Disposable syringes से हमारा तात्पर्य डॉक्टर द्वारा मरीज के शरीर में दवाई को प्रवेश कराने के उपयोग में लायी जाने वाली सुई से है | इस बिज़नेस को करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की डिस्पोजेबल सिरिंज की replacement demand बहुत उच्च होती है | इसलिए वर्ष के किसी भी महीने में हॉस्पिटल एवं अन्य चिकत्सकीय संस्थानों में इनकी असाधारण मांग हमेशा बनी रहती है |
संक्रमण से होने वाले रोगों से बचने के लिए किसी एक मरीज पर एक ही सिरंजी का उपयोग किया जाता है | इसके अलावा पूरी दुनिया में एड्स के खतरे को देखते हुए डिस्पोजेबल सिरिंज के दुबारा उपयोग को लगभग तिरस्कृत कर दिया गया है, यही कारण है की इसे एक बार उपयोग में लाकर फ़ेंक दिया जाता है इसलिए बाज़ार में इसकी हमेशा बहुत बड़े पैमाने पर मांग बनी रहती है |
डिस्पोजेबल सिरिंज बनाने का व्यापार क्या है :
डिस्पोजेबल सिरिंज का निर्माण कच्चे माल के तौर पर प्लास्टिक का उपयोग करके किया जाता है इनका उपयोग करके इलाज या शोध करने की प्रक्रिया को इलाज/शोध करने का अंत: पेशीय तरीका कहा जा सकता है | इस तरह की सिरिंज को मुख्यतः प्लास्टिक उद्योग में अपनाई जाने वाली बहुप्रचलित manufacturing विधि इंजेक्शन मौल्डिंग विधि अपनाकर तैयार किया जाता है |
बाज़ार या हॉस्पिटल इत्यादि में इनकी उपलब्धता जीवाणु रहित, उपयोग के लिए हमेशा तैयार, सस्ते दाम में होने के कारण इनकी Replacement Demand पुराने ज़माने में प्रचलित Glass Syringes से कई गुना अधिक है | इस प्रकार की Syringes 1, 2, 5, 10, 20 एवं 50 ML की क्षमता के साथ बाज़ार में विभिन्न डिजाईन एवं आकार में उपलब्ध हैं |
इसलिए इस बिजनेस से हमारा आशय बिज़नेस के माध्यम से कमाई करने की उस प्रक्रिया से है जब कोई उद्यमी विभिन्न आकार एवं डिजाईन की Syringes का निर्माण करके इन्हें हॉस्पिटल एवं अन्य चिकत्सकीय संस्थानों को बेच रहा होता है |
डिस्पोजेबल सिरिंज की बिक्री संभाव्यता
शीशे से निर्मित यानिकी Glass Syringe के धीरे धीरे लुप्त होने के कारण कहें या Glass syringe से कई मायनों जैसे कीमत, जीवाणु रहित, उपयोग में लेने के लिए हमेशा तैयार रहने के गुण के कारण कहें, कारण जो भी हों लेकिन सच तो यह है की डिस्पोजेबल सिरिंज के आने से Glass syringe लगभग लुप्त सी हो गई हैं | इसलिए यही कारण है की इनकी डिमांड केवल देश में ही नहीं विदेशों में निर्यात करने की द्रष्टि से भी हमेशा विद्यमान रहती है |
यदि हम पूर्वी भारत की बात करें तो इस प्रकार की वस्तुएं बनाने के लिए पूर्वी भारत में बहुत कम इकाई हैं या फिर हैं ही नहीं | इसके अलावा भारत में डिस्पोजेबल सिरिंज बनाने की इकाई फरीदाबाद, अहमदाबाद, इंदौर इत्यादि शहरों में पहले से विद्यमान हैं जो सफलतापूर्वक बिज़नेस करके अपने उत्पाद को देश एवं विदेशों में निर्यात करके कमाई कर रहे हैं | कुछ इकाइयाँ तो इंडिया में ऐसी हैं जिनका सम्पूर्ण बिज़नेस केवल और केवल निर्यात पर आधारित है |
जैसा की हम सबको विदित है यह उत्पाद मेडिकल के क्षेत्र में उपयोग में लायी जाने वाली एक सामान्य सी वस्तु है यही कारण है की भारत सरकार भी इस प्रकार की वस्तु को खरीदने के लिए एक बहुत बड़ी ग्राहक है | इसके बढ़ते उपयोग एवं सरकार का स्वास्थ्य के क्षेत्र की ओर विशेष ध्यान देने के मद्देनज़र कहा जा सकता है, की इस तरह के उत्पाद का भविष्य भी उज्जवल है |
डिस्पोजेबल सिरिंज बनाने के लिए मशीनरी और कच्चा माल
डिस्पोजेबल सिरिंज की Manufacturing में मुख्य रूप से काम आने वाला Raw Materials Polypropylene के दाने हैं | इसके अलावा कुछ अन्य सहायक कच्चा माल जैसे रबर गास्केट, सुई, पैकिंग का सामान, प्रिंट करने की स्याही को भी उपयोग में लाया जाता है | इस business में काम आने वाली मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट निम्नवत है |
- Injection molding machine (इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन)
- Screen printing machine (स्क्रीन प्रिंटिंग मशीन)
- Sterilization plant (Ethylene Oxide)
- Packing machine (पैकिंग मशीन)
- Automatic Assemble Machine
- Scrap grinding machine
- Weighing machine (Electronic)
- Air Compressor
- Water Pump
- Chilling Plant
- Moulds of 2 ml, 5 ml, 10 ml, & 50 ml including Barrel & Plunger (विभिन्न आकार के मोल्ड बैरल और Plunger के साथ )
डिस्पोजेबल सिरिंज बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली Raw Materials की लिस्ट इस प्रकार है |
- Polypropylene (प्लास्टिक के दाने)
- Ethylene oxide (ईथीलीन ऑक्साइड )
- Packing Paper (पैकेजिंग पेपर)
- Packing boxes (पैकेजिंग हेतु बॉक्सेस)
- Rubber Gaskets (रबर गास्केट)
- Needle(सुई)
- Printing ink (प्रिंटिंग स्याही)
डिस्पोजेबल सिरिंज निर्माण प्रक्रिया (Manufacturing Process)
डिस्पोजेबल सिरिंज बनाने के लिए खास तौर पर अर्थात विशेष रूप से Disposable Syringes बनाने हेतु तैयार की गई इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन की आवश्यकता होती है | इस प्रकार की मशीनों का निर्माण इंडिया में अनेक कंपनियों द्वारा किया जा रहा है या फिर बाहर देशों से आयात करके भी इस प्रकार की मशीन मंगाई जा सकती है |
इस तरह की Syringes Manufacturing में Polypropylene के दानों को इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन में लगे होपर में डाला जाता है | उसके बाद उत्पादन सम्बन्धी विभिन्न प्रक्रियाएं जैसे Clamping force, तापमान, Raw Material की मात्रा एवं Injection Pressure मशीन द्वारा स्वतः ही नियंत्रित किया जाता है |
यह इसलिए किया जाता है ताकि उत्पादन में बाधा आने के अवसरों को बहुत कम किया जा सके और wastage की मात्रा को घटाया जा सके | डिस्पोजेबल सिरिंज के मुख्य दो भागों की बात करें तो इनमे सिलिंडर एवं पिस्टन को तब आकार दिया जाता है जब प्लास्टिक के दानो से उत्पादित मिश्रण ठंडे की स्थिति में हो |
इस प्रक्रिया से उत्पादित Scrapes को मोल्ड किये हुए भागों अर्थात सिलिंडर एवं पिस्टन से अलग कर लिया जाता है | सिलिंडर एवं पिस्टन को आवश्यक माप के अनुरूप ढालने के लिए एक दो दिनों के लिए प्लास्टिक के कंटेनर या फिर किसी बैग में भरकर एक ऐसे कमरे में रखा जाता है जहाँ AC लगा हुआ हो | उत्पाद की सिकुड़ने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इनकी गुणवत्ता का निरीक्षण करके इन पर इनकी क्षमता इत्यादि की प्रिंटिंग की जाती है |
उसके बाद सिलिंडर पर पिस्टन लगाकर उनकी Tightness का निरीक्षण किया जाता है, और सिलिंडर को पिस्टन के साथ Assemble किया जाता है | उसके बाद सम्पूर्ण Assemble किये गए उत्पादों को Sterilization Plant में ethylene oxide use करके Sterilization Process को अंजाम दिया जाता है | सारी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद Syringes की Blister Packing कर हॉस्पिटल एवं अन्य चिकत्सकीय संस्थानों में बेचकर कमाई की जाती है |
चूँकि Disposable Syringes Manufacturing Business चिकत्सकीय क्षेत्र से जुड़ा हुआ बिज़नेस है इसलिए इसे Start कर रहे उद्यमी को Drug License लेने की आवश्यकता हो सकती है | और डिस्पोजेबल सिरिंज की Manufacturing drug control विभाग द्वारा निर्धारित Specifications के अनुरूप करना अनिवार्य है |
यह भी पढ़ें