पोस्ट ऑफिस में अकाउंट कैसे खोलें। Process to Open Post office Account.

भारत में भारतीय डाकघर की पहुँच दूरस्थ इलाकों तक है । और लोग वर्षों से बचत के लिए Post Office Account खुलवाते आये हैं। ऐसे दूर – सुदूर इलाके जहाँ न तो बैंकों की उपलब्धता है, और न ही अन्य वित्तीय संस्थानों की मौजूदगी, वहाँ के लोग डाकघर बचत योजनाओं के तहत छोटी छोटी बचत करके अपनी भविष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति की अपेक्षा करते हैं।

यद्यपि भारत में Post office Account खुलवाना हमेशा से ही आसान रहा है, क्योंकि यहाँ पर बेहद कम पैसों यहाँ तक की महीने के 100 रूपये जमा करने की क्षमता रखने वाले लोग भी आसानी से अकाउंट खुलवा सकते हैं। और लोगों को Post Office Account खुलवाने के लिए अपने नजदीकी डाकघर की शाखा में जाना होता है। वहाँ पोस्टमॉस्टर या अन्य अधिकारी की देखरेख में आपका अकाउंट आसानी से खुल जाता है।

लेकिन चूँकि वर्तमान में लगभग हर बैंक एवं वित्तीय संस्थान लोगों को घर बैठे ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। तो ऐसे में भारतीय डाक भी कहाँ पीछे रहने वाला था। वर्तमान में Post office Account खोलने के इच्छुक लोग भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB App) के माध्यम से और भारतीय डाकघर की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी घर बैठे पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट इत्यादि खोल सकते हैं। इसकी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया हम आगे बताएँगे, उससे पहले जान लेते हैं की Post Office Saving Account होता क्या है।

post office account kaise khole

डाकघर बचत खाता क्या है  

भारत में डाकघर बचत खाता सबसे आसान और लोकप्रिय बचत खातों में से एक है। भारत के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच तो यह काफी लोकप्रिय है ही, शहर में निवासित लोगों के बीच भी यह लोकप्रिय होता जा रहा है। Post Office Account खोलने के इच्छुक लोग आम तौर पर बचत खाता ही खोलना चाहते हैं, क्योंकि इसे कम से कम 20 रूपये तक की जमा पूँजी के साथ खोला जा सकता है। और ग्राहक को कम से कम 50 रूपये अपने खाते में बनाये रखने की आवश्यकता होती है। 

हालांकि यदि ग्राहक को चेक इत्यादि की फैसिलिटी चाहिए तो फिर उसे कम से कम 500 रूपये अपने खाते में बनाये रखने की आवश्यकता होती है। इस Post Office Account में दी जाने वाली ब्याज दरें समय और परिस्थिति के आधार पर बदलती रहती हैं, जो अभी 4% है। डाकघर बचत खाता किसी व्यक्तिगत व्यक्ति द्वारा केवल एक ही खोला जा सकता है, 10 वर्ष की आयु पूरा कर चुके नाबालिग इसे अपने नाम से भी खोल सकते हैं।

इस Post Office Account के तहत जमा की जाने वाली धनराशि की कोई सीमा नहीं है। लेकिन आयकर अधिनियम की धारा 80TTA के तहत एक वर्ष में अर्जित 10000 रूपये ब्याज तक ही कर छूट के लिए पात्र माने जाएँगे। यानिकी डाकघर बचत योजना में जमा राशि पर यदि किसी को वर्ष में 10000 रूपये से अधिक ब्याज प्राप्त होता है, तो उस पर कर छूट लागू नहीं होगी।

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट अधिकतर मायनों में एक रेगुलर खाते के समान ही है। लेकिन चूँकि यह सरकार के द्वारा चलाई गई स्कीम होती है, इसलिए इसे पैसे जमा करने के लिए सबसे सुरक्षित साधनों में से एक माना जाता है। यह Post office Account जमा राशि पर गारंटीड रिटर्न देता है, ऐसे लोग जो बिना जोखिम लिए पैसे से पैसा बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहद अच्छा एवं सुरक्षित साधन है।

यदि आप भी डाकघर में बचत खाता खोलना चाहते हैं, तो आपको एक भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 10 वर्ष से अधिक हो होना चाहिए। जॉइंट सेविंग अकाउंट खोलने के लिए कम से कम दो व्यक्तियों की आवश्यकता होती है।

डाकघर बचत खाते की डिटेल्स  
कम से कम शुरूआती जमा राशि20 रूपये
बिना चेक बुक वाले खाते के लिए कम से कम बैलेंस राशि50 रूपये
चेक बुक वाले खाते के लिए कम से कम बैलेंस500 रूपये
ब्याज दरवार्षिक 4%
कर छूट अर्जित ब्याज की सीमावार्षिक 10000 रूपये तक

Post office Saving Account के प्रमुख लाभ

इस Post Office account के कई लाभ हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख लाभों की लिस्ट इस प्रकार से है।

  1. दस वर्ष की आयु पूरा कर चुके नाबालिग अपने नाम का डाकघर बचत खाता खोल सकता है।
  2. अकाउंट खोलने के समय और उसके बाद भी नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है।
  3. जॉइंट अकाउंट के रूप में दो या तीन व्यक्ति खाता खोल सकते हैं, और उसका प्रबंधन कर सकते हैं।
  4. कोई भी व्यक्ति कम से कम 500 रूपये धनराशि के साथ इस Post Office Account को खोल सकता है, और खाते में जमा होने वाली अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।
  5. संयुक्त खाते की स्थिति में यदि किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो दूसरा उस अकाउंट का प्राइमरी होल्डर बन जाता है। इसके इतर एकल खाता होल्डर की मृत्यु होने के बाद खाते को बंद किया जा सकता है।
  6. संयुक्त खाते को एकल में और एकल खाते को संयुक्त में नहीं बदला जा सकता। अकाउंट खोलते समय नॉमिनेशन जरुरी है। इसके अलावा जब कोई नाबालिग अकाउंट होल्डर बालिग़ हो जाता है, तो उसे सम्बंधित डाकघर की शाखा में केवाईसी एवं अन्य डिटेल्स देने की आवश्यकता होती है।
  7. खाते से एक बार में कम से कम 50 रूपये निकाले जा सकते हैं। और उस वित्तीय वर्ष में खाताधारक को कम से कम अकाउंट बैलेंस 500 रूपये करना होगा। यदि ऐसा नहीं होता है, तो डाकघर 100 रूपये का अकाउंट मैनेजमेंट शुल्क लगा सकता है। जिसे न देने की स्थिति में यह Post Office Account बंद हो सकता है।
  8. यदि खाते में 500 रूपये से कम बैलेंस होगा तो इस स्थिति में उन्हें निकालने की परमिशन डाकघर नहीं देगा।
  9. यदि Post Office Saving Account में लगातार तीन सालों तक कोई जमा और निकासी न हो, तो इस स्थिति में खाते को साइलेंट माना जाएगा। इस तरह के खातों को दुबारा चालू करने के लिए सम्बंधित डाकघर में नए केवाईसी डॉक्यूमेंट जमा किये जा सकते हैं।  

  डाकघर बचत खाता खोलने के लिए पात्रता

  डाकघर बचत खाता खोलने के लिए निम्नलिखित व्यक्ति पात्र माने जाते हैं।

  • ऐसे नाबालिग जिन्होंने दस वर्ष की आयु पूरी कर ली हो।
  • नाबालिग की ओर से उसके अभिभावक भी यह Post Office account खोल सकते हैं।
  • व्यक्तिगत और संयुक्त खाते खोले जा सकते हैं।
  • इसके अलावा समूह संस्थाएं इत्यादि भी डाकघर बचत खाता खोलने के लिए पात्र हैं।

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर सर्विस चार्जेज

डाकघर द्वारा इस Post office account के तहत कुछ सेवा शुल्क वसूले जाते हैं, जिनकी लिस्ट इस प्रकार से है।

  • डुप्लीकेट चेक बुक के लिए 50 रूपये चार्ज किये जाते हैं।
  • डिपाजिट रिसीप्ट के लिए प्रति रिसीप्ट 20 रूपये लिए जाते हैं।
  • अकाउंट स्टेटमेंट के लिए भी प्रति स्टेटमेंट 20 रूपये लिए जाते हैं।
  • नॉमिनेशन नाम में बदलाव करने या रद्द करने पर 50 रूपये चार्ज किये जाते हैं।
  • पासबुक के फट जाने या खो जाने पर नयी पासबुक जारी करने पर दस रूपये चार्ज किये जाते हैं।
  • इस Post office account के तहत एक वित्तीय वर्ष में दस चेक की चेकबुक को फ्री में दिया जाता है। लेकिन उसके बाद प्रत्येक चेक लीफ के लिए 2 रूपये शुल्क लिया जाता है। जिसका मतलब है की एक बीस लीफ वाली चेकबुक के लिए आपको 40 रूपये शुल्क देने की आवश्यकता होती है।
  • चेक डिसऑनर फी के रूप में 100 रूपये लिए जाते हैं।
  • खाता ट्रान्सफर इत्यादि के लिए भी 100 रूपये का शुल्क चार्ज किया जाता है।       

डाकघर बचत खाते की विशेषताएँ

डाकघर बचत खाते की कुछ प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं।

  • आप अपनी स्थिति, परिस्थिति पसंद के आधार पर कभी भी खाते को बंद कर सकते हैं।
  • दस वर्ष आयु से अधिक के नाबालिग अपने खाते को खुद संचालित कर सकते हैं।
  • खाते को एक्टिव रखने के लिए तीन सालों में कम से कम एक बार निकासी या जमा किया जाना जरुरी है।
  • यह Post office Account केवल कैश यानिकी नकदी देकर ही खोला जा सकता है।
  • नामांकन की सुविधा खाता खोलते समय भी और उसके बाद भी मौजूद होती है।
  • जमा राशि पर वार्षिक 10000 रूपये तक का ब्याज कर मुक्त है।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दुसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • संयुक्त खातों को एकल में और एकल खातों को संयुक्त में बदला जा सकता है।
  • सीबीएस डाकघरों में लेनदेन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से किया जा सकता है।
  • एटीएम के माध्यम से भी ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।          

 ऑफलाइन पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट कैसे खोलें

यदि आप Post Office Saving Account खोलना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस का पता करना होगा। भारत में दूर से दूरस्थ इलाके तक भी भारतीय डाक की पहुँच है। इसलिए अपने एरिया में स्थित डाकघर का पता लगाना आपके लिए जरां भी मुश्किल काम नहीं है ।

अब जब आपने अपने एरिया में स्थित डाकघर का पता लगा लिया है, तो अपने साथ अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, पता प्रमाण, कम से कम 500 रूपये इत्यादि लेकर जाएँ। और डाकघर में मौजूद कर्मचारियों से Post office account खोलने के बारे में पूछें। वह आपको एक फॉर्म देंगे जिसे आपको भरना होगा और उसमें हस्ताक्षर करके, पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ लगाके उसके साथ जरुरी दस्तावेज संग्लन करके पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा।  

ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट कैसे खोलें

यदि आपके नज़दीक कोई डाकघर की शाखा नहीं है, तो आप इस Post Office Account को ऑनलाइन भी खोल सकते हैं। आप चाहें तो डाकघर की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर सेविंग अकाउंट पर क्लिक कर सकते हैं। या फिर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की एप्प को अपने मोबाइल में इंस्टाल करके भी बड़ी आसानी से घर बैठे पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। इस एप्प के माध्यम से बचत खाता खोलने के लिए आपकी आयु का 18 वर्ष पूरा होना आवश्यक है।

  1. अपने एंड्राइड फ़ोन के प्ले स्टोर में जाएँ और IPPB Mobile Banking  सर्च करें। ध्यान रहे आपको अधिकारिक एप्प ही डाउनलोड और इंस्टाल करनी है, कोई थर्ड पार्टी एप्प नहीं, वरना आप धोखे का शिकार भी हो सकते हैं ।
  2. IPPB Mobile Banking App इंस्टाल होने के बाद इसमें साइन अप करें और एप्प को खोलें।
  3. एप्प खोलने के बाद Open Account विकल्प पर क्लिक करें।
  4. उसके बाद अपना पैन और आधार दिए गए फिल्ड में भरकर आगे बढ़ें। जिसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  5. उस ओटीपी को दिए गए फिल्ड में भरें और अन्य जरुरी जानकारी सही सही भरें ।
  6. जब आपके द्वारा सभी डिटेल्स भरकर सबमिट कर ली जाती हैं, तो आपका Post Office Saving Account ओपन हो जाता है। जिसे एप्प में आसानी से देखा जा सकता है।
  7. लेकिन इस तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से खोले गए Post office account को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए एक साल के भीतर बायोमेट्रिक सत्यापन कराना जरुरी होता है।
  1. प्रश्न – यदि जमाकर्ता की मृत्यु हो जाती है, तो धनराशि का क्या होगा?

    उत्तर – यदि जमाकर्ता की मृत्यु हो जाती है तो जमा धनराशि नॉमिनी को दे दी जाती है। लेकिन यदि मृत्यु के समय तक खाता में कोई नॉमिनी नहीं है, और जमा धनराशि 60000रूपये से कम है। तो इस धनराशि को उस व्यक्ति को दिया जाएगा जो मृतक की सम्पति का उत्तराधिकारी होगा।

  2. प्रश्न – एक पोस्ट ऑफिस में कितने खाते खोले जा सकते हैं?।

    उत्तर – एक पोस्ट ऑफिस में केवल एक सिंगल और एक जॉइंट Post office account खाता खोला जा सकता है।

  3. प्रश्न – क्या मैं एक डुप्लीकेट पासबुक के लिए अप्लाई कर सकता हूँ?

    उत्तर – जी हाँ, लें इसके लिए डाकघर द्वारा कुछ निर्धारित शुल्क वसूला जा सकता है।

  4. प्रश्न – क्या मैं एक डाकघर से दुसरे डाकघर में खाते को ट्रान्सफर कर सकता हूँ?

    उत्तर – जी हाँ इस Post office account को एक डाकघर से दुसरे डाकघर में ट्रान्सफर किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए भी कुछ निर्धारित शुल्क वसूला जाएगा।

  5. प्रश्न – क्या पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट एटीएम और डेबिट कार्ड के साथ आते हैं?

    उत्तर – सारे नहीं, परन्तु कुछ डाकघर कार्यालय हैं, जो इस तरह की सुविधा ग्राहकों को प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें