बहुत सारे EPF खाताधारक यह प्रश्न करते हैं की वे अपना UAN Number ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकते हैं? आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से इसी प्रश्न का जवाब देने की कोशिश करेंगे | हालांकि UAN से सम्बंधित आधारभूत जानकारी हम अपने पिछले लेख में दे चुके हैं इसलिए ऐसे सदस्य जिन्हें पता नहीं है की UAN क्या है उन्हें उस लेख को अवश्य पढना चाहिए | यद्यपि प्रत्येक व्यक्ति जो EPF खाताधारक है उसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा एक UAN Number दिया गया है |
वर्तमान में UAN EPF खाताधारक को उसका PF में जमा हुआ पैसा चेक करने का एवं निकालने की फैसिलिटी बिना किसी नियोक्ता के हस्तक्षेप के देता है | कहने का आशय यह है की UAN Member Portal के माध्यम से व्यक्ति अपना EPF नौकरी बदलने पर ट्रान्सफर कर सकता है, नौकरी छोड़ने पर निकाल सकता है, अपनी पासबुक डाउनलोड कर सकता है इत्यादि |
लेकिन बहुत से PF खाताधारक एवं अन्य नागरिक इस बात से अनभिज्ञ होते हैं की वे अपना UAN Number Online कैसे प्राप्त कर सकते हैं | तो आइये जानते हैं UAN Number Online प्राप्त करने के Step by Step प्रक्रिया के बारे में |
Step 1: अपना UAN प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों को सर्वप्रथम अपने नियोक्ता से अपने UAN के बारे में बात करनी चाहिए क्योंकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा सभी कर्मचारियों के UAN नियोक्ता को जारी किये जाते हैं |
यदि आपका नियोक्ता आपको UAN Number नहीं देता है या देने में देरी करता है तो चिंता मत कीजिये केवल अपना EPF Number नोट करके रख लें वैसे आप Pay Slip में भी अपना PF Number देख सकते हैं यदि Pay Slip में EPF Number मौजूद नहीं है तो कंपनी के Human Resource विभाग को इस बात से अवगत कराएँ |
Step 2: UAN Online प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति का अगला कदम ऑनलाइन अपना UAN Status check करने का होना चाहिए | यदि किसी सदस्य के पास उसका UAN Number है तो उसे उसको एक्टिवेट करने की आवश्यकता होती है और यदि नहीं है कर्मचारी यह चेक कर सकता है की उसके EPF Number पर UAN Number Allot हुआ है की नहीं, और यदि Allot नहीं हुआ है तो कर्मचारी अपने EPF Number के Against UAN Number Generate कर सकता है |
यह प्रक्रिया करने के लिए सर्वप्रथम कर्मचारी को इस अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा | उसके बाद कर्मचारी को इस पोर्टल के दायीं ओर कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |
उसके बाद कर्मचारी को Know Your UAN Status पर क्लिक करना होगा तो कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी
Step 3 : इस दिए गए फॉर्म में कर्मचारी को राज्य एवं ऑफिस का चुनाव करके EPF Number, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि भरकर Get Authorization Pin पर क्लिक करना होता है | Get authorization पर क्लिक करते ही कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |
Step 4: उसके बाद I Agree Checkbox को टिक करके मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP भरकर Validate OTP and Get UAN पर क्लिक करना होता है | उसके तुरंत बाद कुछ इस तरह का मेसेज स्क्रीन पर आपके सामने होता है |
इस मेसेज का अभिप्राय यह होता है की आपका UAN एवं उसकी स्थिति आपके मोबाइल नंबर पर भेज दी गई है | अब यदि UAN number Allotted आता है लेकिन एक्टिव नहीं दिखाता है तो कर्मचारी को उसे एक्टिव करना होगा और जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं वर्तमान में हर EPF धारक को UAN Number Allot हो चुके हैं इसलिए शायद यह सवाल ही नहीं उठता है की यदि UAN Number Allot न हुआ हो तो क्या करें? |
अन्य सम्बंधित लेख:
- ईपीएफ की आधारभूत जानकारी हिन्दी में |
- UAN ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें? |
- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की आधारभूत जानकारी |
- नौकरी छोड़ने के बाद PF निकालने का तरीका |
- ऑनलाइन ईपीएफ निकालने की सम्पूर्ण जानकारी |
- ईपीएस स्कीम की पूरी जानकारी हिन्दी में |
- कर्मचारी राज्य बीमा के नियम एवं लाभ |
- मैटरनिटी एक्ट की पूरी जानकारी हिन्दी में |
- ग्रेच्युटी के नियम एवं कैलकुलेशन की जानकारी |