दोस्तो आज हम बात करेंगे तीसरी और सबसे नई PTC site, Paidverts की | और जानेंगे की इसमें अकाउंट बनाके हम अपनी Aamdani कैसे कर सकते हैं । इसकी शुरूआत 2014 में हुई थी | Paidverts भी अन्य PTC Site की तरह Paid to click साईट है जो आपको Advertisers के ऐड देखने के बदले पैसे देती है |
Advertisers, Paidverts के सिस्टम से ऐड खरीदते हैं | और यह हर घंटे में ख़रीदे गए Adds को आपके अकाउंट में भेजता है | लेकिन याद रहे यह अन्य PTC site की तुलना में आपको बड़े Adds देता है |
पेडवर्ट में खाता खोलने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ |
खाता खोलने के बाद अपने पेडवर्ट अकाउंट में Log-in करें और Members होम पेज पर जाएँ फिर View activation adds पर क्लिक करें | और एक एक करके जितने भी एक्टिवेशन ऐड आपके अकाउंट में हो सब पर क्लिक करें | प्रत्येक एक्टिवेशन ऐड आपको 25 BAP (Bonus add points) देगा | और अगर आपको Aamdani करनी है तो यह प्रक्रिया रोज दोहराएँ |
BAPs को हम कह सकते हैं की यह इसकी अपनी मुद्रा है | जो हमें Paid adds लेने में मदद करती है | अकाउंट खोलने के पहले दिन आप केवल BAPs कमा सकते हैं | CASH नहीं | वास्तव में BAPs और Cash में ज्यादा अंतर नहीं है प्रत्येक BAPs $0.0005 के बराबर है | आप BAPs को सिर्फ गेम खेलने के उपयोग में ला सकते हैं, और कुछ अतिरिक्त BAPs जीत सकते हैं |
यानि की पहले कुछ सप्ताह यह आपको 400 BAPs तक के एक्टिवेशन ऐड देता है जिसका मतलब ये है की पेडवर्ट आपको $0.20 प्रत्येक दिन Aamdani का मौका देता है | और बाद में Paidverts आपको सिर्फ 200 BAPs के ही एक्टिवेशन ऐड देता है | यानिकी प्रत्येक दिन $0.10 की Aamdani और अगर आप सिर्फ एक्टिवेशन ऐड क्लिक करते जाते हैं|
तो इस तरह से 5-7 दिन के अन्दर आपके अकाउंट में 1600 से 1800 BAPs सेव हो जाते हैं | और आपको बड़े Adds मिलने की संभावना अधिक हो जाती है |
मतलब ये की अगर कोई $1 का ऐड Paidverts के पास आया और वह यह ऐड आपके अकाउंट में डिलीवर करना चाहता है तो आपके अकाउंट में कम से कम 2000 BAPs होने चाहिए | $0.0005*2000=$1 की Aamdani प्रत्येक समय जब भी वह आपको पेड ऐड देगा आपके अकाउंट में उपलब्ध BAPs में से उस ऐड की वैल्यू तक के BAPs आटोमेटिक deduct हो जायेंगे |
कोशिश करिए की आप अपने अकाउंट को प्रत्येक 12 घंटे के अन्तराल से लॉग इन करे और जो उपलब्ध ऐड हों उन पर क्लिक करें | क्योकि Paid adds 18 घंटे में और एक्टिवेशन ऐड 24 घंटे में Expire हो जाते हैं |
Upgrade your account : पेडवर्ट में आप अपने अकाउंट को मात्र $0.05 से अपग्रेड कर सकते हैं | इस upgration के बाद आप recycled ऐड पाने के लिए अधिकृत हो जाते हैं | recycled adds से हमारा अभिप्राय यह है की वो ऐड जो दुसरे Members द्वारा दिए गए Timeline में Click न होने के कारन recycled हो जाते है |
मान लीजिये मोहन और राकेश दो Paidverts के सदस्य हैं, मोहन अपने ऐड डेली क्लिक करता है | और राकेश किसी कारणवश अपने ऐड क्लिक नहीं कर पाता है अब राकेश के अकाउंट से ऐड आटोमेटिक recycled हो जाते हैं जो इस upgration के बाद आपको मिल सकते हैं |
लेकिन इस upgration के लिए आपको $0.05 तो चाहिए ही चाहिए, इसके अलावा आपके अकाउंट में कम से कम 2500 BAPs होने चाहिए लेकिन BAPs आपके अकाउंट से deduct नहीं होंगे |
क्योकि इस upgration के जरिये पेडवर्ट निश्चित करता है की अपग्रेडेड मेम्बर को $१ तक के recycled ऐड मिले ही मिलें | वह इसलिए की जब आपको $1 तक के Aamdani वाले recycled ऐड उपलब्ध कराएगा तब उस वैल्यू तक के BAPs आपके अकाउंट से आटोमेटिक deduct हो जायेंगे |
और जैसे ही आपके $1 तक के Aamdani वाले recycled ऐड पूरे हो जायेंगे यह upgration भी समाप्त हो जायेगा | इसका मतलब आपने केवल $0.05 खर्च करके $1 की Aamdani की | आप यह प्रक्रिया बार बार करके पेडवर्ट में Aamdani कर सकते हैं |
Purchase Adds : Purchase Adds प्रक्रिया Paidverts में Aamdani के उद्देश्य से सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है | जैसे ही आप $1 तक की करते हैं | आप इसमें अपना ऐड खरीद सकते हैं जो आपको निम्न चीजें प्रदान करता है |
- 25 (728*90) बैनर इम्प्रैशन
- 100 (125*125) बैनर इम्प्रैशन
- 50 visit to your website
- 3100 bonus add Points आपके अकाउंट में तुरंत ऐड हो जायेंगे |
आपके फिर से स्मरण करा दूं की एक BAPs $0.0005 के बराबर होता है और आपको $1 खर्च करने पर 3100 BAPs मिल रहे हैं | जिसका मतलब होता है की आपको $1 खर्च करने पर $1.55 Aamdani करने का मौका मिल रहा है | तो यह प्रक्रिया बार –बार करें और Paidverts में अच्छे पैसे कमायें |