नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के ट्रेनिंग एवं सर्विस सेण्टर की लिस्ट |

NSIC Training Centers की बात करें तो वर्तमान में पूरे भारतवर्ष में NSIC के सात Training Centers  यानिकी Technical Centers हैं, जो भारत में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योगों से जुड़े उद्यमियों को Skill Development की Training से लेकर विभिन्न प्रकार की तकनिकी सहायता एवं Testing facility उचित दामों में उपलब्ध कराते हैं |

चूँकि हम अपने इस ब्लॉग के माध्यम से अब तक अपने पढने वालों को सैकड़ों की संख्या में Manufacturing और Service sector से जुड़े हुए बिज़नेस आइडियाज दे चुके हैं और हम विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण केन्द्रों जैसे खादी ग्राम उद्योग प्रशिक्षण केन्द्रों एवं पोल्ट्री फार्मिंग प्रशिक्षण केन्द्रों के बारे में भी लिख चुके हैं |

लेकिन इसके बावजूद कुछ आदरणीय पाठक गणों ने कमेंट फॉर्म के माध्यम से हमें और प्रशिक्षण केन्द्रों की जानकारी देने की गुज़ारिश की है | इसी बात के मद्देनज़र आज हम अपनी इस पोस्ट के माध्यम से National Small Industries Corporation (NSIC) के भारत में उपलब्ध ट्रेनिंग और टेक्निकल केन्द्रों के बारे में वार्तालाप करेंगे |

NSIC Training Centers-list
NSIC Training and Technical Centers

ट्रेनिंग एवं टेक्निकल सेण्टर ओखला, दिल्ली :

भारत की राजधानी दिल्ली के ओखला में स्थित यह NSIC Training cumTechnical Service center ISO 9001-2008 से प्रमाणित भारत सरकार का उपक्रम है | NSIC सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित, सहायता एवं बढ़ावा देने में 1952 से क्रियाशील रहा है | दिल्ली के ओखला में स्थित यह केंद्र लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में demand driven, Industry Oriented training  देकर MSME को  Skilled एवं Professional workforce प्रदान करते आया है |

दिल्ली में स्थित इस NSIC Training Centers से अब तक 40000 से अधिक प्रशिक्षनार्थी प्रशिक्षण ले चुके हैं, जिनमे से कुछ लोग अपना बिज़नेस तो कुछ  लोग सफलतापूर्वक विभिन्न कंपनियों जैसे  Munjal Showa, Motherson Sumi, Mitusubishi Electric, HCL Infosys Ltd इत्यादि में काम भी कर रहे हैं |

Incubation Training Program Available at NSIC Okhla:

यद्यपि विभिन्न Courses जैसे कंप्यूटर कोर्स, मल्टीमीडिया/ग्राफ़िक/वेबसाइट डेवलपमेंट कोर्स, CAD/CAM/CNC/ Architecture/ ECAD,  इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, 3D Printing Course इत्यादि  के लिए NSIC Training Center Okhla द्वारा प्रत्येक वर्ष कैलेंडर जारी किया जाता है | इनके अलावा Incubation Training Program के तहत उद्यमी बनने की चाह रखने वाले व्यक्तियों को भी विभिन्न व्यवसायिक विषयों पर Practical Training दी जाती है |  

NSIC ने भावी उद्यमियों और स्टार्ट अप कंपनियों को आवश्यक मदद देने के उद्देश्य से प्राथमिक Incubation Center की स्थापना की है दिल्ली के ओखला में स्थित NSIC Training Center बेरोजगार युवाओं को नए Skills ग्रहण करने का अवसर प्रदान करता है |

ताकि वह अपनी कमाई करने हेतु अपने खुद की इकाई या अपने Skills का उपयोग करके Job ग्रहण कर सकें | NSIC के Incubation Center उद्यमी बनने की चाह रखने वाले व्यक्ति को सभी आवश्यक मदद जैसे Manufacturing Process , Technology Development, Business Development, Project report तैयार करना इत्यादि में सहायता प्रदान करते हैं |

Incubation Training Program के उद्देश्य:

NSIC के दिल्ली के ओखला में या अन्य राज्यों में स्थित Training Centers का Incubation Training program को शुरू करने का उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं में कौशल पैदा करके उन्हें बेरोजगार से स्वरोजगार की ओर अग्रसित कराने का है | इसके अलावा और भी कुछ उद्देश्य हैं जिनकी लिस्ट निम्नवत है |

  • उद्यमी बनने की चाह रखने वाले स्टार्ट अप उद्यमियों के बीच स्वरोजगार पैदा करना |
  • नए उद्यमियों के विकास में तेजी लाने का उद्देश्य |
  • Training के दौरान working project हाथ में देकर एकीकृत मदद |
  • विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र से जुड़े उद्योगों के विकास को बढ़ावा देना |
  • MSME को Skilled Manpower प्रदान करना |

Program किन बिन्दुओं पर आधारित है |

NSIC Incubator Program उद्यमिता से जुड़े निम्न बिन्दुओं पर आधारित है |

  • उद्यमी का व्यापार सम्बन्धी कौशल विकास |
  • उपयुक्त प्रोद्योगिकी की पहचान की क्षमता |
  • कार्यकारी परियोजनाओं पर हाथ आजमाने का अनुभव |
  • प्रोजेक्ट और उत्पाद के चयन का अवसर एवं मार्गदर्शन |
  • बैंकों के माध्यम से वित्त का प्रबंधन/ व्यवस्था |
  • मशीन प्रौद्योगिकी की आपूर्ति के लिए परियोजना आपूर्तिकर्ताओं के साथ वार्तालाप |
  • उद्यम स्थापित करने के लिए सम्पूर्ण मार्गदर्शन |
  • परियोजना रिपोर्ट तैयार करने और ऋण की उपलब्धता की फैसिलिटी |

Incubator Program में Training हेतु चयन किये गए प्रोजेक्ट |

NSIC Training Center द्वारा Incubator Program के तहत निम्न Projects पर Training दी जा सकती है |

Training के लिए Eligibility Criteria:

दिल्ली के ओखला में स्थित प्रशिक्षण केंद्र से training लेने हेतु निम्न पात्रता होनी आवश्यक है |

  • कोई भी उम्मीदवार जो शैक्षणिक योग्यता में 10th Paased है Training लेने का पात्र है |
  • उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  • Training कार्यक्रम की समयावधि 12 सप्ताह की होगी |
  • Training program सोमवार से शुक्रवार सुबह और दोपहर Session में आयोजित किये जायेंगे |

Training के लिए कहाँ संपर्क करें |

NSIC-Technical Services Centre (NSIC-TSC)

(A Government of India Enterprises)

Okhla Phase-III, Opposite Govindpuri

Metro Station, New Delhi-110020 Contact: 011-26826264, 26826801

Ext: 229, E-mail:ntscok@nsic.co.in

ट्रेनिंग एवं टेक्निकल सेण्टर अलीगढ, उत्तर प्रदेश

NSIC के उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में स्थित इस Technical cum training Service center की स्थापना वर्ष 1986 में प्राथमिक तौर पर ताला और हार्डवेयर के सह्बद्द उद्योगों और कारीगरों के उत्थान करने हेतु हुई थी | NSIC अलीगढ़ में आधारभूत कोर्सों से लेकर Specialized एवं Hi tech course के अलावा सूट सम्बन्धी आवश्यकता की पूर्ती हेतु टेलरिंग कोर्सेज भी उपलब्ध हैं |

इस Training Center द्वारा अब तक 32000 से भी अधिक लोगों को Training दी जा चुकी है | इस सेंटर में विभिन्न प्रकार की प्रयोगशाला जैसे कंप्यूटर लैब, CAD/CAM Lab, CNC Simulation Lab, फैशन डिजाईन लैब इत्यादि मौजूद हैं | इस Training Center से विभिन्न प्रकार की Vocational Training लेने के लिए निम्न पते पर संपर्क किया जा सकता है |

NSIC Technical Services Centre

A-1 Industrial Estate

Aligarh 202 001 (Uttar Pradesh)

Tel: 0571-2403552, 2400364

Telefax: 0571-2403552

Email: ntsecalig@nsic.co.in  

अन्य केंद्र (Others Training Centers of NSIC):

उपर्युक्त Training/Technical Service Centers के अलावा NSIC के और भी Training Centers भारतवर्ष में विद्यमान हैं जिनकी लिस्ट निम्नवत है |

  1. NSIC Technical Services Centre
    Ekkaduthangal PO Chennai 600032 (Tamilnadu)
    Tel: 044-22254501, 044-22252335/6/7/8
    Fax: 044-22254500 Email: ntscche@nsic.co.in
  2. NSIC Technical Services Centre
    Distt Howrah 711 402 (West Bengal)
    Tel: 033-26530304/26530453/ Fax: 033-26531314
    Email: ntschow@nsic.co.in
    Training Section Tel : 26538606 / 9836045921 7278803225
  3. NSIC Technical Services Centre
    Kushaiguda Electronic Complex
    Kamalanagar, Hyderabad-500062
    (Andhra Pradesh) Tel: 040-27124597//27121422/27126646
    Fax: 040-27122303 Email: ntschy@nsic.co.in
  4. NSIC Technical Services Centre
    Bhav Nagar Road, Aji Industrial Estate,
    Rajkot –360 003 (Gujarat)
    Tel: 0281-2387613, 2387397/98
    Fax: 0281-2387729 Email: ntscraj@nsic.co.in
  5. NSIC Technical Services Centre
    D-82 / 83, Focal Point Rajpura -140 401,
    (Punjab) Tel: 09115005601-609
    Fax: 01762-232669 Email: ntsec.rjp@nsic.co.in
  6. National Small Industries Corporation Ltd.
    Training Centre, 1714/663, Village Halel,
    P.O.- Kanaid Tehsil – Sundernager, Distt. – Mandi (Himachal Pradesh)
  7. Survey No. 52/1, Khata No. 1618, Next to Don Bosco
    ITI  Pottepalli, Bethamangala Hobbli,
    Gandhinagar, Robertsonpet, KGF -563122,
    Kolar Distt, Karnataka Mobile : 09480888240, 9341158399
    Email: nsickolartc@gmail.com

योग्य युवा यां कोई अन्य व्यक्ति चाहे ग्रामीण इलाकों से संबद्ध रखता हो या शहरों से, यदि वह अपने अंतर्मन में उद्यमी बनने की चाह पाले हुए है, लेकिन उसे समझ में नहीं आ रहा है की वह उस बिज़नेस सम्बन्धी सही मार्गदर्शन एवं Training कहाँ से ले तो वह उद्यमी बनने की चाह रखने वाला व्यक्ति NSIC Training Centers अर्थात Technical Service centers से संपर्क कर सकता है |  

इसके अलावा उद्यमी जो अपना बिज़नेस स्थापित कर चुके हैं वे भी Common Facilities services या Skill Development हेतु अपने नजदीकी NSIC Training/Technical center से संपर्क कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें:

Leave a Comment