T Shirt Printing Business – यह एक ऐसा व्यापार है जिसे बेहद कम निवेश के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है | हालांकि यह व्यापार मेट्रो शहरों में अधिक सफल होता है क्योंकि ऐसे क्षेत्रों में वाणिज्यिक गतिविधियाँ अधिक होती हैं तो वाणिज्यिक इकाइयाँ भी अधिक होती हैं यही कारण है की हर इकाइयों द्वारा विभिन्न अवसरों पर तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमे उस इकाई से जुड़े कर्मचारियों को एक जैसे T Shirt पहनाने का प्लान बनाया जाता है |
इसके अलावा कुछ कंपनियों की अपने कंपनी के नाम से टी शर्ट इत्यादि कर्मचारियों एवं उनके बिज़नेस से जुड़े अन्य लोगों को बांटना उनकी मार्केटिंग का भी हिस्सा होता है | कंपनियों अर्थात व्यवसायिक कारणों के चलते लोग अपने निजी पसंद के चलते भी टी शर्ट पर प्रिंटिंग करा सकते हैं | यही कारण है की वर्तमान में यह T Shirt Printing Business भी शहरों में अच्छी तरह फल फूल रहा है |
टी शर्ट प्रिंटिंग कैसे शुरू करें (How to start T Shirt Printing Business in Hindi):
शुरूआती दौर में उद्यमी को किसी छोटी सी जगह या घर के किसी कमरे से भी शुरू कर सकता है | और प्रारम्भ में उद्यमी एक छोटी मशीन जिसकी कीमत 13000-15000 रूपये के बीच रहती है उसमे स्माल साइज़ से लेकर मीडियम साइज़ की T Shirt का प्रिंटिंग किया जा सकता है | खास बात यह है की इस मशीन की मदद से उद्यमी टी शर्ट पर प्रिंटिंग करने के साथ मग प्रिंटिंग भी कर सकता है | और बाद में जरुरत पड़ने पर टी शर्ट प्रिंटिंग की बड़ी मशीन भी खरीद सकता है |
जिसकी कीमत छोटी मशीन के मुकाबले कुछ हज़ार अधिक होती है अर्थात इस तरह की यह बड़ी मशीन उद्यमी को 25-30 हज़ार में आसानी से मिल जाएगी | तो आइये जानते हैं छोटे स्तर पर यह बिजनेस शुरू करने के लिए उद्यमी को कौन कौन से कदम उठाने की आवश्यकता हो सकती है |
1. व्यापार की कमाई कर सकने की क्षमता का आकलन:
ध्यान रहे किसी की देखा देखी के आधार पर बिज़नेस करने का फैसला कभी नहीं लेना चाहिए कहने का आशय यह है की उद्यमी द्वारा व्यापार करने का फैसला सिर्फ इसलिए नहीं ले लेना चाहिये की अमुक व्यक्ति तो उस तरह का बिज़नेस करके अच्छी खासी कमाई कर रहा है | बल्कि बिज़नेस करने का निर्णय उस जगह या क्षेत्र विशेष में उस वस्तु विशेष या सेवा विशेष की आवश्यकता को ध्यान में रखकर शुरू किया जाना ही उचित है |
जहाँ तक टी शर्ट प्रिंटिंग की बात है यह मनुष्य की नितांत आवश्यकता से जुड़ा हुआ बिज़नेस नहीं है इसलिए हर लोकेशन पर इसमें सामान रूप से कमाने के अवसर विद्यमान होंगे यह सत्य नहीं है | यही कारण है की इस बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले उद्यमी को उस विशेष लोकेशन जहाँ वह यह बिज़नेस शुरू करना चाहता है में इसकी कमाई करने की क्षमता का आकलन अवश्य करना चाहिए |
इस बिज़नेस में मुख्य रूप से उद्यमी के ग्राहक के तौर पर नौजवान, स्कूल, कंपनिया, कार्यालय अन्य शिक्षण संस्थान रह सकते है, Customized T Shirts का उपयोग गिफ्ट देने हेतु भी किया जाता है | कहने का आशय यह है की ऐसी लोकेशन जहाँ पर स्कूल, कंपनियां, कार्यालय एवं अन्य व्यवसायिक संस्थान अधिक हों उस लोकेशन पर यह बिजनेस शुरू करना लाभकारी हो सकता है |
2. T Shirt Printing Business के लिए लोकेशन का निर्णय लें:
जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं चूँकि इस बिजनेस से किसी तरह के प्रदूषण होने की संभावना नहीं रहती है इसलिए प्रारम्भिक अवस्था में उद्यमी इसे अपने घर के कमरे से भी शुरू कर सकता है | चूँकि यह बिज़नेस शुरू करने के लिए उद्यमी को सबसे पहले उस क्षेत्र विशेष में इस बिज़नेस के कमाने की क्षमता का आकलन करना होता है इसलिए अब दूसरा कदम उद्यमी का यह होना चाहिए की वह अपनी बिज़नेस लोकेशन अपने घर के किसी कमरे को बनाये या फिर बाहर किसी दुकान को |
हालांकि यदि उद्यमी के पास अपने घर के अलावा बाहर भी कहीं थोड़ी बहुत जगह है जहाँ से वह अपना यह बिजनेस शुरू कर सकता है तो उद्यमी उसी जगह को अपनी बिज़नेस लोकेशन बना सकता है लेकिन यदि ऐसा नहीं है तो शुरूआती दौर में घर के किसी कमरे से भी यह बिज़नेस संचालित किया जा सकता है |
3. स्थानीय नियम लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन:
यद्यपि इस बिज़नेस को शुरूआती दौर में बहुत छोटे स्तर से शुरुआत करने के लिए उद्यमी को किसी प्रकार के लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता नहीं है, लेकिन उद्यमी चाहे तो विभिन्न बिज़नेस Entities में से किसी एक का चयन करके अपने बिज़नेस को रजिस्टर करा सकता है | इसके अलावा उद्यमी को स्थानीय नियमों का भी निरीक्षण अवश्य करना चाहिए की उस विशेष लोकेशन पर बिज़नेस करने के लिए नगर निगम इत्यादि प्राधिकरण के लाइसेंस या परमिशन की आवश्यकता तो नहीं है |
हाँ यदि उद्यमी चाहता है की वह अपनी सर्विस स्कूलों, कंपनियों एवं अन्य संस्थानों में मुहैया कराये तो इसके लिए उद्यमी को अपनी इकाई के नाम से कर पंजीकरण कराने की आवश्यकता हो सकती है | ऑनलाइन जीएसटी पंजीकरण कराने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया |
4. आवश्यक मशीनरी उपकरण एवं कच्चा माल खरीदें:
अब चूँकि उद्यमी इस बिजनेस को करने के लिए तीन जरुरी कदम उठा चूका है इसलिए अब अगला कदम उद्यमी का इस बिज़नेस में प्रयुक्त होने वाले मशीनरी, उपकरण एवं कच्चे माल को खरीदने का होना चाहिए | इस तरह की मशीनरी उपकरण एवं कच्चा माल खरीदने के लिए उद्यमी जस्ट डायल एवं इंडिया मार्ट जैसी वेबसाइट से विक्रेता ढूंढ सकता है | इस बिजनेस में प्रयुक्त होने वाली मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |
- एक लैपटॉप या कंप्यूटर जिसकी कीमत रूपये 15000-28000तक हो सकती है |
- एक सब्लिमेशन प्रिंटर जिसकी कीमत रूपये 8000-12000 तक हो सकती है |
- T Shirt Printing Machine जिसकी कीमत रूपये 13000-20000 तक हो सकती है |
- ग्राफ़िक सॉफ्टवेर जैसे कोरेल ड्रा या फोटोशॉप जिसकी कीमत रूपये 7000-10000तक हो सकती है |
उपर्युक्त आंकड़े से स्पष्ट है की इस बिज़नेस में आने वाली मशीनरी एवं उपकरणों की कम से कम लागत रूपये 41000-70000 तक है, यदि उद्यमी के पास लैपटॉप या कंप्यूटर एवं उसमे कोई एक ग्राफ़िक सॉफ्टवेर पहले से है तो इस स्थिति में मशीनरी एवं उपकरणों पर आने वाली लागत और कम हो सकती है |
इस व्यवसाय में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |
- सब्लीमेशन पेपर इसकी एक पीस की कीमत 7 रूपये होती है 100 पेपर का यह पैकेट 350 रूपये तक में मिल सकता है |
- टेफलॉन शीट इसकी कीमत माप के आधार पर अलग अलग हो सकती है लेकिन एक 3MM Thickness और 300MM×300MM साइज़ की टेफलॉन शीट की कीमत 465 रूपये तक हो सकती है |
- ब्लेंक टी शर्ट हालांकि इस तरह की ये टी शर्ट मार्केट में महंगी कीमतों में भी उपलब्ध हैं लेकिन टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस के लिए उद्यमी को चाहिए की वह रूपये 60 से लेकर 90 रूपये तक की प्रति टी शर्ट खरीदे |
5. T Shirt printing Business शुरू करे:
अब चूँकि उद्यमी ने अपने T Shirt printing Business के लिए मशीनरी, उपकरण एवं कच्चे माल का प्रबंध कर लिया है इसलिए अब उद्यमी आसानी से टी शर्ट में प्रिंटिंग शुरू कर सकता है | टी शर्ट प्रिंटिंग प्रक्रिया भी मग प्रिंटिंग प्रक्रिया जितनी ही आसान है फिर भी यहाँ पर हम संक्षिप्त तौर पर इस प्रक्रिया का वर्णन कर लेते हैं |
- टी शर्ट में प्रिंटिंग करने के लिए सबसे पहले उद्यमी को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ग्राफ़िक सॉफ्टवेर की मदद से वह डिजाईन तैयार करना होता है जो वह टी शर्ट पर प्रिंट करना चाहता हो |
- डिजाईन तैयार हो जाने के बाद उस डिजाईन का सब्लिमेशन पेपर पर मिरर प्रिंट लिया जाता है |
- जब प्रिंट निकाल लिया जाता है तो उसके बाद T Shirt Printing Machine का स्विच ऑन कर लिया जाता है और उसमे एक निश्चित तापमान जैसे 340° सेट का दिया जाता है |
- तापमान सेट करने के बाद उस Printing Machine को सेट किये हुए तापमान तक पहुँचने में 4-6 मिनट का समय लग सकता है |
- जब मशीन का तापमान सेट किये हुए तापमान तक पहुँच जाता है तो मशीन से एक साउंड आने लगती है इसका अभिप्राय यह है की मशीन प्रिंटिंग के लिए तैयार है |
- अब ब्लेंक टी शर्ट को मशीन के सामने रखी टेबल पर बिछा दिया जाता है, इसमें ध्यान देने वाली बात यह है की जिस तरफ उद्यमी को प्रिंट करना है टी शर्ट का वह हिस्सा मशीन की तरफ होना चाहिए |
- इसके बाद बिछी टी शर्ट के ऊपर प्रिंट लिया हुआ सब्लीमेशन पेपर रख दिया जाता है और उसके ऊपर मशीन को प्रेस किया जाता है, मशीन को उसी अवस्था में लगभग 25-35 सेकंड के लिए छोड़ दिया जाता है | और उसके बाद उससे मशीन को हटाकर टी शर्ट को बाहर निकालकर सब्लीमेशन पेपर के बाहर के छिलके को हटा दिया जाता है, इस प्रकार से इस व्यवसाय में टी शर्ट प्रिंटिंग की यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है |
अनुमानित लागत एवं कमाई (Expense & income in T Shirt Printing) :
इस व्यवसाय को शुरू करने में आने वाली अनुमानित लागत का अनुमान तो आदरणीय पाठक गणों को अब तक इस लेख को पढ़कर हो ही गया होगा, लेकिन एक बार हम फिर से अनुमानित लागत का उल्लेख यहाँ पर कच्चे माल के खर्चे को भी मिलाकर कर देना चाहेंगे कच्चे माल को मिलाकर (जिसमे हमने 100 Blank T Shirt की कीमत को सम्मिलित किया है) उद्यमी इस T Shirt Printing Business को रूपये 51000 से 80000 के बीच शुरू कर सकता है |
जहाँ तक अनुमानित कमाई का सवाल है हालांकि बेचीं जाने वाली टी शर्ट की कीमत इस बात पर निर्धारित करेगी की उद्यमी ने ब्लेंक टी शर्ट किस कीमत पर खरीदी है | माना उद्यमी ने अपने बिजनेस के लिए Blank T Shirt 65 रूपये प्रति टी शर्ट के हिसाब से ख़रीदा है तो इस टी शर्ट को प्रिंट करने में जो आने वाली लागत है वह 6-8 रूपये तक हो सकती है इस आधार पर 65+8=73 रूपये की एक टी शर्ट उद्यमी को पड़ती है, लेकिन इस तरह की यह प्रिंटिंग टी शर्ट रूपये 125-200 तक बाज़ार में आसानी से बिक जाती हैं |
यदि उद्यमी औसतन प्रति टी शर्ट रूपये 115 के हिसाब से भी बेचता है तो उद्यमी को एक टी शर्ट पर होने वाला फायदा (115-73 ) 42 रूपये होगा | इसलिए यदि उद्यमी महीने में अपनी बिजनेस इकाई से उत्पादित 1000 उत्पाद अर्थात एक हज़ार टी शर्ट भी बेचता है तो इस स्थिति में उसकी महीने में कमाई रूपये 42000 होती है |
अन्य सम्बंधित लेख: