शुरू करें खुद का Animation Production नए ज़माने का नया बिजनेस।

Animation Production Business की यदि हम बात करें तो वर्तमान में इसका क्षेत्र काफी बढ़ गया है। जब आप बच्चे होंगे तो आपको अपने घर के टेलीविजन पर एनिमेटेड कार्टून देखना पसंद होगा। आजकल के बच्चे भी टेलीविजन पर एनिमेटेड सामग्री देखना पसंद करते हैं । सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की ऐसे बहुत सारी फिल्में हैं, जो पूरी तरह से एनिमेटेड थी, और उन्होंने कमाई और लोकप्रियता के नए आयाम स्थापित किये हैं। क्योंकि वयस्क लोग भी अच्छी एनिमेटेड फिल्मों को काफी पसंद करते हैं।

इसके अलावा बॉलीवुड, टालीवुड इत्यादि में निर्मित फिल्मों में भी एनिमेटेड दृश्यों को दर्शाया जाता है। और वर्तमान में विज्ञापनों, विडियो के माध्यम से कोई सन्देश देने इत्यादि में भी एनिमेटेड विडियो का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है। ऐसे में भारत में भी खुद का Animated Production Business शुरू करना काफी लाभकारी हो सकता है।

कहने का आशय यह है की एनिमेटेड फिल्मों के बढ़ते बाजार के कारण भारतीय एनिमेटरों के पास भी एक सुनहरा अवसर है, जब वे खुद का Animated Production शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। जब पूरा विश्व कोरोना नामक महामारी से पीड़ित था, और फिल्मों का निर्माण लगभग बंद था । उस समय विभिन्न ओटीटी प्लेटफोर्म जैसे डिज्नी, हॉटस्टार, अमेजन प्राइम इत्यादि पर कई तरह के एनिमेटेड फिल्मों एवं नाटकों की एक श्रृंखला शुरू की गई थी।

जिन्हें दर्शकों ने काफी प्यार दिया था, यही कारण है की इन चीजों की महामारी के बाद भी बढती रहने की संभावना है। आज एनिमेटेड सामग्री का इस्तेमाल हर तरह के विडियो चाहे वे किसी कंपनी के विज्ञापन हों, किसी को कोई सन्देश देना हो, मनोरंजन के लिए कोई विडियो हो, फ़िल्में हों, नाटक हो, यूट्यूब चैनल के लिए कोई विडियो हो, टुटोरिअल हो कुछ भी हो लगभग सभी तरह की सामग्री में एनिमेटेड सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसलिए यदि आप कुछ आज के ज़माने के हिसाब से बिजनेस करना चाहते हैं, तो Animation Production Business बेहद लाभकारी और कमाऊ हो सकता है। हालांकि एक अच्छे एनिमेटर के लिए देश के विभिन्न एनिमेटिंग कंपनियों में नौकरी के अवसर भी विद्यमान होते हैं। लेकिन यदि आपके पास खुद का बिजनेस करने के लिए पर्याप्त पैसे और आप एक अच्छेएनिमेटर हैं, तो आप खुद का Animation Studio भी खोल सकते हैं।

Animation Studio क्या है?

एनीमेशन स्टूडियो से आशय एक ऐसी कंपनी या स्टूडियो से है जो एनिमेटेड मीडिया बनाती है।इस एनिमेटेड मीडिया के तरह सभी तरह की एनिमेटेड सामग्री चाहे वह विज्ञापन के लिए बनायीं गई हो, मनोरंजन के लिए बनायीं गई हो, कोई सन्देश देने के लिए बनायीं गई हो सब आता है। AnimationProduction Business करने वाली कम्पनियाँ इस तरह का एनिमेटेड मीडिया खुद के लिए या फिर अपने किसी क्लाइंट के कहने पर भी बना सकती है।

इस तरह का कार्य करने के लिए भी एक टीम की आवश्यकता होती है जिसमें स्क्रिप्ट लिखने वाले से लेकर, विभिन्न उपकरणों को ऑपरेट करने वाले ऑपरेटरों तक की आवश्यकता होती है। Animation Studio स्वयं द्वारा उत्पादित मीडिया को या तो खुद पब्लिश कर सकता है, या फिर किसी कंपनी को बेच सकता है। 

Animation Production Business कैसे शुरू करें?

