अब से पहले जहाँ केवल नियोक्ता ही कर्मचारी का UAN Generate कर सकता था वर्तमान में कर्मचारी यहाँ तक की हर वो व्यक्ति जिसका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है नौकरी पर जाने से पहले ऑनलाइन अपना UAN Generate कर सकता है | इस नई सर्विस को शुरू करने के पीछे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का उद्देश्य कंपनियों की मुश्किलों को थोड़ा कम करना रहा है | क्योंकि वर्तमान में ईपीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए UAN को अनिवार्य कर दिया गया है |
और कंपनियों में हर महीने नए नए कर्मचारी भर्ती होते रहते हैं ऐसे में बहुत सारे कर्मचारियों की डिटेल्स आधार डाटा से मैच नहीं करती है तो कंपनियों को उनका UAN Generate करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने यूनिफाइड मेम्बर पोर्टल के माध्यम से सीधे तौर पर UAN Allotment की फैसिलिटी दे दी है |
इसलिए अब कोई भी व्यक्ति जिसका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है वो नौकरी पर जाने से पहले अपना UAN Generate कर सकता है | और इसको कंपनी जोइनिंग के समय अपने नियोक्ता को दे सकता है |
ऑनलाइन UAN Generate कैसे करें?
UAN online Kaise Generate Kare: अपना स्वयं का ऑनलाइन UAN Generate करने के लिए व्यक्ति निम्नलिखित स्टेप उठा सकता है |
Step 1: अपना ऑनलाइन यूएन जनरेट करने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले यूनिफाइड मेम्बर पोर्टल की इस वेबसाइट पर जाना होगा | उसके बाद व्यक्ति को स्क्रीन के दायीं ओर Important Links के अंतर्गत कुछ इस तरह की तस्वीर व्यक्ति के आँखों के सामने होगी |
Step 2: उसके बाद Online Aadhaar Verified UAN Allotment पर क्लीक करना होगा | तो इस तरह की तस्वीर आँखों के सामने होगी |
Step 3: अब Online UAN Generate कर रहे व्यक्ति को इसमें अपना आधार नंबर भरना होगा और Generate OTP पर क्लिक करना होगा | तो कुछ इस तरह की तस्वीर दिखाई देगी |
Step 4: अब आपके उस मोबाइल नंबर पर जो आधार से लिंक है पर एक One Time Password आया होगा उसे Enter OTP वाले स्थान पर भर दीजिये | उसके बाद डिस्क्लेमर के चेक बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक करें | तो इस तरह की तस्वीर सामने आएगी |
Step 5: अब Online UAN Generate करने के लिए व्यक्ति को Personal Details कॉलम में कुछ डिटेल्स जो पहले से भरी न हों जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, Marital Status, Qualification इत्यादि भरनी होगी | KYC Details सेक्शन में Captcha भरकर Disclaimer चेकबॉक्स पर क्लिक करके Register पर क्लिक करना होगा | तो इस तरह की तस्वीर आपके सामने होगी |
उपर्युक्त तस्वीर के अनुसार अब आपका UAN Generate हो चुका है उसे नोट कर लें और उसके बाद इसी
यूनिफाइड मेम्बर पोर्टल के माध्यम से उसे एक्टिवेट कर लें |
यह भी पढ़ें