Computer Business ideas की उत्पति भी कंप्यूटर के बढ़ते प्रचलन के फलस्वरूप हुई हैं कंप्यूटर वर्तमान में हर जगह चाहे वह मनुष्य का ऑफिस हो या घर में एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में देखा जा सकता है | और इसकी मार्केट वैश्विक स्तर पर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है | भारत में सूचना एवं प्रोद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री उत्पादन एवं उनके निर्यात दोनों के आधार पर बड़ी तीव्र गति से बढ़ने वाली इंडस्ट्री हैं | सामान्य तौर पर कंप्यूटर से जुड़ी श्रेणियों की बात करें तो हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेर दो इसकी मुख्य श्रेणियां हैं |
यद्यपि सॉफ्टवेर को सर्विस उन्मुख उद्योग कह सकते हैं जो मुख्य रूप से निर्यात को लक्ष्य करता है वहीँ हार्डवेयर को निर्माण उन्मुख उद्योग कह सकते हैं जो घरेलू बाजार को लक्ष्य करता है | कंप्यूटर से जुड़े बिजनेस के बारे में जानने से पहले यह जान लेना भी बहुत जरुरी है की भारत में हार्डवेयर का निर्माण करने वाली इकाइयाँ कंप्यूटर पर लगने वाले मशीन के पार्ट का आयात किया करती हैं इनमे मुख्य रूप से मदरबोर्ड, प्रोसेसर, मेमोरी, हार्ड डिस्क इत्यादि हैं |
इस प्रकार की प्रक्रिया को जारी रखते हुए वे कंप्यूटर को अस्सेम्बल करते हैं और अपने ब्रांड नाम के साथ स्थानीय मार्केट में बेचकर अपनी कमाई करते हैं | आज हम अपने इस लेख के माध्यम से कुछ Computer Business ideas के बारे में जानने की कोशिश करेंगे |
Computer Business ideas in Hindi:
कंप्यूटर से जुड़े कुछ बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट इस प्रकार से है |
1. कंप्यूटर से जुड़े सहायक उपकरणों का स्टोर:
इस आईडिया को उद्यमी द्वारा बेहद कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है क्योंकि इसमें उद्यमी को कंप्यूटर का नहीं, बल्कि कंप्यूटर के सहउपकरण जैसे माउस, कीबोर्ड, लैपटॉप बैग, माउस पैड, वेब कैम, एंटी वायरस, ऑपरेटिंग सिस्टम, केबल, बैटरी, स्पीकर, हेड फ़ोन इत्यादि का स्टोर खोलना होता है |
उद्यमी यदि एक ऐसी लोकेशन को अपनी बिज़नेस लोकेशन बना रहा है जहाँ कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं की संख्या अधिक है तो उद्यमी के इस तरह के बिज़नेस से कमाई करने के आसार भी अधिक हो जाते हैं | क्योंकि कभी कभी मुख्य उत्पाद से अधिक उसके सह उपकरणों को बेचकर अधिक कमाई की जा सकती है |
2. कंप्यूटर नेटवर्किंग (Computer Networking Business):
Computer Networking Business की बात करें तो यह सेवा क्षेत्र से जुड़ा हुआ बिज़नेस है और इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए कंप्यूटर नेटवर्किंग समबन्धी जानकारी होना अति आवश्यक है | क्योंकि अधिकतर तौर पर यह बिज़नेस भी B2B बिज़नेस हो सकता है इसमें उद्यमी ऐसे उद्यमियों की मदद कर रहा होता है जिनके कार्यालय में एक से अधिक कंप्यूटर कार्यरत हैं |
कंप्यूटर नेटवर्किंग के माध्यम से उद्यमी अपने ग्राहकों को फाइल शेयरिंग, प्रिंटर शेयरिंग, सॉफ्टवेर इंस्टालेशन, रिमोट एक्सेस, डाटा प्रोटेक्शन इत्यादि फैसिलिटी मुहैया कराता है और बदले में अपनी कमाई करता है | यद्यपि शुरुआत में उद्यमी चाहे तो इस बिजनेस को स्थानीय मार्केट को ध्यान में रखते हुए घर से भी क्रियान्वित कर सकता है | और जब उसका बिज़नेस ढंग से चल निकले तो फिर वह पूर्ण संचालन के लिए अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकता है |
3. कंप्यूटर असेम्बल (Computer Assembling):
उद्यमी को इस व्यापारिक विचार को अपनाने के लिए उपयुक्त मात्रा में निवेश करने की आवश्यकता होती है क्योंकि हो सकता है उद्यमी को कंप्यूटर के पार्ट बाहरी देशों से आयात भी करने पड़ जाएँ इसलिए उद्यमी को इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कोड की भी आवश्यकता हो सकती है | कंप्यूटर बिजनेस आईडिया की लिस्ट में यह बिज़नेस बेहद ही लाभकारी बिज़नेस की लिस्ट में शुमार है |
हालांकि सबसे पहले उद्यमी को कोशिश करनी चाहिए की उसे इस बिज़नेस में काम आने वाले पार्ट घरेलू बाज़ार से ही उपलब्ध हो जाएँ, घरेलू बाजार में पार्ट की उपलब्धता न होने के कारण उद्यमी आयात करने की ओर रुख कर सकता है | कंप्यूटर असेम्बलिंग बिज़नेस की और अधिक जानकारी के लिए पढ़ें |
4. Cartridge में इंक भरने का काम:
Cartridges कंप्यूटर स्टेशनरी के तौर पर काम आने वाली मुख्य वस्तु है सामान्यतया इन्हें प्रिंटर में प्रिंट निकालने के लिए उपयोग में लाया जाता है | Cartridges में जब इंक का स्तर खाली हो जाता है तो प्रिंटर प्रिंट निकालने में असमर्थ हो जाता है | इसलिए प्रिंट निकालने के काम को अंजाम देने के लिए खाली Cartridge प्रिंटर से बाहर और भरी हुई Cartridge प्रिंटर में लगानी पड़ती हैं |
चूँकि नई Cartridge खरीदने में काफी पैसे लग जाते हैं इसलिए लोगों द्वारा इन्हें रिफिल किया जाता है | इस आईडिया को अपनाने से पहले उद्यमी को यह बात समझ लेनी चाहिए की कुछ कार्यालयों का मानना होता है की इससे प्रिंटर खराब हो सकते हैं इसलिए वे हर बार ओरिजिनल Cartridge ही प्रिंटर में लगाते हैं भले ही कीमत कुछ भी हो, ऐसे कार्यालयों से उद्यमी खाली हुई Cartridge सस्ते दामों में खरीद सकता है और उन्हें रिफिल करके महंगे दामों में बेच सकता है |
5. कंप्यूटर रिपेयरिंग (Computer Repairing Business):
Computer Business ideas की लिस्ट की बात करें तो यह बिज़नेस शायद सबसे कम पैसों से शुरु किया जाने वाला बिज़नेस है लेकिन इसके लिए उद्यमी के पास एक खास स्किल की आवश्यकता होती है | इसलिए ऐसे नौजवान जो कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम जानते हैं वह यह बिज़नेस चाहें तो कभी भी शुरू कर सकते हैं |
6. कंप्यूटर के पार्ट बेचने का बिज़नेस:
कंप्यूटर बिजनेस की इस श्रेणी में अगला आईडिया कंप्यूटर के पार्ट बेचने का बिज़नेस है उद्यमी चाहे तो माल के लिए इंडिया से ही कोई निर्माणकर्ता पकड़ सकता है या फिर सस्ते दामों में बाहरी देशों से माल आयात कर सकता है | इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए भी अच्छे खासे निवेश की आवश्यकता होती है | कंप्यूटर के पार्ट से हमारा आशय मदर बोर्ड, कीबोर्ड, माउस, चार्जर, हार्ड डिस्क, रैम, प्रोसेसर, बैटरी इत्यादि से है जिनकी मदद से कंप्यूटर को असेम्बल किया जाता है |
7. कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र (Computer Training Center):
यह बिजनेस आईडिया एक ऐसा आईडिया है जिसे कहीं से भी शुरू किया जा सकता है क्योंकि वर्तमान में कंप्यूटर की आधारभूत जानकारी होना हर किसी के लिए जरुरी नहीं बल्कि अनिवार्य होता हुआ प्रतीत होता है | इसलिए ऐसे उद्यमी जिन्हें स्वयं कंप्यूटर की जानकारी हो वे कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोलकर और को कंप्यूटर की आधारभूत जानकारी देकर अपनी कमाई कर सकते हैं |
8. साइबर कैफ़े या इन्टरनेट कैफ़े:
