क्या आप उन ऑफलाइन व्यापार विचारों (Offline Business Ideas) के बारे में जानने को उत्सुक हैं, जिन्हें कमाई के लिए सबसे बढ़िया व्यवसायों में माना जाता है । होता क्या है की किसी भी मनुष्य को अपनी आजीविका चलाने के लिए कोई काम धंधा तो करना ही पड़ता है।
और दुनिया में कोई नौकरी कर रहा होता है तो कोई खुद का काम कर रहा होता है । खुद के काम को ही बिजनेस कहा जाता है। वर्तमान में बिजनेस को प्रमुख रूप से दो भागों में विभाजित किया जा सकता है, एक ऐसे बिजनेस जिन्हें ऑनलाइन शुरू किया जा सकता है।
दुसरे ऐसे बिजनेस जिन्हें ऑफलाइन शुरू किया जा सकता है । आज हम इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे फायदेमंद ऑफलाइन बिजनेस आइडियाज के बारे में ही बात करने वाले हैं।
ऑफलाइन बिजनेस क्या होते हैं?
वैसे देखा जाय तो हर वह बिजनेस जो ऑनलाइन नहीं है उसे ऑफलाइन बिजनेस कह सकते हैं। जैसे गली मोहल्ले में स्थित परचून की दुकान, हार्डवेयर की दुकान, गिफ्ट की दुकान इत्यादि सभी ओफ्फ्लिबे बिजनेस के अच्छे उदाहरण हैं।
साधारण भाषा में कहा जा सकता है की ऑनलाइन बिजनेस को छोड़कर बाकी सभी बिजनेस ऑफलाइन बिजनेस ही होते हैं । ऑनलाइन बिजनेस का उद्गम तो इन्टरनेट के आने से हुआ है, लेकिन ऑफलाइन बिजनेस का इतिहास काफी पुराना है और यह सदियों से चला आ रहा है।
बेस्ट ऑफलाइन बिजनेस आइडियाज (Offline Business Ideas in Hindi):
अपना काम धंधा या बिजनेस करने में हमेशा जोखिम होता है। क्योंकि नौकरी में तो आपको महीने में एक निश्चित सैलरी मिलती है लेकिन बिजनेस में आपको हर महीने कुछ मिलेगा ही इसकी कोई गारंटी नहीं है। बिजनेस में हो सकता है आपको बहुत कुछ मिले और हो सकता है कुछ भी न मिले।
कहने का आशय यह है की बिजनेस अनिश्चितताओं से भरपूर है। यहाँ पर निश्चित तौर पर कुछ भी का पाना मुश्किल है । लेकिन कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं जिन्होंने पूर्व में अच्छा प्रदर्शन किया होता है।
या फिर वर्तमान या भविष्य में आने वाले बदलावों के हिसाब से वे अच्छे कमाई वाले बिजनेस साबित हो सकते हैं । आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे ही ऑफलाइन बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं।
गैस एजेंसी का बिजनेस
हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं की खुद की गैस एजेंसी खोलने में उद्यमी को ₹50 लाख या इससे भी अधिक निवेश करने की आवश्यकता हो सकती है । लेकिन यदि एक बार आपको किसी फेमस तेल मार्केटिंग कंपनी की डीलरशिप मिल गई तो आप इस ऑफलाइन बिजनेस से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि गैस लोगों की नितांत आवश्यकताओं में से एक है और वर्तमान में लगभग हर फेमस आयल मार्केटिंग कंपनी चाहे वह इंडियन आयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम हो या फिर अन्य कोई निजी क्षेत्र की कंपनी हो इनका हर जगह कस्टमर बेस होता ही होता है।
और इन कंपनियों की खासियत रहती है की ये एक निश्चित क्षेत्र या निश्चित आबादी क्षेत्र में अपनी केवल एक ही एजेंसी प्रदान करते हैं। इससे फायदा यह होता है की उस आयल मार्केटिंग कंपनी के ग्राहक चाहकर भी किसी अन्य एजेंसी के आपस गैस खरीदने नहीं जा सकते।
जिन ऑफलाइन बिजनेस में कमाई करने की संभावना अधिक है स्वाभाविक है की उनमें प्रतिस्पर्धा भी अधिक है । यही कारण है की आयल मार्केटिंग कंपनियाँ किसी भी व्यक्ति को अपनी एजेंसी देने से पहले कई तरह के मानकों का अनुसरण करती हैं, और जो उन मानकों के हिसाब से फिट बैठता है, उसी को अपनी एजेंसी प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें – भारत में खुद की गैस एजेंसी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
पेट्रोल पंप का बिजनेस
यदि आपके पास भी कोई वाहन है तो हर दुसरे तीसरे दिन या फिर हफ्ते में आपके पेट्रोल पंप के चक्कर तो अवश्य लगते होंगे। और आप देखते होंगे की कभी कभी तो आपको अपने वाहन में पेट्रोल डीजल इत्यादि भरने के लिए एक लम्बी कतार में मिनटों इंतजार करना पड़ता है ।
