सिंगर कैसे बनें? गायक बनने की व्यवहारिक जानकारी ।

आज भारत में गायकों या सिंगर को इतनी प्रसिद्धी मिल जाती है हर कोई खुद से यही प्रश्न (Singer Kaise Bane) करने पर मजबूर हो जाता है । यद्यपि लोगों में बॉलीवुड सिंगर बनने का बड़ा क्रेज है, लेकिन सच्चाई यह है की आज के इस युग में किसी स्थानीय भाषा में गाना गाने वाले सिंगर को भी वह सब कुछ मिल सकता है, जो वह अपनी जिन्दगी से अपेक्षा करता हो ।

संगीत एक ऐसा साधन है जो किसी भी मनुष्य के सीधे दिल तक पहुँचता है। मधुर आवाज में गाये जाने वाले गीत लोगों के होंठों पर सदा के लिए अमर हो जाते हैं। यही कारण है की जब कोई गाना जनता के बीच फेमस हो जाता है तो उसका पूरा श्रेय उसे गाने वाले सिंगर यानिकी गायक को मिलता है।

इस तनाव भरी जिन्दगी में यदि आपको आपका पसंदीदा संगीत सुनने को मिल जाय, तो हो सकता है की आप अपने आपको दुनिया का सबसे खुश एवं आनंदित मनुष्य महसूस करें।    

यद्यपि इंडिया जैसे जनाधिक्य वाले देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, आपको यहाँ गली मोहल्लों में कितने ऐसे लोग मिल जाएँगे, जिनकी मधुर आवाज लोगों को आश्चर्यचकित कर देती है। लेकिन ये सभी लोग सिंगर नहीं बन पाते हैं।

गायक तो सिर्फ वही लोग बनते हैं जो अपने टैलेंट को पहचानकर उस दिशा में जाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। और तब तक हार नहीं मानते जब तक की उन्हें उनकी मंजिल मिल नहीं जाती है।

कहने का आशय यह है की भारत में कई ऐसे टैलेंटेड लोग सिंगर इसलिए नहीं बन पाते क्योंकि उन्हें पता ही नहीं रहता की उन्हें अपने इस सपने को पूरा करने के लिए किस दिशा में आगे बढ़ना है ।

इसलिए हम हमारे इस लेख के माध्यम से विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे की कोई इच्छुक व्यक्ति भारत में गायक या सिंगर कैसे बन सकता है ।

Singer kaise bane
Image : Famous Singer’s Pic
लेख की विषय वस्तु दिखाएँ

भारत में सिंगिंग की शुरुआत

भारत में ही नहीं पूरे विश्व में संगीत तब से विद्यमान है जब से यह ब्रहमांड बना है। यही कारण है की हमें अनेकों पौराणिक कथाओं में भी संगीत का जिक्र सुनने को मिलता है। लेकिन यहाँ पर बात संगीत की नहीं बल्कि गायकी यानिकी सिंगिंग की कर रहे हैं।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की संगीत बिना गायकी के भी हो सकता है। लेकिन बिना संगीत की गायकी में मजा नहीं आता है। कलाकार पहले भी होते थे जिन पर राजा महाराजा पैसे लुटाया करते थे।

लेकिन भारत में जब से अंग्रेजों का आगमन हुआ तब से दरबारी कलाओं पर अंकुश लग गया था। राजाओं के पास कलाकारों को देने के लिए पुरुस्कारों की कमी होने लगी तो, उस समय के संगीतकारों ने अपनी आजीविका चलाने के लिए कोई और व्यवसाय चुना लिया था।

भारत में ब्रिटिश शाषन में भी मूक फ़िल्में चलती थी जिनमें कोई आवाज नहीं होती थी। लेकिन वर्ष 1931 में ब्रिटिश शाषन में ही पहली बार आलम आरा नामक बोलती हुई फिल्म बनी थी ।

और यही से फिल्मों में गायन संस्कृति का चलन हुआ और आज जब हमें कोई बिना गानों वाली फिल्म देखने को मिलती है, तो हमारा मूड खराब हो जाता है।

आज की फिल्मों में सिंगिंग का बड़ा अहम् योगदान हैं, कई फ़िल्में ऐसी हैं जो उनकी गानों की वजह से सुपर डुपर हिट हुई हैं। भारतीय संगीत में जहाँ 60 के दशक में शास्त्रीय संगीत की धमक देखने को मिलती थी।

वहीँ दूर संचार और प्रसारण के साधनों में हो रही बढ़ोत्तरी और सुधार के कारण पाश्चात्य संगीत भी भारतीय संगीत में दिखाई देने लगा था । 70-80 के दशक में तो डिस्को और पॉप संगीत ने तो पूरे भारत के संगीत परिदृश्य को ही बदलकर रख दिया था।

हालांकि इसमें भी कोई दो राय नहीं की संगीत के इन पाश्चात्य स्वरूपों के अलावा भारतीय पारमपरिक संगीत के स्वरूप माने जाने वाले ख्याल, ग़ज़ल, गीत, ठुमरी, कव्वाली इत्यादि को भी बराबर स्थान प्राप्त हुआ।

आज भारत में भारत के पारम्परिक संगीत और पाश्चात्य संगीत से जुड़े हुए सभी स्वरूप अच्छी तरह से स्थापित हैं।

यह भी पढ़ें – एक्टर कैसे बनें? एक्टिंग में करियर कैसे बनाएँ?

सिंगर बनने के लिए क्या कौशल चाहिए?

सच कहूँ तो सिंगर बनने के लिए एक ऐसी आवाज जो लोगों को मुग्ध कर दे के अलावा और कुछ नहीं चाहिए। लेकिन वर्तमान में सिंगिंग में करियर बनाने के लिए कई तरह के कोर्स भी उपलब्ध हैं। वे कोर्स आपको सिंगिंग में करियर बनाने की एक स्पष्ट तस्वीर दिखाते हैं । कोर्स करने के बावजूद भी यदि आपमें निम्नलिखित स्किल्स नहीं है तो फिर आप सिंगर नहीं बन सकते।

  • एक सिंगर को गाने की लिरिक्स याद करनी पड़ती हैं, यही कारण है की याद करने की क्षमता का होना जरुरी हो जाता है।
  • संगीत की धुन, ताल इत्यादि का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • आवाज मधुर और दूसरों को आकर्षक लगने वाली होनी चाहिए।
  • एक सिंगर को हजारों लाखों पब्लिक के सामने स्टेज पर खड़े होकर भी गाना पड़ सकता है । इसलिए एक सिंगर में भीड़ के आगे गाने का आदमी साहस होना चाहिए।
  • सेल्फ कॉन्फिडेंस यानिकी आत्मविश्वास सिंगर बनने की अहम् कड़ी है । यदि आपको अपने आप पर विश्वास होगा तभी आप अपना सौ प्रतिशत दे पाने में सफल हो पाएंगे।          
  • संगीत यंत्रों की जानकारी और गीत लिखने की समझ एक सिंगर के लिए अतिरिक्त गुण हो सकते हैं।

गायक कैसे बनें? (Singer Kaise bane)   

जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की सिंगर बनने के लिए जरुरी नहीं है की आप कोई कोर्स ही करें। कोई भी व्यक्ति बिना कोर्स किये हुए भी सिंगर बन सकता है । और हाँ यहाँ पर यह बात ध्यान देना भी जरुरी है की कोई भी म्यूजिक कोर्स आपको सिंगर बनने की गारंटी नहीं देता है । यह पूरी तरह से आपके कौशल पर निर्भर करता है ।   

इसलिए यदि आपके दिमाग में भी बार बार यही प्रश्न (Singer Kaise Bane) आ रहा है तो हमारा यह लेख आपकी इस जिज्ञासा को शांत कर सकता है। बशर्ते आपको इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ना है।  

गाना गाने का निरंतर अभ्यास करें

यदि आप सिंगर बनना चाहते हैं तो आपको गाना गाने की कला आनी चाहिए। वर्तमान में ऐसे लोग सिंगर बनते हैं जिन्हें म्यूजिक के पप्रति बेहद लगाव होता है। और वे बचपन से ही गाने बजाने जैसी प्रक्रियाओं से जुड़े हुए होते हैं।

ऐसे में यदि आप भी सिंगर बनना चाहते हैं तो इसके लिए तैयारी बचपन से ही करनी पड़ेगी। अक्सर देखा गया है की जिन घरों में संगीत प्रेमी लोग रहते हैं उन घरों के बच्चे सिंगर आसानी से बन सकते हैं।  

जैसा की हम सब अच्छी तरह से जानते हैं की भारत की संस्कृति में संगीत का बोलबाला है। स्थानीय स्तर पर भी लोग कई तरह के संगीत के प्रोग्राम समय समय पर कराते रहते हैं। भजन, कीर्तन गाना भी संगीत से जुडी हुई ही गतिविधि है।

कहने का आशय यह है की यदि आप गायक कलाकार बनना चाहते हैं , तो इसकी तैयारी आपको बचपन से ही करनी होगी। यदि आपके घर में संगीत प्रेमी लोग जैसे जिन्हें ढोलक, तबला, हारमोनियम, पियानो इत्यादि वाद्य यंत्र बजाना आता हो, और वे समय समय पर संगीत का रियाज करते रहते हों, तो ऐसे में उस घर के बच्चों का आकर्षण भी संगीत की तरफ बढ़ जाता है ।

और बच्चे तो कच्चे घड़े होते हैं उन्हें जिधर को ढालो वे आसानी से ढल जाते हैं, इसलिए यदि आप एक माता पिता है और आप अपने बच्चे को सिंगर बनाना चाहते हैं। तो इसकी तैयारी आपको उसके बचपन से ही करनी होगी।

यह भी पढ़ें – फिल्म डायरेक्टर बनने की पूरी जानकारी          

गायकी के पटल पर खुद का आकलन करें

होता क्या है की गली मोहल्ले में जो भी अच्छे गाने गाता है तो उसकी चर्चाएँ कम से कम उस गली मोहल्ले में तो होती ही हैं, जिसमें वह रहता है। ऐसे में यदि आप चाहें तो पहले स्थानीय भाषा से गाना गाने की शुरुआत कर सकते हैं, इसके लिए आप विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर गाने गा सकते हैं।  

अक्सर लोग गलती क्या करते हैं की वे खुद ही अपने आपको मधुर आवाज वाला गायक समझने लगते हैं, यह गलती आप न करें। यदि आप अपने आप का सही से आकलन करना चाहते हैं तो आपको आपकी आवाज और गाने की ले के बारे में दूसरों से फीडबैक लेने की आवश्यकता है।

फीडबैक लेने की शुरुआत पर अपने घर से ही कर सकते हैं, अपने घर के सदस्यों के सामने गाने गाकर उन्हें निष्पक्ष फीडबैक देने की कह सकते हैं। और यदि घर वाले सकारात्मक फीडबैक देते हैं तो आप अपनी गली मोहल्ले के कार्यक्रमों में गाना शुरू कर सकते हैं । और यह बात जानने की कोशिश कर सकते हैं की लोगों को आपके द्वारा गाया हुआ गाना कैसा लगा।

इस तरह के छोटे स्टेज पर गाना गाने से आपको लोगों के सामने गाना गाने में जो झिझक होती है वह दूर हो जाती है, और लोगों की तालियाँ और हँसते हुए चेहरे आपमें ईधन भरने का काम करते हैं। जो भविष्य में एक बड़ा सिंगर बनने में आपकी मदद करते हैं।      

इंडियल आइडल जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लें

आजकल यदि आपके अस गायकी का टैलेंट है तो आपको दुनिया के सामने अपना टैलेंट रखने के कई तरह के प्लेटफोर्म उपलब्ध हैं। अपना सिंगिंग का टैलेंट लोगों के सामने रखने के लिए आप चाहें तो अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी बना सकते हैं।

लेकिन इसके अलावा बहुत सारे ऐसे टेलीविजन रियलिटी शो आ गए हैं जो गायकी का टैलेंट रखने वाले लोगों को एक बड़ा मंच प्रदान करते हैं। इनमें गायकी के रियलिटी शो इंडियन आइडियल का नाम प्रमुखता से शामिल है।

टेलीविजन पर यह शो पिछले 10-12 सालों से लगभग हर साल आ रहा है। और इस शो के लिए देश के बड़े बड़े शहरों में ऑडिशन होते हैं। यदि आपको लगता है की आपकी गायकी की लोग तारीफ करते हैं तो आप भी इस रियलिटी शो में ऑडिशन देने जा सकते हैं ।

ऑडिशन राउंड पास करने के बाद आपको शो में प्रवेश मिल जाता है, उसके बाद आपकी गायकी की प्रतिभा को निखारने के लिए यह शो आपको लगातार प्रशिक्षण प्रदान करता है ।     

प्रतियोगिता में प्रथम आने के लिए कड़ी मेहनत करें

इंडियन आइडल जैसे रियलिटी शो में प्रवेश मिल जाने के बाद आपकी गायक (Singer) बनने की रह थोड़ी आसान हो जाती है। क्योंकि गायकी का यह रियलिटी शो केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में तक देखा जाने वाला लोकप्रिय शो है।

इसलिए एक बार जब उम्मीदवार इस शो में प्रविष्ट हो जाता है तो उसे देश विदेश में पहचान मिलने लगती है। इसलिए यदि आप हर हाल में सिंगर बनने के प्रति जुनूनी हैं तो आपको इस शो में प्रवेश करने के बाद भी कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है।

अपने गले का ध्यान रखने के लिए संयमित खान पान से लेकर नियमित तौर पर कड़ा अभ्यास करने की जरुरत होती है। हालांकि यह शो आपको इस बात की गारंटी तो नहीं देता की इसे जीतने के बाद आपको बॉलीवुड गानों में सिंगिंग का मौका मिलेगा।

लेकिन इस शो की लोकप्रियता इतनी है की इसे जीतने वाले को ही नहीं बल्कि दुसरे, तीसरे, चौथे, पांचवे रनर अप को भी एक स्थापित सिंगर के तौर पर पहचान मिल जाती है। और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री या अन्य स्थानीय भाषाओँ में गाने का मौका कभी भी मिल सकता है।        

प्रतियोगिता जीतें और ईनाम पायें

यदि आप कड़ी मेहनत करके इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर लेते हैं, तो आपको लाखों रूपये ईनाम और गाड़ी इत्यादि भी ईनाम के तौर पर मिल जाती है। लेकिन सबसे बड़ी चीज जो आपको इस तरह के रियलिटी शो को जीतकर मिलती है वह है लोकप्रियता और प्रसिद्धि।  

हालांकि ऐसा नहीं है की जो दुसरे, तीसरे, चौथे नंबर पर आते हैं उन्हें लोकप्रियता नहीं मिलती, उन्हें भी मिलती है, लेकिन एक विजेता के रूप में आपका झंडा बुलंद रहता है।इंडियन आइडल जैसे रियलिटी शो को संगीतकार, गीतकार, गायक कलाकार, म्यूजिक कंपनी इत्यादि बड़ी गंभीरता से लेती हैं । ऐसे में आपको इनसे कभी भी काम का ऑफर मिल सकता है।

जीत का नशा दिमाग में हावी न होने दें

हालांकि यह भी सत्य नहीं है की जो भी गायक कलाकार इंडियन आइडल बना वह अपने जीवन में एक सफल सिंगर भी बना। कई ऐसे इंडियन आइडल विजेता रहे हैं जो अपने जीवन में बड़े गायक कलाकार (Big Singer) नहीं बन पाए।

ऐसे ऐसे उदाहरण है की इंडिया आइडल से रिजेक्शन पाए जुबिन नौटियाल और इंडियन आइडल में रनर अप रही नेहा कक्कड़ अपने जीवन में एक एक सफल सिंगर बन पाने में सफल रहे।

जबकि इंडियन आइडल के विजेता उतने सफल सिंगर नहीं बन पाए, तो कहीं न कहीं ऐसा हो सकता है की उन्होंने बाद में अपनी मेहनत में कमी कर दी हो । या उन्होंने इंडियन आइडल में जीतने को ही अपनी जिन्दगी की सबसे बड़ी उपलब्धी मानकर संतुष्टि प्राप्त कर ली हो ।

सफलता का नशा दिमाग और आचरण में नहीं झलकना चाहिए, वरना ऐसे लोग जो आपको काम देना भी चाहते होंगे, वे आपसे बचने लगेंगे ।   

यह भी पढ़ें – सोंग राइटर या गीतकर बनने की पूरी जानकारी

बॉलीवुड गायक कैसे बनें? (Bollywood Singer Kaise Bane)  

यदि आप इंडियन आइडल जैसे लोकप्रिय रियलिटी शो के विजेता या रनर अप हैं तो आपके लिए बॉलीवुड सिंगर बनना बस एक कदम दूर है । वह इसलिए क्योंकि जब आप शो में परफॉर्म कर रहे होते हैं तो आपकी परफॉरमेंस देश के बड़े बड़े संगीतकार, गीतकार, गायक कलाकार, निर्देशक, निर्माता, म्यूजिक कंपनी के स्वामी इत्यादि भी देख रहे होते हैं।

और कई बार इस शो के जरिये आपका उनसे फेस टू फेस सामना भी होता है, ऐसे में वे आपको कभी भी गाना गाने का ऑफर दे सकते हैं।

इसके अलावा वर्तमान में बॉलीवुड सिंगर (Bollywood Singer)  बनने का एक और तरीका है। आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को अपनी गाने की प्रतिभा से वाकिफ करा सकते हैं। और यदि आपके ऑडियंस की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती है, तो कोई भी बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर आपको कभी भी काम दे सकता है।

FAQ ( सवाल/जवाब)  

सिंगर बनने का कोर्स कहाँ से करें?

देश और विदेश में उपलब्ध विभिन्न म्यूजिक कॉलेजों से इस तरह का यह कोर्स किया जा सकता है।  

क्या सिंगिंग का कोर्स करने के बाद 100% सिंगर बन सकते हैं?

इस तरह के कोर्स आपको म्यूजिक और सिंगिंग की बारीकियों के बारे में बताते हैं, यह आप पर निर्भर करता है की आप उन पाठ्यक्रमों में बताई गई बातों को अपने आप पर कैसे अप्लाई कर पाते हैं। लेकिन यदि आपकी आवाज लोगों को पसंद नहीं आती है तो ऐसा कोई कोर्स नहीं है जो आपको सिंगर बना दे ।

क्या बिना कोर्स के भी सिंगर बन सकते हैं?

जी हाँ आवाज की मिठास को अक्सर गॉड गिफ्टेड कहा जाता है, यही कारण की बड़े बड़े गायक कलाकार ऐसे हैं। जिन्होंने शायद ही अपनी जिन्दगी में म्यूजिक का कोई औपचारिक कोर्स किया हो।

मैं स्थानीय स्टेज प्रोग्रामों में गाता हूँ मैं सिंगर कैसे बन सकता हूँ?

यदि आपमें टैलेंट है तो हमने जो यहाँ पर यूट्यूब और रियलिटी शो जैसे व्यवहारिक तरीके बताये हैं, आप उनके माध्यम से सिंगर बन सकते हैं।

सिंगिंग एक बेहतरीन करियर विकल्प क्यों है?

यदि आप स्वयं इन्टरनेट पर Singer Kaise Bane ढूंढ रहे हैं, तो सिंगिंग एक बेहतरीन विकल्प कैसे है? इस प्रश्न का हमसे बेहतर जवाब आप जानते होंगे। संगीत की ताकत से आप और हम अच्छी तरह से वाकिफ है, संगीत और गायकी का मेल मनुष्य को इमोशनल, रोमांटिक, खिलखिलता हुआ, बुझा हुआ, तनाव से मुक्त कुछ भी कर सकता है।

आजकल एक भी ऐसी फिल्म नहीं होती है जो बिना गानों की बनती हो। बात सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों की नहीं है, बल्कि स्थानीय भाषाओँ में बनने वाली फिल्मों में भी स्थिति के हिसाब से संगीत और गाने होना आवश्यक होता है।

एक बार लोगों के बीच किसी गायक (Singer) का गाना लोकप्रिय हो जाता है, तो वह गायक कलाकार रातों रात प्रसिद्धि की बुलंदियों तक पहुँच जाता है।

गायकी एक ऐसा करियर विकल्प है जो आपको आपके जीवन में वह सभी कुछ प्रदान करने में सक्षम है जो आप अपनी जिन्दगी से अपेक्षा रखते हैं ।  

यह भी पढ़ें