Stree Shakti package scheme के बारे में वार्तालाप करने से पहले यह समझ लेना जरुरी है की समय व्यतीत होने के साथ साथ आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की संख्या भी लगातार बढती जा रही है | इसी गति को लगातार बनाये रखने के लिए सरकार एवं बैंकों ने महिलाओं की वित्त सम्बन्धी परेशानियों को ध्यान में रखकर उन्हें सुलभ ऋण उपलब्ध कराने के लिए अनेक योजनायें जैसे महिला उद्यम निधि स्कीम, भारतीय महिला बैंक की स्कीम, यूनियन नारी शक्ति योजना इत्यादि शुरू की हैं |
चूँकि कुछ योजनायें सरकार द्वारा जारी की होती हैं जिनके नियम एवं शर्तें सभी बैंकों में लगभग एक जैसे ही रहते हैं, इसके अलावा कुछ योजनायें बैंक स्वयं चलाते हैं जिनकी शर्तें बैंक बैंक के आधार पर अलग अलग हो सकती हैं | आज अपने इस लेख के माध्यम से हम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा महिलाओं के लिए जारी की गई योजना Stree Shakti Package Scheme के बारे में जानने की कोशिश करेंगे |

Stree Shakti package स्कीम क्या है:
Stree Shakti package Scheme महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा शुरू की गई एक योजना है | कहने का आशय यह है की इस स्कीम को SBI द्वारा विशेष रूप से महिलाओं को वित्तीय एवं प्रसंस्करण सहायता में रियायतें प्रदान करके महिलाओं के बीच उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए डिजाईन किया गया है |
इस स्कीम के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने ऐसे मानदंड बनाये हैं ताकि इस स्कीम का फायदा सिर्फ महिलाओं एवं महिलाओं से जुड़े उद्यम को सुनिश्चित किया जा सके जैसे इस स्कीम के तहत सिर्फ वही उद्यम पात्र माने जायेंगे जिनमे महिलाओं का स्वामित्व पचास प्रतिशत से अधिक हो | Stree Shakti package Scheme के अन्तरगत टर्म लोन और कार्यशील पूँजी की सुविधा रियायती मार्जिन एवं ब्याज दरों के साथ उपलब्ध है |
Stree Shakti package Scheme के तहत रियायत:
- इस स्कीम के तहत अलग अलग श्रेणियों के आधार पर मार्जिन 5% तक कम होने का प्रावधान है |
- ऋण की रकम रूपये दो लाख से अधिक होने की स्थिति में ब्याज की दर 5% कम होने का प्रावधान है |
- छोटे सेक्टर की इकाइयों के लिए पांच लाख तक के ऋण पर किसी प्रकार की कोई सिक्यूरिटी की आवश्यकता नहीं होगी |
स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम पात्रता :
इस स्कीम के तहत मुख्य रूप से ऐसे उद्यम पात्र माने जायेंगे जो महिला उद्यमियों द्वारा चलाये जा रहे हों अर्थात जिन उद्यमों में स्वामित्व महिलाओं का हो | या ऐसे उद्यम जिनमे अधिकतर स्वामित्व महिलाओं का हो | इस स्कीम के तहत महिला उद्यमियों एवं उनके द्वारा चालित व्यवसायों की पहचान के लिए, भारत की MSME विभाग द्वारा अनुशंसित परिभाषा लागू होगी |
Stree Shakti Package Scheme के तहत किसी एक महिला द्वारा या एक महिला से अधिक महिलाओं द्वारा प्रबंधित लघु उद्यम, स्वामित्व वाली कंपनी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इत्यादि जिनमे महिलाओं का स्वामित्व 51% से अधिक हो इस योजना के अंतर्गत पात्र माने जानेंगे |
स्कीम के तहत दिया जाने वाला लोन :
इस स्कीम के तहत दिया जाने वाला ऋण टर्म लोन एवं कार्यशील पूँजी के तौर पर दिए जाने का प्रावधान है | जहाँ तक लोन की मात्रा का सवाल है वह उधारकर्ता की प्रोफाइल और निम्नलिखित बिन्दुओं पर निर्भर करेगा |
- ऐसे महिलाये जो रिटेल के बिज़नेस के लिए लोन लेना चाहती हैं अर्थात रिटेल ट्रेडर्स रूपये 50000 से लेकर रूपये दो लाख तक का ऋण इस Stree Shakti Package Scheme के अंतर्गत ले सकते हैं |
- व्यापारिक उद्यम भी रूपये पचास हज़ार से दो लाख तक का लोन इस स्कीम के तहत ले सकते हैं |
- पेशेवर महिलाएं रूपये पचास हज़ार से पच्चीस लाख तक का लोन इस स्कीम के तहत ले सकती हैं |
- स्माल स्केल इंडस्ट्रीज से जुड़ी महिलाये भी रूपये पचास हज़ार से पच्चीस लाख तक लोन इस स्कीम के तहत ले सकती हैं |
Stree Shakti Package Scheme के अंतर्गत रूपये दस लाख तक का लोन Collateral free रहने का प्रावधान है |
स्कीम के तहत कमाई करने वाली गतिविधियाँ:
Stree Shakti Package Scheme एक ऐसी दृष्टिकोण वाली योजना है जिसके माध्यम से सरकार एवं बैंक मानव और भौतिक संसाधन दोनों को आगे बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने के इरादे से प्रयास कर रहे हैं । इस स्कीम के अंतर्गत कुछ प्रचलित बेहद छोटे प्रोजेक्ट इस प्रकार से हैं |
- डेयरी फार्मिंग एवं डेयरी से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट
- रेडीमेड गारमेंट का उत्पादन एवं बिक्री का व्यापार
- कम्बलों की मार्केटिंग
- खाद एवं बीजों की मार्केटिंग
- कम्पोजिट खाद का उत्पादन एवं बिक्री
- साबुन और डिटर्जेंट का उत्पादन एवं बिक्री का व्यापार
- अगरबत्ती, पापड़, सांभर पाउडर इत्यादि का उत्पादन एवं बिक्री का व्यापार |
Stree Shakti package Scheme भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी की गई एक योजना है इसलिए वे महिलाएं जो इस स्कीम के तहत लोन के लिए अप्लाई करना चाहती हैं वे अपने नजदीकी SBI की शाखा से समपर्क करके इस योजना के बारे में और जानकारी ले सकती हैं और उन्हीं के माध्यम से लोन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं | और अधिक जानकारी के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इस अधिकारिक पेज पर भ्रमण करें |
यह भी पढ़ें :
- महिला कोयर योजना की पूरी जानकारी
- महिलाओं की उद्यमिता के लिए विशेष ऋण
- महिला उद्यम निधि योजना की जानकारी
- प्रधान मंत्री मुद्रा स्कीम छोटे बिज़नेस के लिए लोन योजना
Muje mere parlour ko improve krne karne ke liye loan chaiye
Apna karobar karne ke liye 3 lakh rupaye Tak ka loan chahie mujhe
Nallasopara west SBI branch me kuch pataa hi nahi hai stree shakti yojna ke baare me..mujhe bhi es yojna ke baare me jankari chahiye
Maine gar me hi dukan kholni hai kya mujhe loan milega
Sir 2lakh tk k loan pr byaj dr kya h
Mahilao ko s b i stree sakti skime me kitana pratisat marjin mani kahani parati hai kya 2 lakh se adhik loan hone par 5%kam byaj lagana hai
Ser s b I bank dena nhi chahta he iske liye kya krna pdega
मुझे महिला उघम निधि के बारे मे जानकारी चाहिए थी
महिला उद्यम निधि की जानकारी इस लेख में दी हुई है.
Kaishe loan milega