ओला में कार कैसे लगाएँ? ओला कैब्स के साथ बिजनेस कैसे करें |

Ola cabs का नाम India में Taxi booking की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है | जहाँ इस Mobile App की मदद से किसी भी व्यक्ति की मिनटों में टैक्सी बुक हो जाती है, वही मिनटों में टैक्सी, ग्राहक को लेने ग्राहक के द्वार पर पहुँच भी जाती है | Ola का यह सीधा एवं सरल सा Business Model जहाँ लोगों की आवश्यकता के अनुरूप है, वहीँ इससे जुड़कर हजारों हज़ार लोग जिनके पास अपनी Commercial Car है वे मिलकर Business करके अपनी Kamai कर रहे हैं |

इसलिए आज का हमारा विषय ऐसे लोगों को लक्ष्य करता है जिनके पास अपनी स्वयं की Commercial car अच्छी स्थिति में है, या फिर ऐसे लोग जिन्हें Driving नामक Skill आता है और वे अपनी Commercial Car लेने के Planning में है | इससे पहले की हम यह बात करें की ओला के साथ मिलकर कोई व्यक्ति कैसे Business start कर सकता है हम एक नज़र डालते हैं इस कंपनी की history पर |

ओला क्या है (Ola Cabs Kya Hai):

Ola Cabs ANI Technologies Pvt. Ltd का व्यापारिक नाम है, जिसकी स्थापना इस कंपनी के वर्तमान CEO (भविष अग्रवाल) और CTO (अंकित भाटी) द्वारा 3 दिसम्बर 2010 को मुंबई में की गई लेकिन वर्तमान में इसका Head Office Bangalore में स्थित है | Ola एक Mobile app है जिसके माध्यम से टैक्सी, ऑटो इत्यादि बुक कराये जाते हैं, इस कंपनी के साथ वर्तमान में 100 से अधिक शहरों से लगभग 3 लाख Cabs जुड़ी हुई हैं |

इतना मजबूत नेटवर्क होने के कारण ग्राहकों को चयनित शहरों में कहीं से भी कभी भी मिनटों के अन्दर टैक्सी मिल जाती हैं, और जहाँ पहले Taxi booking के rule में कम से कम किराया बहुत अधिक लगभग 400 रूपये हुआ करता था Ola Micro में यह 40 रूपये है शायद यही कारण है की ओला के साथ लोग जुड़ते जा रहे हैं और यह कंपनी अपना Business विस्तृत करते जा रही है |

अब शायद आप समझ गए होंगे की Ola Mobile app को use करके लोगों द्वारा अपनी Transport सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति की जाती है, या इसको हम ग्राहक जो टैक्सी बुक करना चाह रहे हों  और taxi owner को बहुत कम समय में एक दूसरे से मिलाने का Platform कह सकते हैं |

Ola Cabs ke-sath-business-kaise-start-kare
Image : Ola Cabs Business Plan in Hindi

ओला कैब के साथ कार अटेच करने के फायदे :

हालांकि ओला के साथ अपनी कार को जोड़ने के क्या फायदे (Benefits) हैं इसका अंदाज़ा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है की अब तक 3 लाख से अधिक टैक्सी Ola के साथ जुड़कर सफलतापूर्वक Kamai कर रही हैं | जिसका सीधे से मतलब है की जब लोगों को फायदा हो रहा है तभी Taxi owner इस कंपनी से जुड़ रहे हैं | लेकिन इसके साथ बिज़नेस करने के जो मुख्य फायदे हैं उनका विवरण निम्नवत है |

  • Drivers की किसी भी शंका का समाधान के लिए 24×7 call center की व्यवस्था |
  • अपनी कार्यक्षमता या सहूलियत के हिसाब से काम करने की छूट |
  • दैनिक कार्य के आधार पर भुगतान का हो जाना |
  • भुगतान की प्रक्रिया में पारदर्शिता का होना |
  • अपनी दक्षता क्षमता के आधार पर कमाई करने की छूट |
  • 100 से अधिक शहरों में 3 लाख से अधिक Taxies का होना |

Ola Cabs में कार अटेच करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

वह व्यक्ति जो Ola के साथ अपनी Car attach करने की सोच रहा हो उसे पहले निम्नलिखित बातों को समझना बेहद जरुरी है |

  • Car owner केवल और केवल Commercial number car ही attach कर सकता है Commercial number से साधारण भाषा में आशय पीली नंबर प्लेट से है, लेकिन इसमें भी शर्त यह ही की गाडी या तो नई हो या फिर अच्छी स्थिति में हो |
  • व्यक्ति का किसी भी बैंक में चालू खाता होना चाहिए, इसलिए यदि पहले से खाता है तो ठीक है लेकिन यदि नहीं है तो ओला के साथ अपनी कार Attach कर रहे व्यक्ति को चालू खाता खुलवाने की आवश्यकता होगी |
  • कंपनी द्वारा व्यक्ति को गाड़ी का निरीक्षण करने हेतु बुलाया जा सकता है |
  • पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि Documents सबमिट करने पड़ सकते हैं |
  • Ola से Cab attach करने के लिए इसकी किसी भी शाखा से संपर्क किया जा सकता है |
  • यदि उद्यमी कंपनी के सारे नियमों पर खरा उतरता है तो उसे एक Mobile device और Internet connection दिया जाता है जिसके बदले व्यक्ति द्वारा कंपनी को प्रतिदिन 50 रूपये देने पड़ते हैं |
  • इसमें यह बात समझनी बेहद जरुरी है की Peak hours हमेशा एक से नहीं रहते कंपनी समय समय पर इनमे बदलाव लाती रहती है |
  • 11PM to 6AM timing को Night time में जाना जाता है |
  • इस कंपनी द्वारा 1% TDS, 20% Commission और 50 रूपये Data एवं device charge car owner के अकाउंट से काटा जायेगा |
  • Toll Tax, Parking, State tax इत्यादि ग्राहकों से अलग से लिया जाना चाहिए क्योकि यह बिल में सम्मिलित नहीं होता है |
  • Ola के साथ Registration करवाना बिलकुल मुफ्त है | और इस प्रक्रिया में 2-3 घंटे का समय लगता है |

ओला कैब में कार अटेच से कितनी कमाई होगी:

शायद इस प्रश्न का उत्तर देना थोडा मुश्किल इसलिए है क्योंकि Kamai निर्भर करती है Car owner द्वारा प्रतिदिन की जाने वाली Ride की संख्या पर, जितनी अधिक Ride करने में Car owner success होगा उतनी अधिक Kamai होगी | हाँ लेकिन वह कमाई किस आधार पर होगी उसका विवरण हम नीचे दे रहे हैं | यह कंपनी Car owners को Minimum Business Guarantee (MBG) देती है हालाँकि इसमें दैनिक या साप्ताहिक आधार पर बदलाव हो सकता है लेकिन वर्तमान में MBG की details निम्न है |

  • यदि व्यक्ति के पास Mini Cab जैसे Indigo, Indica, Wagonr, Celerio इत्यादि गाड़ी है तो उसकी 5 bookings पर 1700, 8 bookings पर 2800, 13 bookings पर 6000 और 17 bookings पर 9500 प्रति दिन Kamai होने के आसार हैं |
  • यदि व्यक्ति के पास Prime Cab जैसे Xcent, Dzire, Amaze इत्यादि गाड़ी है तो उसकी 6 bookings पर 1800, 9 bookings पर 3200, 15 bookings पर 6500 और 19 bookings पर 11000 प्रति दिन Kamai होने के आसार हैं |
  • यदि व्यक्ति के पास Mini Cab जैसे Alto k10, EOn, Datsun Go, Nano इत्यादि गाड़ी है तो उसकी 35 bookings पर 11000, 50 bookings पर 14500, 70 bookings पर 24000 और 80 bookings पर 34000 साप्ताहिक Kamai होने के आसार हैं |

आउटस्टेशन से कितनी कमाई होगी

Outstations riding से होने वाली Kamai का विवरण इस प्रकार है |

  • Mini Cab के Outstation riding पर Driver की 24 घंटे में 250 किलोमीटर तक कम से कम 2000 रूपये Kamai होगी | 250 से अधिक किलोमीटर उपयोग होने पर 9 प्रत्येक किलोमीटर के आधार पर देय होगा और 24 घंटे से अधिक समय पर 1 रूपये प्रति मिनट के हिसाब से देय होगा | और यदि Car owner रात के 11PM से सुबह 6 AM के बीच ride पर है तो 250 रूपये Night Charge Car owner को दिए जायेंगे | इसके अलावा 185 रूपये Booking Incentive को भी ड्राईवर की Kamai का हिस्सा बनाया जायेगा |
  • Prime Cab के Outstation riding पर Driver की 24 घंटे में 250 किलोमीटर तक कम से कम 2500 रूपये Kamai होगी | 250 से अधिक किलोमीटर उपयोग होने पर 13 प्रत्येक किलोमीटर के आधार पर देय होगा और 24 घंटे से अधिक समय पर 1 रूपये प्रति मिनट के हिसाब से देय होगा | और यदि Car owner रात के 11PM से सुबह 6 AM के बीच ride पर है तो 250 रूपये Night Charge Car owner को दिए जायेंगे | इसके अलावा 240 रूपये Booking Incentive को भी ड्राईवर की Kamai का हिस्सा बनाया जायेगा |
  • SUV Series में Innova, Ertiga, Enjoy, Xylo इत्यादि गाडीयाँ आती हैं इनके Outstation riding पर Driver की 24 घंटे में 250 किलोमीटर तक कम से कम 3000 रूपये Kamai होगी | 250 से अधिक किलोमीटर उपयोग होने पर 16 प्रत्येक किलोमीटर के आधार पर देय होगा और 24 घंटे से अधिक समय पर 2 रूपये प्रति मिनट के हिसाब से देय होगा | और यदि Car owner रात के 11PM से सुबह 6 AM के बीच ride पर है तो 250 रूपये Night Charge Car owner को दिए जायेंगे | इसके अलावा 325 रूपये Booking Incentive को भी ड्राईवर की Kamai का हिस्सा बनाया जायेगा |

Ola में कार अटेच करने के लिए डाक्यूमेंट्स :

Ola के साथ Car Attaching हेतु documents की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |

  • Cab सम्बन्धी दस्तावेजों में RC copy, Permit, Fitness, Insurance, Pollution Certificate इत्यादि की आवश्यकता होती है |
  • Car owner सम्बन्धी documents में Pan Card, Cancel Cheque/Bank Passbook/Bank Statement, Address proof इत्यादि की आवश्यकता होती है |
  • Driver सम्बन्धी documents में Commercial driving license, Present address proof, Permanent address proof इत्यादि documents की आवश्यकता होती है |

ओला में अपनी कार कैसे अटेच करें:

ओला के साथ business start करने के लिए उद्यमी के पास सर्वप्रथम एक Commercial number car का अच्छी condition में होना अनिवार्य है | अब जिस व्यक्ति के पास Commercial number car अच्छी स्थिति में है वह निम्न steps का अनुसरण करके Ola के साथ Business शुरू करके अपनी Kamai कर सकता है |

steps-to-attaching-the-car-with-ola-in-hindi
Image: Process to attaching a car in Ola hindi
  • इच्छुक व्यक्ति को सबसे पहले उसके शहर में उपलब्ध ओला कैब के ऑफिस में जाना होगा | या व्यक्ति चाहे तो Toll Free helpline 18004193535 पर फ़ोन करके भी इसकी जानकारी ले सकता है |
  • व्यक्ति को कंपनी द्वारा मांगे गए दस्तावेज कंपनी में जमा करने पड़ेंगे |
  • उसके बाद व्यक्ति को अपनी कार की फोटो या Physically car को Ola के ऑफिस में जाकर निरीक्षण करवाना होगा | इसलिए ध्यान रहे की कार अच्छी स्थिति में होनी चाहिए |
  • यदि व्यक्ति का आवेदन कंपनी द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है तो कंपनी व्यक्ति को Mobile phone एवं data provide करेगी |
  • उसके बाद Ola के Staffs द्वारा Car Owner को सभी Guidelines, steps एवं Offers के बारे में बताया जायेगा |
  • यदि व्यक्ति के पास पहले से चालू खाता है तो उसकी details Ola Cabs को देनी चाहिए यदि नहीं है तो एक चालू खाता खुलवाना पड़ेगा |
  • उसके बाद व्यक्ति बुकिंग स्वीकार कर अपनी Kamai कर सकता है |

इसके अलावा व्यक्ति चाहे तो Ola Cabs के Online Platform के माध्यम से भी Registration करवा सकता है |

Online Apply करने के लिए यहाँ Click करें |

ओला कैब के साथ बिजनेस शुरू करने में आने वाला खर्चा

ओला कैब के साथ बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कमर्शियल व्हीकल खरीदने की आवश्यकता होती है । इसके अलावा मोबाइल फ़ोन इत्यादि भी आपके पास होना चाहिए। चूँकि इसमें आप एक कार से भी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, इसलिए आइये जानते हैं की बेहद छोटे स्तर पर ही बेसिक सी कार लेकर भी इस बिजनेस को शुरू करने में कितना खर्चा आएगा।

खर्चे का विवरण खर्चा रुपयों में
कार स्विफ्ट डिजायर मान के भी चलते हैं₹7 लाख
कार का बीमा/ टैक्स इत्यादि प्रति साल₹42000
कार की मेंटेनेंस में प्रति वर्ष आने वाला खर्चा₹41000
महीने में डीजल का खर्चा 500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से₹15000
कुल खर्चा₹798000

लेकिन यदि उद्यमी फाइनेंस करा के गाड़ी खरीदता है तो एक साल में उसे लगभग ₹1.5 लाख रूपये किश्त के रूप में बैंक या गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान जहाँ से उसने लोन लिया उसे देने पड़ेंगे ।

ओला कैब से कितनी कमाई होगी

ओला कैब से होने वाली कमाई पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है की पूरे दिन में कैब चालक कितनी सवारियों की उनकी डेस्टिनेशन तक छोड़ पाता है। अर्थात वह जितनी अधिक ड्यूटी पकड़ेगा इस बिजनेस (Ola Cab Business) से उसकी उतनी अधिक कमाई होने की संभावना है।

हालांकि बीच में एक समय ऐसा भी आया जब ओला कैब से टैक्सी चालक और ड्राईवर एक महीने के एक लाख रूपये तक कमा रहे थे। अब वो समय तो नहीं है लेकिन इसके बावजूद लोग ओला कैब के साथ काम करके अभी भी लाभ कमा रहे हैं ।

एक आंकड़े की मानें तो एक ऐसा ड्राईवर जो प्रतिदिन 12 राइड प्राप्त करता है वह ओला कैब से प्रति वर्ष लगभग ₹6.5 लाख ग्रॉस इनकम कर सकता है। जिसमें से मेंटेनेंस कार बीमा (83000),  डीजल का खर्चा साल का (180000) और गाड़ी की किश्ते एक साल की (150000) को घटा दिया जाय तब भी उद्यमी को साल में लगभग ₹237000 का शुद्ध मुनाफा होता है। 

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment