Photography Business बेस्ट बिज़नेस इसलिए है | क्योकि इसे low investment के साथ आसानी से Start किया जा सकता है | आज के इस सोशल मीडिया और कंप्यूटर के युग में Photography भारतीय युवाओं के बीच बहुत पॉपुलर है | हालाँकि अभी अधिकतर युवा Photography को सिर्फ एक शौक के नज़रिए से देखते हैं | लेकिन जैसे जैसे लोगों में जाग्रति बढ़ रही है | और माता पिता को भी लगने लगा है, की बच्चे उस क्षेत्र में अधिक अच्छा कर सकते हैं | जिनमे उनकी रूचि हो | तो माता- पिता भी अब अपने बच्चों पर अपनी महत्वकांक्षाएं न थोपकर, उन्हें अपने व्यवसाय चुनने की आज़ादी दे रहे हैं | और भारतीय युवाओं में इसी आज़ादी के कारण एक Business की ओर काफी रुझान हो रहा है, जिसका नाम है Photography | यह business भारतीय युवाओं को इसलिए भी पसंद आ रहा है, क्योकि एक तो इसको low investment के साथ start किया जा सकता है, दूसरा यह business कहीं न कहीं आन्दित करने वाला बिज़नेस है | तीसरा photography के business में घूमने फिरने के भरपूर अवसर होते हैं, और युवाओं के बहुत सारे शौकों में से एक शौक घूमना फिरना भी होता होता है | चौथा इस बिज़नेस में बहुत कम समय में अच्छी खासी Kamai की सम्भावना अधिक होती है | इन्ही सब बातो के मद्देनज़र आज हम जानने की कोशिश करेंगे की, India में low Investment के साथ Photography Business कैसे Start किया जा सकता है |
India Me Photography Business me Scope:
यदि हम अपने देश India की बात करें, तो Photography business में अपार सम्भावनाएं (scope) हैं | अभी इंडिया में सिर्फ शादी की Photography का कारोबार ही 1 लाख करोड़ से ऊपर का है | जो प्रति वर्ष 25-30 % के हिसाब से Grow कर रहा है | शहरों में भले ही लोगों के पास Photography में विकल्प हों | लेकिन ग्रामीण इलाकों में ऐसा नहीं है | ग्रामीण इलाको में उसी Photographer को बुला लिया जाता है, जो उस इलाके के नज़दीक हो | अब भले ही वह अच्छी फोटो खींचे या फिर कामचलाऊ, लेकिन काम तो उसी से चलता है | Digital Photography, फोटोग्राफी की दुनिया में एक क्रांति लेके आई है | जिससे भारत के युवा अछूते नहीं रह सके हैं | और यही कारण है की Photography की दुनिया में कुछ अच्छे उद्यमी (Entrepreneur) भी उभर के सामने आये हैं | लेकिन ये कुछ ही हैं, आने वाले समय में इस Business में देश को और अधिक Entrepreneurs देने की भरपूर क्षमता है | यदि हम कुछ सालों पहले की बात करें, तो Photography एक Studio में सिमट के रह गई थी | और फोटोग्राफर अपने ग्राहक का इंतज़ार Studio में बैठ के किया करते थे | लेकिन अब ऐसा नहीं है, समय बदला तो लोगों की आवश्यकताएं भी बदली, और टेक्नोलॉजी भी | इन सबके बदलने से Photography क्षेत्र में और संभावनाओं का जन्म हुआ | लोग School Functions पर फोटोग्राफर बुलाने लगे, कंपनियां अपने उत्पाद की मार्केटिंग के लिए फोटो खींचवाने लगी, लोग Birth Day, Anniversary इत्यादि में भी Photography कराने लगे, Website Owner अपनी वेबसाइट हेतु फोटो खींचवाने लगे, और परदे की दुनिया, मोडलिंग, विज्ञापन की दुनिया का तो आधार ही Photography है | बस यही सब उपर्युक्त बातें इशारा करती हैं की, Photography business संभावनाओं (Scopes) से भरा हुआ समंदर है |
Photography business kaise start kare:
हालांकि India में Photography business स्टार्ट करना बेहद सरल प्रक्रिया है | अक्सर लोग जब यह business करने की सोचते हैं, तो वे करते क्या हैं की | एक दूकान ले लेते हैं, एक दो कैमरे, लाइटिंग करने के उपकरण इत्यादि खरीदकर बिना business plan एवं मार्केटिंग लक्ष्य के business start कर देते हैं | जो की सही नहीं है | यहाँ पर हम आपको business start करने सम्बन्धी step by step जानकारी देंगे | ताकि भविष्य में यदि कोई business सम्बन्धी परेशानी आये भी तो, उद्द्यमी (entrepreneur) उनसे आसानी से निबट कर आगे बढ़ सके |
Required Space:
एक Photography Studio के लिए लगभग 12 फ़ीट चौड़ा और 18 फ़ीट लम्बा space चाहिए होता है | ग्राहकों का बैठने का स्थान, आपके बैठने और काम करने का स्थान अलग से | इसलिए यदि space आपका अपना है, तो ठीक है | अगर किराए पर लेने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहला काम space का किराया पता करने का करें | ताकि आप इस किराए को अपने business plan का हिस्सा बना सको |