यदि आप एक अच्छे एनिमेटर हैं, तो आपके लिए खुद का Animation Production Business शुरू करना अन्य के मुकाबले आसान हो सकता है।लेकिन जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की यह व्यवसाय केवल एनिमेटर के कन्धों पर चलने वाला व्यवसाय नहीं है, इसके लिए एक अच्छा स्क्रिप्ट राइटर और उपकरणों को संचालित करने वाले प्रशिक्षित व्यक्तियों की भी आवश्यकता होती है। इस तरह से यह व्यवसाय काफी पैसे खर्च करके शुरू करने वाला व्यवसाय बन जाता है।

लेकिन यदि आप इस व्यवसाय को कम निवेश के साथ शुरू करना चाहते हैं, तो आप बेहद छोटे स्तर पर भी इसे शुरू कर सकते हैं । इसमें न तो आपको कोई फिल्म बनानी है, और  न ही कोई शोर्ट फिल्म बनानी है। बल्कि छोटे छोटे विज्ञापन के विडियो, कोई सन्देश देने वाले विडियो, यूट्यूब विडियो इत्यादि अपने क्लाइंट एवं स्वयं के लिए बनाने हैं। और जैसे जैसे Animation Production Business में आपकी Expertise बढती जाएँ, आप वैसे वैसे अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं।

1. उस काम को पहचानें जो आप करना चाहते हैं

जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की एनिमेटेड मीडिया के तहत एक नहीं बल्कि अनेकों काम आते हैं। इसलिए यदि आप Animation Production Studio खोलने के बारे में विचार कर रहे हैं। तो सबसे पहले आपको उस काम को पहचानना है, जिसे आप करना चाहते हैं। क्या आप एनिमेटेड फ़िल्में बनाना चाहते हैं? क्या आप शोर्ट फ़िल्में बनाना चाहते हैं? क्या आप एनिमेटेड विज्ञापन बनाना चाहते हैं? क्या आप खुद के लिए और अपने क्लाइंट के लिए एनिमेटेड यूट्यूब विडियो बनाना चाहते हैं?

इसके अलावा अन्य काम भी हो सकते हैं, जिनमें से उद्यमी को कोई एक काम पर ही शुरूआती दौर में काम शुरू करना चाहिए। और यदि वह काम कम निवेश और छोटे स्तर से शुरू किया जा सकता हो, तो और अच्छा है। शुरूआती दौर में आप चाहें तो एक व्यक्तिगत व्यक्ति के तौर पर स्वयं के यूट्यूब चैनल के लिए एनिमेटेड विडियो भी बना सकते हैं।   

2. उस विशेष Animation Production के काम में दक्षता हासिल करें

अब उद्यमी द्वारा अपने Animation Production Business के लिए जिस भी काम का चयन किया गया हो, उसमें उसे दक्षता हासिल करनी होगी। इसके लिए वह चाहे तो किसी एनिमेटेड स्टूडियो से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है, या फिर फ्री के संसाधनों से भी इन्टरनेट के माध्यम से इस क्षेत्र में दक्षता हासिल करने का प्रयत्न कर सकता है। यदि उद्यमी पहले से अच्छा एनिमेटर है, तो उसे प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता नहीं होगी। 

3. Animation Production Business का नाम तय करें

नाम ऐसा हो जो एनिमेटेड फील्ड से मेल खाता हो, Animation production Business के लिए नाम चयन करने में इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए, की नाम बड़ा और कठिन न हो, जिसे याद करने में कठिनाई होयदि आप चाहते हैं की आपके व्यवसाय के नाम को कोई कॉपी न कर सके, तो आप मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स की वेबसाइट पर जाकर बिजनेस का नाम सर्च करके उसे रजिस्टर करा सकते हैं । आपकी कंपनी का नाम आपके भविष्य की योजनाओं में बाधक नहीं, बल्कि सहायक होना चाहिए।  

4. जरुरी लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन प्राप्त करें

हालांकि जब तक आप कोई एनिमेटेड शोर्ट फिल्म या फिल्म बनाने का काम नहीं कर रहे होते हैं, तब तक आपको सेंसर बोर्ड या किसी अन्य प्रकार के लाइसेंस की भी आवश्यकता शायद ही होती है।लेकिन कल कोई आपके व्यवसाय पर वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप न लगाये इसके लिए आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ताकि आपका Animation Production Studio समय समय पर टैक्स रिटर्न फाइल कर सके।

