क्या आप ऐसे बिज़नेस के बारे में जानते हैं? जिन्हें पांच लाख तक के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है, यदि नहीं तो आपको हमारा यह लेख अंत तक पढना होगा | अच्छे बिज़नेस आइडियाज की शक्ति क्या होती है, इस प्रश्न का जवाब साक्षात् वो लोग हैं जिन्होंने अच्छे से आईडिया को अपनाकर इंडिया में ही नहीं अपितु विश्व में भी अपना एवं देश का नाम रोशन किया है | कहने का आशय यह है की देश का कोई भी नागरिक अपनी कमाई करके समर्थवान बनता है, तो देश भी स्वत: समर्थवान बनता है | अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से हम पहले भी लोगों को कमाई की ओर प्रेरित करने के लिए अनेकों बिज़नेस आइडियाज के बारे में बता चुके हैं | प्राय देखा गया है की जब भी किसी व्यक्ति के मन में बिज़नेस करने का विचार कौंधता है तो सबसे पहले उस व्यक्ति के दिमाग में उस बिज़नेस को हकीकत की जमीन पर उतारने में लगने वाली बड़ी लागत का विचार आता है जिससे व्यक्ति उद्यमी बनने का तो सोचते हैं | लेकिन बिज़नेस पर लगने वाली भारी भरकम लागत के कारण उन्हें अपना उद्यमी बनने का विचार त्यागना पड़ता है | ऐसे ही व्यक्तियों की परेशानी को समझते हुए आज हम इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज के बारे में बात करेंगे जिन्हें बेहद कम अर्थात पांच लाख तक के निवेश (under 5 lakh investment) के साथ शुरू किया जा सकता है |
पांच लाख तक के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है फ़ूड डिलीवरी बिज़नेस:
फ़ूड डिलीवरी बिज़नेस से हमारा आशय एक ऐसे व्यापार से है जिसमे उद्यमी खाने की डिलीवरी घर तक कराने की जिम्मेदारी लेता है और उसे बखूबी निभाता भी है | शुरूआती दौर में उद्यमी को स्थानीय बाजार को ध्यान में रखते हुए यह बिज़नेस करना चाहिए | कहने का आशय यह है की स्थानीय क्षेत्र में इस बात की रिसर्च होना अति आवश्यक है की उस एरिया विशेष में कितने फ़ूड आउटलेट हैं और लोगों की घर, कार्यालय में खाना मंगाने की आदत है या नहीं | शुरूआती दौर में दो डिलीवरी बॉय के साथ इस बिज़नेस आईडिया अर्थात फ़ूड डिलीवरी बिज़नेस को पांच लाख तक के निवेश यानिकी 2.5 लाख से तीन लाख में शुरू किया जा सकता है |
वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस:
पांच लाख तक के निवेश के अंतर्गत शुरू किया जा सकने वाला यह बिज़नेस आईडिया मनुष्य की उस आवश्यकता से जुड़ा है, जिसमे वह अपनी समर्थता के बाहर जाकर भी खर्च करता है सिर्फ इसलिए की उसका यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो जाए | घर में यदि किसी की शादी होने वाली होती है तो पूरा परिवार इस टेंशन में रहता है की सारे काम किस तरह से पूर्ण किये जायेंगे | चूँकि इंडिया में शादीयों में बहुत पैसा खर्च किया जाता है और इसमें विभिन्न प्रक्रियाओं को अंजाम देने में काफी लम्बा समय लग जाता है | ऐसे में जिन लोगों के पास यह सब प्रबंन्ध करने का समय नहीं होता है वे वेडिंग प्लानर की ओर अग्रसित होते हैं | कहने का आशय यह है की वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस करने वाले उद्यमी की कमाई का मुख्य स्रोत ऐसे ही लोग होते हैं जिनके पास शादी की तैयारियां करने का समय नहीं होता है | क्रिएटिविटी इस बिज़नेस की सफलता की चाभी हो सकती है | और अधिक जानकारी के लिए पढ़िए वेडिंग प्लानिंग का व्यापार कैसे शुरू करें?
हाउसकीपिंग सर्विस बिज़नेस:
वर्तमान में विभिन्न कार्यालयों एवं होटल इत्यादि में हाउसकीपिंग की आवश्यकता होती है | इसलिए यदि व्यक्ति को मैनेजमेंट इत्यादि का ज्ञान हो तो वह हाउस कीपिंग सर्विस बिज़नेस को पांच लाख से भी कम या पांच लाख तक के निवेश के साथ शुरू कर सकता है | कहने का आशय यह है की चाहे होटल हो या अन्य कोई कंपनी का कार्यालय सफाई कर्मचारियों को अधिकतर तौर पर एजेंसी के माध्यम से नियुक्त किया जाता है | ऐसे में बेहद कम निवेश के साथ यह बिज़नेस शुरू किया जा सकता है लेकिन इसके लिए कम्युनिकेशन स्किल एवं मैनेजमेंट का ज्ञान होना जरुरी है | इस बिज़नेस आईडिया को अपनाकर उद्यमी अपनी कमाई होटल या अन्य कार्यालयों में सफाई कर्मचारियों को भेजकर उन्हें काम पर रखवाकर कर सकता है |
पानी के टैंक साफ़ करने का व्यापार:
पानी के टैंक साफ़ करने के व्यापार को भी पांच लाख तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है | इस बिज़नेस को शुरू करने वाले उद्यमी को तकनीक प्रेमी होना अति आवश्यक है | क्योंकि इस बिज़नेस में कमाई तब होती है जब उद्यमी द्वारा किसी घर, बिल्डिंग, कमर्शियल काम्प्लेक्स, हॉस्पिटल, होटल, स्कूल, कॉलेज इत्यादि में उपलब्ध पानी एकत्रित करने वाले टैंकों की वैज्ञानिक तरीके से वेक्यूम क्लीनर, संक्सन पंप, हाई प्रेशर जेट इत्यादि की मदद से सफाई की जाती है | इसलिए इस बिज़नेस आईडिया को अपनाने वाले उद्यमी को टेक सेवी होना आवश्यक है |
टूर गाइड बिज़नेस :
क्या जहाँ आप रहते हैं वहां की स्थानीय संस्कृति एवं इतिहास के बारे में आप बहुत कुछ जानते हैं? | क्या आपको लोगों के समूह से बातें करना अच्छा लगता है? क्या आपको किसी अन्य के नए अनुभव लेने के प्रति उसमें आ रहे उत्साह को देखना अच्छा लगता है? यदि इन सभी प्रश्नों का उत्तर हाँ है तो आपको टूर गाइड बिज़नेस शुरू कर देना चाहिये | ध्यान रहे टूर गाइड के रूप में आपको अपने स्थानीय एरिया की प्रत्येक लोकेशन के बारे में ऐतिहासिक तथ्य पता होने चाहिए और इस जानकारी को किसी दूसरे के सामने मनोरंजक तौर पर पेश करना भी आना चाहिए | हालांकि इस बिज़नेस के लिए एक ऐसी लोकेशन चाहिये होती है जहाँ टूरिस्ट अधिक आते हों | लेकिन इस बिज़नेस को बहुत कम खर्चा करके अर्थात पांच लाख तक के निवेश में शुरू किया जा सकता है | जानिए भारत सरकार की योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेकर पर्यटक मित्र कैसे बनें |
यूनिफार्म बनाने का बिज़नेस:
वर्तमान में सभी स्कूलों चाहे वे सामान्य शैक्षणिक स्कूल हों या बिज़नेस स्कूल द्वारा अपने विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिए गए हैं | इनके अलावा कुछ कॉलेज जैसे मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज इत्यादि का भी ड्रेस कोड निर्धारित होता है | आपको इस बात से अवगत करा देना चाहेंगे की यह भी एक ऐसा बिज़नेस है जिसे पांच लाख तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है | इसलिए उद्यमी को चाहिये की वह उपर्युक्त संस्थानों से टाई अप करके अपने बिज़नेस को सफलता के मुकाम पर पहुंचाए | स्कूल की वर्दी बनाने के बिज़नेस की विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें |
अगरबत्ती बनाने का व्यापार:
अपने देश भारतवर्ष में अगरबत्ती को विभिन्न अवसरों पर उपयोग में लाया जाता है इसलिए इसकी मांग बाजारों में हमेशा व्याप्त रहती है | चूँकि अगरबत्ती बनाने की मशीन बाजार में 75000-200000 रूपये के बीच आसानी से मिल जाती है इसलिए यह बिज़नेस भी पांच लाख तक के निवेश के साथ शुरू किये जाने वाले बिज़नेस की लिस्ट में सम्मिलित है | एक आंकड़े के मुताबिक एक किलो अगरबत्ती के उत्पादन में उद्यमी 12-15 रूपये तक का लाभ अर्जित कर सकता है और आटोमेटिक अगरबत्ती मेकिंग मशीन एक दिन में 70 किलो तक अगरबत्ती का उत्पादन कर सकती है | अगरबत्ती बनाने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया |
पेपर कैरी बैग बनाने का व्यापार:
प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध के चलते पेपर कैरी बैग की डिमांड मार्केट में बढती जा रही है | इसलिए इस बिज़नेस आईडिया को क्रियान्वित करना किसी के लिए भी फायदे का सौदा हो सकता है | चूँकि पेपर कैरी बैग बनाने का कार्य बेहद ही सरल होता है और एक मशीन हजारों हज़ार बैगों का उत्पादन कर सकती है | इसलिए यह बिज़नेस भी एक ऐसा बिज़नेस है जिसे पांच लाख तक के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है | जहाँ तक इस व्यापार में लाभ की बात है उद्यमी एक कैरी बैग पर 1-1.5 रूपये तक का लाभ अर्जित कर सकता है | और अधिक कमाई करने के लिए उद्यमी चाहे तो पेपर कैरी बैग पर प्रिंटिंग का व्यापार भी शुरू कर सकता है | पेपर कैरी बैग बनाने के व्यापार की विस्तृत जानकारी |