जी हाँ भारत में जैसे जैसे लोगों की डिस्पोजेबल इनकम में वृद्धि हो रही है वैसे वैसे सड़क पर चलने वाले वाहनों की भी वृद्धि हो रही है।
ऐसे में यदि आप कोई बेहद फायदेमंद ऑफलाइन बिजनेस के बारे में ढूंढ रहे हैं तो आप खुद का पेट्रोल पंप बिजनेस शुरू करने पर विचार कर सकते हैं । लेकिन खुद का पेट्रोल पंप खोलने में करोड़ों रूपये निवेश की आवश्यकता होती है।
हालांकि किसी शहीद के परिवार, आर्म फोर्सेज में सेवा दे चुके व्यक्तियों इत्यादि को इस तरह के व्यवसायों की ओनरशिप प्रदान करने में कुछ आरक्षण इत्यादि की व्यवस्था होती है। या फिर इस तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए राजनितिक लिंकों की भी आवश्यकता हो सकती है।
कहने का आशय यह है की पेट्रोल पंप बिजनेस शुरू करने के लिए इतना काफी नहीं है की आपके पास पेट्रोल पंप में निवेश करने के लिए पर्याप्त पैसा है। बल्कि आपका पूर्व स्टेट्स, जान पहचान, पॉलिटिकल लिंक इत्यादि भी मायने रखता है।
इस बिजनेस में इतनी प्रतिस्पर्धा इसलिए है क्योंकि यह जोखिम मुक्त बिजनेस है और एक बार स्थापित होने पर डे वन से ही अच्छा खासा प्रॉफिट देने वाला बिजनेस है। यही कारण है की ऑफलाइन बिजनेस की लिस्ट में हमने इसे भी शामिल किया हुआ है।
यह भी पढ़ें – पेट्रोल पंप कैसे खोलें? पेट्रोल पम्प बिजनेस शुरू करने की जानकारी
शराब के ठेके का बिजनेस
सब अच्छी तरह जानते हैं की मदिरा का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन इसे मानता कौन है। हाल ही के अध्यन में पता चला है की भारत में शराब पीने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
लोग इस तनावयुक्त वातावरण में थोड़ी देर ही सही तनाव से मुक्त रहने का सबसे अच्छे साधन के रूप में मदिरा पान करना ही पसंद कर रहे हैं।
कहते हैं की प्रत्यक्ष को प्रमाण को आवश्यकता नहीं होती। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण आपको अपने क्षेत्र में उपलब्ध नजदीकी ठेके में शाम को एकत्रित होने वाली भीड़ है, जो शराब खरीदने के लिए कतारों में लगी रहती है ।
लेकिन शराब के ठेकों के लाइसेंस भी राज्य सरकार द्वारा ही प्रदान किये जाते हैं । इसलिए इसमें भी अक्सर ऐसे लोग बाजी मार ले जाते हैं जो पैसे वाले तो होते ही हैं, बल्कि उनकी सामजिक और राजनितिक पकड़ भी मजबूत होती है ।
शराब की दुकान चाहे किसी मुख्य बाज़ार में हो या फिर उससे दूर लोग उसका पता आसानी से लगा ही देते हैं, यानिकी यह चीज ऐसी है जिसके लिए आपको मार्केटिंग करने की भी आवश्यकता नहीं होती है । लेकिन इतना जरुर है की सरकार इस पर कभी भी कुछ भी फैसले ले सकती है।
बाकी इस बिजनेस में किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं है। इस बिजनेस के माध्यम से आप अकूत सम्पति के मालिक बन सकते हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है ।
यह भी पढ़ें – भारत में सरकारी शराब का ठेका कैसे खोलें पूरी जानकारी
बीड़ी बनाने का बिजनेस
लोगों के बीड़ी पीने का बखान हम आपसे नहीं करना चाहते, क्योंकि जिस समाज में हम रहते हैं उसी समाज में आप भी रहते हैं। आप भी देखते होंगे की जिन लोगों को बीड़ी पीने की आदत होती है वे हर 1-2 घंटे में बीड़ी पीते हैं और एक दिन में कम से कम एक बण्डल बीड़ी तो ख़त्म कर ही जाते हैं।
भारत में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो धुम्रपान करना वह भी खास तौर पर बीड़ी पीना पसंद करते हैं। ऐसे में यदि आप एक ऐसे एरिया से आते हैं जहाँ पर तेंदू के पत्ते का उत्पादन और तम्बाकू की खेती की जाती है तो आप खुद का बीड़ी बनाने का उद्योग शुरू कर सकते हैं ।
आप इस उद्योग को कुछ ग्रामीण महिलाओं या बेरोजगार व्यक्तियों को श्रम शक्ति के रूप में इस्तेमाल करके आसानी से शुरू कर सकते । अच्छी बात यह है की बीड़ी बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है ।
पान मसाले का होलसेल बिजनेस