5. अपनी टीम बनाएँ

आप भले ही कितने अच्छे एनिमेटर हो, लेकिन आप Animation Production Business केवल वन मैन आर्मी के आधार पर शुरू नहीं कर सकते। हो सकता है की आप खुद छोटी मोटी स्क्रिप्ट भी लिख लें, और एनिमेटेड विडियो बना भी दें। लेकिन इसके बाद भी कई काम ऐसे होते हैं, जिन्हें करने के लिए आपको योग्य दक्ष टीम की आवश्यकता होती है। क्योंकि यदि आप एक 3d Animated Video बना रहे हैं तो आपको मॉडलिंग, टेक्सचरिंग, रिग्गिंग, लाइटिंग इत्यादि की भी आवश्यकता होती है ।

भले ही आप विज्ञापन या अपने स्वयं के चैनल के लिए एनिमेटेड विडियो बनाने से शुरू करें, लेकिन जैसे जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाता है। वैसे वैसे आपको विभिन्न तरह के कार्यों में दक्ष लोगों की आवश्यकता होती है।

अपनी टीम का चयन करने में काफी सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि कभी कभी अच्छे दोस्त भी अच्छे बिजनेस पार्टनर नहीं बन पाते हैं। दोस्ती या रिश्तेदारी से हटकर कौशल एवं दक्षता पर ध्यान दें।    

6. बिजनेस प्लान तैयार करें

बिजनेस चाहे Animation Production का हो, या कोई अन्य सभी के लिए एक व्यवहारिक बिजनेस प्लान बनाना आवश्यक होता है। क्योंकि बिजनेस प्लान यह परिभाषित करने में सक्षम होता है की क्या वास्तव में आपको वह बिजनेस शुरू करना चाहिए या नहीं? इस योजना के तहत उद्यमी को संक्षेप में अपने व्यवसाय के हर पहलू के बारे में लिखित विवरण देना होता है। इसके कुछ प्रमुख हिस्से इस प्रकार से हैं।

  • बिजनेस कांसेप्ट के तहत इस बात का वर्णन किया जाता है की उद्यमी का उत्पाद क्या रहने वाला है? और उसके प्रोडक्ट के लिए बाजार कैसा है? लक्ष्यित ग्राहकों में कौन सा आर्थिक वर्ग रहने वाला है? आपका उत्पाद बाजार में मौजूद आपके प्रतिस्पर्धी से अलग और अच्छा कैसे है?
  • फाइनेंसियल ओवरव्यू के तहत Animation Production Business करने वाले उद्यमी को यह निर्धारित करना होता है की उसकी संभावित बिक्री क्या रहेगी? और उसे व्यापार शुरू करने में कितना पैसा खर्चा करना पड़ेगा ? संभावित कमाई और संभावित खर्चों का अन्तर क्या रहने वाला है? क्या वह इतना लाभ कमा पाएगा, की वह इस व्यवसाय को सफलतापूर्वक चला पाए।
  • व्यवसाय को शुरू करने के लिए किन किन मशीनरी, उपकरणों, ऑफिस, मैनपावर इत्यादि की आवश्यकता होगी। इन सब बातों का विश्लेषण फाइनेंसियल रीक्वायरमेंट के तहत किया जाता है। क्या इस व्यवसाय में सिर्फ आप और आपका लैपटॉप शामिल है? या फिर आपको ऑफिस भी चाहिए, और काम करने वाला स्टाफ भी चाहिए।
  • आप अपने Animation Production Business को कौन सा क़ानूनी स्वरूप प्रदान करना चाहते हैं? इन सब बातों का वर्णन कंपनी की क़ानूनी स्थिति के तहत होता है। जैसे प्रोप्राइटरशिप, वन पर्सन कंपनी, पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, लिमिटेड कंपनी इत्यादि।
  • बिजनेस के लक्ष्य और उन्हें पाने की टाइमलाइन और तरीकों का विवरण Goals and Milestones के तहत होता है । जैसे आप अपने बिजनेस को दो साल बाद कितने टर्नओवर की कंपनी बनाना चाहते हैं? और कैसे इत्यादि।    

7. आवश्यक वित्त का प्रबंध करें

यदि आप अपने Animation Production Business का हिस्सा सिर्फ अपने आपको और अपने लैपटॉप को बनाना चाहते हैं। तो आपको अत्यधिक पूँजी की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन यदि आप खुद का ऑफिस शुरू करके और जरुरी स्टाफ को नियुक्त करके इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं । तो आपको तुलनात्मक रूप से अधिक पैसों की आवश्यकता होगी। कोशिश करें की आपका यह बिजनेस आपके बचत के पैसों से ही शुरू हो जाय।

लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, पारिवारिक सदस्यों से अनौपचारिक ऋण ले सकते हैं। आम तौर पर नाते, रिश्तेदार ब्याजमुक्त ऋण प्रदान कर देते हैं, इसलिए उद्यमी को इस पैसे पर ब्याज देने की आवश्यकता नहीं होती है। बाकी विकल्पों में बैंक लोन, NBFC, MFI से लोन, क्राउडफंडिंग, एंजेल इन्वेस्टर, वेंचर कैपिटलिस्ट इत्यादि हैं।    

8. जरुरी मशीनरी और उपकरण खरीदें

यद्यपि Animation Production Business शुरू करने के लिए मुख्य मशीनरी और उपकरण के तौर पर हाई कनिफिग्रेशन के कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता होती है। इसके अलावा जिस एनिमेटेड सॉफ्टवेयर में उद्यमी को पारंगत हासिल हो, उस सॉफ्टवेयर को खरीदने की भी आवश्यकता होती है। लेकिन यदि उद्यमी ऑफिस खोलकर इस तरह का यह व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो उसे निम्नलिखित मशीनरी उपकरणों की आवश्यकता हो सकती है।

  • एक या एक से अधिक कंप्यूटर उपकरणों के साथ
  • ऑफिस में एक सोफा सेट
  • कंप्यूटर टेबल या काउंटर
  • रेवोल्विंग चेयर
  • स्प्लिट एसी
  • इनवर्टर

9. एनिमेटेड मीडिया बनाना शुरू करें    

process to create animated media in animated studio

एडिटिंग, डिजाईनिंग, एनीमेटिंग सब कुछ यदि उद्यमी को खुद आता हो तो वह मात्र किसी एक हेल्पर को काम पर रखकर भी Animated Production Business शुरू कर सकता है । लेकिन यदि ऐसा नहीं है तो उसे विभिन्न कार्यों के लिए भिन्न भिन्न स्किल वाले लोगों को नियुक्त करने की आवश्यकता होगी। शुरू में आप अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसमें अपने द्वारा बनाये गए एनिमेटेड विडियो पब्लिश कर सकते हैं।

जैसे जैसे आपके विडियो लोगों को पसंद आएँगे, वे उन्हें शेयर करते रहेंगे और आपके विडियो के व्यूज बढ़ते जाएँगे और सब्सक्राइबर भी बढ़ते जाएँगे। इससे आपको कंपनियों से काम मिलने के अधिक संभावना होगी, और आप चाहें तो अपने यूट्यूब चैनल को भी मोनेटाइज कर पाएंगे । इसके अलावा आप अपने Animated Production Studio के नाम से या स्वयं के नाम से विभिन्न फ्रीलांसिंग वेबसाइट में प्रोफाइल बना सकते हैं। और उन्हें एनिमेटेड विडियो बनाने का ऑफर कर सकते हैं।

FAQ on Animated Studio

प्रश्न –  मैं एनिमेटर नहीं हूँ? क्या मैं भी यह बिजनेस शुरू कर सकता हूँ?   

उत्तर –  जी हाँ Animated Studio कोई भी खोल सकता है। लेकिन यदि आपको एनीमेशन की जानकारी नहीं है तो आपको एनिमेटर, डिज़ाइनर, एडिटर इत्यादि नियुक्त करने होंगे।

प्रश्न – एनीमेशन बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा आएगा?

उत्तर – Animation production Studio शुरू करने में आने वाला खर्चा कई कारकों पर निर्भर करता है। यदि आप स्वयं एक अच्छे एनिमेटर हैं, और आप अपने लैपटॉप के साथ ही इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं । तो आप कम पूँजी के साथ भी इसे शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? इसके प्रकार और फायदे.

विडियो एडिटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें.

डोमेन बेचने और खरीदने का बिजनेस कैसे शुरू करें.