्रित रहने वाला है।

penny stock

क्या होते हैं पेनी स्टॉक ? (What are Penny Stock in Hindi):

Penny Stock kya hai : जैसा की नाम से ही स्पष्ट है इन स्टॉक का शेयर मार्किट में बेहद कम कीमतों में कारोबार होता है । यानिकी अन्य स्टॉक की तुलना में इनकी कीमतें कम होती हैं। यद्यपि कितने कम कीमत तक के स्टॉक Penny Stock कहलाएँगे, इसकी कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं है । लेकिन इनकी कीमतें 0 -10 रूपये या 10 से 30 रूपये के बीच हो सकती है।

साधारण भाषा में ये  वे स्टॉक होते हैं जिनकी कीमतें कम होती हैं। इसलिए इन्हें कम पूँजी का निवेश करके भी अधिक मात्रा में ख़रीदा जा सकता है। इनके कई प्रकार होते हैं, जिनके बारे में हम इसी लेख में आगे बात करेंगे। लेकिन उससे पहले हम इनकी विशेषताओं के बारे में बात कर लेते हैं।

पेनी स्टॉक की विशेषताएँ (Features of Penny Stock in Hindi)

इस प्रकार के स्टॉक की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में नीचे बताया गया है।

बाज़ार मूल्य कम होना

इन की परिभाषा के अनुसार ये बाज़ार में काफी कम मूल्य पर उपलब्ध होते हैं। इनकी कीमतों के आधार पर इन्हें अलग अलग कीमत श्रेणियों में बाँटा जाता है। इनमें एक रूपये तक के, 10 रूपये से नीचे के पेनी स्टॉक इत्यादि। इन शेयरों की कीमत कम इसलिए होती है क्योंकि उस कंपनी का बाज़ार पूँजीकरण कम होता है।

लेकिन ऐसा भी नहीं होता की ये स्टॉक हमेशा कम कीमत पर ही बने रहते हैं। बल्कि कई Penny Stock ऐसे होते हैं, जिनकी कीमतें बढ़ सकती हैं। और वे इस श्रेणी से बाहर आकर मल्टीबैगर स्टॉक की श्रेणी में शामिल हो सकते हैं।

अस्थिरता बनी रहती है

इस तरह के स्टॉक  की प्रमुख विशेषताओं में इनका अस्थिर होना भी शामिल है । अस्थिरता से अभिप्राय यह है की जिस पेनी स्टॉक की कीमत आज 3 रूपये है, वह बेहद कम समय में घटकर 2 रूपये या 1 रूपये भी हो सकती है, और बढ़कर 5 या 7रूपये भी हो सकती है। अस्थिरता इस स्टॉक को और अधिक जोखिम वाला स्टॉक बना देती है।

इसमें अस्थिरता पैदा होने का मुख्य कारण कम पूँजी में ज्यादा इकाइयों की खरीदारी है। आम तौर पर ऐसे निवेशक जो अल्पकाल में ही शेयर मार्किट से लाभ कमाना चाहते हैं। उनके द्वारा बड़ी मात्रा में पेनी स्टॉक  की ट्रेडिंग की जाती है। यही कारण है की इनकी कीमतों में अस्थिरता पैदा हो जाती है।

कम लिक्विडिटी होना      

चूँकि ऐसे स्टॉक के पास लिक्विडिटी की कमी होती है, शायद यही कारण है की तभी इनकी कीमतें कम होती हैं। लिक्विडिटी कम होना निवेश के जोखिम को बढ़ा देता है। और यह निवेशकों को ऐसी स्थिति में भी ले जा सकता है, जहाँ उन्हें अपने स्टॉक बेचने के लिए पर्याप्त खरीदार मिलना मुश्किल हो जाता है।   

उच्च रिटर्न संभव

हालांकि इन स्टॉक में निवेश जोखिमभरा हो सकता है। लेकिन यदि कोई स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक में परिवर्तित हो गया, तो वह निवेशक को कई गुना यहाँ तक 1000% तक भही रिटर्न प्रदान कर सकता है। शायद यही कारण है की अभी तक पेनी स्टॉक में निवेशक निवेश करते हैं।   

पेनी स्टॉक में निवेश करने के फायदे

Penny Stock me paise Invest Karne ke Fayde :  इस तरह के स्टॉक में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है, की ये कम समय में अधिक रिटर्न दे सकते हैं। इनमें निवेश करने का प्रत्येक फायदा उच्च रिटर्न के इर्द गिर्द ही घूमता है आइये जानते हैं कैसे?

मल्टीबैगर स्टॉक में परिवर्तित होने की क्षमता (Benefits to invest in Penny stock in Hindi)

इनमें निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की ये कभी भी मल्टीबैगर स्टॉक बन सकते हैं। अतीत में आपको ऐसे कई उदाहरण मिल जाएँगे, जहाँ 5 रूपये वाला स्टॉक एक साल के अन्दर 500 रूपये पर पहुँच गया हो।

कम पूँजी लगाकर कमाने का मौका

यदि किसी पेनी स्टॉक  की कीमत 1 रूपये है, तो आप मात्र 20000 रूपये में इसकी 20000 यूनिट खरीद सकते हैं। और यदि एक साल बाद इसकी कीमत 5 रूपये हो जाती है, तो स्वभाविक है की आपके द्वारा ख़रीदे गए स्टॉक की कीमत 1 लाख रूपये हो जाएगी। इस प्रकार से देखें तो यह कम पूँजी लगाकर अच्छे पैसे कमाने का मौका प्रदान करते हैं ।

