Gem Clips Making Business | पेपर क्लिप बनाने का व्यापार |

Gem Clips को Paper Clips भी कह सकते हैं यह Stationary item में उपयोग में लायी जाने वाली एक प्रमुख वस्तु है | इसलिए बढ़ते शैक्षणिक संस्थानों की संख्या और कार्यालयों की संख्या में बढ़ोत्तरी से बाज़ार में इनकी मांग हमेशा विद्यमान रहती है |

चूँकि Gem Clips Making business start करने के लिए मशीनरी के रूप में Automatic जैम क्लिप्स बनाने की मशीन की आवश्यकता होती है जिसे 3-4 लाख रूपये या इससे भी कम लागत में आसानी से ख़रीदा जा सकता है इसलिए उद्यमी चाहे तो इस Gem Clips Making business को Part Time के तौर पर भी कर सकता है |

Stainless Steel से निर्मित जैम क्लिप्स की डिमांड केवल भारतवर्ष में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में लगभग साल के बारह महीने बनी रहती है | Paper Clips का उपयोग जहाँ दस्तावेजों को व्यवस्थित रखने के लिए किया जाता है वहीँ इनका उपयोग सजावट कार्य हेतु भी किया जाता है इस प्रकार की Gem Clips को Decorative Gem Clips कहा जाता है |

Gem Clips making business

Gem Clips बनाने का बिजनेस क्या है

जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में बता चुके हैं की Gem Clips को Paper Pins भी कहा जाता है इनका उपयोग विभिन्न Paper Sheets को एक साथ रखने के उद्देश्य से किया जाता है | सामन्यतया इन्हें Stainless Steel या लोहे की तार को मोड़ के बनाया जाता है |

यद्यपि पेपर Pins बनाने के काम एवं Gem Clips Making business के लिए भारतीय मानक ब्यूरो ने IS Specification -4224 के अंतर्गत कुछ मानक निर्धारित किये हैं | इसलिए जब कोई उद्यमी विभिन्न आकार, प्रकार, रंग की Paper Clips का निर्माण IS Specification को ध्यान में रखते हुए अपनी कमाई करने के उद्देश्य से करता है तो हम कह सकते हैं की वह अमुक उद्यमी Gem Clips Making Business में संलिप्त है |

Gem Clips की बिकने की संभावनाएँ

जैसा की हम सबको विदित है की Gem Clips नामक यह वस्तु Paper Pins की तरह Stationary Items में उपयोग में लायी जाने वाली प्रमुख वस्तु है | इसलिए लगभग हर प्रकार के ऑफिस, कॉलेज, स्कूल इत्यादि में इनका उपयोग होना स्वभाविक है | जैम क्लिप्स अपने इसी स्वरूप में सन 1930 से उपयोग में लाई जाती रही है | 

इनमे बहुत सारे Paper Sheet को एक साथ बांधे रखने का सामर्थ्य छिपा रहता है इन्हें आवश्यकतानुसार किसी भी paper sheets से निकालकर दुबारा उपयोग में भी लाया जा सकता है इसलिए कहा जा सकता है की इस प्रकार के कार्य के लिए Paper Clips एक बहुत ही सस्ता साधन है | यह सत्य है की जैम क्लिप्स का उपयोग एक विशेष आवश्यकता की पूर्ति हेतु किया जाता है क्योंकि यदि Paper Sheet की मात्रा बहुत अधिक हो तो उन्हें बुक Binding किया जा सकता है |

किन्तु यदि कुछ Paper Sheet एवं Receipt को Binding करना हो तो इस स्थिति में जैम क्लिप्स उपयोगी हो सकती है | Gem Clips को Paper Sheets के कोने में दस्तावेज को बिना नुकसान पहुंचाए आसानी से लगाया जा सकता है, और जरुरत पड़ने पर इसको दुबारा भी उपयोग में लाया जा सकता है |

जैम क्लिप बनाने के लिए मशीनरी और कच्चा माल

Gem Clips Making Business में मुख्य रूप से काम आने वाला Raw material 20-22 गेज़ की स्टील तार या लोहे की तार है | इसके अलावा Paper Clips पर की जाने वाली पोलिश, रंग, Packaging Material इत्यादि भी कच्चे माल के तौर पर चाहिए होता है | जहाँ तक मशीनरी एवं उपकरणों का सवाल है उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |

  • स्वचालित पेपर क्लिप बनाने वाली मशीन (Automatic gem clip making machine)
  • ट्राली
  • डाई
  • ऑफिस फर्नीचर इत्यादि |

Gem Clips making Business में प्रयुक्त होने वाले प्रमुख Raw Material की लिस्ट इस प्रकार से है |

  • Galvanized Steel or iron wire 20-22 swg
  • Polishing Material
  • Colors
  • Packaging Material

निर्माण प्रक्रिया (Gem Clips Manufacturing Process):

Automatic Gem Clips making machine की मदद से Paper Clips Making Process बेहद आसान है | इसमें तार को इतना कड़ा करना होता है, की Paper Clips paper Sheets को आसानी से टाइट करके Hold रख सके | उद्यमी को यह ध्यन देना होगा की उसकी इकाई द्वारा उत्पादित उत्पाद Cost Effective और गुणवक्तायुक्त हो ताकि उद्यमी का उत्पाद बाज़ार में विद्यमान प्रतिस्पर्धा का मुकाबला आसानी से कर सके |

इसके लिए उद्यमी चाहे तो कच्चे माल के तौर पर उपयोग में लायी जाने वाली किसी सस्ती तार का उपयोग भी Gem Clips Manufacturing process में कर सकता है | यह प्रक्रिया Galvanized Steel or iron wire के एक बड़ी रील के साथ शुरू होती है सर्वप्रथम तार के अग्रिम हिस्से अर्थात कोने को Automatic gem clips Making Machine में फिट कर दिया जाता है | उसके बाद यह मशीन आवश्यकतानुसार तार को मशीन के अन्दर लेती रहती है और उस तार को Paper Clips में परिवर्तित करती रहती है |

एक तैयार जैम क्लिप्स जब मशीन से बाहर निकलती है तो वह तीन बार मुड़ी हुई होती है अर्थात एक जैम क्लिप्स में लगभग तीन बेंड होते हैं | Galvanized Steel or iron wire को मोड़ने के लिए मशीन में तीन अलग अलग पहीये लगे होते हैं जिससे यह मोड़ने की प्रक्रिया बड़ी तीव्र गति से हो रही होती है |

यही कारण है की Automatic Gem Clips Making Machine एक मिनट में सैकड़ों Paper Clips तैयार कर सकती है | Gem Clips की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के लिए उद्यमी उत्पादित उत्पाद पर एक नज़र दौड़ा सकता है इसके अलावा कोई विशेष निरीक्षण की आवश्यकता इस उत्पाद का उत्पादन के लिए नहीं होती है |

Leave a Comment