इन दिनों की यदि हम बात करें, तो लोगों के बीच Cleansing Cold Cream बेहद प्रचलित हैं इस प्रकार की क्रीम जहाँ त्वचा की विभिन्न समस्याओं को दूर रखने का सामर्थ्य रखती हैं, वहीँ यह त्वचा को एक विशेष प्रकार की ठंडक का भी एहसास कराती हैं यही कारण है की इस क्रीम को Cold Cream कहा जाता है।
हालांकि यह बिलकुल सत्य है की स्त्रियों की त्वचा मर्दों की त्वचा के मुकाबले कोमल एवं मुलायम होती है इसलिए दोनों की त्वचा को ध्यान में रखकर दोनों के लिए अलग अलग क्रीम बनाई जा सकती हैं लेकिन जब बात सामन्यतया Cold Cream की आती है तो इसे स्त्री एवं पुरुष दोनों द्वारा उपयोग में लाया जा सकता है। इस प्रकार की क्रीम इसलिए भी बेहद प्रचलित हैं क्योंकि जहाँ एक तरफ ये त्वचा को कोमल, मुलायम एवं चिकना बनाने का काम करती हैं वहीँ दूसरी तरफ ये त्वचा पर शीतलता का भी आभास कराती हैं।
Cold Cream बनाने का व्यापार क्या है :
जैसा की हमारी त्वचा का सामना प्रतिदिन बाहर निकलते समय बाहर की धूल, मिटटी इत्यादि से होता रहता है। और यही कारण है की इस गन्दगी के कुछ अवशेष हमेशा हमारी त्वचा में बने रह सकते हैं इसलिए इस प्रकार की त्वचा की गंदगी को हटाने के लिए एक विशेष पद्यति की आवश्यकता होती है यदि इसे हटाने के लिए साबुन का उपयोग होता है तो साबुन में अतिरिक्त क्षार होने के कारण वह त्वचा को रूखा एवं सुखा हुआ बना सकता है।
यद्यपि प्राय: यह देखा गया है की पुरुष अपनी त्वचा की देखरेख के मामले में महिलाओं की तुलना में बहुत अधिक लापरवाह रहते हैं इसलिए महिलाओं द्वारा अपनी त्वचा को इस तरह की गंदगी से निजात पाने के लिए हमेशा अच्छे विकल्प तलाश किये जाते हैं। इसलिए इस स्थिति में महिलाएं साबुन की जगह सादे पानी से त्वचा को साफ़ कर Cold Cream का इस्तेमाल करती हैं।
जब किसी उद्यमी द्वारा महिलाओं की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखकर Cold Cream बनाने का काम किया जाता है तो हम कह सकते हैं की वह उद्यमी Cold Cream Manufacturing Business से जुड़ा हुआ उद्यमी है।
कोल्ड क्रीम के बिकने की संभावना
भारतवर्ष में कॉस्मेटिक उत्पादों की बड़ी संख्या में मांग है क्योंकि यहाँ शहरीकरण एवं औद्योगिकीकरण दोनों बड़ी तीव्र गति से चल रहे हैं जिसके चलते जिन औरतों को सिर्फ चूल्हे चौके तक ही सिमित रखा जाता था आज वे हर क्षेत्र में पुरुष के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं।
अब आप ही अंदाज़ा लगा सकते हैं की जो महिला या लड़की पहले दिन भर घर की चारदीवारी के अन्दर रहती थी तो सजती, संवरती भी कभी कभी थी जब उसे कहीं बाहर जाना होता था लेकिन शहरीकरण एवं औद्योगीकरण के चलते एवं बाहर नौकरी करने के मामले में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ने के कारण अब उन्हें रोज सजना संवरना पड़ता है ।
और इसी साजो श्रंगार की वस्तुओं में एक वस्तु होती है Cold Cream। कहने का तात्पर्य यह है की सौन्दर्य प्रसाधन के उत्पादों में Cold Cream एक प्रमुख कॉस्मेटिक उत्पाद है इसलिए लोगों की आय में वृद्धि और जीवनस्तर में सुधार इसकी मांग को प्रभावित करते हैं ।
आवश्यक मशीनरी और कच्चा माल
Cold Cream Manufacturing Business के लिए कच्चे माल के तौर पर White Beeswax, शहद, मिनरल आयल, गुलाब जल, बोरेक्स पाउडर इत्यादि की आवश्यकता हो सकती है । मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर स्टार्ट करने में लगभग 35 लाख रूपये तक का खर्चा आ सकता है ।
- मेल्टिंग टैंक
- वाटर jacketed मिक्सिंग मशीन
- स्टेनलेस स्टील का स्टोरेज टैंक
- भट्टी
- tube भरने वाली मशीन
- Tube Sealing Machine
- लैब उपकरण जैसे PH Meter, भार मापक इत्यादि ।
Raw Materials की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है ।
- सफ़ेद मक्खी मोम (White Beeswax)
- मिनरल आयल
- गुलाब जल
- बोरेक्स पाउडर
- पैराफिन मोम ।
- सोडियम benzonate ।
- शहद
- परफ्यूम
निर्माण प्रक्रिया (Manufacturing process of cold cream in Hindi):
Cold Cream की manufacturing करने के लिए सबसे पहले मोम को वाटर jacketed मिक्सिंग मशीन में डाल दिया जाता है उसके बाद मशीन को भट्टी या उसमे लगे हीटर के माध्यम से गरम किया जाता है इससे मशीन के अन्दर जैकेट में रखा पानी गरम होता है जिससे बर्तन में रखा मोम धीरे धीरे गरम होकर पिघलने लगता है अब इसमें पैराफिन मोम डालकर उसे 80° C पर गरम किया जाता है। इसके बाद Cold Cream Manufacturing में स्टेनलेस स्टील के दुसरे बर्तन में पानी डालकर गरम करते हैं ।
अब इसमें बोरेक्स पाउडर एवं अन्य पदार्थ को मिलाकर फिर से उपर्युक्त दिए गए तापमान पर गरम कर लिया जाता है। उसके बाद दोनों बर्तनों के मिश्रण को एक मिक्सिंग मशीन में डाल दिया जाता है और उसके पश्चात मशीन को चला दिया जाता है चूँकि मिक्सिंग मशीन में ब्लेड लगे रहते हैं जो मशीन चालू करने पर मिश्रण को अच्छी तरह मिला देते हैं ।
Cold Cream Manufacturing Process में उसके पश्चात् लगभग क्रीम तैयार हो जाती है जब यह तैयार हो जाय तो इसमें परफ्यूम मिल दिया जाता है ताकि बनने वाली Cold Cream खुशबूदार बने । उसके बाद इस तैयार क्रीम को स्टोरेज टैंक में स्टोर करके बाद में tube भरने वाली मशीन की मदद से tube में भरकर बाज़ार में बेचकर कमाई की जाती है ।
यह भी पढ़ें