Business Plan:
Business चाहे Photography हो, या कोई अन्य उसके लिए business Plan बनाना बेहद जरुरी होता है | business Plan में आपकी अनुमानित लागत, Kamai और Marketing लक्ष्यों की डिटेल लिखित में होनी चाहिए | ताकि बिज़नेस चलाते समय यदि कहीं पर आपको लगता है, की business गलत दिशा में जा रहा है, तो आप उसमे तत्काल सुधार कर सको | business Plan होने से भविष्य में आने वाली छोटी मोटी समस्याओं से एकदम से निबटा जा सकता है |
इसके होने से आपको आपके business में आने वाली लागत का पता चल जायेगा | जिससे आप पहले से ही इस वित्त का इंतज़ाम करके रख सको | business plan होने से और भी छोटी मोटी गतिविधियों पर नियंत्रण किया जा सकता है, जो निम्न हैं |
- Entrepreneur अपने काम करने के घंटे पहले ही निर्धारित कर सकता है | जिससे उसकी प्रोफेशनल लाइफ, पर्सनल लाइफ को प्रभावित न करे |
- उद्द्यमी अपने संसाधनों का मूल्यांकन कर सकते हैं |
- Business की सफलता को मापने के लिए मानक पहले ही तय किये जा सकते हैं |
- Marketing की रणनीति पहले से तय की जा सकती है |
- संभावित ग्राहकों की पहचान पहले से की जा सकती है |
Check Law and rules:
हालांकि small scale पर photography business करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य नहीं है | लेकिन फिर भी उदयमि को देश, राज्य, क्षेत्र के नियमों के अधीन ही business करना होगा | इसलिए यह बेहद जरुरी हो जाता है, की सम्बंधित प्राधिकरण से मिलकर अपने बिज़नेस सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण करें |
Furnishing of studio:
Studio की Furnishing और डिज़ाइन कराते समय space का बेहद ध्यान रखें | क्योकि बाद में कहीं ऐसा न हो की आप कोई ग्रुप फोटो अपने studion में ले ही न पा रहे हों | इसलिए सारी चीजों ऑफिस, ग्राहकों के बैठने का स्थान, लाइटनिंग, डार्क रूम सबको ध्यान में रखकर ही furnishing एवं डिज़ाइन कराना चाहिए |
Equipment for photography business:
हालाँकि photography business में सारे ही equipments जरुरी हैं | लेकिन जो सबसे महत्व्पूर्ण equipment है वह है Camera | इसलिए कैमरा और इसकी accessories खरीदने से पहले ऑनलाइन रिसर्च, Review और मार्किट रिसर्च अवश्य करें | सामन्यतया Photography business में कैमरा इत्यादि equipments पर Investment उद्यमी की आवश्यकताओं और मुख्य रूप से बजट पर निर्भर करता है | क्योकि बाज़ार में प्रोफेशनल photography के लिए 50000 रूपये से लेके 3 लाख तक के कैमरे उपलब्ध हैं | और इन कैमरों में लेंस को, जरुरत के हिसाब से बदला या कम ज्यादा किया जा सकता है | Market में उपलब्ध लेंस की कीमत भी 15000 रूपये से लाख रूपये तक है | photography business के लिए equipments की लिस्ट निम्नलिखित है |
- कैमरे
- लाइटिंग (इलेक्ट्रॉनिक फ्लश)
- लेंस
- स्टैंड
- बैकग्राउंड पेपर/ कपडा
- कंप्यूटर
- स्कैनर
- ऑफिस फर्नीचर |
चूँकि Photography business एक low investment बिज़नेस है | इसलिए इसको कम से कम 1 लाख से 3 लाख में शुरू किया जा सकता है | यदि कोई उद्यमी जो लाखों रूपये का कैमरा खरीदकर अपना business स्थापित करना चाहता है | और उस photography business की project cost 10 लाख से कम है | तो वह उद्यमी मुद्रा स्कीम के तहत लोन भी ले सकता है |
perfect article for those who want to be a professional photographer, everything is perfectly explained here, great job keep it up
bhaiya very …very nice artical hai…aapka bhaut dhanyawad..
Sir main bhi photo studio dalana chahta hu lekin isame total kitna kharch aayega bataye
hii mera name RamBaran Singh h mere pas dukan h m usme photography k kam dalna chata hu kitna paisa inbest krna pdega
Mai ek studio chalata hu
Mujhe Photoshop me bhotos design karna bahut achchha lagta h.
Mai Photoshop Background bhi bana leta hu
Mujhe kya krna hoga jis se Extra kamai ho
Please give me your advice
में एक न्यू स्टूडियो शुरू कर रहा हु सांगली महाराष्ट्र में मेरा बजेट कैमरा का 50000 तक हे तो कौनसे कंपनी का कैमरा और मोड्यूल बेस्ट आउटपुट देगा
Nikon d series
Nikon3300 is the best Photoshop camera..
Very nice information…..important for me…..thanks for share…….