Surgical Gloves या Examination Gloves को Medical Gloves भी कहा जाता है | इस प्रकार के ये Gloves चिकित्सा सुरक्षा के सहायक उपकरण होते हैं जो किसी हॉस्पिटल को स्वच्छ रखने में मदद करते हैं और Surgical Gloves का उपयोग करके संक्रामक रोगों का फैलने का खतरा कम होता है | इसके अलावा ये डॉक्टर एवं अन्य सहायक कर्मचारियों को संक्रमण इत्यादि से बचाते हैं | Surgical gloves का निर्माण कच्चे माल के तौर पर Natural Latex rubber को उपयोग में लाकर किया जाता है |
इस प्रकार के Gloves को अधिकांशतः Surgery करने के दौरान उपयोग में लाया जाता है शायद इसलिए ही इन्हें Surgical Gloves कहते हैं | इनका आकार बेहद सटीक रखना पड़ता है, Health professional यानिकी डॉक्टर और आम जनता के बीच बढती latex allergy की दर ने उद्यमियों को Non Latex जैसे विनायल या nitrile rubber से Surgical Gloves बनाना शुरू किया |
लेकिन अब भी विनायल या nitrile rubber से निर्मित Gloves Surgery procedure में Latex rubber से निर्मित Surgical Gloves को Replace करने में नाकामयाब रहे हैं | इसका मुख्य कारण इनकी गुणवत्ता और कीमत है |
Surgical Gloves Manufacturing Business Kya Hai:
Surgical Gloves Surgical procedure में डॉक्टर या अन्य Medical Professional द्वारा उपयोग में लायी जाती है | क्योंकि डॉक्टर या अन्य Medical Professional को विभिन्न रोगों के मरीजों का इलाज करना पड़ता है इस दौरान डॉक्टर को सर्जरी से लेकर अन्य बहुत सारी क्रियाएं करनी पड़ती है | औरों को एवं स्वयं को संक्रमण से बचाने के लिए डॉक्टर या Medical Professional द्वारा सर्जिकल ग्लव्स का इस्तेमाल किया जाता है |
यद्यपि इनका निर्माण दो Forms में Unpowdered और Powdered में किया जाता है | पाउडर से मुक्त Gloves यानिकी Non Powdered Gloves मेडिकल की दृष्टि से साफ़ वातावरण कमरे में उपयोग में लाये जाते हैं जहाँ साफ़ सफाई की लगातार आवश्यकता होती है | जब किसी उद्यमी द्वारा हॉस्पिटल या मेडिकल स्टोर की आवश्यकता को देखते हुए अपनी कमाई करने के लिए व्यवसायिक तौर पर मेडिकल दस्ताने बनाने का काम किया जाता है तो यह व्यापार Surgical Gloves Manufacturing Business कहलाता है |
बिक्री संभाव्यता (Market Potential) :
वर्ष 2011 के एक आंकड़े के अनुसार पूरे विश्व में तब Latex Gloves का उपयोग लगभग 12 करोड़ pieces का था | वर्ष 2011 से लेकर अब तक पूरे विश्व में हॉस्पिटलों एवं चिकित्सा के अन्य संस्थानों में भारी वृद्धि हुई है इसलिए कहा जा सकता है की अब यह आंकड़ा लगभग दुगुने से अधिक हो गया होगा |
क्योंकि वर्ष 2011 में इसकी डिमांड की ग्रोथ प्रति वर्ष 10% आंकी गई थी | उस समय मलेशिया विश्व में Surgical Gloves का सबसे बड़ा निर्यातक देश था, जिसकी हिस्सेदारी विश्व के बाज़ार में लगभग 50% की थी, मलेशिया के बाद थाईलैंड दुसरे नंबर पर एवं इंडोनेशिया तीसरे नंबर पर सबसे बड़ा उत्पादक देश था | जहाँ तक भारतवर्ष की बात है सर्जिकल ग्लव्स के मामले में भारत का विश्वस्तर पर बहुत कम योगदान है यहाँ जितने भी Surgical Gloves का निर्माण होता है उनका उपयोग भी यही हो जाता है |
यदि हम भारत में Surgical Gloves Manufacturing में संलिप्त इकाइयों की बात करें तो लगभग 200 छोटी बड़ी इकाइयाँ इस बिज़नेस में सलिप्त हैं | सर्जिकल ग्लव्स की मांग बहुत सारे कारकों जैसे समय विशेष के दौरान ऐसी बीमारी की संख्या जिनमे सर्जरी की आवश्यकता हो, चिकित्सा संस्थानों में होने वाली बढ़ोत्तरी एवं विकास, समाज में सर्जन की संख्याओं में वृद्धि इत्यादि से प्रभावित होती है |
भारत वर्ष में चिकित्सा क्षेत्र में बहुत सारी खामियां हैं लेकिन उनमे से तीन खामियां चिकित्सा संस्थानों एवं ऑपरेशन थिएटरों की कमी, चिकित्सा सेवाओं का महंगा होना एवं डॉक्टर की कमी हैं जैसे जैसे इनमे सुधार देखने को मिलेगा आसार लगाये जा सकते हैं की Surgical Gloves की डिमांड में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है |
