Chinese Products भारत में बेहद मशहूर हैं इनकी प्रसिद्धि का कारण इनकी सस्ते दरों पर बाजारों में उपलब्ध होना है यद्यपि यह पाया गया है की Chinese Products की टिकने की क्षमता अर्थात durability अन्य उत्पादों की तुलना में कम पायी गई है लेकिन फिर भी सस्ते होने के कारण इंडिया की मार्किट में Chinese Products खूब बिकते हैं | अब चूँकि भारतवर्ष के लोगों के बीच चीन में निर्मित उत्पादों की मांग हमेशा बनी रहती है इसी बात के मद्देनज़र विक्रेता अधिक कमाई करने के वशीभूत होकर चीन में निर्मित उत्पादों को भारत में आयात करके ग्राहकों को बेचना चाहते हैं लेकिन इस बारे में अर्थात Chinese products import करने के बारे में पर्याप्त जानकारी के अभाव में वह इस ओर अपना कदम नहीं बढ़ा पाते या इस ओर अपना कोई Plan भी नहीं बना पाते | विक्रेताओं एवं उद्यमियों को इस विषय पर कुछ जरुरी जानकारी के उद्देश्य से आज हम Chinese Product import कैसे करें? नामक यह लेख लिख रहे हैं |
Chinese Products import Kya Hai:
Chinese Products से हमारा आशय ऐसे उत्पादों से हैं जिन्हें चीन में निर्मित किया जाता है | जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में बता चुके हैं चीन में निर्मित किसी भी प्रकार का कोई भी उत्पाद अन्य उत्पादों की तुलना में सस्ता होता है जिससे वह भारतवर्ष के आर्थिक रूप से वर्गीकृत हर वर्ग के लोगों के बजट में आ जाता है और इन Chinese Products को Indians द्वारा हाथों हाथ ख़रीदा भी जाता है | और यही कारण है की विक्रेताओं या कंपनियों द्वारा Chinese Products को आयात किया जाता है और फिर इन्हें बेचकर अपनी कमाई की जाती है | कहने का आशय यह है की जब किसी उद्यमी या कंपनी द्वारा अपनी कमाई करने के लिए चीन में निर्मित सामान को क़ानूनी रूप से भारतवर्ष में मंगाया जाता है तो इस प्रक्रिया को Chinese Products Import कहा जा सकता है |
चीन से उत्पाद आयात करने के लिए क्या क्या चाहिए?
भारतवर्ष में आयात एवं निर्यात बिज़नेस शुरू करने के लिए उद्यमी को विभिन्न पंजीकरण एवं लाइसेंस की आवश्यकता होती है | हमने अपनी पिछली पोस्ट आयात निर्यात बिज़नेस शुरू करने की प्रक्रिया नामक इस लेख में विस्तार से बताया हुआ है | यद्यपि Chinese Products Import करने के लिए उद्यमी को निम्नलिखित प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ सकता है |
- उद्यमी को सबसे पहले भारत में उपलब्ध विभिन्न बिज़नेस Entities में से किसी एक का चुनाव करके अपनी कंपनी या फर्म स्थापित करनी पड़ेगी | भारत में कंपनी पंजीकरण की प्रक्रिया सम्बन्धी जानकारी इस लेख में दी गई है |
- भारत में लागू कर प्रणाली के अंतर्गत अपनी इकाई को पंजीकृत कराना |
- Import Export Code के लिए आवेदन करना |
उपर्युक्त बातों से स्पष्ट है की किसी भी उद्यमी को Chinese Products Import करने के लिए एक क़ानूनी इकाई/ कर पंजीकरण एवं आयात निर्यात कोड की आवश्यकता होती है | इसके अलावा यदि कोई व्यक्तिगत व्यक्ति जिसकी कंपनी नहीं है यदि वह चीन में निर्मित वस्तुओं का आयात भारत में करना चाहता हहै तो वह Import Agent को Hire कर चीन में निर्मित वस्तुएं भारत में मंगा अर्थात import करा सकता है |
Chinese product kaise import kare:
अब हम बात कर लेते हैं उन विकल्पों पर जिनके माध्यम से व्यक्ति चीन से भारत में वस्तुएं आयातित कर सकता है यदि वर्तमान की हम बात करें तो Import करने की यह प्रक्रिया Online भी की जा सकती है | लेकिन यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से करने से पहले Importers को निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए |
- Importers को चाहिए की वह किसी प्रख्यात Suppliers जैसे alibaba.com में लिस्टेड Suppliers एवं Ali express में लिस्टेड Suppliers में से ही किसी का चुनाव करे |
- Suppliers को कोई भी बड़ा Order देने से पहले Importer को चाहिए की वह उसका Sample अवश्य मंगाए और Sample देखने के बाद ही Order Confirm करे |
- यदि आयात करने वाला व्यक्ति अपनी पंजीकृत कंपनी के नाम से आयात कर रहा है तो व्यक्ति को चाहिए की Quotation एवं Price Negotiation हो जाने के बाद वह Suppliers को Purchase Order (PO) अवश्य भेजे |
- जब Importer का दिया गया आर्डर पूर्ण हो जायेगा तो Suppliers कंपनी के नाम से Invoice बना के भेजेगा व्यक्ति को चाहिए की वह Invoice में उल्लेखित अमाउंट को चेक करे और यह confirm करे की उल्लेखित amount PO में उल्लेखित Amount से मेल खाता है |
- उद्यमी को चाहिए की वह Suppliers की साइड का Freight Forwarder न use करके अपना खुद का Freight Forwarder Hire करे |
Online process for importing Goods from china to India in Hindi:
Step 1: उद्यमी जो चीन में निर्मित उत्पादों को भारत में आयात करना चाहता है को चाहिए की वह सबसे पहले यह पता लगाये की ऐसा कौन सा उत्पाद है जिसकी इन दिनों बिक्री अधिक हो रही है अर्थात जिसकी बाज़ार में मांग अधिक है | इसका पता उद्यमी चाहे तो विभिन्न E commerce websites एवं अन्य वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रिसर्च करके भी लगा सकता है | Alibaba चीन की e commerce website है इसके अलावा Amazon China, Ebay China इत्यादि भी हैं |
Step 2: अब यदि आयात करने के इच्छुक व्यक्ति ने उस उत्पाद को रिसर्च करके खोज निकाला है जिसका भारतवर्ष में अभी बाज़ार गरम है तो उद्यमी का अगला कदम उस उत्पाद के लिए Suppliers ढूँढने का होना चाहिए | ऑनलाइन सप्लायर ढूँढने के लिए व्यक्ति Alibaba.com इत्यादि वेबसाइट का सहारा ले सकता है | व्यक्ति दिखाई गई लिस्ट में से किसी भी सप्लायर को फ़ोन करके अपनी मांगे उनके समक्ष रख सकता है और कीमत इत्यादि पर बात करके सैंपल के लिए कह सकता है |
Step 3:आयात सम्बन्धी क़ानूनी गतिविधियों के बारे में जानें: यह जरुरी बिलकुल नहीं है की जिस उत्पाद को उद्यमी चीन से आयात करना चाह रहा हो वह आसानी से आयात होकर उसके पास पहुँच जाएगी | अपितु ऐसी बहुत सारी वस्तुएं हैं जो चीन से भारत लाने के लिए कानूनन प्रतिबंधित हैं | इसलिए उद्यमी को चाहिए की वह भारत एवं चीन के व्यापारिक नियम कानूनों को जाने जिससे वह अनजाने में ही सही कोई भी गैरकानूनी काम करने से बच सके |
Step 4: Custom Clearing agent एवं Freight Forwarder Hire करना:
Freight Forwarder का अगर हम हिंदी में शाब्दिक अर्थ निकालेंगे तो इसका अर्थ माल ढुलाई भेजने वाला बनेगा | एक Freight Forwarder को Forwarding agent या NVOCC के नाम से भी जाना जाता है | यह कोई व्यक्ति या कंपनी हो सकती है जो अपने व्यक्तिगत एवं संस्थागत ग्राहकों के लिए पॉइंट से पॉइंट शिपमेंट को प्रबंधित एवं संगठित करते हैं ताकि आयात किये हुए वस्तु Importers तक सुरक्षित पहुँच पाए | अन्तराष्ट्रीय Freight Forwarders Custom Clearing सम्बन्धी टास्क भी मैनेज करते हैं | जहाँ तक कस्टम शुल्क की बात है यह उत्पाद उत्पाद के आधार पर अंतरित हो सकती है | क्योंकि अलग अलग उत्पादों पर अलग अलग Custom fee लागू होती है | इसके अलावा व्यक्तिगत तौर पर Chinese products import करने के लिए व्यक्ति के पास Import export code (IEC) का होना जरुरी है |
Sir mai india cg se muje bhi china se firnitur import krna h guide kren sir
Hello sir mujhe bas ex saman magvana hai chaina se ((v8 sound card) kase mangvau please help🙏
Sir main China se artificial grass import karma Chahta hoon sir please mujhe bataye kaise karoon
sir Good Evening
mai ek Computer Hardware Engineer Hu is kam me mai pichle 10 sal se kar raha hu
or mai chahta hu ki computer ya laptops ke parts Chaina se import karu or india ke market me sale karun iske liye mujhe kya karna hoga mai india se hu.
Sir rolling shutter moter ko keyse India me mangwaenge
frieght forwarder keise book kre
मैं आयत करना हूँ saler TT advance चाहता है
मैं LC चहता हूँ TT में passa मरने का डर है
क्या करें
Your Comment …Deear Sir I Arvind yh janna chahta hoo ki jo saman ham magbabge uska pement saman milne par karuga ya kaise karege plise mujhe btabe
Sir Chines sirt and t-shirt bussiness krne Ke liye Kya krna pdega?
sir steel furniture and wooden furniture import Karna chat hau
Sir China se garments import ho skta h ager ho skta h too is business ko start Kerny ka kia process hei.
हमारा यह लेख चाइना प्रोडक्ट आयात करने पर ही आधारित है, कृपया दुबारा पढ़ें |
Sir mujhe help chye kase chanice product mile mare m no 7002446045
Sir namaskar m Chaina sey as sample thodi matra m footwear mangvana Chahta hu.
Please help me m & WP +91-9413800084.
Thanks
Dear sir
I want wholesale business from China summer footwear saliper sandel shows
I am living seohara a small kasna in up India
Pin code 246746
Contact no 08923026290. 09719398471
Please help me
seedhi or saral bhasha honi chahiye
sir m uttar pradesh k ek chhote village se hu sir m bhi chaina se busniss karna chahata hu to sir apki help ki jarurat h ya ap mujhe apna contect no. de ya sir muje mere no 9690897469 pe gaid karen sir
Sir footwear import kar sakte hai kya?