वर्तमान में लगभग सभी कार्य ऑनलाइन हो जाने की वजह से हर किसी को इन्टरनेट एवं कंप्यूटर की आवश्यकता होती रहती है | हालांकि सर्चिंग इत्यादि का कार्य तो लोग मोबाइल फ़ोन के माध्यम से भी कर लेते हैं लेकिन जब बात प्रिंट आउट इत्यादि लेने की आती है तो उन्हें किसी साइबर कैफ़े या इन्टरनेट कैफ़े का रुख करना ही पड़ता है |
इस व्यापारिक विचार को धरातल के पटल पर उतारने के लिए उद्यमी को उपयुक्त कैपिटल की आवश्यकता होती है | उद्यमी को इन्टरनेट कैफ़े में प्रिंट आउट फैसिलिटी एवं फोटोकॉपी फैसिलिटी रखना अनिवार्य है |
सम्बंधित लेख:
इन्टरनेट कैफ़े या साइबर कैफ़े का बिज़नेस कैसे शुरू करें
बुक बाइंडिंग एवं फोटोकॉपी का बिज़नेस कैसे शुरू करें
9. ग्राफ़िक डिजाइनिंग (Graphic Designing):
ग्राफ़िक डिजाइनिंग नामक यह व्यवसाय भी लाभकारी बिज़नेस की लिस्ट में सम्मिलित है और इस प्रकार का यह बिज़नेस मुख्य रूप से अन्य इंडस्ट्री जैसे एडवरटाइजिंग, मीडिया, पब्लिशिंग, प्रिंटिंग और पैकेजिंग इत्यादि से सम्बंधित होता है | इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सही स्किल जैसे फोटोशॉप, कोरेल ड्रा या अन्य डिजाइनिंग सॉफ्टवेर का ज्ञान होना जरुरी है | और इस स्किल के अलावा उद्यमी को कंप्यूटर, इन्टरनेट कनेक्शन एवं डिजाइनिंग सॉफ्टवेर पर भी निवेश की आवश्यकता होती है |
10. पुराने लैपटॉप बेचने का बिज़नेस:
इस कंप्यूटर बिजनेस को अपनाकर उद्यमी की अच्छी खासी कमाई हो सकती है लेकिन इसमें भी उद्यमी को कंप्यूटर की थोड़ी एडवांस जानकारी होना आवश्यक है वह इसलिए ताकि उद्यमी पुराने लैपटॉप में कुछ नवीनीकरण कर सके और अपने लाभ एवं कमाई को बढ़ा सके | उद्यमी ऐसे लोगों से पुराने लैपटॉप खरीद सकता है जो अपने लैपटॉप बेचना चाहते हैं और उसके बाद उनमे कुछ नवीनीकरण कराकर उन्हें बेच सकता है जो पुराने लैपटॉप खरीदना चाहते हों |
11. वेब डिजाइनिंग (Web Designing Business):
यद्यपि इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए भी उद्यमी के पास खास स्किल वेब डिजाइनिंग का होना आवश्यक है | यह बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसे उद्यमी इंडिया के किसी भी कोने से स्टार्ट कर सकता है और वैश्विक स्तर पर अपनी सर्विसेज दे सकता है | उद्यमी चाहे तो शुरूआती दौर में इस तरह के बिज़नेस को अपने घर अर्थात होम से भी शुरू कर सकता है और कुछ फ्रीलांसर वेबसाइट में अपने आपको फ्रीलांसर के तौर पर भी रजिस्टर करके काम पा सकता है |
12. विडियो एडिटिंग (Video Editing):
विडियो एडिटिंग नामक इस व्यवसाय को भी धरातल के पटल पर उतारने के लिए उद्यमी को कुछ विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर में काम करने का अनुभव जरुरी है | जहाँ तक इस बिज़नेस से कमाई का सवाल है बहुत सारे लोग अपने निजी एवं व्यवसायिक कारणों से विडियो एडिटिंग कराते हैं इनमे शादी की विडियो एडिटिंग, वेबसाइट या YouTube चैनल के लिए विडियो एडिटिंग, एवं अन्य कारणों के लिए विडियो एडिटिंग की जाती रही है |
Computer Business ideas की लिस्ट में इस आइडिया को भी बेहद कम निवेश के साथ धरातल के पटल पर उतारा जा सकता है | फोटोग्राफी बिज़नेस के साथ भी इस प्रकार का यह बिज़नेस लाभकारी सिद्ध हो सकता है |
अन्य सम्बंधित लेख:
- केवल एक लैपटॉप के माध्यम से किये जाने वाले बिज़नेस की लिस्ट
- ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के लिए आइडियाज
- कम खर्चे से शुरू किये जा सकने वाले 43 बेस्ट बिज़नेस आइडियाज
- दस बेस्ट रीसाइक्लिंग बिज़नेस आइडियाज स्वच्छता भी कमाई भी.
- बिना निवेश के साथ शुरू किये जा सकने वाले पांच नए बिज़नेस
- अपना व्यापार कैसे शुरू करें की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया