दोस्तों आज हमारा विषय है Paypal Account Kaise Banaye क्योकि ऑनलाइन कमाई के लिए Paypal में अकाउंट होना जरुरी है | तो चलिए जानते हैं की कोई इच्छुक व्यक्ति जो बाहर देशों में पैसों का हस्तांतरण करना चाहता हो वह इसमें sign up करके अकाउंट कैसे बना सकता है | लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं की, आखिर पेपल में अकाउंट बनाने की आवश्यकता किसी व्यकतिगत व्यक्ति या संस्थान को क्यों हो सकती है|
PayPal एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम कंपनी है, खास बात यह है की यह कंपनी अपनी सुविधा दुनिया के अधिकतर देशों में प्रदान करती है| इसलिए जब भी अंतराष्ट्रीय पेमेंट की बात आती है, तो PayPal नामक इस ऑनलाइन पेमेंट कंपनी का जिक्र भी अवश्य आता है| यदि आप भविष्य में फ्रीलांसिंग या ऑनलाइन वर्कर के तौर पर कार्य करते हैं|
तो आपको ऐसी बहुत सारी अंतराष्ट्रीय कम्पनियों के साथ काम करने की आवश्यकता हो सकती है, जो डायरेक्ट आपके बैंक के खाते में पैसे ट्रान्सफर करने में असमर्थ हों | ऐसे में आपको पेपल पर अकाउंट बनाने की आवश्यकता हो सकती है| इसलिए यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकती है|
Paypal में Sign Up की प्रक्रिया
दोस्तों आपके मन में शंका होगी की हम Online काम तो कर लेंगे लेकिन हमारा कमाया हुआ पैसा हम तक पहुंचेगा कैसे | तो दोस्तों हम आपकी शंका दूर कर देते हैं | आपका कमाया हुआ पैसा डायरेक्ट आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा |
और यह काम आपके लिए करेगा विश्वस्तरीय पेमेंट चैनल Paypal, बस उसके लिए आपको Paypal में अपना खाता खोलना होता है | तो दोस्तों आइये जानते हैं की हम पेपाल में खाता कैसे बना सकते हैं |
सबसे पहले आपको नीचे click here पर क्लिक करना होगा |
यह click आपको Paypal की साईट पर Redirect करेगा | फिर उसके बाद Sign up पर क्लिक करें |
दो तरह के पेपाल अकाउंट
Sign up पर क्लिक करने के बाद आपको दो प्रकार के अकाउंट दिखाई देंगे |
- Individual Account
- Business Account
Individual Account को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें |
फिर अपना ईमेल एड्रेस डालें और अपना पासवर्ड डालें | ध्यान रहे यहाँ पर आपको अपना ईमेल का पासवर्ड नहीं बल्कि इस साईट के लिए अपना पासवर्ड डालना है | और दो बार डालना है दोनों बार पासवर्ड सेम होना चाहिए | और बाद में इसी Mail id और पासवर्ड के साथ आपको इस साईट पर Log in करना है | लेकिन Log-in करने से पहले एक बार अपनी मेल चेक करें और Paypal द्वारा भेजी गई मेल के साथ एक लिंक होगा उस लिंक पर क्लिक करके अपना मेल एड्रेस Verified करें |
मेल एड्रेस verified करने के बाद अपना अकाउंट Log-in करें | उसके बाद Paypal आपसे आपका बैंक अकाउंट डिटेल्स मागेगा | बेझिझक हो के डिटेल्स भरें, यह Details, paypal भविष्य में आपके अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए करेगा |
PayPal Account के लिए बैंक डिटेल्स है जरुरी
आशा करते हैं की अब आप जान चुके होंगे की आप पेपाल में अकाउंट कैसे बना सकते हैं क्योंकि उसकी जानकारी तो हम दे चुके हैं| लेकिन इसमें सिर्फ वही लोग अकाउंट बना पाएंगे जिनके पास उनकी बैंक डिटेल्स होगी| आपके द्वारा आपकी Bank details भरने के बाद 48 घंटे के अन्दर अन्दर paypal आपके अकाउंट में दो छोटी छोटी मेरे हिसाब से 1, 1, रूपये की Transaction करेगा |
यानि की आपके अकाउंट में दो बार 1, 1, रूपये डालेगा | अगर आपके अकाउंट में ये दो Transaction, Paypal द्वारा की जाती हैं उसके तुरंत बाद आप अपना Paypal अकाउंट लॉग इन करे और अपना Bank अकाउंट verified करें |
बैंक अकाउंट verified करते समय Paypal आपसे paypal द्वारा आपके अकाउंट में जमा की गई धनराशि के बारे में पूछेगा | इसमें वह अमाउंट डालें जो paypal ने आपके अकाउंट में जमा कराया है | Bank Deatils Verified होने के बाद आपका Paypal अकाउंट तैयार है | अब आप इसका प्रयोग पैसे निकालने और पैसे भेजने के लिए कर सकते हैं |
हां दोस्तों ये था पेपाल में खाता बनाने के बारे में, और हां अगर आपको Paypal अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही हो तो नीचे कमेंट जरुर करें | हम आपकी समस्या का हल ढूंढने की कोशिश करेंगे | शुक्रिया |
यह भी पढ़ें