SBI Youth For India Fellowship के जरिए ग्रेजुएट को SBI दे रहा है प्रति महीने 15 हज़ार रूपये कमाने का मौका |

भारतीय स्टेट बैंक से तो आप सभी लोग अच्छे ढंग से परिचित होंगे भारत के इस सबसे बड़े बैंक के एक कार्यक्रम SBI Youth For India Fellowship के अंतर्गत देश के 21-32 वर्ष के नौजवानों को प्रति माह 15000 रूपये कमाई करने का मौका मिल रहा है | चूँकि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इस कार्यक्रम के तहत नौजवानों को ग्रामीण इलाकों एवं वहाँ के लोगों के लिए कुछ करने का मौका मिलता है |

यदि आपका व्यक्तित्व लोकोपकारी यानिकी मानवतावादी, स्वतंत्रतावादी, आदर्शवादी, स्वदेशानुरागी इत्यादि है तो SBI Youth For India Fellowship का मंच आपके लिए है | इसलिए आपके लिए यह जानना बेहद जरुरी हो जाता है की यह SBI Fellowship Program कैसे आपको मदद कर सकता है |

चूँकि यह कार्यक्रम जहाँ एक तरफ नौजवानों को ग्रामीण इलाकों के लिए कुछ करने का मौका देता है वहीँ नौजवानों को कमाई का मौका भी दे रहा है | इसलिए आज कमाई टिप्स की इस श्रेणी में इस विषय पर बात करना बेहद जरुरी हो जाता है की कैसे कोई पात्र नौजवान इस कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकता है | लेकिन इससे पहले हम यह जान लेते हैं की यह SBI Fellowship Program है क्या?

SBI Youth-for-India-fellowship

 SBI Youth for India Fellowship क्या है?

SBI Youth For India Fellowship  की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस  13 महीने तक चलने वाले   कार्यक्रम को नौजवानों को NGO के साथ मिलकर ग्रामीण इलाकों में रहने एवं उस गांव में रहने वाले लोगों के हित में काम करने के लिए निर्धारित किया गया है | कहने का अभिप्राय यह है की इस कार्यक्रम के तहत चयन किये गए ग्रेजुएट नौजवानों को ग्रामीण इलाकों एवं वहां पर निवासित लोगों के हित में काम करने का मौका मिलता है |

चूँकि इस कार्य को करने में उन्हें अनुभवी NGO’s का साथ प्राप्त होता है इसलिए इस कार्यक्रम के जरिए चयन किये हुए नौजवान न सिर्फ 15000 रूपये महीने की कमाई कर पाते हैं बल्कि एक नया अनुभव एवं उद्यमिता की कला भी सीखते हैं जिसके कारण उन्हें अनेकों प्रोजेक्ट्स को नेतृत्व प्रदान करने का भी मौका मिलता है |

इसलिए यह कार्यक्रम नौजवानों के लिए सिर्फ कमाई का मौका न होकर उद्यमिता कौशल प्राप्त करने का भी मौका है | SBI Fellowship यानिकी चयन किये गए उम्मीदवारों को ग्रामीण बच्चों को पढ़ाने के अलावा उनमें उद्यमिता कौशल जगाने का भी काम करना पड़ सकता है |

क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी:

SBI Youth For India Fellowship कार्यक्रम के तहत चयनित नौजवानों को वेतन के साथ साथ अन्य  सुविधाएं दिए जाने का भी प्रावधान है जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |

  • चयनित नौजवानों को रूपये 15000 प्रति माह वेतन के रूप में दिए जाने का प्रावधान किया गया है |
  • लोकल परिवहन भत्ते के तौर पर रूपये 1000 प्रति माह |
  • फ़ेलोशिप को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेने वाले नौजवानों को समायोजन भत्ते के तौर पर रूपये 30000 दिए जाने का प्रावधान है |
  • घर से प्रोजेक्ट लोकेशन तक पहुँचने में आने वाला ट्रेवल का खर्चा एवं प्रसिक्षण कार्यक्रम में आने वाला खर्चा भी दिए जाने का प्रावधान है |
  • SBI Youth For India Fellowship के अंतर्गत चयनित नौजवानों को चिकित्सा बीमा यानिकी मेडिकल इंश्योरेंस दिए जाने का भी प्रावधान है |
  • सम्बंधित क्षेत्र में अनुभवी प्रोफेशनल द्वारा मेंटरशिप.
  • देश के प्रसिद्द NGO के साथ काम करने का अवसर |
  • देश के प्रमुख संगठनों के साथ जुड़ने का आवसर |

कार्यक्रम से जुड़ने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria):

  • शैक्षणिक योग्यता स्नातक (ग्रेजुएट) तय की हुई है |
  • इस कार्यक्रम के तहत सिर्फ 21-32 साल के युवा ही आवेदन कर सकते हैं |
  • आवेदक भारतीय नागरिक हो |

आवेदन करने की तिथि (Last date to apply):

SBI Youth For India Fellowship के तहत हर साल आवेदन मांगे जाते हैं | और इस साल यानिकी 2018-19 के लिए आवेदन मांगे जाना मार्च से शुरू हो गया था | जिसकी अंतिम तिथि मई 2018 थी लेकिन अब आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढाकर 5 जून 2018 तक कर दिया है इसलिए पात्र नौजवान 5 जून 2018 तक SBI Youth For India Fellowship के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

आवेदन कैसे करें (How to apply for SBI Youth For India Fellowship):

SBI Youth For India Fellowship के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान है पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन भी इस कार्यक्रम के तहत रजिस्टर करने के लिए अप्लाई कर सकता है | ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार को इसकी अधिकारिक वेबसाइट YouthforIndia पर जाना होगा |

उसके बाद Application Menu के अन्दर Apply Now पर क्लिक करना होगा | उसके बाद haven’t registered yet पर क्लिक करना होगा | और अपना नाम, ईमेल, आईडी, फ़ोन नंबर इत्यादि भरकर रजिस्टर करना होगा | सफलतापूर्वक रजिस्टर होने पर दी गई ईमेल आईडी पर एक आटोमेटिक सिस्टम जनरेटेड मेसेज आ सकता है उसे कन्फर्म कीजिये और उसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के इस पेज पर जाकर लॉग इन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है |

उम्मीदवार चयन करने की प्रक्रिया (Selection Process):

आवेदन कर चुके उम्मीदवारों में से दी गई जानकारी के आधार पर एवं अन्य मानकों के आधार पर उम्मीदवारों को शोर्टलिस्ट कर लिया जाता है | और शोर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को एप्लीकेशन पीरियड के दौरान ऑनगोइंग आधार पर अधिसूचित कर दिया जाता है | SBI Youth For India Fellowship में आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को बेहतर तरीके से जानने के लिए इस कार्यक्रम से जुड़े अधिकारिक लोग लगातार एक ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से शोर्टलिस्टेड उम्मीदवारों से संपर्क बनाये रखते हैं |

उसके बाद शोर्ट लिस्ट किये गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है | इंटरव्यू देश के सभी प्रमुख शहरों में आयोजित किये जाते हैं | इंटरव्यू के बाद चयनित उम्मीदवार को ईमेल एवं SMS के माध्यम से सूचना दी जाती है | उम्मीदवार से कन्फर्मेशन मिलने के बाद चयनित उम्मीदवार को ऑफर लैटर भेजा जाता है | जिसमें SBI Youth For India Fellowship प्रोग्राम की सभी बातों का उल्लेख हुआ होता है |

यह भी पढ़ें:

फ्री में सूर्य मित्र बनकर कमाई कैसे कैसे करें?

अमूल के साथ फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस शुरू करके कमाई करने का मौका.

भारतीय डाक विभाग की फ्रैंचाइज़ी लेकर कमाई का अवसर.  

Leave a Comment