Mineral water project report के बारे में बात करने से पहले यह जान लेना जरुरी है की water production PFA act में दिए गए दिशानिर्देशों एवं ISI specifications के अंतर्गत किया जाना चाहिए | और water testing एवं quality standards बनाये रखने के लिए उद्यमी को Plant में ही एक Lab का निर्माण करना होता है | इसके अलावा यह Mineral water project report विभिन्न बिन्दुओं पर आधारित है, जिनका विवरण निम्नवत है |
Mineral Water Project Report के आधार और अनुमान : यह Mineral water project report निम्नलिखित बिन्दुओं पर आधारित है |
Mineral water का production Prevention of Food adulteration Act(PFA) में जारी दिशानिर्देशों एवं ISI specifications के आधार पर किया जाना चाहिए | कार्यकाल का आधार प्रतिदिन 8 घंटे एवं प्रति वर्ष 300 दिनों को मानकर लिया गया है | नियमित रूप से Plant चालित करने हेतु गुणवक्तायुक्त कच्चे माल का होना बेहद जरुरी है | Machinery and equipment पर 15% और Office furniture एवं Fixture पर 20% के आधार पर Depreciation value ली गई है | चूँकि Plant production capacity 4000 ltrs प्रतिदिन है, इस Mineral water project report में हम 1 ltrs की बोतलों को पैकेजिंग का आधार मान के चल रहे हैं | उद्यमी को राज्य के Pollution control board से NOC की आवश्यकता हो सकती है | Mineral water plant लगाने के लिए उद्यमी को लगभग 5400sq feet जगह की आवश्यकता हो सकती है | प्लांट की क्षमता प्रतिदिन : 4000 ltrs प्रतिदिन | प्रति महीने : 1 लाख लीटर प्रति महीने | प्रति साल : 12 लाख लीटर | एक दिन में कार्यकारी घंटे : 8 एक महीने में काम करने के दिन : 25 एक साल में काम करने के दिन : 300 Mineral Water Project Fixed Cost (स्थिर लागत ). 1. जगह और बिल्डिंग : विवरण लगभग लागत रूपये में | कुल आवश्यक जगह 5400 Square feet 100 रूपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से | 540000 4400 square feet जगह में office, Storage , QC Lab, Toilet, electrical switch room इत्यादि बनाने में आने वाला खर्चा |
800 रूपये प्रति square feet के आधार पर |
3520000 Boundry दीवार एवं गेट बनाने में आने वाला खर्चा | 150000 Total 4210000
2. प्लांट और मशीनरी : Machinery and equipments for Mineral Water Project लगभग लागत रूपये में | रेत फ़िल्टर (Sand Filter) 120000 2 Chlorination Tanks made of Steel with Electronic Doser 180000 Reverse Osmosis Plant 2000 Lit. 500000 3 Alum Treatment Tanks with Electronic Doser 90000 Activated Carbon Filter 85000 Ultra violet Disinfectant System 55000 ओजोन जनरेटर 200000 अशुद्द और शुद्द पानी को एकत्रित करने के लिए चार अलग अलग वाटर टैंक, मोटर एवं उपकरण | 180000 Automatic Rinsing Filling and Capping Machine 600000 Shrink Wrapping Machine for Bottle – 0.15 45000 Plastic Pipeline एवं अन्य उपकरण 150000 Quality testing हेतु लैब के उपकरण 120000 Total 2325000 Electrification and installation charges @15% of Plant & Machinery. 348750 Total 2673750
3. Other Fixed Assets खर्चे का नाम लगभग खर्चा फर्नीचर एवं अन्य सामान 75000 Deep Bore वाटर Tube well 250000 विद्युत् विभाग को दी जाने वाली सिक्यूरिटी 100000 प्रशिक्षण इत्यादि | 65000 Delivery Van 275000 Computer, printer इत्यादि | 85000 Total 850000
4. कुल स्थिर लागत | जगह और बिल्डिंग 4210000 प्लांट और मशीनरी 2673750 अन्य स्थिर लागत 850000 कुल 7773750
Working Capital (कार्यशील लागत) 1. वेतन और मजदूरी (Wages and Salaries) कार्य का विवरण वेतन महीने में वेतन साल में कार्यकारी प्रबंधक 15000 180000 मार्केटिंग कर्मचारी 10000 120000 Clerk cum accountant 12000 144000 Store keeper 8000 96000 अन्य कर्मचारी 3 21000 252000 2 Security Personnel 20000 240000 Total 86000 1032000
2. बिजली पानी इत्यादि का खर्चा (Utilities) बिजली बिल 600000 Repair and maintenance 12000 स्टेशनरी, पत्र व्यवहार, टेलीफोन, चाय काफी इत्यादि | 30000 परिवहन, ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा | 50000 पब्लिसिटी एवं मार्केटिंग 80000 Total 772000
3. कच्चे माल का खर्चा (Raw Materials Cost) 1 लीटर क्षमता की 12 लाख 2000 PVC बोतल लेबल और ढक्कन के साथ | 4 रूपये प्रति बोतल के आधार पर | 4808000 आवश्यकतानुसार केमिकल एवं अभिकर्मक 600000 पैकेजिंग हेतु बॉक्स इत्यादि | 500000 Total 5908000
4. कुल कार्यशील लागत | वेतन और मजदूरी एक साल में | 1032000 बिजली पानी इत्यादि का खर्चा 772000 कच्चे माल का खर्चा 5908000 Total 7712000
Total Capital Investment for 1 Year: स्थिर लागत (Fixed Cost) 7773750 कार्यशील लागत (working Capital) 7712000 Depreciation on Plant and machinery @ 15% 348750 Depreciation on furniture, delivery van and computer etc @20% 136000 Total Project cost 15970500
एक साल में होने वाली Kamai 10 रूपये प्रत्येक बोतल की कीमत के हिसाब से 1 लीटर क्षमता वाली 12 लाख बोतल बेचकर होने वाली कमाई | 1200000 बिक्री पर दिया जाने वाला कमीशन (Sales Commission) 500000 Total 12000000-500000= 11500000
Cost Benefit Ratio for Mineral water plant: वर्ष 1 2 स्थिर लागत (Fixed Cost) 7773750 आवर्ती लागत (Recurring Cost) 7712000 7712000 Depreciation on Plant and machinery @ 15% 348750 296438 Depreciation on furniture, delivery van and computer etc @20% 136000 109800 Total खर्चा 15970500 8118238 Total Kamai 11500000 11500000 शुद्ध लाभ -4470500 3381762
Project report की इस Series में आज हमने बात की mineral water Project report की, जिसका उद्देश्य केवल और केवल खर्चे और Kamai का आईडिया देना है यही कारण है की हमने इस project report for mineral water में Bank Loans इत्यादि को सम्मिलित नहीं किया है |
यह mineral water project report Packaged drinking water business शुरू करने की चाह रखने वाले उद्यमियों को केवल खर्चे और कमाई का एक अनुमान देने हेतु बनायीं गई है, इसमें दिए गए आंकड़े समय, लोकेशन, महंगाई, शहर, नगर इत्यादि के कारण अंतरित हो सकते हैं इसलिए किसी भी प्रकार की वित्तीय गड़बड़ी के लिए हम या हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी |