Amazon के साथ बिज़नेस करने के इच्छुक दुकानदारों, कारोबारियों के अंतर्मन में इस कंपनी के साथ ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए बेहद सारे सवाल आते हैं | हालांकि Flip Kart एवं Snap Deal की website के माध्यम से केवल भारतवर्ष के अंतर्गत सामान बेच सकते हैं जबकि eBay एवं अमेजन ऐसी website हैं जिनके माध्यम से विभिन्न देशों में सामान बेचा जा सकता है क्योंकि इनकी उपलब्धता विभिन्न देशों में है अर्थात ये Multi National electronic Commerce कंपनिया हैं |
लेकिन इसके लिए हो सकता है विक्रेता को आयात निर्यात कोड (IEC) की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि इसमें उद्यमी अपने उत्पाद को बाहर देशों की ओर निर्यात कर रहा होता है | आयात निर्यात बिज़नेस करने के लिए Import Export Code की आवश्यकता होती ही होती है, और Amazon ने UK और US में बेचने के लिए Amazon Global Selling Program की संरचना की है |
जहाँ तक विक्रेता के साथ कार्यशैली का सवाल है लगभग सभी electronic Commerce कंपनियों की शैली एक ही है | लेकिन Service Area, कमिशन शुल्क इत्यादि में अंतर देखने को मिल सकता है | Amazon के साथ बिज़नेस अर्थात Seller बनने की प्रक्रिया के बारे में हम Step by Step नीचे वार्तालाप करेंगे | लेकिन उससे पहले Amazon India के बारे में संक्षिप्त रूप से जान लेते हैं |
Amazon ईकॉमर्स क्या है :
यद्यपि Amazon कंपनी Cloud Computing से लेकर अपने स्वयं के Consumer Goods बनाने का काम करती है | लेकिन यहाँ पर हम Amazon e Commerce की बात कर रहे हैं इसलिए कहा जा सकता है की अमेजन भी एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ विक्रेता अपने उत्पादों की लिस्टिंग कर उन्हें इस वेबसाइट के माध्यम से बेच सकता है |
इस कंपनी की नींव अमेरिकी नागरिक Jeff Bezos ने Cadabra नाम से 1994 में रखी थी | लेकिन बाद में 1995 में इसका नाम बदलकर Amazon कर दिया गया और आज तक कंपनी इसी नाम से अपना बिज़नेस विभिन्न देशों में सफलतापूर्वक कर रही है | यद्यपि विभिन्न देशों में यह कंपनी पहले से e Commerce के माध्यम से बिज़नेस कर रही थी लेकिन भारत में Amazon.in की शुरुआत 2013 में हुई थी |
How to Become Seller or Start Business with Amazon
भारत के दुकानदारों या कारोबारियों के मन में अमेजन के साथ बिज़नेस करने के सम्बन्ध में जो सबसे बड़ी दुविधा भरा सवाल आता होगा शायद वह यह होगा की Amazon में विक्रेता बनने के लिए उन्हें किन किन दस्तावेजो की आवश्यकता होगी | तो हम बता देते हैं की अमेजन के साथ बिज़नेस करने के लिए कारोबारी या दुकानदार को निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता हो सकती है |
- कारोबारी की बिज़नेस डिटेल्स |
- पहचान प्रमाण पत्र |
- बिज़नेस पता प्रमाण पत्र |
- पर्सनल या बिज़नेस पैन कार्ड |
- Taxpayer Identification Number यदि वस्तु VAT Exempted है तो ऐसे उत्पाद को बेचने के लिए TIN की आवश्यकता नहीं होगी |
अमेजन के साथ बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए दुकानदार सीधे वेबसाइट के इस लिंक पर जाकर Register Now पर Click कर सकते हैं | उसके बाद कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |
इस फॉर्म में रजिस्टर कर्ता को अपना नाम, इ मेल एड्रेस और पासवर्ड इत्यादि भरकर Create Your Amazon Account पर क्लिक करना होता है | उदके बाद Instruction Follow करके बैंक सम्बन्धी, टैक्स सम्बन्धी, एवं अन्य डिटेल्स भरकर Registration Process को Complete किया जा सकता है |
अमेजन के साथ बिजनेस से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिंदु:
- अमेजन के साथ विक्रेता के तौर पर सिर्फ वही विक्रेता वस्तुओं को बेच सकते हैं जिनके पास TIN उपलब्ध हो हालांकि Vat Exempted वस्तुओं को बेचने के लिए इसकी आवश्यकता नहीं है |
- Amazon.in पर लगभग सभी श्रेणियों जैसे कपड़े, वाहनों से सम्बंधित उत्पाद, बच्चों के उत्पाद, किताबें, उपभोग की वस्तुएं, सौन्दर्य प्रसाधन, बैटरीज, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, मोबाइल उपकरण, ऑफिस एवं स्टेसन री से संबद्ध रखने वाले उत्पाद, किरयाना स्टोर से सम्बन्धित उत्पाद, संगीत उपकरण, जूते चप्पल, टेबलेट, खिलोने, विडियो गेम घड़ियाँ इत्यादि बेच सकते हैं |
- किसी भी e commerce कंपनी के साथ बिज़नेस करने के लिए विक्रेता को किसी प्रकार की कोई अलग सी वेबसाइट बनाने की आवश्यकता बिलकुल नहीं होती | ठीक उसी तरह Amazon के साथ बिज़नेस करने के लिए भी विक्रेता को किसी प्रकार की कोई अलग से वेबसाइट बनाने की आवश्यकता नहीं है |
- Amazon Global Selling Program के तहत विक्रेता अपने उत्पाद को बाहर देशों अमेरिका एवं इंग्लैंड के लोगों तक को बेच सकता है लेकिन इसके लिए हो सकता है विक्रेता को IEC Code की आवश्यकता हो |
- अमेजन विक्रेता को कमिसन या फीस तभी चार्ज करता है जब प्रोडक्ट सफलतापूर्वक बिक जाता है | अमेजन में प्रोडक्ट लिस्टिंग बिलकुल मुफ्त है |
- यदि किसी विक्रेता को Amazon के साथ बिज़नेस करना रास नहीं आ रहा हो तो वह कभी भी अपना सब्सक्रिप्शन कैंसिल करवा सकता है |
अन्य सम्बंधित लेख