जहाँ तक MSME Databank नामक इस कार्यक्रम की बात है यह देश के लघु उद्यमियों की जनगणना को ऑनलाइन करने का एक प्रयास है जो इस कार्यक्रम की शुरुआत के पहले मैन्युअली अर्थात ऑफलाइन हुआ करता था | सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा लघु उद्यमियों को डिजिटली सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जाता रहा है |
इसी दिशा की ओर उठता हुआ एक अन्य कदम है MSME databank क्योंकि जहाँ पहले लघु उद्यम से जुड़े उद्यमियों की गणना मैन्युअली हुआ करती थी, तो उसमे समय, संसाधन एवं धन इत्यादि का नुकसान हुआ करता था लेकिन इस प्रयास का लक्ष्य उस धन, संसाधन एवं समय की बचत करके उसे अन्य जरुरी कामों को निपटाने के लिए उपयोग में लाने का है |
कहने का आशय यह है की वर्तमान में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय द्वारा लघु उद्यमियों का डाटा www.msmedatabank.in ऑनलाइन प्लेटफोर्म के माध्यम से एकत्रित किया जा रहा है | इसलिए आज हम हमारे इस लेख MSME Databank Registration में इसके Registration process एवं अन्य बिन्दुओं पर प्रकाश डालने की कोशिश करेंगे |
MSME Databank में रजिस्ट्रेशन के फायदे:
जैसा की हम सबको विदित है की एमएसएमई डाटा बैंक हमारे देश भारतवर्ष में MSME अर्थात सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का एक व्यापक डाटाबेस रहा है | यह डाटाबेस भारत सरकार के सम्बंधित विभाग द्वारा इसलिए भी स्थापित किया गया है ताकि सरकारी खरीद एजेंसियों को सरकार की सार्वजनिक खरीद नीति के अंतर्गत खरीदारी करने में सहायता प्राप्त हो सके और यह डाटाबेस निति निर्माताओं को नीतियाँ तय करने में भी मदद कर सके |
अर्थात MSME databank के अंतर्गत Registration करने का जो सबसे बड़ा फायदा है वह यह है की MSME Databank के अंतर्गत पंजीकृत उद्यम सरकारी संगठनों एवं संस्थाओं के लिए सप्लायर के तौर पर कार्य कर सकता है | इन सबके अलावा समय समय पर या पहले से चल रही अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से जुड़ी इकाइयों को MSME Databank के अंतर्गत Registration कराना अनिवार्य है |
कहने का आशय यह है की किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए लघु उद्यमियों को अपने उद्यम को MSME databank में रजिस्टर कराना अनिवार्य है | चूँकि भारत सरकार के संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा कुल खरीदारी का लगभग 20% खरीदारी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों से होना अनिवार्य बनाया गया है इसलिए खरीदारी हेतु इकाइयों का चयन MSME Databank में पंजीकृत इकाइयों से ही किया जाता है |
एमएसएमई डाटा बैंक में कौन कौन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
कोई भी इकाई एवं बिज़नेस प्रमोटर जिनके पास वैध आधार कार्ड, उद्योग आधार नंबर एवं पैन कार्ड मौजूद हो वे MSME databank के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं | इस वाक्य से यह स्पष्ट है की MSME Databank में रजिस्टर करने से पहले उद्यमी को अपना उद्यम उद्योग आधार में भी पंजीकृत कराना होगा |
How to register on MSME databank in Hindi:
Step 1: MSME databank में Registration करने के इच्छुक उद्यमी को सर्वप्रथम एमएसएमई डाटाबैंक के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होता है | उसके बाद उद्यमी को कुछ इस तरह की तस्वीर दिखाई देती है |

Step 2: उसके बाद उद्यमी को Register पर क्लिक करना होगा तो कुछ इस तरह की तस्वीर उसकी आँखों के सामने होगी |

Step 3: इसमें रजिस्टर कर रहे उद्यमी को तीन विकल्प दिखाई देंगे इन तीन विकल्पों में से उद्यमी को स्वयं के लिए पहले विकल्प MSME का चयन करना होगा | हालांकि Association दुसरे विकल्प Association एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों के विकास से जुड़े संगठन तीसरे विकल्प MSME Development Organization का चुनाव कर सकते हैं | MSME पर क्लिक करते ही कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |

Step 4: इसमें यदि रजिस्टर करने वाला उद्यमी उत्तर पूर्वी क्षेत्र से सम्बंधित है तो उसे पहला सवाल जिसमे यह पूछा गया है की क्या आपका उद्योग आधार नंबर उत्तर पूर्वी क्षेत्र का है? का हाँ में जवाब देना चाहिए इस स्थिति मे उद्यमी को आधार कार्ड की जगह मोबाइल नंबर भरना होगा | आधार नंबर, उद्योग आधार नंबर एवं पैन नंबर भरकर Validate details पर क्लिक करना होता है |
Step 5: और MSME databank में Online Registration के लिए उद्यमी को अन्य आवश्यक डिटेल्स जैसे इकाई का नाम, इकाई की आकार श्रेणी, इकाई का प्रकार एवं अन्य आवश्यक विवरण भी देना होता है |

Step 6: Basic Details के अलावा उद्यमी को Factory and product details जैसे स्थापित इकाई का पता, इकाई में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या, उत्पादन क्षमता, मशीनरी एवं उपकरणों पर हुआ निवेश, पॉवर लोड, उत्पाद का विवरण, अधिकतर तौर पर प्रयुक्त होने वाला कच्चा माल, प्रमुख खरीदार का नाम, पिछले साल का टर्नओवर इत्यादि डिटेल्स एवं इनके अलावा Bank Details एवं कुछ और Additional details भरने की आवश्यकता हो सकती है |
MSME databank में Online registration करने की प्रक्रिया में उद्यमी द्वारा सभी आवश्यक डिटेल्स भर लेने के बाद और कुछ आसान से प्रश्नों का उत्तर देने के बाद उद्यमी को Submit Details पर क्लिक करना होता है उसके बाद उद्यमी को अपने स्क्रीन पर कुछ इस तरह का मेसेज दिखाई देगा |

जिसका अभिप्राय यह है की उद्यमी द्वारा सफलतापूर्वक MSME databank के अंतर्गत Online Registration कर लिया गया है और अब उद्यमी को उसके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर USERNAME एवं PASSWORD confirmation email के साथ भेज दिया जायेगा |
R/SIR
I AM INTERETED DATABANK
I AM ALLREADY 17 YRS DATA PUNCHING EXPIERANCE
उधोग पर लोन
kon konsa document lagta hai.
agri related buisness ke liye bhi chalata hai kya,
Sir.
Me photocopy or part time me commission base pr pan card,all types of loan ka Kam krna chahta hu. Me apni ek shop ka Nam registered krana chahta hu.
iske liye mujhe guide kijiye.