Atm card block unblock कैसे करें? और क्यों? पूरी जानकारी |

वर्तमान में हर किसी की कमाई का अधिकतर हिस्सा उसके बैंक खातों में जमा होता है, और बैंक द्वारा उन्हें पैसे निकालने के लिए ATM Card दिया हुआ होता है | लेकिन कभी कभी किसी कारणवश हमें ATM Card block भी करना पड़ सकता है, और ब्लोक हो जाने पर Unblock भी करना पड़ सकता है |

कहने का आशय यह है की वर्तमान में लगभग हर व्यक्ति के पास नहीं भी तो अधिकतर लोगों के पास अपना बैंक खाता होगा और बैंक द्वारा उन्हें पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड मुहैया कराया गया होगा | आज का हमारा यह लेख ऐसे ही लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा जिनके पास एटीएम कार्ड मौजूद है | लेकिन जब बात ATM Card Block करने की होती है, तो इसे विभिन्न परिस्थितियों में अंजाम दिया जाता है |

atm card block unblock kaise kare

ATM Card Block करने की आवश्यकता कब होती है:

बहुत सारे कार्ड धारकों के मन में यह सवाल अवश्य आ रहा होगा की उन्हें अपना ATM Card Block करने की आवश्यकता कब हो सकती है | तो इसका सरल सा जवाब यह है की एटीएम कार्ड के गलत उपयोग को रोकने के लिए एटीएम कार्ड को ब्लाक किया जाता है | अक्सर देखा गया है की अधिकतर लोग अपने एटीएम को अपने बटुए में रखते हैं वर्तमान में भागदौड़ भरी जिन्दगी होने के कारण कई बार एटीएम सहित बटुआ गुम हो जाता है |

इससे पहले की आपके साथ भी यह घटना घटित हो सबसे पहले आप अपना एटीएम कार्ड नंबर कहीं लिख के अवश्य रख लें ताकि जरुरत पड़ने पर आप ATM Card Block कर सकें | कहने का आशय यह है की ATM Card के खो जाने पर, चोरी हो जाने पर इत्यादि स्थितियों में ATM Card block करने की आवश्यकता हो सकती है |

क्योंकि कार्ड के खो जाने पर, चोरी हो जाने पर ATM Card का गलत उपयोग हो सकता है इसलिए इसे रोकने के लिए ATM card block करना आवश्यक हो जाता है | आइये जानते हैं एटीएम कार्ड को ब्लाक करने के विभिन्न तरीकों के बारे में |

ATM Card Block करने के तरीके:

हालांकि अलग अलग बैंकों के एटीएम कार्ड को ब्लाक करने के उपयोग में लाये जाने वाले टोल फ्री नंबर इत्यादि अलग अलग हो सकते हैं लेकिन ATM Card Block करने के तरीके हर बैंक में एक जैसे ही होते हैं फर्क सिर्फ इतना है की कोई बैंक अपने ग्राहकों को सभी तरीकों के माध्यम से यह फैसिलिटी देता है तो कोई बैंक कुछ सिमित तरीकों के द्वारा यहाँ पर हम ATM Card Block करने के कुछ प्रचलित तरीकों के बारे में जान लेते हैं |  एटीएम खो जाने या चोरी हो जाने पर कोई भी व्यक्ति निम्न तरीकों में से कोई एक तरीका अपनाकर उसे Block कर सकता है |

1. बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करके:

जिस व्यक्ति का एटीएम कार्ड खो गया हो, चोरी हो गया हो वह ATM Card block करने के लिए बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल कर सकता है | बैंक के कस्टमर केयर नंबर बैंक की वेबसाइट या गूगल पर सर्च करके लिए जा सकते हैं, क्योंकि अलग अलग बैंकों के अलग अलग कस्टमर केयर नंबर हो सकते हैं इसलिए हम यहाँ पर किसी का उल्लेख करना उचित नहीं समझते | कस्टमर केयर पर कॉल के दौरान व्यक्ति को IVR के इंस्ट्रक्शन का अनुसरण तब तक करना पड़ता है जब तक उसका कार्ड ब्लाक न हो जाय |

2. बैंक द्वारा निर्धारित किये गए नंबर पर SMS भेज कर:

वर्तमान में अधिकतर बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग का विकल्प दिया जाता है, इसी का फायदा उठाकर एटीएम कार्ड चोरी या खो जाने पर व्यक्ति बैंक द्वारा दिए गए नंबर पर SMS भेजकर भी अपने कार्ड को ब्लाक कर सकता है | SMS किस नंबर पर और क्या लिख कर करना होता है यह सब जानकारी बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |

3. इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा ATM Card Block करना:

इन्टरनेट के बढ़ते उपयोग ने लोगों की जिन्दगी सरल बनाने के साथ साथ बैंकों के काम को भी आसान कर दिया है जिन कामों को अंजाम देने के लिए पहले बैंकों में लाइन लगा करती थी वर्तमान में अधिकतम कार्यों को इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से अंजाम दिया जा सकता है | जिसका फायदा बैंकों एवं ग्राहकों दोनों को हुआ है यही कारण है की हर बैंक द्वारा अपने हर ग्राहक को इन्टनेट बैंकिंग की यह सुविधा प्रदान की जाती है | इसी सुविधा का उपयोग करके कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में ATM Card Block किया जा सकता है |  

4. बैंक को ईमेल भेजकर:

ATM card block करने के लिए व्यक्ति सम्बंधित बैंक के कस्टमर केयर की ईमेल आईडी पर ईमेल भी कर सकता है ध्यान रहे अलग अलग बैंक की अलग अलग ईमेल आईडी होती है |

5. नजदीकी शाखा में खुद जाकर:

ATM card के खो जाने पर या चोरी हो जाने पर व्यक्ति चाहे तो बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराकर भी अपना ATM Card block करवा सकता है | ध्यान रहे उपर्युक्त स्थिति में एटीएम कार्ड को ब्लाक करने के बाद अनब्लॉक नहीं किया जा सकता बल्कि कार्ड ब्लाक करने के बाद व्यक्ति को नए कार्ड के लिए आवेदन कर देना चाहिए |

अब चूँकि हम ATM Card Block करने के विभिन्न तरीकों के बारे में जान चुके हैं और साथ में यह भी समझ चुके हैं की यह प्रक्रिया करने की जरुरत हमें तब पड़ सकती है, जब हमारा एटीएम कार्ड खो जाए, चोरी हो जाये, गलत हाथों में पड़ जाए इत्यादि | लेकिन दूसरी स्थिति की बात करें तो यह तब पैदा होती है, जब हमारा कार्ड हमारे न चाहते हुए भी Block हो जाता है और हमें समझ में नहीं आता है की ATM card Unblock कैसे करें |

ATM Card Unblock कैसे करें?

जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में बता चुके हैं की कार्ड के खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में उसे ब्लाक करने के बाद अनब्लॉक नहीं किया जा सकता है | लेकिन अधिकतर तौर पर ATM card block होने के पीछे जो सामान्य कारण देखा गया है वह है बार बार गलत ATM PIN की एंट्री करना | कहने का आशय यह है की एटीएम पर बार बार गलत पिन का उपयोग करने से बैंक द्वारा सुरक्षा की दृष्टी से इसे ब्लाक कर दिया जाता है इसलिए इस स्थिति से जूझ रहे लोग अकसर ATM card Unblock करने की युक्ति ढूंढ रहे होते हैं |

सबसे पहले हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं की इस स्थिति में कार्ड अस्थायी तौर पर चौबीस घंटे के लिए ब्लाक होता है न की हमेशा के लिए इसलिए इस समस्या से जूझ रहे व्यक्ति को चाहिए की वह चौबीस घंटे तक प्रतीक्षा करके फिर से इसका उपयोग कर सकता है | लेकिन यह तब संभव है जब व्यक्ति को सही पिन याद हो यदि व्यक्ति ATM PIN भूल गया हो तो इस स्थिति में वह इन्टनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, एटीएम इत्यादि का उपयोग करके अपना ATM PIN Reset कर सकता है |  

हालांकि ATM card block होने के कारणों की बात करें तो  बार बार गलत ATM PIN का उपयोग के अलावा, तकनिकी समस्याएं, विभिन्न लोकेशन पर एटीएम का उपयोग, असाधारण खरीदारी इत्यादि भी हो सकती है इन सब स्थितियों में ATM Card चौबीस घंटे के बाद पुन: Unblock हो जाता है |

अन्य सम्बंधित लेख:

क्या करें जब एटीएम से पैसे निकले बिना अकाउंट से पैसे कट जाएँ |

एटीएम से नकली करेंसी मिल जाए तो फिर क्या करें |

एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड में अंतर

क्रेडिट कार्ड क्या है इसके फायदे नुकसान एवं अप्लाई करने का प्रोसेस  

Leave a Comment