Stree Shakti package scheme in Hindi : इसके बारे में वार्तालाप करने से पहले यह समझ लेना जरुरी है की समय व्यतीत होने के साथ साथ आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की संख्या भी लगातार बढती जा रही है | इसी गति को लगातार बनाये रखने के लिए सरकार एवं बैंकों ने महिलाओं की वित्त सम्बन्धी परेशानियों को ध्यान में रखकर उन्हें सुलभ ऋण उपलब्ध कराने के लिए अनेक योजनायें जैसे महिला उद्यम निधि स्कीम, भारतीय महिला बैंक की स्कीम, यूनियन नारी शक्ति योजना इत्यादि शुरू की हैं |
चूँकि कुछ योजनायें सरकार द्वारा जारी की होती हैं जिनके नियम एवं शर्तें सभी बैंकों में लगभग एक जैसे ही रहते हैं, इसके अलावा कुछ योजनायें बैंक स्वयं चलाते हैं जिनकी शर्तें बैंक बैंक के आधार पर अलग अलग हो सकती हैं | आज अपने इस लेख के माध्यम से हम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा महिलाओं के लिए जारी की गई इस योजना के बारे में जानने की कोशिश करेंगे |
स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम क्या है :
SBI Stree Shakti package Scheme in Hindi : यह योजना महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा शुरू की गई एक योजना है | कहने का आशय यह है की इस स्कीम को SBI द्वारा विशेष रूप से महिलाओं को वित्तीय एवं प्रसंस्करण सहायता में रियायतें प्रदान करके महिलाओं के बीच उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए डिजाईन किया गया है |
इस स्कीम के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने ऐसे मानदंड बनाये हैं ताकि इस स्कीम का फायदा सिर्फ महिलाओं एवं महिलाओं से जुड़े उद्यम को सुनिश्चित किया जा सके जैसे इस स्कीम के तहत सिर्फ वही उद्यम पात्र माने जायेंगे जिनमे महिलाओं का स्वामित्व पचास प्रतिशत से अधिक हो | स्कीम के अन्तरगत टर्म लोन और कार्यशील पूँजी की सुविधा रियायती मार्जिन एवं ब्याज दरों के साथ उपलब्ध है |
Stree Shakti package Scheme के तहत रियायत:
- इस स्कीम के तहत अलग अलग श्रेणियों के आधार पर मार्जिन 5% तक कम होने का प्रावधान है |
- ऋण की रकम रूपये दो लाख से अधिक होने की स्थिति में ब्याज की दर 5% कम होने का प्रावधान है |
- छोटे सेक्टर की इकाइयों के लिए पांच लाख तक के ऋण पर किसी प्रकार की कोई सिक्यूरिटी की आवश्यकता नहीं होगी |
लाभ लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria) :
इस स्कीम के तहत मुख्य रूप से ऐसे उद्यम पात्र माने जायेंगे जो महिला उद्यमियों द्वारा चलाये जा रहे हों अर्थात जिन उद्यमों में स्वामित्व महिलाओं का हो | या ऐसे उद्यम जिनमे अधिकतर स्वामित्व महिलाओं का हो | इस स्कीम के तहत महिला उद्यमियों एवं उनके द्वारा चालित व्यवसायों की पहचान के लिए, भारत की MSME विभाग द्वारा अनुशंसित परिभाषा लागू होगी |
योजना के तहत किसी एक महिला द्वारा या एक महिला से अधिक महिलाओं द्वारा प्रबंधित लघु उद्यम, स्वामित्व वाली कंपनी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इत्यादि जिनमे महिलाओं का स्वामित्व 51% से अधिक हो इस योजना के अंतर्गत पात्र माने जानेंगे |
स्कीम के तहत दिया जाने वाला लोन :
इस स्कीम के तहत दिया जाने वाला ऋण टर्म लोन एवं कार्यशील पूँजी के तौर पर दिए जाने का प्रावधान है | जहाँ तक लोन की मात्रा का सवाल है वह उधारकर्ता की प्रोफाइल और निम्नलिखित बिन्दुओं पर निर्भर करेगा |
- ऐसे महिलाये जो रिटेल के बिज़नेस के लिए लोन लेना चाहती हैं अर्थात रिटेल ट्रेडर्स रूपये 50000 से लेकर रूपये दो लाख तक का ऋण इस स्कीम के अंतर्गत ले सकते हैं |
- व्यापारिक उद्यम भी रूपये पचास हज़ार से दो लाख तक का लोन इस स्कीम के तहत ले सकते हैं |
- पेशेवर महिलाएं रूपये पचास हज़ार से पच्चीस लाख तक का लोन इस स्कीम के तहत ले सकती हैं |
- स्माल स्केल इंडस्ट्रीज से जुड़ी महिलाये भी रूपये पचास हज़ार से पच्चीस लाख तक लोन इस स्कीम के तहत ले सकती हैं |
इसके अंतर्गत रूपये दस लाख तक का लोन Collateral free रहने का प्रावधान है |
स्कीम के तहत किन गतिविधियों के लिए लोन मिलेगा:
यह एक ऐसी दृष्टिकोण वाली योजना है जिसके माध्यम से सरकार एवं बैंक मानव और भौतिक संसाधन दोनों को आगे बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने के इरादे से प्रयास कर रहे हैं । इस स्कीम के अंतर्गत कुछ प्रचलित बेहद छोटे प्रोजेक्ट इस प्रकार से हैं |
- डेयरी फार्मिंग एवं डेयरी से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट
- रेडीमेड गारमेंट का उत्पादन एवं बिक्री का व्यापार
- कम्बलों की मार्केटिंग
- खाद एवं बीजों की मार्केटिंग
- कम्पोजिट खाद का उत्पादन एवं बिक्री
- साबुन और डिटर्जेंट का उत्पादन एवं बिक्री का व्यापार
- अगरबत्ती, पापड़, सांभर पाउडर इत्यादि का उत्पादन एवं बिक्री का व्यापार |
Stree Shakti package Scheme भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी की गई एक योजना है इसलिए वे महिलाएं जो इस स्कीम के तहत लोन के लिए अप्लाई करना चाहती हैं वे अपने नजदीकी SBI की शाखा से समपर्क करके इस योजना के बारे में और जानकारी ले सकती हैं और उन्हीं के माध्यम से लोन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं | और अधिक जानकारी के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इस अधिकारिक पेज ( https://www.sbi.co.in/portal/web/home/stree-shakti-package ) पर भ्रमण करें |
यह भी पढ़ें :