भैंस पालन परियोजना रिपोर्ट । Buffalo Farming Project in Hindi.

हमारे देश भारत में विश्व की कुल भैसों की संख्या का 57.33% प्रतिशत भैंसों का पालन किया जाता है। यही कारण है की Buffalo Farming project cost plan पर जानकारी प्रदान करना बेहद जरुरी हो जाता है। डेयरी फार्मिंग के बारे में जब भी बात होती है तो इनमें प्रमुख तौर पर भैंसों का ही जिक्र होता है। वह इसलिए क्योंकि दुग्ध उत्पादन में भैंसों का ही अग्रणी स्थान है।

लेकिन यह कहना भी गलत होगा, की विश्व में जितना भी दुग्ध उत्पादन किया जाता है, वह सब भैंसों के माध्यम से ही किया जाता है। बल्कि गायों एवं अन्य जानवरों की भी दुग्ध उत्पादन में अहम् भूमिका होती है । खैर आज इस लेख में हम भैंसों का फार्म खोलने में आने वाली अनुमानित लागत और कमाई के बारे में जानकारी देने का प्रयत्न कर रहे हैं। लेकिन ध्यान रहे Buffalo Farming project cost plan में दिए गए आंकडें समय, स्थिति इत्यादि के आधार पर अलग अलग हो सकते हैं ।   

Buffalo-farming-project-cost-plan-in-hindi
Buffalo-farming-project-cost-plan-in-hindi

          

इस Buffalo Farming Project Cost Plan के लिए तकनिकी आर्थिक मानदंड इस प्रकार हैं |

भैंसों की नस्लमुर्रा भैंस
कुल जानवरों की संख्या10
एक Batch में जानवरों की संख्या5
इस Buffalo Farming Project Cost Plan में एक परिपक्व भैंस की कीमत50000
जानवर के बच्चे बछिया बछड़ो की कीमत5000
प्रति पशु Transportation में आने वाला खर्चा1000
प्रति पशु की Average दूध देने की क्षमता10 लीटर
एक पशु के लिए फ्लोर पर जगह वर्ग फीट में50 वर्ग फुट
बछिया बछड़ो के लिए जगह/प्रति बछड़ा20 वर्ग फुट
पशुओं के रहने के निर्माण में आने वाला खर्चा /प्रति वर्ग फुट120 रूपये
Electric Feed cutting Machine को खरीदने में आने वाला खर्चा |50000 रूपये
प्रति पशु Equipments खरीदने में आने वाला खर्चा1000 रूपये
Buffalo Farming Project Cost Plan में Insurance का खर्चा प्रति वर्षजानवरों की कुल कीमत का 5%
प्रति पशु प्रति वर्ष के हिसाब से चिकत्सकीय खर्चा1000
बोरी में ठोस food रखने की क्षमता50 किग्रा/ प्रति बोरी
ठोस food की cost12 रूपये / प्रति किग्रा
सूखे चारे की cost2 रूपये / प्रति किग्रा
Green चारे की कीमत1 रूपये/ प्रति किग्रा
Labor1
Labor की Salary5500 रूपये प्रति माह
Electricity और water का प्रति पशु प्रति वर्ष के हिसाब से खर्चा |150 रूपये प्रति पशु |
Margin25%
Interest rate on Loan12%
Buffalo Farming Project Cost Plan में लोन चुकता करने का समय5 वर्ष
दूध को बेचने का प्रति लीटर मूल्य32 रूपये प्रति लीटर
जूट से निर्मित बोरो को बेचने का मूल्य10 रूपये प्रति बोरी
पशु के दूध देने की क्षमता दिनों में270 दिन
दूध न देने का समय150 दिन

Feeding Table for Buffalo Farming Project :

Type of Feedदूध देने के दिनों में दूध न देने वाले दिनों में
कीमत प्रति किग्रा Quantity (Kg)प्रति दिन का खर्चा Quantity (Kg)प्रति दिन का खर्चा
ठोस चारा15575230
हरा चारा125 स्वयं उत्पादित किया जा सकता है |20स्वयं उत्पादित किया जा सकता है |
सूखा हुआ चारा248510
Total  83 40

Lactation and dry day’s table:

