भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन विदेश व्यापार महानिदेशालय ने भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के माध्यम से निर्यात बंधु योजना के अंतर्गत आयात एवं निर्यात बिज़नेस करने के इच्छुक उद्यमियों एवं व्यक्तियों के लिए Online Certificate Program की संरचना की है |
इस कार्यक्रम के तहत इच्छुक अभ्यर्थियों को आयात निर्यात बिज़नेस सम्बन्धी सभी विषयों पर जानकारी दी जाएगी | जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अनुभव किया की अन्तराष्ट्रीय व्यापार से जुड़े उद्यमियों में अनेकों Skills की कमी पायी गई | इन्ही सब बातों के मद्देनज़र विदेश व्यापार महानिदेशालय ने निर्यात बंधु योजना की शुरुआत की है और इसी योजना के अंतर्गत Indian Institute of Foreign Trade के साथ मिलकर Online Certificate Program की शुरुआत की है |
आज हम हमारे इस लेख में यही जानने की कोशिश करेंगे की भारतीय विदेश व्यापार संस्थान द्वारा संचालित यह Online Certificate Program के लिए कौन से लोग आवेदन कर सकते हैं | इस कार्यक्रम में मुख्य विषय कौन कौन से होंगे, कार्यक्रम की समयावधि कितनी रहेगी, कार्यक्रम को ज्वाइन करने के लिए शुल्क का क्या प्रावधान है इत्यादि सभी आवश्यक बिन्दुओं पर वार्तालाप करेंगे |

कार्यक्रम को कौन कौन अटेंड कर सकते हैं |
इस Online certificate Program को निम्न व्यक्ति अटेंड कर सकते हैं |
- ऐसे व्यक्ति जो उद्यमी बनने की ओर अग्रसित हों |
- ऐसे उद्यमी जो पहले से आयात निर्यात बिज़नेस से जुड़े हों |
- आयातकर्ता एवं निर्यातकर्ता (Importers and exporters)
- Export House इत्यादि से जुड़े कर्मचारी |
- क्षेत्रीय अधिकारीयों द्वारा भेजे गए उम्मीदवार |
Fee and Duration of Online Certificate Program:
यद्यपि इस Online certificate Program के लिए कार्यक्रम शुल्क समय समय के आधार पर अंतरित हो सकता है लेकिन वर्तमान में जो कार्यक्रम शुल्क एवं समय निर्धारित है उसका संक्षिप्त विवरण कुछ इस प्रकार से है |
- कार्यक्रम की अवधि 20 सत्रों की होगी |
- एक सप्ताह में पांच दिन सत्र चलेंगे |
- प्रत्येक दिन में समय दो घंटे का 6PM to 8PM का होगा |
- इस Online certificate Program की कुल फीस रूपये 25000 निर्धारित है |
- लेकिन निर्यात बंधु योजना के तहत कुल फीस में से 10000 रूपये DGFT द्वारा वहन किये जायेंगे |
- इसलिए Online certificate Program के तहत Participate कर रहे व्यक्ति को केवल 15000 रूपये शुल्क के तौर पर देने होंगे |
आवश्यक उपकरण एवं योग्यता:
Online certificate Program के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में निम्नलिखित योग्यता एवं तकनिकी उपकरणों की आवश्यकता हो सकती है |
- व्यक्ति में सीखने का जूनून होना चाहिए |
- व्यक्ति को कंप्यूटर की आधारभूत जानकारी होना अति आवश्यक है |
- व्यक्ति को Internet Surfing की जानकारी होनी चाहिए |
- इच्छुक व्यक्ति के पास Windows 7 या उससे ऊपर के Operating system के साथ डेस्कटॉप या लैपटॉप होना जरुरी है |
- अच्छा गुणवत्तायुक्त हैडफ़ोन भी होना चाहिए |
- इन्टरनेट कनेक्शन का होना बेहद जरुरी है |
कार्यक्रम की विषयवस्तु (Program Content)
यह Online Certificate Program निम्न बिन्दुओं पर केन्द्रित होगा |
आयात निर्यात का परिचय: फर्म के निर्यात की तत्परता का आकलन कैसे करे |
- अंतरराष्ट्रीय बाजारों के बारे में ज्ञान
- निर्यात के लिए बुनियादी कदम
- ITC (HS) कोड्स का परिचय
- आयात निर्यात प्रोत्साहन
- (2015: 2020) की विदेश व्यापार नीति के Major Highlights.
- अंतर्राष्ट्रीय बाजार के आंकड़ों के स्रोत (ऑनलाइन और ऑफ़लाइन)
- Market Access
- मुक्त व्यापार समझौते
- खरीदारों को कैसे खोजें?
- अंतर्राष्ट्रीय विपणन के 4 P
- एसपीएस, टीबीटी, एनटीबी (SPS, TBT, NTB)
- निर्यात के लिए दस्तावेज़ीकरण
- वित्तीय योजनाएं
- निर्यात आयात विनियम
- यूसीपी के क्रेडिट और निहितार्थ पत्र: 600 नियम
- मुद्रा प्रबंधन
- जोखिम प्रबंधन
- सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क अंतरफलक
- निर्यात व्यापार योजना की तैयारी और निष्पादन |
Program Features and Place to attend:
इस Online Certificate Program की कुछ मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं |
- प्रश्न उत्तर सत्र यानिकी Q&A Session लाइव होंगे |
- अभ्यर्थी अभ्यास के लिए ऑनलाइन प्रश्न हल कर सकते हैं |
- अंतिम परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी |
- व्यक्ति इस कार्यक्रम को अपने घर से ही अटेंड कर सकता है |
- इसका प्रसारण प्रत्यक्ष रूप से लाइव हो रहा होता है |
- डेस्कटॉप या लैपटॉप पर उपलब्धता |
- ऑनलाइन चैट के माध्यम से हेल्प डेस्क की सुविधा |
इस Online Certificate Program के लिए आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति Indian Institute of Foreign Trade की इस अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं | अब तक यह संस्थान Export Import Business में Certificate program के अंतर्गत 17 बैच कंडक्ट कर चुके हैं और इनका अठारहवां बैच 19 जून 2017 से शुरू होने वाला है |
इसलिए इच्छुक लोग इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आप को रजिस्टर कर Export Import Business में Certificate Course कर सकते हैं | और इस कोर्स को पूर्ण करके उद्यमी/व्यक्ति निर्यात आयात बिज़नेस की मूल जानकारी से रूबरू हो पायेगा और 20 दिनों में Exporter बनने की ओर अपने प्रभावी कदम बढ़ा पायेगा | इसके अलावा यह कोर्स करके उद्यमी अपने बिज़नेस की योजना तैयार करने में भी सक्षम हो पायेगा |
Sir you are great because you show best knowledge for anyone hi can change his life with your information sir I want to chat with you your one msg can change my life my what’sapp 9627598784
Sir,
My name is Nitin from Karnal (Haryana)
I want infomation export import business.
How to start export import business.
How to find buyes to export busniess.
My whatsapp no. is +91-7015452302
sir any idia
Sir
What is the minimun educational qualification for this course ?
Any candidate who have given eligibility can apply for the course.
mahendra ji website main fee 75000 Rs. Dikha raha hai
नहीं, अधिकारिक वेबसाइट में भी रूपये 25000 ही उल्लेखित है Please check again under program fee.
Sir…u are doing a great job,sir I am an engineer,and I want to chat with u personally,your one message can change my life