Tennis ball manufacturing business की बात हो रही हो तो सबसे पहले यह जान लेना चाहिए की टेनिस आखिर है क्या? टेनिस की बात करें तो यह एक खेल है जिसे दो या चार व्यक्तियों द्वारा खेला जाता है जहाँ यह खेल खेला जाता है उस स्थान को टेनिस कोर्ट कहा जाता है | यह टेनिस कोर्ट बीच में से एक जाल द्वारा विभाजित होता है |
टेनिस नामक यह खेल खेलते वक्त दो या चार खिलाड़ियों द्वारा अपनी अपनी साइड से एक बाल को हिट किया जाता है | ताकि बाल जाली को छुए बिना दूसरी साइड चली जाए और एक विशेष चिन्हित एरिया में जाकर ही गिरे | टेनिस खेल को खेलते वक्त उपयोग में लायी जाने वाली बाल को Tennis Ball के नाम से ही जाना जाता है, इसलिए आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से Tennis ball manufacturing business के बारे में जानने की कोशिश करेंगे |
टेनिस बाल बनाने का उद्योग क्या है (what is tennis ball Manufacturing Business Hindi):
यद्यपि हम यह बिलकुल नहीं कहेंगे की टेनिस नामक यह खेल अपने देश में बेहद लोकप्रिय एवं प्रचलित है | लेकिन फिर भी कुछ लोगों द्वारा टेनिस शौक के लिए खेली जाती है, तो किसी के द्वारा फिटनेस के लिए, और इसमें ऐसे भी युवा होते हैं जो अपना कैरियर बनाने के लिए भी Tennis खेलते हैं |
सानिया मिर्ज़ा, लीएंडर पेस, महेश भूपति इत्यादि भारत के टेनिस खेल में जाने माने नाम हैं इनको इस खेल ने दौलत, शौहरत, इज्जत, ताकत सब कुछ दी है, इसलिए इनका अनुसरण करते हुए भारतवर्ष के बहुत सारे युवा टेनिस नामक इस खेल की ओर आकर्षित हुए हैं | और ये कारण है की इस खेल को खेलने के लिए हर साल लाखों टेनिस बाल की डिमांड बाज़ार में आती रहती है |
Tennis Ball को vulcunised rubber से बनाया जाता है, और इसके ऊपर से मेल्टन कपड़े का कवर किया जाता है जिसमे उच्च उन सामग्री रहती है | इसके अलावा यह कपड़ा उत्पादन करने में सस्ता पड़ता है और इसमें सिंथेटिक फाइबर की उपयुक्त मात्रा देखी जा सकती है |
यह सफेद या ऑप्टिक पीले रंग में उपलब्ध होता है, Tennis Ball की डिमांड को ध्यान में रखते हुए जब किसी व्यक्ति द्वारा अपनी कमाई करने के उद्देश से टेनिस बाल बनाने का का उद्योग लगाया जाता है तो उसके द्वारा किये जाने वाली इस व्यवसायिक क्रिया को Tennis Ball Manufacturing Business कहते हैं |
उत्पाद की बिक्री होने की संभावना (Market Potential):
हालांकि हमने उपर्युक्त वाक्य में यह जरुर कहा है की टेनिस नामक यह खेल इंडिया में क्रिकेट के मुकाबले काफी कम पोपुलर एवं प्रचलित है लेकिन सच्चाई यह भी है की यह खेल वैश्विक स्तर पर काफी प्रसिद्द एवं प्रचलित है | इसलिए यह विश्व के विभिन्न देशों में खेला जाता है, टेनिस खेल के खिलाड़ियों की कमाई एवं लाइफस्टाइल को देखते हुए अधिक से अधिक लोग अपने बच्चों को एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में देखना पसंद करने लगे हैं | इसके अलावा मनोरंजन, फिटनेस इत्यादि के लिए भी यह खेल इंडिया में खेला जाता रहा है |
इस खेल में अधिकांश घटनाओं में पुरुष्कार की राशि बहुत बड़ी होने के कारण यह खेल और लोकप्रिय होता जा रहा है | भारत भी इस खेल के लिए कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का आयोजन करता आया है, जिसने इस खेल को लोकप्रिय बना दिया है और भारत ने कई अंतरराष्ट्रीय सितारों को भी इस फिल्ड में जन्म दिया है । इससे अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू बाजार में टेनिस गेंदों की मांग में वृद्धि हुई है |
क्योंकि विदेशों में भी भारतीय गेंदों की बहुत अच्छी मांग देखने को मिली है | इसलिए Tennis Ball Manufacturing Business करने वाला उद्यमी चाहे तो घरेलू बाजार की पूर्ति के अलावा अपने उत्पाद को विदेशों की ओर भी निर्यात कर सकता है | यह उद्योग एक गैर प्रदूषणकारी और श्रम गहन उद्योग है । इसलिए, यह इस क्षेत्र में जबरदस्त स्कोप है और इस प्रकार की इकाइयां ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में कहीं भी शुरू की जा सकती हैं |
आवश्यक मशीनरी, उपकरण एवं कच्चा माल (Required Machinery Equipment and Raw materials):
Tennis Ball manufacturing Business में उपयोग में लायी जाने वाली प्रमुख मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट निम्नवत है |
- रोल मिक्सिंग मिल
- हाइड्रोलिक कम्प्रेसन मौल्डिंग प्रेस
- मोटर एवं स्टार्टर
- मोल्डिंग डाई
- बाल कर्रिंग डाई
- फेल्ट dumbell cutting प्रेस
- मोटर के साथ bare बाल abrading ड्रम
- मोटर के सैट Cup Edges abrading Stone
- अन्य टूल एवं उपकरण
Tennis Ball manufacturing Business में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |
- नेचुरल रबर
- CaCO3
- पिगमेंट
- सल्फर
- Accelerators
- Melton Cloth
- Other Additives
निर्माण प्रक्रिया (Manufacturing Process):
यद्यपि Tennis Ball manufacturing process में विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाएं सम्मिलित हैं | इस प्रक्रिया में सबसे पहले एक सोल्यूशन तैयार कर लिया जाता है जिसमे रबर के साथ विभिन्न प्रकार के पाउडर को मिलाया जाता है, जिससे आवश्यक गुण हासिल किये जा सकें | रबर के इस तत्व के सोल्यूशन को petroleum solvent के साथ तैयार किया जाता है |
उसके बाद रबर के एक कंपाउंड का निर्माण और किया जाता है जिसमें नेचुरल रबर मिला हुआ होता है | इस कंपाउंड को तब पैलेट का उत्पादन करने के लिए बाहर निकाला जाता है । उसके बाद इन पेलेट को एक हाइड्रोलिक प्रेस में लोड किया जाता है, जो उन्हें अर्ध गोले में तब्दील करता है | उसके बाद इन अर्द गोलों को प्रेस से बाहर निकाल लिया जाता है | उसके बाद दो अर्द गोलों को मिलाकर एक गोले अर्थात बाल का निर्माण किया जाता है |
फ्लैश को एक हाइड्रोलिक प्रेस द्वारा निकाल दिया जाता है | Tennis Ball manufacturing business में बाल का उत्पादन ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड द्वारा निर्धारित मानक IS:2216-1985 के अनुरूप होना चाहिये |
अन्य सम्बंधित लेख: