Elastic tapes को सामन्यतया रेडीमेड गारमेंट उद्योगों द्वारा बड़े पैमाने में उपयोग में लाया जाता है | चूँकि कपड़ा मनुष्य जीवन के सबसे आवश्यक वस्तुओं में शुमार है इसलिए इसका उपयोग क्षेत्र वहां तक फैला हुआ है जहाँ तक मनुष्य प्राणी निवासित है | Elastic tapes का उपयोग कपड़ों को शरीर पर टाइट करके Hold रखने के लिए किया जाता है |
इसलिए जनसँख्या में हो रही वृद्धि और लोगों के फैशन के प्रति बढती जागरूकता के कारण कपड़ा उद्योगों द्वारा इलास्टिक टेप का उपयोग करने के आंकड़ो में बढ़ोत्तरी की संभावना है | चूँकि कपड़ों का उपयोग मनुष्य प्राणी द्वारा ताउम्र किया जाता है इसलिए Elastic Tapes Manufacturing business को सदाबहार चलने वाला बिज़नेस भी कहा जा सकता है |
Elastic tapes बनाने का व्यापार क्या है :
Elastic tapes manufacturing business से आशय कमाई करने की उस प्रक्रिया से है, जिसमे उद्यमी विभिन्न आकार, रंग की Elastic tapes का निर्माण करके इन्हें मार्किट में या कपडे उद्योगों को बेच रहा होता है | वर्तमान में जीन्स के बढ़ते उपयोग एवं फैशन के प्रति लोगों की बढती जागरूकता के कारण Elastic tape का उपयोग कपड़ो में बढ़ गया है |
वैसे सामन्यतया लगभग हर प्रकार के अंतर्वस्त्र (Undergarments) चाहे वह महिलाओं के उपयोग हेतु बनाई गई हों, या फिर पुरुषों एवं बच्चों के सबमें इलास्टिक टेप का उपयोग कहीं न कहीं किया ही जाता है | इसके अलावा brassiers, baggies pants, और बच्चों की ड्रेस में भी elastic tapes का अधिकाधिक उपयोग किया जाता है |
हालांकि Elastic tape का उपयोग सूटकेस के अन्दर कपड़ों को अच्छी तरह से Hold रखने हेतु बनायीं गई पट्टियों में, और गाड़ी की सीट बेल्ट बनाने में बहुत पहले से होता आया है, किन्तु वर्तमान में इसका उपयोग युवाओं द्वारा सर्वाधिक पहने जाने वाली जीन्स की पेंटो में भी होने लगा है | जब किसी उद्यमी द्वारा व्यवसायिक तौर पर Elastic tapes का निर्माण करके अपनी कमाई की जाती है तो हम उसके द्वारा हो रहे बिज़नेस को Elastic tape manufacturing business की संज्ञा दे सकते हैं |
इलास्टिक टेप के बिकने की संभावना
Undergarments और ready-made Garments की मांग में हो रही वृद्धि के साथ साथ वस्त्र उद्योग से जुडी सहायक इकाइयों जैसे Elastic tape units के लिए भी मार्किट में और अवसर पैदा हुए हैं | Elastic tapes के बहुमुखी use होने के कारण इंडिया में हर वर्ष इसकी अच्छी मांग बाजारों में या कपड़ा उद्योगों में बनी रहती है | भारतवर्ष में रबड़ से वस्तुओं का निर्माण करने वाली इकाई की स्थापना सर्वप्रथम सन 1921 में हुई थी लेकिन उसके बाद रबड़ उद्योग ने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा |
ख़ास तौर पर आज़ादी के बाद रबड़ उद्योगों ने इंडिया में और विस्तृत तौर पर अपने पग पसारने शुरू किये और रबड़ से उत्पादित उत्पादों की रेंज पेश की | इन्ही सब रबड़ से निर्मित उत्पादों में एक उत्पाद का नाम है Latex rubber thread जिसको कच्चे माल के रूप में प्रयोग में लाकर Elastic Tapes का निर्माण किया जाता है |
जहाँ पहले कपड़ा उद्योगों द्वारा कपडे को कमर पर या शरीर के अन्य किसी भाग पर होल्ड करने के लिए नाड़े का उपयोग किया जाता था | इलास्टिक टेप के आने से यह समस्या ख़त्म हो गई, जो लोगों की आदतों के अनुरूप थी और लोगों ने ऐसे कपड़ों को काफी पसंद किया जिनमे Holding के लिए elastic tapes का उपयोग हुआ था | वर्तमान में लगभग हर प्रकार के पहनावे में कहीं न कहीं Elastic tapes का उपयोग किया जाता है इसलिए पहले के मुकाबले इसकी demand में भी बढ़ोत्तरी हुई है |
Elastic tapes निर्माण के लिए आवश्यक मशीनरी और कच्चा माल
Elastic tapes manufacturing में मुख्य रूप से काम आने वाला Raw materials नायलॉन का धागा, विस्कोस, सूती धागा, latex रबड़ धागा, गोंद या मांडी इत्यादि है | मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |
- High speed needle loom Machine (सुई करघा मशीन)
- Warping machine
- Creel
- Aluminum flanged beams
- Finishing machine
- Measuring and winding machine suitable for making rolls
- Fire fighting equipments (आग बुझाने के उपकरण जैसे Fire extinguisher, hose reel इत्यादि)
- equipments (प्रयोगशाला उपकरण)
- Hand Tools (हस्तचालित उपकरण)
Elastic tapes manufacturing में प्रयुक्त होने वाली raw materials की लिस्ट इस प्रकार से है |
- Crimped Nylon yarn (नायलॉन का धागा)
- Viscose yarn (विस्कोस धागा)
- Cotton yarn (कपास का धागा)
- Latex rubber thread (latex रबड़ धागा)
- Glue/starch (गोंद)
विनिर्माण प्रक्रिया (Elastic Tapes Manufacturing Process):
विभिन्न प्रकार के धागे जैसे नायलोन, कपास, विस्कोस इत्यादि को Creel Machine में फिट किया जाता है ताकि डिजाईन के अनुरूप काम को आगे बढाया जा सके | warping Machine के माध्यम से warping को ठीक किया जाता है | मशीन से बिना रुके काम लेने के लिए उद्यमी को इस बात का विशेष ध्यान रखना पड़ता है की Warping Machine में कोई धागा ढीला ना हो अन्यथा ढीला धागा उलझ सकता है और मशीन को बीच में रोकना पड़ सकता है |
तैयार किये गए Warm Beam को Needle loom की ओर शिफ्ट किया जाता है | और प्रत्येक धागे को डिजाईन के अनुरूप व्यवस्थित किया जाता है | जब मशीन कार्य करना शुरू करती है तो Elastic tapes मशीन से बाहर आना शुरू हो जाता है | उसके बाद Elastic Tapes Manufacturing process में फिनिशिंग मशीन की मदद से फिनिशिंग प्रक्रिया को अंजाम देकर बाद में रोल बनाकर पैकेजिंग कर मार्किट में बेचकर कमाई की जाती है |
यह भी पढ़ें