निर्यात बिज़नेस:
वर्तमान में भारत सरकार द्वारा निर्यात बिज़नेस को बढावा देने के लिए बहुत सारे अहम कदम उठाए गए हैं उनमे से एक कदम यह भी है की बाहर देशों की ओर निर्यात करने की प्रक्रिया को बेहद सरल बना दिया गया है | इसलिए एक्सपोर्ट बिज़नेस करना आसान एवं लाभकारी हो गया है | यदि उद्यमी माल को भंडारित न करे अर्थात सीधे विक्रेता से लेकर बाहर देशों की ओर एक्सपोर्ट कर दे तो यह बिज़नेस पांच लाख तक के निवेश के साथ भी शुरू किया जा सकता है | शुरूआती दौर में उद्यमी चाहे तो कृषि उत्पादों से इसकी शुरुआत कर सकता है, क्योंकि इंडिया में कृषि उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं | एक्सपोर्ट बिज़नेस शुरू करने के लिए उद्यमी को पंजीकृत कंपनी नाम, इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कोड, बिज़नेस बैंक अकाउंट इत्यादि की आवश्यकता हो सकती है | इंडिया में इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बिज़नेस कैसे शुरू करें |
डिस्पोजेबल पेपर कप और प्लेट बनाने का व्यापार:
डिस्पोजेबल पेपर कप और प्लेट बनाने का व्यापार वातावरण के अनुकूल बिज़नेस है | और यदि उद्यमी के पास इस बिज़नेस को लेकर एक अच्छा बिज़नेस प्लान हो तो वह इस व्यापार से अच्छे प्रॉफिट की कमाई कर सकता है | इस तरह के इन उत्पादों की मांग भी प्लास्टिक पर प्रतिबंध के चलते बढती ही जा रही है | इसलिए किसी भी उद्यमी के लिए यह समय इस बिज़नेस में प्रवेश करने के लिए उपयुक्त माना जा सकता है | डिस्पोजेबल पेपर कप और प्लेट बनाने वाली मशीन बहुत अधिक महंगी न होने के कारण इस बिज़नेस को पांच लाख तक के निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है | डिस्पोजेबल पेपर कप और प्लेट बनाने की विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें |
फ़ास्ट फ़ूड का व्यापार:
यह सर्वविदित है की फ़ास्ट फ़ूड व्यापार भी ऐसे बिज़नेस की लिस्ट में शामिल है जिन्हें करके न सिर्फ गुज़र बसर करने के लिए कमाई की जा सकती है बल्कि 55-60% तक मार्जिन कमाया जा सकता है | इस बिज़नेस में प्रवेश करने के लिए उद्यमी को सबसे पहले एक अच्छी बिज़नेस लोकेशन का चुनाव करना होता है जहां पैदल चलने वाले लोगों की भीड़ हो | इसके अलावा उद्यमी को एक या एक से अधिक अनुभवी कुक एवं फ़ूड लाइसेंस की भी आवश्यकता हो सकती है | शुरूआती दौर में इस बिज़नेस को पांच लाख तक के निवेश में शुरू किया जा सकता है | और बाद में और अधिक निवेश करके इसे विस्तारित भी किया जा सकता है | इंडिया में फ़ास्ट फ़ूड का व्यापार कैसे शुरू करें के लिए यह पढ़ें |
ऑनलाइन बस बुकिंग पोर्टल :
पांच लाख तक के निवेश के साथ शुरू किये जा सकने वाले बिज़नेस की लिस्ट में बस बुकिंग पोर्टल भी इसलिए सम्मिलित है क्योंकि वर्तमान में लोग एक शहर से दूसरे शहर की ओर जाने के लिए बसों का अधिकतम उपयोग करते हैं | यही कारण है की बस सर्विस का बिज़नेस लगातार बढता जा रहा है | ऐसे में इंडिया में कुछ वेबसाइट एवं एप्लीकेशन उपलब्ध हैं जो लोगों को ऑनलाइन बस बुकिंग करने की फैसिलिटी मुहैया कराती हैं | लेकिन अभी भी मांग एवं सप्लाई में एक बहुत बड़ा अंतर इसमें देखा जा सकता है | उद्यमी को ऑनलाइन एक ऐसे वेबपेज की स्थापना करनी होती है | जिसमे लोग बस के रूट एवं उनका किराया देख सकें और पसंद आने पर टिकेट बुक भी कर सकें | हालांकि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए उद्यमी को बस रूट एवं आईटी (Information Tecnology) की जानकारी होना अति आवश्यक है |
I’m nitesh sahu plzz send me 10 lkh best bussnis plan and best income . Bussnis
All types grains and pulses packing business how can I start and about machine detail for purchase and marketing planning
soya oil making mini plank ki detail send ksre
sir
i m arun thakur, i want start gas lighter manufactuer bussines,,pls guide me
arun thakur
8054055303
arun805405503@yahoo.com
Nut bolt production ka business kaise shuru kare…