फंडामेंटल विश्लेषण को परखने का मौका

शेयर मार्किट से कई लोगों ने अथाह सम्पति कमाई है । भारत में राधाकिशन दमानी और राकेश झुनझुनवाला दो इसके सबसे अच्छे उदाहरण हैं। यदि आप भी शेयर मार्किट में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, लेकिन साथ में आप बहुत अधिक जोखिम लेना भी नहीं चाहते।

तो आप स्टॉक के फंडामेंटल विश्लेषण करने की क्षमता को इस तरह के स्टॉक  में निवेश करके परख सकते हैं । शुरूआती दौर में आप बेहद कम पूँजी का निवेश इनमें कर सकते हैं। यह आपको आपके द्वारा किया गया स्टॉक फंडामेंटल विश्लेषण को परखने की आज़ादी प्रदान करते हैं।     

पेनी स्टॉक के प्रकार (Types of Penny Stock in Hindi)

हम यहाँ पर मुख्य रूप से दो प्रकार के penny Stock के बारे में बात करेंगे, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

मल्टीबैगर पेनी स्टॉक

Multibagger Penny Stock  भी पैनी स्टॉक की तरह ही होते हैं, लेकिन इनमें फर्क यह होता है की इनकी कीमतें समय समय पर एक बार बढ़ जाती है। यहाँ पर इसे और अच्छी तरह समझने के लिए मान लीजिये की कोई निवेशक 10 रूपये कीमत वाले पैनी स्टॉक में निवेश करता है, और कुछ समय बाद उसकी कीमत 20 रूपये तक पहुँच जाती है, तो ऐसे स्टॉक को Two-Bagger स्टॉक कहा जाएगा।

ठीक इसी प्रकार यदि इसी स्टॉक की कीमत 30 रूपये पर पहुँच जाती है तो Three- Bagger और यदि इसी स्टॉक की कीमत 60 रूपये पहुँच जाती है, तो इसे MultiBagger Stock कहा जा सकता है। लेकिन एक ऐसा स्टॉक जो बेहद कम समय में 100% तक का रिटर्न प्रदान करता है, तो उसे भी मल्टीबैगर स्टॉक कहा जा सकता है।

ऋण मुक्त पैनी स्टॉक

Debt Free Penny Stock वे स्टॉक होते हैं, जिन पर कोई कर्जा नहीं होता है। और जब बाज़ार स्थिर न होकर उतार चढ़ाव वाली स्थिति में होता है, तो उस समय पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन के लिए आपके लिए ऋण मुक्त पैनी स्टॉक महत्वपूर्ण हो सकते हैं। क्योंकि यदि इनमें लम्बे समय के लिए निवेश किया जाए तो ये लाभदायक हो सकते हैं।

Penny Stock में निवेश करने के लिए सुझाव

सिर्फ Penny Stock में निवेश करने के लाभों पर विचार करके ही इनमें निवेश करने का फैसला उचित नहीं हो सकता। क्योंकि कम तरलता, उच्च अस्थिरता और कंपनी के बारे में जानकारी न होना इस तरह के निवेश में और अधिक जोखिम पैदा कर देता है। चूँकि ऐसे स्टॉक में लिक्विडिटी की कमी होती है, इसलिए निवेशकों के लिए नकदी निकालना मुश्किल हो जाता है।

लेकिन इन सब जोखिमों के बावजूद भी आप चाहें तो इनमें निवेश करने का जोखिम ले सकते हैं, और जोखिमों को कम करने का प्रयास कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?

सारा निवेश केवल एक ही स्टॉक में न करें

विविधिकरण का नियम Penny Stock में निवेश करने के लिए भी होता है। हालांकि लोगों को लगता है की विविधिकरण का इस्तेमाल जोखिम को कम करने के लिए किया जाता है, लेकिन नहीं, इसका इस्तेमाल लाभ की संभावना को बढ़ाने के लिए किया जाता है। आप जितना भी पैनी स्टॉक में निवेश करने का मन बना चुके हैं, उसे एक स्टॉक में न निवेश करके, अलग अलग पेनी स्टॉक जिनके फंडामेंटल अच्छे हों, में निवेश करें।

इसके अलावा जितना भी शेयर मार्किट में निवेश करना चाहते हों उसका केवल 3-4% ही पैनी स्टॉक में निवेश करें। बाकी लम्बी अवधि के लिए अच्छे स्टॉक में निवेश करके छोड़ दें। कहने का आशय यह है की किसी स्टॉक की 8000 यूनिट खरीदने की बजाय, 1000- 1000 यूनिट अलग अलग आठ penny Stock की खरीद लें।

और अगर आठ में से कोई तीन स्टॉक भी चल गए तो वे अन्य पाँचों में हुए नुकसान की भरपाई कर देंगे।

बेहद कम मूल्य के Penny Stock खरीदें

हालांकि Penny Stock में निवेश करने से पहले भी स्टॉक के बारे में पूरी जानकारी और उसके फंडामेंटल चेक करना जरुरी होता है। लेकिन आपका फोकस ऐसे स्टॉक पर होना चाहिए, जिसके फंडामेंटल अच्छे होने के साथ साथ कीमत भी कम हो। इसमें जरुरी नहीं है की आपको ऐसा स्टॉक केवल एक रूपये की कीमत पर ही मिलेगा आप एक रूपये से लेकर 10 रूपये तक के स्टॉक  का विश्लेषण कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें