फोटो स्टूडियो बिजनेस कैसे शुरू करें | Photography Business Plan in Hindi.

Photography Business बेस्ट बिज़नेस इसलिए है | क्योकि इसे low investment के साथ आसानी से Start किया जा सकता है | आज के इस सोशल मीडिया और कंप्यूटर के युग में फोटोग्राफी भारतीय युवाओं के बीच बहुत पॉपुलर है | हालाँकि अभी अधिकतर युवा फोटोग्राफी को सिर्फ एक शौक के नज़रिए से देखते हैं |

लेकिन जैसे जैसे लोगों में जाग्रति बढ़ रही है | और माता पिता को भी लगने लगा है, की बच्चे उस क्षेत्र में अधिक अच्छा कर सकते हैं | जिनमे उनकी रूचि हो | तो माता- पिता भी अब अपने बच्चों पर अपनी महत्वकांक्षाएं  न थोपकर, उन्हें अपने व्यवसाय चुनने की आज़ादी दे रहे हैं |

और भारतीय युवाओं में इसी आज़ादी के कारण एक Business की ओर काफी रुझान हो रहा है, जिसका नाम है Photography | यह  business भारतीय युवाओं को इसलिए भी पसंद आ रहा है, क्योकि एक तो इसको low investment के साथ start किया जा सकता है, दूसरा यह business कहीं न कहीं आन्दित करने वाला बिज़नेस है |

तीसरा फोटोग्राफी के business में घूमने फिरने के भरपूर अवसर होते हैं, और युवाओं के बहुत सारे शौकों में से एक शौक घूमना फिरना भी होता होता है |  

चौथा इस बिज़नेस में बहुत कम समय में अच्छी खासी कमाई की सम्भावना अधिक होती है | इन्ही सब बातो के मद्देनज़र आज हम जानने की कोशिश करेंगे की, India में low Investment के साथ फोटो स्टूडियो बिजनेस कैसे Start किया जा सकता है |

Photography-business
Image : photography a low investment business

बिजनेस में संभावनाएँ (India Me Photography Business me Scope):

यदि हम अपने देश India की बात करें, तो यहाँ फोटोग्राफी में अपार सम्भावनाएं (scope) हैं | अभी इंडिया में सिर्फ शादी की फोटोग्राफी का कारोबार ही 1 लाख करोड़ से ऊपर का है | जो प्रति वर्ष 25-30 % के हिसाब से Grow कर रहा है | शहरों में भले ही लोगों के पास फोटोग्राफी में विकल्प हों |

लेकिन ग्रामीण इलाकों में ऐसा नहीं है | ग्रामीण इलाको में उसी Photographer को बुला लिया जाता है, जो उस इलाके के नज़दीक हो | अब भले ही वह अच्छी फोटो खींचे या फिर कामचलाऊ, लेकिन काम तो उसी से चलता है | Digital फोटोग्राफी, फोटोग्राफी की दुनिया में एक क्रांति लेके आई है |

जिससे भारत के युवा अछूते नहीं रह सके हैं | और यही कारण है की फोटोग्राफी की दुनिया में कुछ अच्छे उद्यमी  (Entrepreneur) भी उभर के सामने आये हैं | लेकिन ये कुछ ही हैं, आने वाले समय में इस Business में देश को और अधिक Entrepreneurs देने की भरपूर क्षमता है |

यदि हम कुछ सालों पहले की बात करें, तो फोटोग्राफी एक Studio में सिमट के रह गई थी | और फोटोग्राफर अपने ग्राहक का इंतज़ार Studio में बैठ के किया करते थे | लेकिन अब ऐसा नहीं है, समय बदला तो लोगों की आवश्यकताएं भी बदली, और टेक्नोलॉजी भी | इन सबके बदलने से फोटोग्राफी क्षेत्र में और संभावनाओं का जन्म हुआ |

लोग School Functions पर फोटोग्राफर बुलाने लगे, कंपनियां अपने उत्पाद की मार्केटिंग के लिए फोटो खींचवाने लगी, लोग Birth Day, Anniversary इत्यादि में भी फोटोग्राफी कराने लगे, Website Owner अपनी वेबसाइट हेतु फोटो खींचवाने लगे, और परदे की दुनिया, मोडलिंग, विज्ञापन की दुनिया का तो आधार ही फोटोग्राफी है |

बस यही सब उपर्युक्त बातें इशारा करती हैं की, यह बिजनेस संभावनाओं (Scopes) से भरा हुआ समंदर है |

फोटो स्टूडियो बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start photography business in India):

हालांकि India में फोटो स्टूडियो बिजनेस स्टार्ट करना बेहद सरल प्रक्रिया है | अक्सर लोग जब यह business करने की सोचते हैं, तो वे करते क्या हैं की | एक दूकान ले लेते हैं, एक दो कैमरे, लाइटिंग करने के उपकरण इत्यादि खरीदकर बिना business plan एवं मार्केटिंग लक्ष्य के business start कर देते हैं |

