दोस्तों आज हमारा विषय है Paypal Account Kaise Banaye क्योकि Online Kamai के लिए Paypal में अकाउंट होना जरुरी है | तो चलिए जानते हैं की Paypal Account Kaise Banaye .
Paypal Account kaise Banta hai Process
दोस्तों आपके मन में शंका होगी की हम Online काम तो कर लेंगे लेकिन हमारा कमाया हुआ पैसा हम तक पहुंचेगा कैसे | तो दोस्तों हम आपकी शंका दूर कर देते हैं | आपका कमाया हुआ पैसा डायरेक्ट आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा | और यह काम आपके लिए करेगा विश्वस्तरीय पेमेंट चैनल Paypal, बस उसके लिए आपको Paypal में अपना खाता खोलना होता है | तो दोस्तों आइये जानते हैं की हम Paypal में अपना अकाउंट कैसे खोल सकते हैं |
सबसे पहले आपको नीचे click here पर क्लिक करना होगा |
यह click आपको Paypal की साईट पर Redirect करेगा | फिर उसके बाद Sign up पर क्लिक करें |
Paypal Me account’s type
Sign up पर क्लिक करने के बाद आपको दो प्रकार के अकाउंट दिखाई देंगे |
- Individual Account
- Business Account
Individual Account को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें |
फिर अपना ईमेल एड्रेस डालें और अपना पासवर्ड डालें | ध्यान रहे यहाँ पर आपको अपना ईमेल का पासवर्ड नहीं बल्कि इस साईट के लिए अपना पासवर्ड डालना है | और दो बार डालना है दोनों बार पासवर्ड सेम होना चाहिए | और बाद में इसी Mail id और पासवर्ड के साथ आपको इस साईट पर Log in करना है | लेकिन Log-in करने से पहले एक बार अपनी मेल चेक करें और Paypal द्वारा भेजी गई मेल के साथ एक लिंक होगा उस लिंक पर क्लिक करके अपना मेल एड्रेस Verified करें |
मेल एड्रेस verified करने के बाद अपना अकाउंट Log-in करें | उसके बाद Paypal आपसे आपका बैंक अकाउंट डिटेल्स मागेगा | बेझिझक हो के डिटेल्स भरें यह Details, paypal भविष्य में आपके अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए करेगा |
Paypal Me account banane ke liye Bank Details Jaruri
आपके द्वारा आपकी Bank details भरने के बाद 48 घंटे के अन्दर अन्दर paypal आपके अकाउंट में दो छोटी छोटी मेरे हिसाब से 1, 1, रूपये की Transaction करेगा | यानि की आपके अकाउंट में दो बार 1, 1, रूपये डालेगा | अगर आपके अकाउंट में ये दो Transaction, Paypal द्वारा की जाती हैं उसके तुरंत बाद आप अपना Paypal अकाउंट लॉग इन करे और अपना Bank अकाउंट verified करें | बैंक अकाउंट verified करते समय Paypal आपसे paypal द्वारा आपके अकाउंट में जमा की गई धनराशि के बारे में पूछेगा | इसमें वह अमाउंट डालें जो paypal ने आपके अकाउंट में जमा कराया है |
Bank Deatils Verified होने के बाद आपका Paypal अकाउंट तैयार है | अब आप इसका प्रयोग पैसे निकालने और पैसे भेजने के लिए कर सकते हैं | हां दोस्तों ये था Paypal Account Kaise Banaye के बारे में, और हां अगर आपको Paypal अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही हो तो नीचे कमेंट जरुर करें | हम आपकी समस्या का हल ढूंढने की कोशिश करेंगे | शुक्रिया |
क्या paypal अकाउंट बनाने को बैंक अकाउंट करेंट मैं जरूरी है
Address ka problem kyo hota hai ??
hello sir, paypal me accunt create karte samay address ka problem de raha town and city par accunt stop ho raha hai. please help me.
Mera city purnea or pincode 854201 hai city or pincode dalne par account create nahi ho pa raha hu. kaphi bar try kar chuka hu, Likha hua aata hai “That does’t look right. Please review and try again.” Pls help me
Mera City Purnea hai or pin code 854201 hai, jab mai city or pin code dalta hu to paypal account create nahi ho pa raha hai likha hua aata hai “That doesn’t look quite right. Please review and try again.” pls help me.
sir paypal email id konse hote h plz exampel
Paypal me sign up karne ke dauran aap jo email id dete hain wahi email id paypal email id kahlati hai.
But sir mene 8 digits no password dale but account nh ban rha h paypal pe mera
Sandeep Ji,
Password set karte time nimn baton ka dhyan rakhe.
1. Password ka pahla akshar Capital me hona chahiye.
2. Password me letters (अक्षर) ke alawa ank (अंक) jaise 1,2,3 ityadi hone chahiye.
3. Password me special character jaise @, #, $ bhi hone chahiye.
Sir paypal account pe kitne no. Tak password dal skte hai
Sandeep ji,
Mere hisab se 8 to 20 digits.
mera naam Rahul h mai apni khud Ki website banana chahta hu
राहुल जी, खुद की वेबसाइट बनाने के लिए यह पोस्ट पढ़ें । https://www.ikamai.in/blogging/matr-rs-99-me-website-kaise-banaye/
डेबिट कार्ड से acc मे पैसे भेजने के लिए
Hi,
Gyaneshwar Thank you for you comment on this. देखिये यदि आपका कोई प्रश्न है तो कृपया विस्तृत रूप में बताये | ताकि हम आपकी सहायता करने में सक्षम हों |
पैसे भेजने के लिए