आटा चक्की परियोजना रिपोर्ट । Mini Flour Mill Project Report in Hindi.

आटा एक ऐसी खाद्य वस्तु है जिसका इस्तेमाल लगभग हर वर्ग के मनुष्य द्वारा किया जाता है, इसलिए किसी भी इच्छुक उद्यमी के लिए Mini Flour Mill Project स्थापित करना फायदे का सौदा हो सकता है। क्योंकि जनसँख्या की दृष्टी से हमारा देश भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है, और यहाँ की अधिकतर जनसँख्या अपने भोजन पकाने में आटे का इस्तेमाल करती ही है।

Flour mill को अपने व्यवसाय के रूप में अपनाने से पहले इसका Project plan करके उसकी report तैयार करना एक अहम् step है। Flour (आटा) अर्थात गेहूं Agriculture से उत्पादित एक मुख्य फसल है । जिसका उपयोग न सिर्फ रोटी बनाने में किया जाता है । बल्कि अनेको प्रकार की मिठाई, बिस्कुट, नमकीन, पास्ता नूडल इत्यादि बनाने में भी किया जाता है। आज हमारा विषय mini Flour mill स्थापित करने में लगने वाला खर्चा और इससे होने वाली Kamai का होगा। या साधारण शब्दों में आप यह कह सकते हैं की आज का हमारा विषय mini Flour mill project report का है ।

हालांकि खुद का आटा मिल व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक उद्यमी को चाहिए की वह, उस समय की स्थिति, लोकेशन, व्यवहारिकता इत्यादि बिन्दुओं के आधार पर अपने व्यवसाय के लिए Mini Flour Mill Project Report तैयार करे। क्योंकि जो आंकड़े हम इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट में प्रस्तुत करने जा रहे हैं, वे समय, परिस्थिति, लोकेशन इत्यादि के आधार पर अंतरित हो सकते हैं ।

Basis of this report (रिपोर्ट के आधार):

यह project report निम्न बिन्दुओं पर आधारित है |

  • यह Mini flour mill project report केवल एक शिफ्ट अर्थात प्रतिदिन 9 घंटे काम करने पर आधारित है |
  • कमरे का किराया क्षेत्र/शहर के हिसाब से बदल सकता है |
  • मशीनों की कीमत, उपकरणों की कीमत इत्यादि केवल अनुमानित है | आप मशीनों के निर्माण कर्ताओं से वास्तविक कीमत जान सकते है |
  • मजदूर की मजदूरी भी स्थानीय मानको के हिसाब से तय होगी |
  • इस Project report में Flour mill machine की प्रति घंटे grinding capacity 80 किलो है |
  • सालाना Grinding capacity 260640 किलोग्राम है |
  • सालाना लक्ष्य पूरा करने के लिए आप खुद भी बाज़ार से गेहूं लेकर उसको milled करके Customer को बेच सकते हैं | इस report में 3 रूपये प्रति किलो के हिसाब से Margin सम्मिलित है |

इस flour mill  project plan के लिए तकनिकी आर्थिक मानदंड इस प्रकार हैं |

मशीन की अनाज पीसने की क्षमता प्रति घंटे80 किलोग्राम |
एक दिन में काम करने के घंटे9
एक साल में काम करने के दिन362
एक साल में कुल पिसा हुआ अनाज260640 किलोग्राम
किराया प्रति महीने6000
प्रति एक किलो अनाज पीसने पर होने वाली Kamai3 रूपये
जगह की आवश्यकता160 to 180 square meter
Electricity फिटिंग और मशीन Installing का खर्चा |मशीन एवं उपकरणों के खर्चे का 10%
1 worker Monthly Salary के हिसाब से |9000
Electricity और water bill प्रत्येक महीना |10500
Repair and Maintenance का खर्चा हर महीना |1200
Insurance Machinery cost का |5%

Project cost plan of mini flour mill:

एक बार होने वाला खर्चा (Capital Cost)रूपये में
mini flour mill project Report के तहत Machinery and equipment cost
आटा चक्की (Roller mill) जिसकी मोटर 5 Horse Power (HP) से अधिक हो |125000
cyclone dust collector कम से कम 960 व्यास के साथ |15000
Exhaust Fan big 18’’4500
Total A144500
Office Setup Expense
Customers और अपने बैठने के लिए furniture की खरीदारी |8000
बिजली फिटिंग और मशीन Install करने का खर्चा |14450
Project Start करने से पहले किये गए खर्चे |9500
Total B31950
Total A+B176450
बार बार होने वाला खर्चा (Recurring Cost)
मजदूरी प्रत्येक साल108000
Electricity और water/year126000
किराया  हर साल72000
Repair and maintenance /साल14400
बीमा7225
Total C327625
Total A+B+C504015
mini-flour-mill-project-report-in-hindi
mini-flour-mill-project-report-in-hindi
विवरण समय वर्षों में
 खर्चा 12
Capital Cost1764500
Recurring cost327625327625
Depreciation on Machinery and equipments @ 12% हालाँकि depreciation value company act एवं Income tax act के तहत तय होती है, चूँकि आप Mini flour mill लगा रहे हैं | इसलिए इसे आप 12% मान के चल सकते हैं |1734015260
Depreciation on office furniture@15%12001020
Total 522615343905
KAMAI
3 रूपये प्रति किलो पर कमाई के हिसाब से

 

260640 किलोग्राम पर Kamai |

781920781920
Total Income781920781920
कुल लाभ 259305438015

Benefit Cost Ratio of mini flour mill Project.

वर्ष 12
One time Cost (Capital Cost)176450 
आवर्ती लागत (Recurring Cost)346165343905
Total Cost522615343905
Kamai781920781920
शुद्ध लाभ 259305438015

यह भी पढ़ें:

Disclaimer: यह Mini flour mill Project Report केवल एक आईडिया देने और जानकारी मात्र के लिए है | इसलिए किसी भी प्रकार की वित्तीय गड़बड़ी के लिए यह वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी |

Leave a Comment