Gym business यानिकी Fitness Center समय के साथ साथ Popular होता जा रहा है । इसकी लोकप्रियता का एक कारण जहाँ युवाओं के अंत:करण में उठती बॉडी बिल्डिंग की इच्छा है। वहीँ कुछ लोग फिल्मों में दिखाए जाने वाले अभिनेताओं/अभिनेत्रियों के Six Packs एवं सुन्दरता से प्रेरित होकर भी gym या Fitness center का रास्ता अपनाते हैं। इसके अलावा सच्चाई तो यह भी है की वर्तमान में अपने स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति सजग एवं जागरूक लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
यही कारण है की Gym/Fitness sector में भी Talwalkar’s Gym, Fitness First, Gold’s gym, Fitness One, Ozone Fitness And Spa इत्यादि कंपनिया सफलतापूर्वक Business कर अपनी कमाई कर रहे हैं। India में वर्ष 2015 में Gym/Fitness sector की मार्किट 4500 करोड़ रूपये की थी जिसकी वार्षिक ग्रोथ 16-18% तक अनुमानित है, अनुमान यह भी लगाये जा रहे हैं की 2017-18 में यह Market 7000 करोड़ की हो जाएगी।
Gym Business संगठित और असंगठित दोनों तरह के क्षेत्रों में किया जाता है। यद्यपि इस बिज़नेस को कोई भी व्यक्ति कर सकता है लेकिन वह व्यक्ति जिसका झुकाव Physical fitness की तरफ अधिक है, इस business में अधिक रूचि दिखायेगा। लोगों का अपनी शारीरिक सुन्दरता पर अधिक ध्यान देना कहें, या फिर हष्ट पुष्ट रहकर फिट रहने की महत्वकांक्षा कहें, कारण जो भी हो लेकिन लोगों का Gym अर्थात Fitness Center की तरफ झुकाव बढ़ा है।
जिम बिजनेस क्या है (What is Gym Business)
Gym Business मनुष्य की Physical fitness से जुडा हुआ बिज़नेस है, जिसमे व्यक्ति मशीनों या Exercise की बदौलत अपने आपको फिट रखने की कोशिश करता है। अक्सर Gym जाने के लिए कोई भी व्यक्ति दिन में अपना समय निश्चित करता है, यह समयकाल 1-2 घंटे तक का रहता है। एक Fitness center में उद्यमी अपने ग्राहकों को मशीनों के माध्यम से व्यायाम कराने हेतु ट्रेनर भी देता है ।
और ग्राहक इन सबके बदले कुछ निश्चित फीस उद्यमी को देते हैं। उद्यमी द्वारा कमाई करने की यह प्रक्रिया gym business कहलाती है। आजकल लोगों का योग के प्रति रुझान को देखते हुए Gym में Yoga की सेवा भी ग्राहकों को दी जाने लगी है।
जिम बिजनेस कैसे स्टार्ट करें? (How to start a Gym Business In India In Hindi)
किसी भी उद्यमी को India में Gym business start करने से पहले एक अच्छी खासी Research करने की आवश्यकता होती है, उसमे उद्यमी जहाँ लोगों की अपनी Physical Fitness एवं स्वास्थ्य के प्रति उठाये जाने वाले क़दमों का विश्लेषण करेगा वही उनकी खर्च करने की क्षमता का विश्लेषण करना भी जरुरी है।
इसके अलावा उस Area में प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षित ट्रेनर की उपलब्धता भी आवश्यक है। Gym business एक ऐसा बिज़नेस है, जिसे कम से कम पांच लाख निवेश और अधिक से अधिक उद्यमी की निवेश की क्षमता अनुसार शुरू किया जा सकता है इसलिए सर्वप्रथम उद्यमी को यह निर्णय लेना होगा की वह अपने Gym Business को Start करने में कितने पैसे लगाने वाला है। अर्थात उद्यमी का उस बिज़नेस के प्रति बजट क्या है |
1. Gym Business के लिए मॉडल निर्धारित करें
Business model से हमारा अभिप्राय ग्राहकों को दी जाने वाली सेवा के प्रकार से है वर्तमान में Gym या Fitness Center द्वारा अपने ग्राहकों को दो प्रकार से सेवा मुहैया करायी जा रही है। या यूँ कह सकते हैं की वर्तमान में भारतीय बाज़ार में दो तरह के Gym/Fitness center विद्यमान हैं।
- प्रथम श्रेणी में ऐसे gym या फिटनेस सेंटर आते हैं, जिनमे भारोत्तोलन (Weightlifting) एवं Cardio Equipment विद्यमान रहते हैं और वास्तव में इन्हें ही Gym की संज्ञा दी जाती है ।
- द्वितीय श्रेणी में आने वाले Fitness Center व्यायाम पर आधारित होते हैं, इनमे Center द्वारा अपने ग्राहकों को Aerobics, Martial arts, Zumba एवं योगा की क्लास दी जाती है। इसलिए उद्यमी इस विषय पर तभी निर्णय ले पायेगा जब वह अपने एरिया में अच्छे ढंग से रिसर्च करेगा की लोग Gym आकर सिर्फ Fit रहना चाहते हैं या फिर Body building करना चाहते हैं। ऐसे लोग जो सिर्फ Fit रहना चाहते हैं। हमारे हिसाब से उनका झुकाव द्वितीय श्रेणी की ओर अधिक रहेगा, और जो Body building करना चाहते हैं उनका झुकाव प्रथम श्रेणी की ओर।
जब उद्यमी अपने Gym business के लिए लोकेशन का चयन कर रहा हो तो उसे अपने द्वारा की गई रिसर्च की वास्तविकता को ध्यान में रखना चाहिए। ध्यान रखना होगा की उस क्षेत्र में उसके आंशिक ग्राहक या लक्षित ग्राहक कौन हैं और उस क्षेत्र में पहले से कोई Gym है की नहीं उस क्षेत्र में रह रहे लोग gym में किस प्रकार की सेवा को पसंद करने वाले हैं इत्यादि।
Gym main road या ऐसी जगह पर होना चाहिए जो आसानी से Visible हो और लोगों को gym तक पहुँचने में किसी तरह की परेशानी न हो। यदि उद्यमी ने अपने gym में लोगों की पसंद के मुताबिक सेवा या Setup किया होगा तो अधिक से अधिक लोग gym में आयेंगे, और उद्यमी का बिज़नेस धीरे धीरे आगे बढेगा। क्योकि एक gym open करने के लिए अन्य business के मुकाबले थोड़ी बड़ी जगह की आवश्यकता होती है यही कारण है की जगह का किराया भी अधिक हो सकता है।
हालांकि बहुत सारी बड़ी gym अपनी franchise भी offer करती हैं यदि उद्यमी के पास Support की कमी है तो वह किसी को Partner या फिर किसी gym की franchise भी ले सकता है।
3. जिम का बिजनेस प्लान बनाइये (Create a business Plan)
Research, लोकेशन और अपने Gym business के लिए बिज़नेस मॉडल चयन करने के बाद उद्यमी को चाहिए की वह बिज़नेस Plan बनाये जिसमे उसके बिज़नेस सम्बन्धी सभी आवश्यकताएं, लक्ष्य, अनुमानित कमाई इत्यादि उल्लेखित हो।
इस प्लान के माध्यम से उद्यमी समय समय पर अपने बिज़नेस को वास्तविकता की कसौटी पर तौल पायेगा और उसे विदित होता रहेगा की उसका बिज़नेस किस ओर अग्रसित हो रहा है, या अग्रसित हो भी रहा है की नहीं। उद्यमी चाहे तो एक प्रभावी बिज़नेस प्लान बनाते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखें जानने के लिए हमारी द्वारा प्रकाशित यह आर्टिकल पढ़ सकता है।
4. जरुरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस प्राप्त करें
