कल प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया ”राष्ट्र के नाम सन्देश” किसी की कमाई से तो किसी की काली कमाई (Black Money) से जुड़ा हुआ विषय था | लेकिन हमने इसको अपनी Kamai tips श्रेणी का हिस्सा आम आदमी की कमाई को ध्यान में रखकर बनाया है |आम लोगों के पास घर में पैसे रखने के बहुत सारे कारण होते हैं, जैसे किसी की शादी है, कुछ खरीदारी करनी है, किसी को कर्जा देना है, किसी ने पैसे दिए थे उन्हें बैंक में डालना भूल गए इत्यादि |
ऐसे में अक्सर लोग शंकित हो जाते हैं की 500, 1000 के नोट तो बंद हो गए और जो मेरे पास पैसे पड़े हैं उनका में क्या करूँ?, तो आज हम अपने आदरणीय पाठकगणों को यही जानकारी देने वाले हैं की बंद हुए 500, 1000 नोटों को कैसे बदला जा सकता है, या इनको बैंक में जमा कराने की अंतिम तारीख कौन सी है, ताकि समय रहते अपने मेहनत से कमाई किये हुए पैसो को बचाया जा सके | India में Black money को नियंत्रित करने हेतु भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की घोषणा के मुताबिक 9 नवम्बर 2016 से 500 और 1000 के नोट निष्प्रभावी अर्थात चलन से बाहर हो गए हैं |
इसलिए लोग अपने पास उपलब्ध 500 एवं 1000 के नोटों को 10 नवम्बर 2016 से लेकर 30 दिसम्बर 2016 तक पोस्ट ऑफिस या बैंक में जमा करा सकते हैं | प्रधानमंत्री ने यह घोषणा करते वक्त स्पष्ट रूप से कहा है की वर्तमान में चल रहे 500 एवं 1000 के नोट 9 नवम्बर कुछ स्थानों पर 11 नवम्बर से केवल एक कागज के टुकड़े मात्र रह जायेंगे,इनकी मौद्रिक वैल्यू 0 होगी हाँ लेकिन इन्हें 30 दिसम्बर तक बैंक में जमा कराया जा सकता है |
यद्यपि 100, 50, 20, 10, 5, 2, 1 के नोट और सभी मूल्यवर्ग के सिक्के पूरी तरह चलन में पहले की तरह बने रहेंगे | 500 और 1000 के नोटों को बंद कर इनके बदले 500 एवं 2000 मूल्यवर्ग के नए नोटों को चलन में लाया जायेगा |
Guidelines to replace and deposit the notes:
जहाँ तक नागरिकों के पास उपलब्ध 500 एवं 1000 के नोटों को बदलने या जमा करने का सवाल है, इसकी मुख्य Guidelines निम्नलिखित हैं |
- 500 एवं 1000 के नोटों को 10 नवम्बर 2016 से लेकर 30 दिसम्बर 2016 तक बैंको में जमा कराया जा सकता है |
- जो लोग 500 एवं 1000 के नोटों को 30 दिसम्बर तक बैंक में जमा कराने में असमर्थ हो जाते हैं इस स्थिति में ऐसे लोग 31 मार्च 2017 तक Reserve Bank of India के किसी designated ऑफिस में कारण और सबूत का declaration form देकर नोटों को बदल सकते हैं |
- 11 की मध्यरात्रि तक 500 एवं 1000 के नोट रेलवे टिकट बुकिंग, सरकारी बस टिकट बुकिंग, Air tickets booking एवं hospitals में चलन में लाये जा सकते हैं |
- 9 नवम्बर 2016 को बैंक एवं ATM दोनों बंद रहेंगे यह बात कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की इससे लोगो को कष्ट होगा, लेकिन लोग भी चाहते हैं की राष्ट्र निर्माण में उनका भी योगदान हो |
Highlights of the announcement:
प्रधानमंत्री द्वारा किये गए इस Announcement की प्रमुख highlights निम्नलिखित हैं |
- 9 नवम्बर 2016 से 500, 1000 मूल्यवर्ग के नोट क़ानूनी तौर पर चलन से बाहर हो जायेंगे |