दूध देने और शुष्क दिनों की समय सारणी |
विवरणसाल
Buffalo Farming Project Cost Plan में दूध देने के दिन      
 प्रथम वर्षद्वितीय वर्षतृतीय वर्षचतुर्थ वर्षपंचम वर्ष 
पहला Batch12001200105010501050 
दूसरा Batch45010501200 13501350 
Total16502250225024002400 
Buffalo Farming Project Cost Plan में दूध न देने के दिन  
पहला Batch150600750750750 
दूसरा Batch0750600450450 
Total1501350135012001200 
उपर्युक्त सारणी का आधार |
  • प्रथम वर्ष में पहले Batch के पशुओं में 240 दिन दूध, और 30 दिन दूध न देने के दिनों में गणना और दुसरे बैच के पशुओं में 90 दिन दूध देने के दिनों में गणना |
  • द्वितीय वर्ष में पहले बैच के पशुओं में 240 दिन दूध देने की क्षमता और 120 दिन दूध न देने की क्षमता की गणना, जबकि दुसरे बैच के पशुओं में 210 दिन दूध देने की क्षमता और 150 दिन दूध न देने की क्षमता की गणना |
  • तृतीय वर्ष में यह आंकड़ा पहले Batch के लिए 210 और 150 का है | जबकि दुसरे बैच के लिए यह आंकड़ा 240 और 120 का है |
  • चतुर्थ वर्ष में यह आंकड़ा पहले Batch के लिए 210 और 150 का है | जबकि दुसरे बैच के लिए यह आंकड़ा 270 और 90 का है |
  • पंचम वर्ष के लिए यह आंकड़ा पहले Batch के लिए 210 और 150 का है | जबकि दुसरे बैच के लिए यह आंकड़ा 270 और 90 का है |

Buffalo Farming Project Cost Plan:

एक बार होने वाला खर्चा (Capital Cost)रूपये में
10 परिपक्व भैंसों की Shedding में आने वाला खर्चा |60000 (500 वर्ग फीट को 120 से गुणा कीजिये )
भैंस के बच्चो (Calf) की Shedding पर आने वाला खर्चा |24000 (200 वर्ग फीट को 120 से गुणा कीजिये )
10 मुर्रा भैंसों की कीमत |500000 (50000 को 10 से गुणा कीजिये )
1000 प्रति भैंस के हिसाब से 10 Buffalo के उपकरणों की कीमत |10000
Electric Chaff cutter Machine50000
Total644000
बार बार होने वाला खर्चा (Recurring Cost)
पहले Batch में पांच पशुओं पर एक महीने में खाने का खर्चा |12450 (415 को 30 से गुणा कीजिये )
पशुओं के Insurance का खर्चा | Animals की कीमत का 5% |25000 (5 लाख का 5%)
2 एकड़ जमीन पर पशुओं के लिए खाना उगाने का खर्चा |20000
बिजली पानी और चिकित्सा पर होने वाला खर्चा |11500
Total68950
Total project cost644000+68950 = 712950
DEDS Scheme के तहत लोन के लिए अधिकतम राशि |500000
Margin Money पूरे प्रोजेक्ट Cost की 25%178238
बैंक लोन 534712

खर्चे और Kamai का विश्लेषण :

विवरण समय वर्षों में
खर्चा 12345
दूध देने के समय में खाने पर आने वाला खर्चा |136950186750186750199200199200
शुष्क दिनों में खाने पर आने वाला खर्चा |600054000540004800048000
पशु चिकित्सा में लगने वाला खर्चा |1000010000100001000010000
बीमे का खर्चा2500025000250002500025000
Buffalo Farming Project Cost Plan में Green Food उत्पादन करने का खर्चा |2000020000200002000020000
मजदूर की मजदूरी प्रति वर्ष |6600066000660006600066000
Total 263950361750361750368200368200
Kamai
रूपये 32 प्रति लीटर के हिसाब से और प्रति पशु प्रतिदिन 10 लीटर के हिसाब से दूध बेचने से होने वाली प्रतिवर्ष Kamai |528000720000720000768000768000
पुरानी बोरियो को बेचने से होने वाली Kamai |17102800280028902890
Total Income529710722800722800770890770890
कुल लाभ 265760361050361050402690402690

Benefit Cost Ratio:

वर्ष 12345
One time Cost (Capital Cost)644000    
आवर्ती लागत (Recurring Cost)263950361750361750368200368200
Total Cost907950361750361750368200368200
Kamai529710722800722800770890770890
शुद्ध लाभ -378240361050361050402690402690

यह भी पढ़ें:

Disclaimer: यह Buffalo Farming Project Cost Plan केवल एक आईडिया देने और जानकारी मात्र के लिए है | इसलिए किसी भी प्रकार की वित्तीय गड़बड़ी के लिए यह वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी |

Leave a Comment