जो की सही नहीं है | यहाँ पर हम आपको business start करने सम्बन्धी step by step जानकारी देंगे | ताकि भविष्य में यदि कोई business सम्बन्धी परेशानी आये भी तो, उद्द्यमी (entrepreneur) उनसे आसानी से निबट कर आगे बढ़ सके |

1. आवश्यक जगह का प्रबंध करें (Required Space):

एक फोटोग्राफी स्टूडियो के लिए लगभग 12 फ़ीट चौड़ा और 18 फ़ीट लम्बा space चाहिए होता है | ग्राहकों का बैठने का स्थान, आपके बैठने और काम करने का स्थान अलग से | इसलिए यदि space आपका अपना है, तो ठीक है | अगर किराए पर लेने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहला काम space का किराया पता करने का करें | ताकि आप इस किराए को अपने business plan का हिस्सा बना सको |

2. बिजनेस प्लान तैयार करें (Make Business Plan):

बिजनेस चाहे फोटोग्राफी हो, या कोई अन्य उसके लिए बिजनेस परियोजना बनाना बेहद जरुरी होता है | इस business Plan में आपकी अनुमानित लागत, Kamai और Marketing लक्ष्यों की डिटेल लिखित में होनी चाहिए |

ताकि बिज़नेस चलाते समय यदि कहीं पर आपको लगता है, की business गलत दिशा में जा रहा है, तो आप उसमे तत्काल सुधार कर सको | business Plan होने से भविष्य में आने वाली छोटी मोटी समस्याओं से एकदम से निबटा जा सकता है | इसके होने से आपको आपके business में आने वाली लागत का पता चल जायेगा |

जिससे आप पहले से ही इस वित्त का इंतज़ाम करके रख सको | business plan होने से और भी छोटी मोटी गतिविधियों पर नियंत्रण किया जा सकता है, जो निम्न हैं |

  • Entrepreneur अपने काम करने के घंटे पहले ही निर्धारित कर सकता है | जिससे उसकी प्रोफेशनल लाइफ, पर्सनल लाइफ को प्रभावित न करे |
  • उद्द्यमी अपने संसाधनों का मूल्यांकन कर सकते हैं |
  • Business की सफलता को मापने के लिए मानक पहले ही तय किये जा सकते हैं |
  • Marketing की रणनीति पहले से तय की जा सकती है |
  • संभावित ग्राहकों की पहचान पहले से की जा सकती है |

बिजनेस प्लान कैसे बनाएँ? की जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें.

3. स्थानीय नियम कानूनों को चेक करें (Check Law and rules):

हालांकि small scale पर फोटो स्टूडियो बिजनेस करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य नहीं है | लेकिन फिर भी उदयमि को देश, राज्य, क्षेत्र के नियमों के अधीन ही business करना होगा | इसलिए यह बेहद जरुरी हो जाता है, की सम्बंधित प्राधिकरण से मिलकर अपने बिज़नेस सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण करें |

4. फोटो स्टूडियो में फिनिशिंग और फर्निशिंग का काम कराएँ:

Studio की Furnishing और डिज़ाइन कराते समय space का बेहद ध्यान रखें | क्योकि बाद में कहीं ऐसा न हो की आप कोई ग्रुप फोटो अपने studion में ले ही न पा रहे हों | इसलिए सारी चीजों ऑफिस, ग्राहकों के बैठने का स्थान, लाइटनिंग, डार्क रूम सबको ध्यान में रखकर ही furnishing एवं डिज़ाइन कराना चाहिए |

5. Photography Business के लिए उपकरण खरीदें:

हालाँकि इस बिजनेस को शुरू करने में सारे ही equipment जरुरी हैं | लेकिन जो सबसे महत्व्पूर्ण equipment है वह है Camera | इसलिए कैमरा और इसकी accessories खरीदने से पहले  ऑनलाइन रिसर्च, Review और मार्किट रिसर्च अवश्य करें | 

सामन्यतया Photography business में कैमरा इत्यादि equipments पर Investment उद्यमी की आवश्यकताओं और मुख्य रूप से बजट पर निर्भर करता है | क्योकि बाज़ार में प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए 50000 रूपये से लेके 3 लाख तक के कैमरे उपलब्ध हैं |

और इन कैमरों में लेंस को, जरुरत के हिसाब से बदला या कम ज्यादा किया जा सकता है | Market में उपलब्ध लेंस की कीमत भी 15000 रूपये से लाख रूपये तक है | फोटो स्टूडियो बिजनेस के लिए equipment की लिस्ट निम्नलिखित है |

  • कैमरे
  • लाइटिंग (इलेक्ट्रॉनिक फ्लश)
  • लेंस
  • स्टैंड
  • बैकग्राउंड पेपर/ कपडा
  • कंप्यूटर
  • स्कैनर
  • ऑफिस फर्नीचर |

चूँकि फोटो स्टूडियो का बिजनेस एक low investment बिज़नेस है | इसलिए इसको कम से कम 1 लाख से 3 लाख में शुरू किया जा सकता है |

यदि कोई उद्यमी जो लाखों रूपये का कैमरा खरीदकर अपना business स्थापित करना चाहता है | और उस फोटोग्राफी बिजनेस की project cost 10 लाख से कम है | तो वह उद्यमी मुद्रा स्कीम के तहत लोन भी ले सकता है |

बिजनेस की मार्केटिंग करें (Promote your photography business):

जब आप अपने बिजनेस को शुरू करने सम्बन्धी सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर लेते हैं उसके बाद आपको इसे प्रमोट करने की आवश्यकता होती है, ताकि अधिक से अधिक लोग आपके ग्राहक के रूप में परिवर्तित हो सकें। वर्तमान में उद्यमी के पास अपने फोटोग्राफी बिजनेस को प्रमोट करने के ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरह के तरीके विद्यमान हैं।

  • ऑफलाइन तरीकों में अपने बिजनेस के नाम से पम्पलेट छपवाकर उन्हें अपने एरिया में डिस्ट्रीब्यूट कराना, दुकान में आए हुए ग्राहक को अपना विजिटिंग कार्ड देना, दुकान के आगे अपने बैनर और फ्लेक्स लगाना इत्यादि शामिल हैं।
  • इसके अलावा ऐसे लोग जिनका किसी पार्टी या शादी समारोह में काम रहता है जैसे कैटरिंग बिजनेस वाले, टेंट हाउस वाले, डी जे वाले, वेडिंग प्लानर इत्यादि से संपर्क बनाये रखें। क्योंकि वर्तमान में लोग हर छोटे बड़े कार्यक्रम के दौरान प्रोफेशनल फोटोग्राफर बुलाना नहीं भूलते हैं । यदि आप अपने एरिया में उपर्युक्त बताए गए लोगों के संपर्क में रहते हैं। तो ये आपको काम दिलाने में मदद कर सकते हैं।
  • आज इस डिजिटल युग में हर किसी के पास स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध है, और उसमें इन्टरनेट भी । इसलिए आप चाहें तो अपने फोटोग्राफी बिजनेस को ऑनलाइन भी कई तरीकों से प्रमोट कर सकते हैं। इनमें सोशल मीडिया का उपयोग शामिल है, इसके अलावा आप चाहें तो गूगल एड भी चला सकते हैं।

फोटोग्राफी बिजनेस को सफल कैसे बनाएँ (How to become successful in Photography Business)

अपने फोटो स्टूडियो बिजनेस (Photography business) को सफल बनाने के लिए आप निम्नलिखित बताए गए सुझावों पर विचार कर सकते हैं।

  • अपने फोटो स्टूडियो के नाम से हर सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर एक पेज बनाएँ, और इसमें अपने द्वारा खींची गई फोटो को पब्लिश करना शुरू करें। हालांकि ध्यान रहे किसी ग्राहक की फोटो उसकी मर्जी के बिना पब्लिश न करें। आप पब्लिश के लिए डेमो फोटो खीच सकते हैं।
  • खींची गई डेमो फोटो को इन्स्टाग्राम, यूट्यूब शोर्ट विडियो के माध्यम से भी प्रमोट करें।
  • बिजनेस डायरेक्टरी जैसे जस्ट डायल, येलो पेज, गूगल बिजनेस इत्यादि में अपने बिजनेस को रजिस्टर करें।
  • फेसबुक और गूगल पर पेड एड चलायें और ध्यान रहे ये एड सही ग्राहक को टारगेट करते हुए होने चाहिए। अन्यथा आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है।
  • उस एरिया में स्थित बैंक्वेट हाल, मैरिज हाल, वेडिंग प्लानर एवं अन्य स्थल जहाँ आपको लगता है की वहां पर शादी विवाह इत्यादि की पार्टियाँ होती हैं, उनके मालिकों से संपर्क करें । क्योंकि कई बार ग्राहकों द्वारा इन लोगों को ही सारे प्रबंध करने की जिम्मेदारी दी जाती है।

फोटोग्राफी के अलावा इससे जुड़ी अन्य सर्विस जैसे विडियो एडिटिंग, फोटोकॉपी इत्यादि सुविधाएँ भी प्रदान करें, और अपने ग्राहकों को पूर्णतया संतुष्ट करें।

फोटोग्राफी बिजनेस में आने वाला खर्चा

फोटोग्राफी बिजनेस को आम तौर पर कम निवेश वाले बिजनेस की श्रेणी में रखा जाता है। वह इसलिए क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने में उद्यमी को जो मुख्य खर्चा करना होता है वह कैमरा और कुछ उपकरणों पर करना होता है।

लेकिन आपने पहले ध्यान दिया होगा की पहले जहाँ लोग फोटो खींचकर उसकी हार्ड कॉपी बनाकर उसे अपने घरों में या एल्बम में सजाया करते थे । वर्तमान में फोटो खींचने का काम वे अपने मोबाइल से ही कर लेते हैं।

यही कारण है अब फोटोग्राफी बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक प्रोफेशनल कैमरे की आवश्यकता होती है। क्योंकि वर्तमान में इस तरह के बिजनेस को शुरू करके आप तभी कमाई का पाएंगे, जब आप अपने ग्राहकों फोटोग्राफी और विडियोग्राफी दोनों तरह की सुविधाएँ प्रदान करेंगे।

ऐसे में इच्छुक उद्यमी को विडियोग्राफी के लिए अलग और फोटोग्राफी के लिए अलग कैमरे खरीदने की आवश्यकता हो सकती है। तो चलिए जानते हैं की किसी इच्छुक उद्यमी को खुद का फोटोग्राफी बिजनेस शुरू करने में लगभग कितने पैसे खर्चा करने की आवश्यकता हो सकती है ।

खर्चे का विवरण खर्चा रुपयों में
विडियोग्राफी करने के लिए कैमरा₹45000
फोटोग्राफी करने के लिए कैमरा₹17000
तीन महीने का दुकान का किराया₹21000
दुकान में इंटीरियर का काम कराने का खर्चा₹30000
ट्रीपोड, परदे, लाइटिंग एवं अन्य उपकरणों का खर्चा₹32000
कुल खर्चा₹135000
Investment in Photography business in Hindi

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की इस बिजनेस (Photography Business) में आने वाला खर्चा इस बात पर निर्भर करेगा की उद्यमी किस तरह के कैमरा के इस्तेमाल करके अपने बिजनेस को शुरू करेगा।

क्योंकि वीडियोग्राफी करने वाले कैमरे आम तौर पर  ₹20 हज़ार से शुरू होकर ₹1.5 लाख तक जाते हैं। और फोटोग्राफी कैमरा भी ₹10 हज़ार से शुरू होकर ₹50 हज़ार या इससे भी अधिक रेंज तक जा सकते हैं।

इसके अलावा शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों में ड्रोन फोटोग्राफी का भी बड़ा चलन हो गया है। ऐसे में यदि उद्यमी ड्रोन फोटोग्राफी/विडियोग्राफी की सुविधा अपने ग्राहकों को देना चाहता है, तो उसे और अधिक निवेश करने की आवश्यकता हो सकती है।

कुल मिलाकर एक उद्यमी को फोटोग्राफी बिजनेस शुरू करने के लिए ₹1.3 लाख से ₹10 लाख तक के बीच निवेश करने की आवश्यकता हो सकती है।      

फोटोग्राफी बिजनेस से होने वाली कमाई

यद्यपि बहुत सारे लोगों को लगता है की स्मार्टफोन के आ जाने से फोटोग्राफी बिजनेस में विपरीत असर पड़ा होगा। लेकिन यह सत्य नहीं है सच यह है की स्मार्ट फोन के जरिये लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं। और उन्हें सोशल मीडिया में विडियो और फोटो शेयर करने के लिए इनकी आवश्यकता होती रहती है।

शायद यही कारण है की वर्तमान में लोग छोटी से छोटी ख़ुशी को भी सेलिब्रेट करने लगे हैं । और छोटे से छोटे आयोजन में भी प्रोफेशनल विडियोग्राफर/फोटोग्राफर को बुलाने लगे हैं।

जहाँ तक Photography Business से होने वाली कमाई का सवाल है यह इस बात पर निर्भर करता है की उद्यमी को पूरे वर्ष में कितना काम मिल पाता है ।

किसी शहर में जहाँ पर हर रोज कई तरह के आयोजन होते रहते हैं ऐसे इलाकों में इस बिजनेस से अच्छी कमाई की जा सकती है।

क्योंकि वर्तमान में कंपनियां अपने कर्मचारियों का आईडी कार्ड बनवाने के लिए, स्कूल बच्चों के आईडी कार्ड बनवाने के लिए और कई अन्य आयोजनों में फोटोग्राफर को बुलाने लगे हैं।

कहने का आशय यह है की यदि उद्यमी को पूरे साल में 60 आयोजनों में भी विडियोग्राफी/फोटोग्राफी का काम मिल गया । और एक आयोजन से हम यदि औसतन कमाई ₹10000 रूपये भी लगाते हैं, तो इस तरह से उद्यमी की एक साल में ग्रॉस इनकम लगभग ₹600000 रूपये होगी।

यह भी पढ़ें