Required Machinery and Raw materials to making Surgical Gloves:
Surgical Gloves manufacturing business में मुख्य रूप से उपयोग में लाया जाने वाला Raw Materials Natural Rubber latex, पोटेशियम हाइड्रोऑक्साइड, सल्फर इत्यादि है | जहाँ तक मशीनरी की बात है इसमें विभिन्न प्रकार की मशीनरी एवं उपकरण उपयोग में लाये जाते हैं जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |
- Conveying Chain System
- Formers
- Formers Washing Tough
- Former Dryer
- Coagulant drying tank
- Coagulant drying oven
- Latex drying oven
- Latex dip tank
- Beading section:
- Vulcanizing oven
- Electric control panel
- Boiler, Ball mill, Dryers, Testing and laboratory equipments, EO sterilization unit
Surgical Gloves making में उपयोग होने वाली Raw Materials की लिस्ट निम्नवत है |
- Natural Rubber latex
- Potassium hydroxide solution
- Sulphur dispersion
- Pilcure ZDC dispersion
- Pilcure ZDBC dispersion
- Zinc oxide dispersion
- Pilnox
- Corn Starch
सर्जिकल ग्लव्स की विशेषताएं:
सर्जिकल ग्लव्स की कुछ मुख्य विशेषताएं निम्नवत हैं |
- Surgical Gloves की Manufacturing Natural Rubber Latex को कच्चे माल के तौर पर उपयोग करके की जाती है |
- इस प्रकार के Gloves बाज़ार में Powder Form और Powder Free form दोनों में उपलब्ध हैं |
- इनमे अतिरिक्त सुरक्षा हेतु कम से कम 280 mm की beaded cuff होती है |
- इस प्रकार के Gloves को बनाने में इन्हें Leaching Process से होकर गुजरना पड़ता है जो इस प्रकार के रबर से होने वाली एलर्जी को 95% तक खत्म कर देता है |
- ये पाउडर से मुक्त एवं अत्यंत कम केमिकल का उपयोग करके भी बनाये जाते हैं ताकि इनसे irritation व allergy न हो |
- Surgical Gloves मुलायम एवं कोमल होते हैं इसलिए इन्हें पहनना आरामदायक होता है |
- सामान्य तौर पर ये पांच साइज़ अतिरिक्त छोटे, छोटे, मध्यम, बड़े एवं अतिरिक्त बड़े में उपलब्ध होते हैं |
Manufacturing Process of Surgical Gloves:
Surgical Gloves production में मुख्य रूप से उपयोग में लाया जाने वाला Raw material Natural Rubber latex है | जहाँ यह बनाने की प्रक्रिया में सरलता एवं सहजता से उपयोग में लाया जा सकता है वही Natural Rubber latex से निर्मित Surgical gloves physically बेहद मजबूत होते हैं | इस Production Process को coagulant dipping प्रक्रिया को उपयोग में लाकर अंजाम तक पहुँचाया जाता है |
coagulant dipping प्रक्रिया के दौरान साफ़ किये हुए porcelain formers को coagulant solution में डुबोया जाता है |सामान्य तौर पर कैल्शियम नाइट्रेट और उसके बाद Natural rubber Latex compound में इस प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता है | उसके बाद अगला कदम सर्जिकल ग्लव्स की bead rolling करनी पड़ती है | इस प्रक्रिया को Rotating brushes के माध्यम से थोड़ी देर सूखा के किया जा सकता है | इस प्रक्रिया को करने के लिए Former को गरम पानी में रखकर उसके ऊपर wet gel की Leaching करनी पड़ती है |
उसके बाद यदि आवश्यकता हो तो Formers के बाहरी तरफ Slurry Dip के माध्यम से Corn Starch apply किया जाता है | इस प्रक्रिया को drying और vulcanization process से पहले अंजाम देना पड़ता है | साथ के साथ सूखे हुए Surgical Gloves को porcelain formers से अलग करना पड़ता है उसके बाद गुणवत्ता के लिहाज से उन्हें अच्छी तरह निरीक्षण करके पैक करके मार्किट में बेचकर कमाई की जा सकती है |
हाँ लेकिन उद्यमी को इस बात का ध्यान रखना होगा की Surgical Gloves Manufacturing Bureau of Indian Standards (BIS) द्वारा निर्धारित IS 13422 and IS 4148 , ASTM 3578 & EN 455 1&2 ,BS 4005 के तय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होनी चाहिए |
यह भी पढ़ें-: