दोस्तो आज हम बात करेंगे तीसरी और सबसे नई PTC site, Paidverts की | और जानेंगे की इसमें अकाउंट बनाके हम अपनी Aamdani कैसे कर सकते हैं । इसकी शुरूआत 2014 में हुई थी | Paidverts भी अन्य PTC Site की तरह Paid to click साईट है जो आपको Advertisers के ऐड देखने के बदले पैसे देती है | Advertisers, Paidverts के सिस्टम से ऐड खरीदते हैं | और Paidverts हर घंटे में ख़रीदे गए Adds को आपके अकाउंट में भेजता है | लेकिन याद रहे Paidverts अन्य PTC site की तुलना में आपको बड़े Adds देता है |
Paidverts में खाता खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें |
खाता खोलने के बाद अपने Paidverts अकाउंट में Log-in करें और Members होम पेज पर जाएँ फिर View activation adds पर क्लिक करें | और एक एक करके जितने भी एक्टिवेशन ऐड आपके अकाउंट में हो सब पर क्लिक करें | प्रत्येक एक्टिवेशन ऐड आपको 25 BAP (Bonus add points) देगा | और अगर आपको Aamdani करनी है तो यह प्रक्रिया रोज दोहराएँ |
BAPs को हम कह सकते हैं की यह Paidverts की अपनी मुद्रा है | जो हमें Paid adds लेने में मदद करती है | अकाउंट खोलने के पहले दिन आप केवल BAPs कमा सकते हैं | CASH नहीं | वास्तव में BAPs और Cash में ज्यादा अंतर नहीं है प्रत्येक BAPs $0.0005 के बराबर है | आप BAPs को सिर्फ गेम खेलने के उपयोग में ला सकते हैं, और कुछ अतिरिक्त BAPs जीत सकते हैं | यानि की पहले कुछ सप्ताह Paidverts आपको 400 BAPs तक के एक्टिवेशन ऐड देता है जिसका मतलब ये है की Paidverts आपको $0.20 प्रत्येक दिन Aamdani का मौका देता है | और बाद में Paidverts आपको सिर्फ 200 BAPs के ही एक्टिवेशन ऐड देता है | यानिकी प्रत्येक दिन $0.10 की Aamdani और अगर आप सिर्फ एक्टिवेशन ऐड क्लिक करते जाते हैं| तो इस तरह से 5-7 दिन के अन्दर आपके अकाउंट में 1600 से 1800 BAPs सेव हो जाते हैं | और आपको बड़े Adds मिलने की संभावना अधिक हो जाती है | मतलब ये की अगर कोई $1 का ऐड Paidverts के पास आया और Paidverts यह ऐड आपके अकाउंट में डिलीवर करना चाहता है तो आपके अकाउंट में कम से कम 2000 BAPs होने चाहिए | $0.0005*2000=$1 की Aamdani प्रत्येक समय जब भी Paidverts आपको पेड ऐड देगा आपके अकाउंट में उपलब्ध BAPs में से उस ऐड की वैल्यू तक के BAPs आटोमेटिक deduct हो जायेंगे |
कोशिश करिए की आप अपने Paidverts अकाउंट को प्रत्येक 12 घंटे के अन्तराल से लॉग इन करे और जो उपलब्ध ऐड हों उन पर क्लिक करें | क्योकि Paid adds 18 घंटे में और एक्टिवेशन ऐड 24 घंटे में Expire हो जाते हैं |
Upgrade your account : Paidverts में आप अपने अकाउंट को मात्र $0.05 से अपग्रेड कर सकते हैं | इस upgration के बाद आप recycled ऐड पाने के लिए अधिकृत हो जाते हैं | recycled adds से हमारा अभिप्राय यह है की वो ऐड जो दुसरे Members द्वारा दिए गए Timeline में Click न होने के कारन recycled हो जाते है | मान लीजिये मोहन और राकेश दो Paidverts के सदस्य हैं, मोहन अपने ऐड डेली क्लिक करता है | और राकेश किसी कारणवश अपने ऐड क्लिक नहीं कर पाता है अब राकेश के अकाउंट से ऐड आटोमेटिक recycled हो जाते हैं जो इस upgration के बाद आपको मिल सकते हैं |
लेकिन इस upgration के लिए आपको $0.05 तो चाहिए ही चाहिए, इसके अलावा आपके अकाउंट में कम से कम 2500 BAPs होने चाहिए लेकिन BAPs आपके अकाउंट से deduct नहीं होंगे | क्योकि इस upgration के जरिये Paidverts निश्चित करता है की अपग्रेडेड मेम्बर को $१ तक के recycled ऐड मिले ही मिलें | वह इसलिए की जब आपको $1 तक के Aamdani वाले recycled ऐड Paidverts उपलब्ध कराएगा तब उस वैल्यू तक के BAPs आपके अकाउंट से आटोमेटिक deduct हो जायेंगे | और जैसे ही आपके $1 तक के Aamdani वाले recycled ऐड पूरे हो जायेंगे यह upgration भी समाप्त हो जायेगा | इसका मतलब आपने केवल $0.05 खर्च करके $1 की Aamdani की | आप यह प्रक्रिया बार बार करके Paidverts में Aamdani कर सकते हैं |
Purchase Adds : Purchase Adds प्रक्रिया Paidverts में Aamdani के उद्देश्य से सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है | जैसे ही आप $1 तक की करते हैं | आप Paidverts में अपना ऐड खरीद सकते हैं जो आपको निम्न चीजें प्रदान करता है |
- 25 (728*90) बैनर इम्प्रैशन
- 100 (125*125) बैनर इम्प्रैशन
- 50 visit to your website
- 3100 bonus add Points आपके अकाउंट में तुरंत ऐड हो जायेंगे |
आपके फिर से स्मरण करा दूं की एक BAPs $0.0005 के बराबर होता है और आपको $1 खर्च करने पर 3100 BAPs मिल रहे हैं | जिसका मतलब होता है की आपको $1 खर्च करने पर $1.55 Aamdani करने का मौका मिल रहा है | तो यह प्रक्रिया बार –बार करें और Paidverts में अच्छे पैसे कमायें |
इस साईट से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |
sir.
maine paidverts pe do din pahle account creat kiya hai lekin aaj maine open kiya to ek bap dekhi aur automatic log out ho gaya. suspend nahi huwa hai. aisa 5-6 bar hua hai kya aap bata sakte hai kyu huwa
maine paidverts pe do din pahle account creat kiya hai lekin aaj maine open kiya to ek bap dekhi aur automatic log out ho gaya. suspend nahi huwa hai. aisa 5-6 bar hua hai kya aap bata sakte hai kyu huwa
Sir mere se log in nahi ho rha koi dusre page open hota h plz kaise karna hoga
This article offers clear idea in support of the new viewers of
blogging, that actually how to do blogging.