Twitter se Paise kaise Kamaye. ट्विटर से पैसे कमाने के 5 आसान कदम |

जहाँ तक ट्विटर से पैसे कैसे कमायें नामक इस सवाल की बात है इसका उत्तर देने का तो हम इस लेख के माध्यम से पूरी कोशिश करेंगे लेकिन उससे पहले यह जान लेना जरुरी है की अब तक कमाई टिप्स नामक इस श्रेणी में हम पैसे कमाने के विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन तरीकों के बारे में जान चुके हैं | जहाँ तक इस लेख से सम्बंधित विषयों की बात है फेसबुक से पैसे कमाने के तरीकों, यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीकों एवं एडसेंस क्या है और यह कमाई में कैसे सहायक है? इत्यादि पर हम पहले ही वार्तालाप कर चुके हैं |

भले ही फेसबुक और यूट्यूब दुनिया की टॉप 3 वेबसाइट में क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर आते हों । और ट्विटर इनके लिहाज से पॉपुलैरिटी रैन्किंग में थोड़ा पीछे ही क्यों न हो, लेकिन सच्चाई यह है की कोई भी व्यक्ति ट्विटर पर यदि सतर्क निगाहों से काम करे, तो ट्विटर से पैसे कैसे कमायें नामक इस सवाल का निवारण हो सकता है अर्थात ट्विटर भी उस सम्बंधित व्यक्ति का कमाई का एक बहुत अच्छा माध्यम बन सकता है ।

हालांकि ट्विटर भी फेसबुक की तरह ही एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट् है, लेकिन दोनों में कुछ बुनियादी अंतर भी हैं जिसकी वजह से ट्विटर और फेसबुक पर काम करने की रणनीति और कमाई करने की रणनीति भी थोड़ी अलग-अलग ही होगी । इससे पहले की हम ट्विटर से पैसे कैसे कमायें नामक इस विषय पर विस्तृत तौर पर वार्तालाप करें, आइये ट्विटर के बारे में थोड़ा संक्षिप्त तौर पर जान लेते हैं |

ट्विटर से पैसे कैसे कमायें

ट्विटर क्या है ट्विटर के बारे में :

जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में बता चुके हैं की ट्विटर भी फेसबुक की तरह ही एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है, जिसकी स्थापना मार्च 2006 में Jack Dorsey, Noah Glass,Biz Stone और Evan Williams ने की लेकिन इसको शुरु जुलाई 2006 से किया गया | ट्विटर के माध्यम से जो भी मेसेज अपने फॉलोअर्स को किया जाता है उसे ट्वीट कहते हैं |

और 7 नवम्बर 2017 से पहले कोई भी यूजर अधिक से अधिक केवल 140 अक्षर ही इसमें ट्वीट कर सकता था, और इस दिए गए दिनांक के बाद ट्वीटर ने जापानीज, कोरियाई और चाइनीज भाषा को छोड़कर सभी भाषाओँ के लिए इसकी सीमा दुगुनी कर दी है | जहाँ तक ट्वीट की बात है केवल रजिस्टर्ड यूजर ही ट्वीट कर सकते हैं जब की पोस्ट किये गए ट्वीट को कोई भी पढ़ सकता है |

ट्विटर का माहौल और शब्दावली:

इससे पहले की हम ट्विटर से पैसे कैसे कमायें सवाल के बारे में जानने की कोशिश करें, जरुरी हो जाता है की हम ट्विटर के अंदरूनी माहौल और इसमें उपयोग में लायी जाने वाली शब्दावली के बारे में जानने की कोशिश करें | ट्विटर के माहौल की बात करें तो यहां का माहौल किसी फाइव स्टार होटल की तरह होता है । कहने का आशय यह है की यहां पर इंटरएक्ट करने वाले अधिकतर लोगों का सोशल स्टेटस मध्यमवर्ग या मध्यमवर्ग से थोड़ा ऊपर ही होता है इसलिए यहाँ पर फेसबुक की तरह भीड़ तो नहीं दिखती ।

लेकिन यहां ऑडियंस रिटेंशन (Audience retention) की वैल्यू फेसबुक के मुकाबले कहीं ज्यादा होती है । दूसरी सबसे महत्त्वपूर्ण बात ये है कि ट्विटर नामक यह सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्रेंड के साथ चलने वाली एक सोशल वेबसाइट है, इसलिए ट्रेंड और हैशटैग का बुद्धिमानी के साथ इस्तेमाल करके यहां भी कारोबार की संभावनाए बनाई जा सकती हैं और ट्विटर से पैसे कमाए जा सकते हैं ।

इसकी शब्दावली की बात करें तो किसी को अनुसरण करने के लिए Follow बटन का इस्तेमाल किया जा सकता है | रीट्वीट बटन का उपयोग अपने Followers तक किसी दूसरे का ट्वीट पहुँचाने के लिए किया जाता है | किसी विशेष विषय पर ट्वीट करने के लिए #HashTag का उपयोग किया जाता है |

ट्विटर से पैसे कैसे कमायें (How to earn Money From Twitter in Hindi):

Twitter se paise kaise kamaye : यद्यपि जिस तरह से यूट्यूब लोगों को डायरेक्ट पैसे कमाने का मौका देता है, ऐसा मौका ट्विटर अभी तक नहीं देता है लेकिन लोग ट्विटर से पैसे की कमाई कर सकते हैं | यहाँ तक की लोग ट्विटर के साथ आज से ही अपनी रिटायरमेंट प्लान की योजना भी तय कर सकते हैं |  जहाँ तक इस प्रक्रिया अर्थात ट्विटर से पैसे कमाने की प्रक्रिया को समझने और समझाने की बात है उसका उल्लेख हम क्रमश: निम्नवत करते जायेंगे और आप समझते चले जाइएगा |

1. अपना ट्विटर अकाउंट बनायें:

ट्विटर से पैसे कैसे कमायें नामक इस सवाल का जवाब यहीं से शुरू हो जाता है, सबसे पहले ट्विटर से कमाई करने की चाह रखने वाले व्यक्ति को अपना ट्विटर में अकाउंट बनाना होगा | इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को सर्वप्रथम https://twitter.com पर जाना होगा और अपनी ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर भरकर, पासवर्ड भरकर Get Started पर क्लिक करना होगा, उसके बाद ट्विटर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करके इस प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा |

ध्यान रहे ट्विटर से पैसे कमाने के उद्देश से बनने वाले ट्विटर अकाउंट पर दी जाने वाली जानकारियां सही एवं सटीक होनी चाहिए | क्योंकि फेक आईडी से followers तो मिल सकते हैं लेकिन कमाई करने की दिशा में समस्या उत्पन्न हो सकती है | ट्विटर पर अपना खाता बनाना फेसबुक पर खाता बनाने जितना ही आसान है |

2. आकर्षक ट्वीट कीजिये:

जैसे की हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं की इस प्लेटफार्म पर  यूजर द्वारा की जाने वाली पोस्ट को ट्वीट के नाम से जाना जाता है | और जब लोगों को किसी का ट्वीट पसंद आता है तो वे उसे रीट्वीट करते हैं जिससे उस विशेष ट्विटर हैंडल की पहुँच और अधिक लोगों तक होती जाती है और लोग उसे फॉलो करने लगते हैं, जिससे उस व्यक्ति के Followers की संख्या में इजाफा होने लगता है | इसलिए ट्विटर से पैसे कमाने की चाह रखने वाले व्यक्ति को हमेशा ऐसे ट्वीट करने चाहिए जो लोगों को पसंद आये |

3. शुरू में Followers कैसे बढ़ाएं :

यह सच है की शुरू में ट्विटर से पैसे कमाने की चाह रखने वाले व्यक्ति का कोई भी Follower नहीं होगा इसलिए यदि व्यक्ति आकर्षक ट्वीट भी करेगा तब भी वह लोगों की नज़रों से बचा रहेगा | इसलिए व्यक्ति को चाहिये की वह ट्विटर पर खाता बनाने के बाद बहुत सारे लोगों को एक साथ फॉलो करे क्योंकि अक्सर देखा गया है ट्विटर पर लोग फॉलो बैक करते हैं |

ट्विटर पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए व्यक्ति को हमेशा किसी ट्रेंड पर #HashTag लगाकर ट्वीट करना चाहिए, क्योंकि इनके माध्यम से भी लोग ट्वीट सर्च करते हैं और पसंद आने पर रीट्वीट और फॉलो भी करते हैं |

4. कमाई के लिए कम से कम Followers की संख्या:

ट्विटर से पैसे कमाने की चाह रखने वाले व्यक्ति को एक बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए की जितने ज्यादा उसके फॉलोअर्स होंगे उतनी अधिक उसकी डिमांड भी होगी और डिमांड अधिक होगी तो कमाई अधिक होना स्वभाविक है | कहने का अभिप्राय यह है कि ट्विटर की दुनिया फॉलोअर्स के दम पर चलती है । फॉलोअर्स या अन्य लोगों को व्यक्ति के ट्वीट अच्छे लगते हैं, तो वे उन्हें रिट्वीट करना तो शुरू करते ही हैं साथ में फॉलो करना भी शुरू कर देते हैं ।

जिससे ट्विटर के सोशल प्लेटफॉर्म पर उस व्यक्ति की ताकत बढती जाती है | एक आंकड़े के मुताबिक ट्विटर से पैसे कमाने की चाह रखने वाले व्यक्ति को कम से कम 50-75 हज़ार followers की आवश्यकता हो सकती है और अधिकतम यह संख्या कितनी भी हो सकती है |  लेकिन ध्यान रहे जितने ज्यादा फॉलोअर्स उतनी ही अधिक संभावना पैसे कमाने की |

5. विज्ञापन एजेंसी से संपर्क करें :

अब यदि ट्विटर से पैसे कमाने की चाह रखने वाले व्यक्ति के पास फॉलोअर्स की संख्या 50-75 हज़ार हो गई हो तो पैसे कमाने की ओर उसका अगला कदम किसी स्थानीय विज्ञापन एजेंसी से संपर्क करने का होना चाहिए | हालांकि कहा यह भी जाता है की फॉलोअर्स की अधिक संख्या वाले अकाउंट पर विज्ञापन एजेंसीयों की पहले से नज़र रहती है इसलिए पैसे कमाने का मौका देने की पहल पहले उनसे भी हो सकती है |

यदि ऐसा नहीं होता है तो व्यक्ति स्थानीय विज्ञापन एजेंसीयों से संपर्क करके व्यवसायिक ट्वीट का कार्य हाथों में लेकर पैसे कमा सकता है | आमतौर पर बड़े शहरों जैसे दिल्ली- एनसीआर, बंगलौर, मुंबई इत्यादि में इस तरह की एजेंसीयां सक्रीय हैं |

कैसे और कितनी होगी कमाई:

विज्ञापन एजेंसीयों से संपर्क करके ट्विटर से पैसे कमाने की चाह रखने वाले व्यक्ति को व्यावसायिक ट्वीट्स करने के लिए मिल सकते हैं । वर्तमान में कई सेलिब्रिटीज अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ व्यावसायिक ट्वीट करने के लिए कंपनियों को पैसे चार्ज करते हैं । चूँकि सेलिब्रिटीज की ट्विटर पर Fan Following लाखों करोड़ों में होती है इसलिए इनके अकाउंट से होने वाले ट्वीट लाखों करोड़ों लोगों तक पहुंचते हैं और जिससे कंपनियों को फायदा पहुंचता है ।

जहाँ तक ट्विटर से कितनी कमाई होगी का सवाल है एक आंकड़े के मुताबिक ऐसे लोग जिनके पास 50-75 हज़ार फॉलोअर्स हैं उन्हें एक ट्वीट करने के 10-15 रूपये मिलते हैं इसके अलावा यदि फॉलोअर्स की संख्या एक लाख है तो 25-30 रूपये प्रति ट्वीट के हिसाब से और अधिक फॉलोअर्स होने पर और अधिक प्रति ट्वीट कमाई होने की संभावना होती है |

वर्तमान में दिल्ली- एनसीआर, बंगलौर, मुंबई इत्यादि में बहुत सारे लोग सिर्फ ट्वीट करके 25-30 हज़ार रूपये महीने में कमाई कर रहे हैं | इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति युवाअवस्था में ट्विटर पर सक्रीय होके बुढ़ापे तक अपने आपको एक ट्विटर ब्रांड के रूप में पेश करने में कामयाब हो गया तो, इसका अभिप्राय यह है की उसने अपने लिए पेंशन की व्यवस्था कर ली है | इसलिए कहा जा सकता है की ट्विटर से पैसे ही नहीं कमाए जा सकते, बल्कि आर्थिक दृष्टी से बुढ़ापा भी सुरक्षित किया जा सकता है |

अन्य सम्बंधित लेख:

Leave a Comment