यदि हम पैकेजिंग उद्योग की बात करेंगे तो हम पाएंगे की Card board अर्थात गत्ते से निर्मित Corrugated boxes का इस इंडस्ट्री में अहम् योगदान है | हालांकि अधिकतर तौर पर इनका औद्योगिक उपयोग लगभग सभी प्रकार के उद्योगों जैसे विभिन्न प्रकार की मिटटी जैसे चीनी मिटटी इत्यादि से बर्तन का निर्माण करने वाले उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं बनाने वाले उद्योग, गाड़ियों के कल पुर्जे बनाने वाले उद्योग, शीशे का निर्माण करने वाले उद्योग, दवाइयां बनाने वाले उद्योग, साबुन बनाने वाले उद्योग, बिस्कुट बनाने, कपड़े बनाने, कूलर एवं पंखे बनाने, एवं लगभग सभी प्रकार के उद्योगों द्वारा Card board या Corrugated boxes का इस्तेमाल उद्योगों द्वारा उत्पादित उत्पाद की पैकेजिंग हेतु किया जाता है | किसी भी वस्तु को एक जगह से अन्य किसी जगह पहुँचाने के लिए अर्थात उस वस्तु को लक्षित स्थान तक सुरक्षित पहुँचाने हेतु उसको अच्छी तरह पैकेजिंग करने की आवश्यकता होती है इसी क्रिया के दौरान Card Board या Corrugated boxes को मुख्य रूप से इस्तेमाल में लाया जाता है |
Corrugated Boxes Manufacturing Business Kya Hai:
Corrugated boxes को गत्ते से निर्मित होने के कारण Card Board Boxes भी कहा जाता है | वर्तमान में परिवहन व्यवस्थाओं में विस्तृता और व्यवसायिक तौर पर भूमंडलीकरण के बढ़ते प्रचलन के कारण Packaging Industry में इनका स्थान और महत्वपूर्ण हो गया है | वर्तमान में यदि कोई उद्यमी किसी उत्पाद का उत्पादन इंडिया में कर रहा है तो वह उस उत्पाद को निर्यात करके विदेशों तक पहुंचा सकता है लेकिन विदेशों तक अपने उत्पाद को सुरक्षित पहुँचाने के लिए उद्यमी को Corrugated boxes को उपयोग में लाकर पैकेजिंग करनी होगी जिससे उसका उत्पाद Target Country तक सुरक्षित पहुँच सके | इसके अलावा उत्पाद को एक शहर से दूसरे शहर की ओर भेजने के लिए भी उद्यमी को Corrugated boxes अर्थात Card Board Boxes की आवश्यकता होती है | जब किसी उद्यमी द्वारा उपयुक्त मांग को ध्यान में रखते हुए व्यवसायिक तौर पर इनका उत्पादन अपनी कमाई करने हेतु किया जाता है तो उद्यमी द्वारा की जाने वाली यह क्रिया Corrugated boxes Manufacturing business कहलाती है |
Market Potential in Corrugated Boxes Manufacturing:
Corrugated boxes को क्राफ्ट पेपर से निर्मित किया जाता है यद्यपि सन 2000 के एक आंकड़े के अनुसार इंडिया में प्रति व्यक्ति कागज और कागज़ से उत्पादित उत्पादों की खपत 5 किलो थी जो की अन्य देशों जैसे चीन (17.2 किलो), ब्राज़ील (28 किलो) से बहुत कम थी | लेकिन इन 16 वर्षों में इंडिया ने डिजिटल बनने की ओर अहम् कदम उठाये इसी क्रम में वर्तमान सरकार ने डिजिटल इंडिया नामक कार्यक्रम की शुरुआत भी की है लेकिन इसके बावजूद आसार लगाये जा रहे हैं की कागज और कागज से निर्मित उत्पादों समबन्धि प्रति व्यक्ति खपत का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि वह अन्य देशों के मुकाबले आधे से भी कम था | यह संभव है की सभी कुछ डिजिटल होने से शिक्षा एवं रोजगार एवं अन्य कार्यों के लिए भरे जाने वाले फॉर्म के उपयोग में कुछ कमी आये लेकिन Corrugated boxes के business में इसका भी कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है | बिज़नेस में वैश्वीकरण के दौर ने पैकेजिंग इंडस्ट्री में Corrugated boxes का स्थान और अहम् बना दिया है |
Required Machinery and Raw Materials:
Corrugated boxes Manufacturing business में मुख्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला Raw Materials Kraft Paper है इसके अलावा कुछ उपयोग में लाया गया खराब पेपर, चिपकाने का पदार्थ, सिलाई करने की तार इत्यादि को भी सहायक कच्चे माल के तौर पर उपयोग में लाया जा सकता है | Corrugated boxes Manufacturing business में काम आने वाली मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट निम्नवत है |
- शीट काटने की मशीन (Sheet Cutting Machine)
- क्रीसिंग मशीन (Creasing Machine)
- मोड़ने की मशीन (Bending Machine)
- कोने काटने की मशीन (Corner Cutting Machine)
- Stitching Machine
- Stapling Machine
- Printing Machine
- अन्य उपकरण जैसे Physical Balance meter scales
Corrugated boxes manufacturing business में प्रयुक्त होने वाली Raw Materials की लिस्ट इस प्रकार से है |
- क्राफ्ट पेपर की शीट
- सिलने के लिए तार (Stitching wire)
- Staples
- चिपकाने के लिए गोंद
Manufacturing Process of Corrugated boxes:
Corrugated boxes की Manufacturing ग्राहकों की मांग के आधार पर विभिन्न आकार एवं मोटाई जैसे 2 ply, 3 ply, 5 ply, 7 ply, 9 ply में की जाती है | इस प्रक्रिया में Kraft paper की दो रील Corrugated Machine में एक साथ चल रही होती है इनमे से एक शीट Corrugated का रूप तब धारण करती है जब वह heated fluted rolls से होकर गुजरती है उसके बाद इन दोनों layers को एक साथ चिपका दिया जाता है जिसे बाद में रोल करके मोड़ दिया जाता है सामन्यतया इस प्रकार बनी शीट को 2 ply sheet कहा जाता है | उसके बाद इस रोल को Sheet cutting machine की मदद से काट लिया जाता है और pasting machine में corrugated side की तरफ गोंद लगाई जाती है और इसके ऊपर 3rd ply रखकर चिपका लिया जाता है | इसके अलावा यदि किसी ग्राहक की मांग इससे अधिक मोटाई के corrugated boxes की है तो इसी प्रकार 5, 7, 9ply का भी corrugated paper तैयार किया जा सकता है | मोटाई के आधार पर Corrugated paper तैयार करने के बाद इन्हें कुछ समय सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है ताकि गोंद अच्छी तरह से सूख जाए | उसके बाद साइज़ के आधार पर corrugated paper को काट लिया जाता है और बाद में बॉक्स की संरचना तैयार की जाती है | Corrugated boxes की संरचना में उद्यमी को बहुत सारे स्टेप जैसे Slitting, Creasing, Slotting, Corner cutting इत्यादि से होकर गुजरना पड़ता है | Rotary cutting and creasing machine की मदद से Creasing एवं Cutting प्रक्रिया को एक साथ अंजाम दिया जाता है उसके बाद Slotted Machine की मदद से slot तैयार किये जाते है उसके बाद Stitching machine की मदद से इसको stitched किया जाता है और यदि आवश्यकता हो तो इसे Staple machine की मदद से Staple भी किया जा सकता है | उसके बाद उद्यमी चाहे तो Printing Machine के माध्यम से इनमे प्रिंटिंग भी कर सकता है और Corrugated Boxes को ग्राहकों को उनके चपटे अर्थात समतल स्वरूप में ही बेचकर कमाई की जाती है |
I want to start corrugated box manufacturing business pls guide me
SIR MAI A4 PAPER SUPLAY KA KAM KRNA CHAHTA HU
I want to start small business so plz Call me 9970178062
मैं ये कार्डबोर्ड का बिज़नस करना चाहता हु पर इसके बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है | क्या आप मुझे ये बता सकते हैं की ये बिज़नस चालू कैसे करें और इसमें सुरुआत में खर्च कितना करना होगा | क्या आप ये सब बारीकी से बता सकते है ?
भाई ये एक ऐसा व्यवसाय है जिसे बिन गहन जानकारी शुरू करना घाटे का सौदा है ।
फ़िर भी देखलो
5000 वर्ग फुट शेड व 5000 वर्गफुट खुली जगह
3 फेस power
20 लाख की मशीने लगभग
एक महिने मे 60 टन माल पेपर रील 25-30/kg
गम कॉरॉगेसन व पेस्टिन्ग के लिए
वायर स्तीचीन्ग के लिऐ
मशीन ऑपरेटर
हेल्पर
और सबसे जरुरी अच्छा मार्केट जहाँ बॉक्स की खपत हो ।
Sir me carufbord box pakeging ki fektari lagana chahta hu lekin muje si chetha ka gyan nhi h is ke liye me is me koi diploma karna chahta hu , asa koi government ki tarf se diploma karvaya jata h kya please Ripley
very nice post for newly business started member