- 10 नवम्बर 2016 से 500 एवं 2000 मूल्यवर्ग के नए नोट चलन में लाये जायेंगे |
- 9 नवम्बर और कुछ स्थानों में 10 नवम्बर 2016 को भी ATM काम नहीं करेंगे |
- 10 नवम्बर 2016 से लेकर 30 दिसम्बर 2016 तक सभी 500, 1000 के पुराने नोट बैंक में जमा किये जा सकते हैं |
- यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश 30 दिसम्बर 2010 तक पुराने नोट बैंक में जमा करने में असमर्थ रहता है तो वह Reserve bank of India के किसी Designated ऑफिस में जाकर अपना पहचान पत्र दिखाकर 31 March 2017 तक पुराने नोटों के बदले नए नोट ले सकता है |
- कुछ स्थानों जैसे Hospitals, Railway booking, bus ticket booking, Air tickets booking इत्यादि में 11 नवम्बर 2016 की अर्धरात्रि तक 500,1000 के नोट Valid रहेंगे |
- इसके बाद इन नोटों का मूल्य एक कागज के टुकड़े के अलावा कुछ नहीं होगा |
- 9 नवम्बर 2016 को सभी बैंक एवं पोस्ट ऑफिस बंद रहेंगे |
- Cashless Transaction पर इन सब बातों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा |
- Hospitals एवं कुछ अन्य चिकित्सा संस्थानों को कुछ समय अर्थात लगभग 72 घंटों यानिकी 11 नवम्बर 2016 की अर्धरात्रि तक इस बंधन से मुक्त रखा जायेगा, अर्थात इस बीच इन जगहों पर इन नोटों को चलन में लाया जा सकता है |
How to replace and deposit Rs. 500, 1000 to bank:
- सबसे पहले व्यक्ति को अपना पर्स, दराज, अलमारी, तिजोरी, लाकर का निरिक्षण करना चाहिए, और उसमे से 500 एवं 1000 के नोटों को अलग कर देना चाहिए |
- अलग नोटों की गिनती कर उनके बंडल जैसे 50, एवं 100 नोटों का एक बंडल बना लेना चाहिए |
- अब व्यक्ति को यह ध्यान में जरुर रखना होगा की 9 नवम्बर 2016 को सभी बैंक एवं पोस्ट ऑफिस बंद हैं | इसलिए 10 नवम्बर को उसे बैंक में लम्बी कतार का सामना करना पड़ सकता है, हमारा कहने का अभिप्राय यह है की वह उस हिसाब से Plan करके जाय ताकि उसके अन्य कामों में बैंक में पैसे जमा करने हेतु दिए गए समय का प्रभाव न पड़े, या कम से कम पड़े |
- बैंक में जाते समय अपना पहचान पत्र ले जाना न भूलें और 10 नवम्बर 2016 से 24 नवम्बर 2016 तक एक व्यक्ति एक दिन में केवल 4000 मूल्य तक के नोट ही बदल सकता है | यद्यपि हो सकता है 25 नवम्बर से यह Limit बढाई जाय और जमा करने हेतु कोई सीमा तय नहीं की गई है |
- ATM से एक दिन में 10 नवम्बर से 18 नवम्बर के बीच केवल 2000 रूपये प्रति कार्ड निकाले जा सकेंगे | 19 नवम्बर 2016 से यह Limit बढ़ाई जा सकती है |
- नए नोट के चलन में आने पर Bank में जाकर Cheuque या Slip से 10000 रूपये एक दिन में और 20000 रूपये एक हफ्ते में निकाले जा सकते हैं | 24 नवम्बर 2016 के बाद सब बातों पर पुनर्विचार किया जायेगा |
- व्यक्ति जो बैंक में पैसे बदलवाने या फिर जमा कराने जा रहा हो, उसे चाहिए की वह अपने पास उपलब्ध नोटों का Serial Number नोट करके रख ले, क्योकि RBI ने घोषणा की है की सभी बैंकों एवं पोस्ट ऑफिस को किस व्यक्ति ने कौन से और कितने नोट जमा कराये का ट्रैक रखना होगा | बाद में संदिग्ध व्यक्ति से Income tax department पूछताछ कर सकता है |