Poultry venture capital fund scheme भारत सरकार के सम्बंधित मंत्रालय द्वारा NABRAD के माध्यम से संचालित की गई एक Scheme है | जिसके अंतर्गत Poultry business से जुडी हुई विभिन्न प्रक्रियाओं को करने हेतु Bank Loan पर Back ended subsidy दी जाती है | PVCF Scheme का उद्देश्य गैर व्यवसायिक राज्यों में Poultry Farming को बढ़ावा एवम रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है | हालांकि यह केंद्र प्रायोजित Yojana है |
लेकिन यदि राज्य चाहें तो बिना कुछ बदलाव के इस Scheme में तय मानको से ऊपर की Subsidy उद्यमियों को दे सकते हैं | यहाँ पर हमने एक वाक्य Back ended capital subsidy scheme का प्रयोग किया है | जिसका मतलब यह होता है की बैंक आपको 90% तक का लोन देगा, क्योकि पूरे खर्चे का 10% उद्यमी को अपनी जेब से लगाना होगा |
और Bank ही इस योजना के अंतर्गत Subsidy के लिए आगे आवेदन करेगा | जब उद्यमी बैंक से लिए गए Loan की इतनी किस्तें भर देगा की बचा हुआ अमाउंट सिर्फ दी जाने वाली Subsidy amount के बराबर रह जाय | तो वह अमाउंट अर्थात अंतिम किस्तें दी जाने वाली Subsidy से Adjust कर ली जाएँगी |
पात्रता मानदंड (Eligibility for Poultry venture capital fund (PVCF) Scheme):
- किसान, व्यक्तिगत उद्यमी, गैर सरकारी संगठन, कंपनियां, स्वयं सहायता समूह,सहकारी समितियां, संगठित और असंगठित क्षेत्र के समूह इत्यादि |
- इस योजना के सारे अवयवो (Components) में से हर एक अवयव का कोई भी व्यक्ति केवल एक एक बार लाभ प्राप्त कर सकता है |
- इस Scheme के अंतर्गत किसी परिवार से एक से ज्यादा सदस्य आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इस स्तिथि में अलग अलग सदस्यों द्वारा अलग अलग आधारिक संचरचना (Infrastructure) का निर्माण किया जाना आवश्यक है | और दो Farms के बीच की दूरी कम से कम 500 मीटर अर्थात आधा किलोमीटर होना भी आवश्यक है |
- Farms स्थापित करते वक्त Biosecurity के मानदंडों का अनुसरण किया जाना भी अति आवश्यक है | ताकि कोई प्राणी इस business के माध्यम से बीमार या रोगी न हो |
दिशानिर्देश एवं अवयव (Components and guidelines of PVCF Scheme):
इस योजना के मुख्य अवयव (Components) निम्न हैं |
- PVCF के अंतर्गत बत्तख (Ducks), जापानी बटेर (Japanese Quail), तुर्की पक्षी इत्यादि का low technology inputs वाला Breeding Farms स्थापित करने पर सामान्य वर्ग वाले उद्यमी को 25% की और SC/ST एवं उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम से जुड़े उद्यमियों को 33.33% Subsidy का प्रावधान है | जिसमे 30 लाख रूपये इकाई की कीमत को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग वालो के लिए अधिक से अधिक 7.5 लाख और SC/ST के लिए 10 लाख की सीमा तय की गई | जिसका मतलब है की Subsidy उपर्युक्त दिए गए आंकड़ो से अधिक नहीं होगी |
- 16000 birds तक का Layer chicks का Central Grover Units स्थापित करने पर सामान्य वर्ग वाले उद्यमी को 25% की और SC/ST एवं उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम से जुड़े उद्यमियों को 33.33% subsidy का प्रावधान है | जिसमे 40 लाख रूपये इकाई की कीमत को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग वालो के लिए अधिक से अधिक 10 लाख और SC/ST के लिए 33 लाख की सीमा तय की गई | इसके अलावा अधिक से अधिक chicks की संख्या 16000 है |
- Poultry venture capital fund scheme के अंतर्गत 5000 layers का hybrid layer unit स्थापित करने के लिए सामान्य वर्ग वाले उद्यमी को 25% की और SC/ST एवं उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम से जुड़े उद्यमियों को 33.33% susbsidy का प्रावधान है | जिसमे 8 लाख रूपये 2000 birds वाली इकाई की कीमत को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग वालो के लिए अधिक से अधिक 1000 पक्षियों पर 1 लाख और SC/ST के लिए 33 लाख की सीमा तय की गई | इसके अलावा 5000 units से अधिक के Hybrid Layer plant पर यह Subsidy लागू नहीं होगी | जिसका मतलब हुआ की सामान्य वर्ग के लिए अधिक से अधिक Subsidy 5 लाख और SC/ST इत्यादि के लिए 6.65 लाख का प्रवधान है |
- 5000 Broilers का hybrid broiler unit स्थापित करने के लिए सामान्य वर्ग वाले उद्यमी को 25% की और SC/ST एवं उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम से जुड़े उद्यमियों को 33.33% subsidy का प्रावधान है | जिसमे 24 लाख रूपये 1000 birds वाली इकाई की कीमत को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग वालो के लिए अधिक से अधिक 1000 पक्षियों पर 56000 और SC/ST के लिए 74600 की सीमा तय की गई | इसके अलावा 5000 birds से अधिक के Hybrid Broiler plant पर यह subsidy लागू नहीं होगी | जिसका मतलब हुआ की सामान्य वर्ग के लिए अधिक से अधिक subsidy 2.80 लाख और SC/ST इत्यादि के लिए 3.73 लाख का प्रवधान है |
- Layer and broiler चिकन के अलावा Poultry प्रजाति की अन्य पक्षियों का पालन करने पर सामान्य वर्ग वाले उद्यमी को 25% की और SC/ST एवं उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम से जुड़े उद्यमियों को 33.33% subsidy का प्रावधान है | जिसमे 10 लाख रूपये इकाई की कीमत को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग वालो के लिए अधिक से अधिक2. 5 लाख और SC/ST के लिए 3.33 लाख की सीमा तय की गई | जिसका मतलब है की subsidy उपर्युक्त दिए गए आंकड़ो से अधिक नहीं होगी |
- Poultry venture capital fund scheme के अंतर्गत Disease Investigation Lab औरFeed mixing unit खोलने पर सामान्य वर्ग वाले उद्यमी को 25% की और SC/ST एवं उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम से जुड़े उद्यमियों को 33.33% subsidy का प्रावधान है | जिसमे 16 लाख रूपये इकाई की कीमत को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग वालो के लिए अधिक से अधिक 4 लाख और SC/ST के लिए 5.33 लाख की सीमा तय की गई | जिसका मतलब है की subsidy उपर्युक्त दिए गए आंकड़ो से अधिक नहीं होगी |
- Open Cage वालेTransport vehicle के लिए सामान्य वर्ग वाले उद्यमी को 25% की और SC/ST एवं उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम से जुड़े उद्यमियों को 33.33% subsidy का प्रावधान है | जिसमे 8 लाख रूपये इकाई की कीमत को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग वालो के लिए अधिक से अधिक 2 लाख और SC/ST के लिए 2.66 लाख की सीमा तय की गई | जिसका मतलब है की subsidy उपर्युक्त दिए गए आंकड़ो से अधिक नहीं होगी |
- Poultry venture capital fund scheme के अंतर्गत Refrigerated Transport vehicle के लिए सामान्य वर्ग वाले उद्यमी को 25% की और SC/ST एवं उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम से जुड़े उद्यमियों को 33.33% subsidy का प्रावधान है | जिसमे 15 लाख रूपये इकाई की कीमत को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग वालो के लिए अधिक से अधिक 3.75 लाख और SC/ST के लिए 5 लाख की सीमा तय की गई | जिसका मतलब है की subsidy उपर्युक्त दिए गए आंकड़ो से अधिक नहीं होगी |
- Retail outlets dressing units या Marketing units के लिए सामान्य वर्ग वाले उद्यमी को 25% की और SC/ST एवं उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम से जुड़े उद्यमियों को 33.33% subsidy का प्रावधान है | जिसमे 6 लाख रूपये इकाई की कीमत को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग वालो के लिए अधिक से अधिक 1.5 लाख और SC/ST के लिए 2 लाख की सीमा तय की गई | जिसका मतलब है की subsidy उपर्युक्त दिए गए आंकड़ो से अधिक नहीं होगी |
- Mobile Marketing units हेतु सामान्य वर्ग वाले उद्यमी को 25% की और SC/ST एवं उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम से उद्यमियों को 33.33% subsidy का प्रावधान है | जिसमे 8 लाख रूपये इकाई की कीमत को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग वालो के लिए अधिक से अधिक 2 लाख और SC/ST के लिए 2.66 लाख की सीमा तय की गई | जिसका मतलब है की subsidy उपर्युक्त दिए गए आंकड़ो से अधिक नहीं होगी |
- Poultry Products के लिए cold storage बनाने हेतु सामान्य वर्ग वाले उद्यमी को 25% की और SC/ST एवं उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम से जुड़े उद्यमियों को 33.33% subsidy का प्रावधान है | जिसमे 20 लाख रूपये इकाई की कीमत को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग वालो के लिए अधिक से अधिक 5 लाख और SC/ST के लिए 6.66 लाख की सीमा तय की गई | जिसका मतलब है की subsidy उपर्युक्त दिए गए आंकड़ो से अधिक नहीं होगी |
- Egg Broiler Carts के लिए सामान्य वर्ग वाले उद्यमी को 25% की और SC/ST एवं उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम से जुड़े उद्यमियों को 33.33% subsidy का प्रावधान है | जिसमे 10000 रूपये इकाई की कीमत को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग वालो के लिए अधिक से अधिक 2500 और SC/ST के लिए 3300 की सीमा तय की गई | जिसका मतलब है की subsidy उपर्युक्त दिए गए आंकड़ो से अधिक नहीं होगी |
- इस योजना के अंतर्गत बड़े पैमाने (प्रति घंटे 2000 से 4000 birds ) पर processing unit स्थापित करने के लिए सामान्य वर्ग वाले उद्यमी को 25% की और SC/ST एवं उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम से जुड़े उद्यमियों को 33.33% subsidy का प्रावधान है | जिसमे 5 करोड़ रूपये इकाई की कीमत को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग वालो के लिए अधिक से अधिक 1.25 करोड़ और SC/ST के लिए 16665000 की सीमा तय की गई | जिसका मतलब है की subsidy उपर्युक्त दिए गए आंकड़ो से अधिक नहीं होगी |
- EMU processing unit स्थापित करने के लिए सामान्य वर्ग वाले उद्यमी को 25% की और SC/ST एवं उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम से जुड़े उद्यमियों को 33.33% subsidy का प्रावधान है |
- Feather processing unit स्थापित करने के लिए सामान्य वर्ग वाले उद्यमी को 25% की और SC/ST एवं उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम से जुड़े उद्यमियों को 33.33% subsidy का प्रावधान है |
- Poultry venture capital fund scheme के अंतर्गत Technology upgradation स्थापित करने के लिए सामान्य वर्ग वाले उद्यमी को 25% की और SC/ST एवं उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम से जुड़े उद्यमियों को 33.33% subsidy का प्रावधान है |
आवेदन कैसे करें (How to apply got pvcf scheme)
इस योजना की Guidelines के अनुसार उद्यमियों को proper बिज़नेस Plan तैयार करके अपने बैंक को दिखाना चाहिए | उसके बाद बैंक अपने मानदंडों के अनुसार Project का मूल्यांकन करेगा | और जब बैंक को लगेगा की उद्यमी का Project सारे मूल्यांकनों पर खरा है | तो आगे की कार्यवाही करेगा | इसके अलावा उद्यमी अपने राज्य की Animal husbandry department से Poultry venture capital fund scheme (PVCF) के तहत लोन लेने और subsidy हेतु मार्गदर्शन ले सकते हैं |
Eligible financial institutions
a. वाणिज्यिक बैंक (Commercial Banks)
b. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Banks)
c. राज्य सहकारी बैंक (State Cooperative Banks)
d. राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (State Cooperative Agriculture and Rural Development Banks)
e. अन्य संस्थान, जो NABARD से पुनर्वित्त के लिए पात्र हैं ( other institutions, which are eligible for refinance from NABARD).
अनुदान (Subsidy under Poultry venture capital fund Scheme):
यदि लाभार्थी SC/ST या उत्तर पूर्वी राज्यों सिक्किम इत्यादि से जुड़ा हुआ हो तो (PVCF) की Guidelines के अनुसार 33.33% Subsidy, 56.67% Bank Loan और 10% लाभार्थी के जेब से लगने वाला पैसा होगा |
इसके अलावा यदि लाभार्थी General Category से जुड़ा हुआ हो तो Poultry venture capital fund scheme के अंतर्गत 25% Subsidy, 65% Loan और 10% लाभार्थी के जेब से लगने वाला पैसा होगा |
यह भी पढ़ें