गुटखा और पान मसाले का सेवन करने की लत भी एक बार जिसको लग गई, फिर इस लत को छुड़ा पाना बहुत मुश्किल होता है । यही कारण है की वर्तमान में बहुत सारे युवा, किशोर, अधेड़, बुजुर्ग ऐसे हैं जिन्हें इस तरह के तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने की लत लग चुकी है ।
और इस तरह की संगत में आकर एनी लोग भी इस तरह की लत में फँसते जा रहे हैं। कहने का आशय यह है की इस तरह के उत्पादों का सेवन करने वाले लोग पहले से भी मौजूद हैं। और नए लोग भी इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।
यही कारण है की वर्तमान में आज हम जनरल स्टोर में तक हर तरह के गुटखा एवं पान मसालों को धड़ल्ले से बेचते हुए देख सकते हैं। लोगों को गुटखा और पान मसाला खाने की ऐसी लत पड़ी हुआ है की वे अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचना तक भूल गए हैं।
ऐसे में यदि आप कोई फायदेमंद ऑफलाइन बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो आप पान मसाले का होलसेल बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
स्कूल का बिजनेस
जहाँ पहले स्कूलों को विद्या का मंदिर कहते थे। वर्तमान में कुछ माता पिता अभिभावकों को स्कूल फीस के नाम से दौरे पड़ने लगते हैं। इसका कारण है समय के साथ महंगी होती शिक्षा। इसका एक कारण और हो सकता है वह यह है की सरकारी स्कूलों की विफलता के कारण कोई भी माता पिता जिसका थोड़ा बहुत सामर्थ्य हो वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना पसंद नहीं करता है।
लेकिन यह भी सत्य नहीं है की जिस प्राइवेट स्कूल फीस अधिक है वहां पर पढाई अच्छी होती है। बल्कि सच्चाई यह है की स्कूल भी दी जाने वाली सुविधाओं के आधार पर छोटे बड़े होने लगे हैं।
जिसकी बिल्डिंग बड़ी, क्लासरूम में एसी, ड्राप पिक अप के लिए एसी वाली बसे इत्यादि विद्यमान हों वह बड़ा स्कूल कहलाता है, भले ही वहाँ पर पढाई के नाम पर पूरे साल सिर्फ एक्टिविटी होती हो, तब भी उस स्कूल में अपने बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए माता पिता की जद्दोजहद करते हुए देखा जा सकता है।
कुल मिलाकर देखें तो स्कूल से प्रोफिटेबल बिजनेस शायद ही कुछ और हो। क्योंकि माता पिता अपने बच्चों को बेहतर भविष्य प्रदान करने की दौड़ में अपनी हैसियत से भी ज्यादा खर्चा करने को तैयार हैं। और उनकी भविष्य की तैयारी में स्कूल से अधिक अहम् भूमिका किसकी हो सकती है।
मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस
आज जिस माहौल में हम जी रहे हैं क्या इसमें हम एक दिन भी बिना मोबाइल के जीवन व्यतीत कर सकते हैं ।
और वह भी तब जब आपके मोबाइल फ़ोन में डेटा पैक सक्रीय हो, जी हाँ कोई समाचार पढने हैं तो मोबाइल, किसी का कुछ अपडेट देखना तो मोबाइल, किसी से कुछ बात करनी है तो मोबाइल, बच्चों के विषय से सम्बंधित कुछ चीजें सर्च करनी हैं तो मोबाइल, किसी से विडियो कॉल पर बात करनी है तो मोबाइल, यहाँ तक की गाना सुनने के लिए भी मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता है।
कहने का आशय यह है की मोबाइल है तो यह ख़राब भी होते होंगे इसलिए आप चाहें तो ऑफलाइन बिजनेस के तौर पर खुद का मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं ।
केमिस्ट शॉप का बिजनेस
यदि आप कोई ऐसे ऑफलाइन बिजनेस को शुरू करने पर विचार कर रहे हैं जिस पर किसी भी महामारी या मंदी का असर नहीं होता है, तो आप खुद की केमिस्ट शॉप खोलने पर विचार कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट होना आवश्यक है ।
रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट होने के लिए आपको डी फार्म या बी फार्म का कोर्स करने की आवश्यकता होती है। वर्तमान में एक औसतन मार्किट में भी आप एक से अधिक केमिस्ट शॉप देख सकते हैं ।
लेकिन इस बिजनेस में कमाई के अवसर तब और अधिक बढ़ जाते हैं, जब आपको किसी प्रसिद्ध हॉस्पिटल के बाहर अपनी केमिस्ट शॉप खोलने के लिए जगह मिल जाती है ।
यह भी पढ़ें – खुद का मेडिकल स्टोर कैसे शुरू करें?
हेल्थ क्लिनिक बिजनेस
लोगों में बहुत कम समय में बहुत अधिक पाने की ललक ने उन्हें बहुत जायदा सक्रिय कर दिया है। इसी सक्रियता में वे अपने खान पान का ध्यान रखना तक भूल जाते हैं । इसके अलावा जब उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं आते हैं तो वे तनाव लेना शुरू कर देते हैं।
असंयमित खान पान और छोटी बड़ी बात पर तनाव लेने की आदत के कारण लोगों में कई तरह की बीमारियों का प्रचलन बढ़ गया है।
इसका प्रत्यक्ष नज़ारा आप अस्पतालों, हेल्थ क्लिनिक पर लगी भीड़ के रूप में देख सकते हैं । हालांकि सामान्य परिस्थिति में मनुष्य सबसे अधिक महत्व पैसे को देता है, लेकिन जब उसी पैसे की पाने की चाहत उसे बीमार कर देती है।
तो उसे समझ आने लगता है की स्वास्थ्य और जीवन के आगे पैसे का कोई मोल नहीं है । यह ऑफलाइन बिजनेस भी सिर्फ मेडिकल पेशेवरों के लिए है।
सुनार का बिजनेस
भारत के लोग सबसे अधिक आभूषण सोने के पहनते हैं । यद्यपि सुनार का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको विभिन्न कीमती धातुओं जैसे सोना, चाँदी, हीरे, मोती इत्यादि से आभूषण बनाने की जानकारी होना आवश्यक है।
इसके अलावा इस तरह का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको अधिक निवेश करने की भी आवश्यकता होती है, क्योंकि सोना, चाँदी इत्यादि महंगी धातुएँ हैं ।
यह ऑफलाइन बिजनेस भारत में सदियों से चला आ रहा है और आज भी इस बिजनेस से व्यक्तिगत व्यक्ति और कंपनियाँ भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं ।
FAQ (सवाल/जवाब)
ऑफलाइन बिजनेस में सबसे फायदेमंद बिजनेस कौन सा है?
पेट्रोल पंप का बिजनेस इन सबमे सबसे फायदेमंद प्रतीत होता है।
इस ऑफलाइन बिजनेस की लिस्ट में सबसे कम पैसों से शुरू होने वाला बिजनेस कौन सा है?
हमारे द्वारा दी गई इस लिस्ट में सबसे कम पैसों में शुरू किया जाने वाला ऑफलाइन बिजनेस खुद की केमिस्ट शॉप खोलना है, लेकिन इसके लिए आपका फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट होना जरुरी है ।
तो दोस्तों अब तक तो आप समझ गए होंगे की Offline Business Ideas से हमारा आशय ऐसे व्यवसायों से है, जिन्हें शुरू करने के लिए ईट और पत्थर से निर्मित फिजिकल स्थान चाहिए होता है।
वर्तमान में ऐसे कई बिजनेस हैं, लेकिन हमने इस लिस्ट में केवल कुछ फायदेमंद व्यवसायों को ही शामिल किया है। तो आशा करते हैं की हमारे द्वारा प्रदान की गई ऑफलाइन बिजनेस आइडियाज पर यह जानकारी आपकी मदद करने में सफल होगी।
यह भी पढ़ें