हालाँकि Gym business को उद्यमी के लिए रजिस्टर करना अनिवार्य नहीं है लेकिन यदि उद्यमी चाहता है की उसके बिज़नेस में कोई दूसरे व्यक्ति या Promoters भी निवेश करें तो उद्यमी विभिन्न बिज़नेस Entities में से किसी एक का चयन करके अपने बिज़नेस को रजिस्टर करा सकता है।
इसके बाद उद्यमी को Tax registration जैसे Service tax registration इत्यादि करा लेना चाहिए। India में Gym Business start करने के लिए उद्यमी को क्षेत्र के पुलिस स्टेशन से Clearance की आवश्यकता होती है, इसलिए Local police department से यह Clearance लेकर ही gym business start करना चाहिए। यद्यपि Clearance लेने की यह प्रक्रिया राज्य, जिला क्षेत्र के आधार पर अंतरित हो सकती है।
5. जिम के लिए मशीन और उपकरण खरीदें
एक gym business start करने के लिए बहुत सारे weight lifting and Cardio Equipment और यदि उद्यमी Multiplicity gym open करना चाह रहा हो तो aerobic exercise equipment, Martial art accessories, Zumba Equipment इत्यादि की आवश्यकता हो सकती है।
वैसे उद्यमी को equipment का चुनाव उसके द्वारा पूर्व में की गई research के आधार पर ही करना चाहिए | क्योकि सभी प्रकार के उपकरण खरीदना उद्यमी के gym business में लगने वाले Investment को बढ़ा सकता है। कुछ उपकरणों की लिस्ट इस प्रकार है।
Sl No. | Weight Lifting Equipments | Cardio Equipments |
1. | Barbell | Treadmill |
2. | Curl Bar | Stair Mill |
3. | Preacher Bench | Spin Bike |
4. | Stability Ball (Swiss Ball) | Skierg |
5. | Benches, Abdominal Bench | Airdyne |
6. | Dumbbells | Elliptical |
7. | Tricep Bar | Rowing Machine |
8. | Weight Plates | |
9. | Chin Up Bar | Accessories |
10. | Cable Cross Over Machine | Gloves |
11. | Pec Deck Machine | Wraps |
12. | Leg Press Machine | Weightlifting Belt |
13. | Lat Pull Down Machine | Wrist Straps |
14. | Weight Lifting Equipment | |
15. | Racks, Dumbbell Rack,Barbell Rack, Power Rack |
India में Gym business के लिए trained trainer ढूंढना काफी चुनौतीपूर्ण काम है, और एक well trained trainer एवं well equipped gym interior ही इस बिज़नेस की कुंजी है। Trainer की स्वयं की शारीरिक बनावट भी एकदम फिट एवं व्यवहार ग्राहकों के प्रति काफी संजीदा एवं मददपूर्ण होना चाहिए।
क्योंकि आप अपने आपको अपनी ग्राहक की जगह रख के देखिये और कल्पना कीजिये की आपको कोई Gym Join करना है यह बात आप अपने एक दोस्त को बताते हैं और आपका दोस्त आपको वह Gym Join करने को कहता है। जिसका अनुभव वह स्वयं ले चूका है। वह उस gym एवं वहां उपलब्ध trainers की तारीफ करता है और आपको भी वही gym join करने को suggest करता है तो शायद आप वही gym join करोगे।
इसके विपरीत यदि आपका दोस्त उस gym के बारे में कोई Negative कहता तो शायद आप उस gym को कभी Join नहीं करेंगे। कहने से आशय यह है की अच्छे काम की मार्केटिंग अपने जानने वालों में स्वयं वो लोग कर देते हैं जो उसका अनुभव ले चुके होते हैं। इसलिए उद्यमी को चाहिए की वह अपने Gym business में ग्राहक की संतुष्टि का विशेष ध्यान रखे।
अन्य पढ़ें