अक्सर आम मनुष्य के जीवन में होता क्या है। की यदि वह कोई Business start करने की सोचता है। तो Business में लगने वाली लागत उसको वह Business करने से रोक देती है। आज हम आपको बताने वाले हैं बिना किसी लागत अर्थात without investment से कौन कौन से business start किये जा सकते हैं। हालांकि जिन business के बारे में हम आपको बताने वाले हैं इनको start करने के लिए आपको कोई Paisa नहीं लगाना है। लेकिन इन business को करने के लिए आपको Skill की जरुरत अवश्य पड़ेगी। और हाँ एक बात और जो बिना पैसो के business करने का idea हम आपको बता रहे हैं। इनका चलन अभी अधिकतर तौर पर विदेशो में है। लेकिन India में भी इनको किया जा सकता है। इसलिए हमने अपनी इस पोस्ट में Latest शब्द का उपयोग किया है।
-
बेबी प्रूफिंग (Baby Proofing Business):
आपने ध्यान दिया होगा कभी कभी बच्चे खेलते खेलते घर में पड़ी किसी बिजली की तार से खेलने लगते हैं। तो कभी कभी सीढीयों तक भी पहुँच जाते हैं । कभी पानी से खेलने लगते हैं। कभी घर में रखी हुई कोई वस्तु तोड़ देते हैं। उपर्युक्त सारी क्रियाएं बच्चे को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचा सकती हैं। पानी के सम्पर्क में आने से, ठण्ड या अधिक गर्मी के कारण, बच्चो का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है। इसलिए Baby proofing business से हमारा आशय घरों को और घर के हिस्सों को बच्चों के हिसाब से सुरक्षित बनाने से है।

बेबी प्रूफिंग बिजनेस कैसे करें?
Baby proofing business करने के लिए आपको एक टीम का निर्माण करना होता है। Carpenter और Electrician को आप अपनी टीम का हिस्सा बना सकते हैं। जो आपके ग्राहक के हिसाब से उनके घरो को उनके बच्चों के लिए सुरक्षित बनाने में सहायक होंगे। इस business की अहम् कड़ी डिजाइनिंग है। आपके ग्राहक बच्चो के अलावा बुजुर्गो के लिए भी घर को सुरक्षित बनाने का काम आपको दे सकते हैं।
Skill:
- Creative Mindset is essential for this business.
- Knowledge of basic construction
Kamai : Client से डील करते समय फीस तय की जाती है।
-
कार्यालयों में लगे प्लांट का मेंटेनेंस बिजनेस:
जैसा की सबको विदित है। पेड़ पौधों का किसी स्थान पर अधिक होने का मतलब होता है, उस स्थान पर अन्य स्थानों के बजाय अधिक ऑक्सीजन का होना। इसलिए India में भी office और होटल में अन्दर और बाहर दोनों तरफ पेड़ पौधे लगाये जाते हैं। ताकि ऑफिस और होटल का माहौल अच्छा बना रहे। और ऑफिस और होटल में आने वाले विजिटर और काम करने वाले कर्मचारियों को भी अच्छा महसूस हो।
प्लांट मेंटेनेंस का काम क्या है?
इस business में आपको होटल या ऑफिस के अन्दर बाहर उपलब्ध पौधों को बढ़िया स्थिति में रखना होता है। इसके अलावा ऑफिस और होटल में अच्छे और स्वस्थ पौधों को बनाये रखने के लिए अपने स्किल को उपयोग में लाना। और यदि कोई पौधा अस्वस्थ नज़र आये तो उसको स्वस्थ पौधे से replace करना, समय समय पर पौधों की जांच करना भी इस business का हिस्सा है।
Required Skill:
- Creative Mindset
- Very Good Knowledge of all type of plants
- Kamai: होटल और ऑफिस से लम्बी अवधि के लिए कॉन्ट्रैक्ट करके | किसी Business event में अपनी कला का प्रदर्शन करके |
-
बिल ऑडिटर (Bill Auditing):
Bill Auditor से हमारा आशय उस व्यक्ति से है जो आपको आपके खर्चो अर्थात Bills को सिमित रखने में आपकी मदद करता है। Bill Auditor को कोई भी व्यक्ति सिमित समय के लिए नियुक्त कर सकता है। जैसे यदि कोई व्यक्ति शादी, मेडिकल, टूर, ऑफिस वगेरह के कामो में व्यस्त हो। और अपने खर्चो अर्थात व्यय पर ध्यान नहीं दे पा रहा हो। तो इस स्थिति में वह व्यक्ति Bill Auditor नियुक्त कर सकता है। Bill Auditor का कार्य अपने ग्राहकों को कर्ज कम करने की सलाह देना भी होता है। Bill Auditor अपने मेहनताने के रूप में या तो कोई निश्चित फीस ले सकते हैं। या फिर ग्राहक को कराये गए लाभ में से कुछ हिस्सा मांग सकते हैं।
Skill:
- बिल मैनेजमेंट की अच्छी जानकारी ।
- खरीदारी का ज्ञान ।
Kamai : फीस या कुल लाभ में से 5 से 22% तक की हिस्सेदारी |
-
हाउस सीटिंग बिजनेस:
House seating business को आप Hindi में घर की देखभाल करना भी कह सकते हैं। जब यह business शुरू हुआ था। तब इसको केवल जेब खर्चा निकालने के माध्यम के रूप में जाना जाता था। जबकि आज के युग में यह business विदेशो में एक सफल idea बन चूका है।
हाउस सीटर का काम क्या होता है?
House seater आपके घर की देखभाल घर के सदस्य की तरह उस परिस्थति में करता है। जब आपको किसी कारणवश सपरिवार घर से दूर जाना पड़ रहा हो। आपके घर में न होने पर house seater आपके पालतू जानवरों, और पौधों का भी ध्यान रखता है। ऐसे घर के बुजुर्ग जिन्हें आप उनके स्वास्थ्य के चलते घर से बाहर नहीं ले जा सकते, उनका ध्यान भी नियुक्त house seater द्वारा रखा जाता है।
इस business से जुड़ा व्यक्ति अपने ग्राहक से घंटे या प्रति दिन के हिसाब से फीस लेता है। और यदि घर में बुजुर्गो की देखभाल भी करनी होती है, तो इस काम को करने के लिए house seater अपने ग्राहक को कुछ extra charge कर सकता है।
Required Skill:
- घर का जायजा लेने की क्षमता ।
- देखभाल करने की अद्भुत कला ।
- घरेलु कार्यो की अच्छी परख।
Kamai : रूपये 300 से 600 प्रति घंटे ।
-
व्यक्तिगत शॉपर (Personal Shopper):
Personal Shopper से Hindi में हमारा आशय उस व्यक्ति से है। जो आपको आपकी किसी खरीदारी में सहायता प्रदान करता है। विदेशो में Personal Shopper की अधिकतर जरुरत तब पड़ती है। जब किसी को Second hand car या Fashionable कपडे खरीदने हों।
कमाई कैसे होगी?
इस business से जुड़े व्यक्तियों की Kamai का पहला Source वह स्टोर होता है। जहाँ से Personal Shopper अपने Client को खरीदारी कराएगा। स्टोर इनको कुल बिक्री पर १५% तक का हिस्सा देता है।
दूसरा Kamai का Source यह है, की जिस Client द्वारा खरीदारी की जाती है, उनसे Personal Shopper फीस लेते हैं। यह फीस घंटे के हिसाब से हो सकती है।
Skill required for become Personal Shopper in Hindi.
- किसी असंगठित क्षेत्र जैसे पुरानी गाडियों और कपड़ो का बेहतर ज्ञान।
- कोई भी वस्तु सामान की अच्छी परख।
- स्टोर और ग्राहक के बीच सामजस्य पैदा करने का महारत ।
अन्य सम्बंधित लेख
bahut hi achchi jankari hai
Sir muje gilat ki payal ka pura kaam ata hai or me banata bhi hun par me ye kaam kisi or k liye karta hun muje payal khreedne bala koi mile to me khud apna maal bana kar becna chahta hun kya aap muje kuch marketing ka tarikha btao jis se me use bek kar apna kaam start kar sakun
मैं आपका हर आर्टिकल पढ़ती हूं सभी आर्टिकल मुझे बहुत अच्छे लगते हैं प्लीज आप मुझे घर पर ही कोई बिजनेस शुरू करने का तरीका बताएं
sir mujhe battery recycling ka project report aur tyre recycling ka project report rahaa milega isme kitna capital chahiye
Bhut achhi jankari share ki sair aapne nice.
Super
Very useful
Mahendra Rawat ji Idia to bahut achache hain. Very useful information
Kamal ke ideas he sir, aapne itni acchi jankari di he busness ke bare me ke jo busness hame pata hi nahi the. so nice thank you.
House sitting bussiness
में अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकता हु अगर ये काम मुझे मिल जाये तो आपका आभारी रहूंगा ओर मेरे बच्चों की पढ़ाई पूरी हो सकती है
Ghanshyam das
vigyan nagar vistar yojna
Kota rajasthan
pH. 8005676407
Pin code . 324005
Ek se badh kr ek business k bare me aapne itni detail me bataya us k liye thnx sir…plz zara mujhe b guide kr dijiye, mai baby seater (baby care ) ka business open krna chahiti hun is me km se km me business open krne use sucsess krne k tips us se related zaruri tips aur use kis trh manage kiya jaye is k bare me zaruri baten batatyiye sir…bht meherbani hogi aap ki
Shukriya
Sir ma madhumakhi PA Alan krnaa chaahata ho or mujhe Fiske liye fund ki jarurat ha aap kuch help Krege kya
Bahig achcha idea hai. Nagendra singh
VNS.UP
Dear Sir I am small busness karna chahta hu this busness is murga farm
You can read this post ”How to start poultry farming business” to get an idea.
Sir
I want to know the deference between csc , sahaj and lokvani centre. According to the
Work , name and processing basis.
bahot badiya information share ki hai apne
Kamal ke ideas hain sir. Saare business ke naam pahli baar sune. Kafi interesting lag rahe hain. Mere khayal se logo ko iss tarah ke business me bhi try karne chahiye. Bilkul naye concepts hain.
Dear Sir,
Mai Screen Printing Printing Colour Ink & Offset Printing Colour Ink ka chota sa plant start karna chahta hu, so please aap muje iski infromation de.