Best Business Books in Hindi – किताबों की हमारे जीवन में क्या महत्वता होती है, इस बात से आप सभी लोग अच्छी तरह से अवगत होंगे । किताबें पढने से हमारे ज्ञान में वृद्धि होती है और यह बढ़ा हुआ ज्ञान हमारे मष्तिष्क के विकास में सहायक होता है। यही कारण है की आज भी जब इन्टरनेट पर भी किसी भी विषय से जुड़ी सामग्री की कोई कमी नहीं है, तब भी किताबों की महत्वता न सिर्फ बनी हुई है, बल्कि और ज्यादा बढ़ गई है।
आज भी हर माता पिता यही चाहते हैं की उनके बच्चों का अधिक से अधिक समय किताबें पढने में व्यतीत हो, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके । बच्चों को तो अपने विषय सम्बन्धी किताबों को पढने की आवश्यकता होती है।
लेकिन कहा जाता है की मनुष्य जिन्दगी में हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहता है। ऐसे में उसे अपने पसंदीदा विषयों पर लिखी किताबें पढने में मजा आता है। यदि आप एक बिजनेसमैन हैं या फिर बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं । तो हो सकता है की पहले आप व्यापार पर आधारित पुस्तकें (Book on Business in Hindi) पढ़ना चाहते हों।
इसी बात को ध्यान में रखकर आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से बिजनेस पर आधारित कुछ बेहतरीन किताबों के बारे में बता रहे हैं। हालांकि इनमें अधिकतर किताबें लोगों को अपने जीवन में धन कमाने की ओर प्रेरित करती है, तो कुछ किताबें लोगों द्वारा की जाने वाली गलतियों और बिजनेस करने के लिए जो जरुरी सोच चाहिए होती है, उसका बखान करती हैं।
बिजनेस पर आधारित बेस्ट किताबें (List of Best Business Books in Hindi )
किताब का नाम | लेखक का नाम |
बिजनेस स्कूल | रोबर्ट टी कियोस्की |
धंधा (गुजराती कारोबार कैसे करते हैं) | शोभा बेन्द्रे |
आप भी शुरू कर सकते हैं अपना स्टार्टअप | तरुण इंजिनियर |
इक्कसवीं सदी का व्यवसाय | रोबर्ट टी कियोस्की |
कॉर्पोरेट चाणक्य | राधा कृष्णन पिल्लई |
रिटायर यंग एंड रिटायर रिच | रोबर्ट टी कियोस्की |
हम आपको अमीर क्यों बनाना चाहते हैं? | डोनाल्ड ट्रम्प और रोबर्ट टी कियोस्की |
एमबीए के बिना सीखें बिजनेस के हूनर | जौश कॉफमन |
सफल बिजनेसमैन कैसे बनें? | दीनानाथ झुनझुनवाला |
बिजनेस स्ट्रेटेजी | ब्रायन ट्रेसी |
प्रभावशाली सेलिंग के सूत्र | जो जिरार्ड |
अपनी सोच से अमीर बनिए | नेपोलियन हिल |
बनिए नेटवर्क मार्केटिंग मिलेनियर | दीपक बजाज |
अच्छा बोलने की कला और कामयाबी | डेल कारनेगी |
डीप वर्क | कैल न्यूपोर्ट |
बिजनेस स्कूल (Business School Book in Hindi)
बिजनेस स्कूल नामक इस पुस्तक में लेखक ने अलग अलग अध्यायों में अलग अलग प्रश्नों का विस्तार पूर्वक और उदाहरण सहित उत्तर देने का प्रयत्न किया है। इस पुस्तक के अध्याय १ में लेखक लोगों को यह बताने की कोशिश कर रहे, हैं की ऐसी कौन सी चीज है जो अमीरों को और अमीर बना देती है ।
इसके अलावा इस किताब के लेखक रोबर्ट टी कियोस्की ने नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में भी बताया है और एक बिजनेस को सफल बनाने के लिए नेटवर्क क्यों जरुरी होता है। इसका भी उल्लेख इस किताब में किया गया है। कुल 9 अध्यायों में लेखक पाठकों को अलग अलग बिजनेस के गुर सिखाते हुए नजर आए हैं।
किताब में लेखक ने अपने साथ घटित घटनाओं का वर्णन करते हुए कुछ काल्पनिक उदाहरणों का सहारा भी समझाने के लिए लिया है। बिजनेस एजुकेशन से लेकर लीडरशिप तक का उन्होंने इस पुस्तक में जिक्र किया है। और अच्छी बात यह है की यह पुस्तक उस लेखक द्वारा लिखी गई है जो अपनी उम्र के मात्र सैंतालिस सालों में रिटायर हो गए थे।
इसका मतलब यह है की लेखक ने अपनी जिन्दगी के सैंतालिस सालों में ही इतना धन कमा लिया था की वे अपनी जिन्दगी अपने हिसाब से जी सकते थे । और अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे ढंग से निर्वहन कर सकते थे।
यह भी पढ़ें – मोटिवेशन क्या है मोटिवेशन की प्रकृति, प्रकार, विशेषताएँ और कार्यप्रणाली
धंधा (गुजराती कारोबार कैसे करते हैं) :
यह पुस्तक एक मराठी लेखिका शोभा बेन्द्रे द्वारा लिखी गई है और इसका हिंदी रूपांतरण सुधीर दीक्षित ने किया है। सच कहूँ तो कभी कभी मेरे मन में भी सवाल आता है की अधिकतर बिजनेसमैन गुजरात से ही ताल्लुक क्यों रखते हैं। यदि आपके मन में भी यही प्रश्न है तो आप इस पुस्तक को पढ़कर अपने इस प्रश्न का हल पाने की कोशिश कर सकते हैं ।
इस पुस्तक में लेखिका ने सफल गुजरातियों की कहानियों को बताया हुआ है ताकि पाठकगण उनसे प्रेरणा ले सकें । इसके अलावा लेखिका ने इस बात पर भी जोर दिया है की गुजरात की संस्कृति में ही कारोबार बसा हुआ है। कहने का आशय यह है की उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है की बिजनेस करने के लिए जो जोखिम उठाना होता है वह तो गुजरात की संस्कृति में ही व्याप्त है।
अक्सर लोगों के दिमाग में यह जो प्रश्न बार बार आता है की ज्यादातर सफल बिजनेसमैन गुजराती ही क्यों होते हैं? लेखिका ने कहीं न कहीं अपनी इस पुस्तक के माध्यम से इस प्रश्न का जवाब देने की कोशिश की है। लेखिका ने उनकी सफलता के पीछे केवल गुजराती संस्कृति को ही नहीं, बल्कि किसी व्यक्तिगत व्यक्ति की तीक्ष्ण बुद्धि, प्रबल इच्छा शक्ति, कठोर मेहनत और अडिग आत्मविश्वास को भी अहम कारणों में शामिल किया है ।
आप भी शुरू कर सकते हैं अपना स्टार्टअप
बिजनेस पर आधारित यह एक ऐसी किताब है जो आपको बिजनेस करने की ओर प्रोत्साहित करने के लिए पूर्व में सफल हो चुके बिजनेसमैन की कहानी भी बताती है। तो वही दूसरी तरफ बिजनेस आईडिया को अमल में लाने के तरीकों पर भी बात करती है।
यह पुस्तक उन लोगों के लिए लिखी गई है जो बार बार यही सोचते रहते हैं की यदि वे खुद का बिजनेस करते तो वे नौकरी से कहीं ज्यादा पैसे कमा रहे होते। इसमें लेखक तरुण इंजिनियर द्वारा नौकरी की तुलना में स्टार्टअप यानिकी बिजनेस को कई मामलों में बेहतर माना गया है और इनमें से जो एक प्रमुख कारण है वह यह है की नौकरी करने के लिए आपको शिक्षित होना आवश्यक है। जबकि खुद का स्टार्टअप शुरू करने के लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है।
ऐसे में यदि आप भी उनमें से एक हैं जो इस बात का समर्थन करते हैं की नौकरी से ज्यादा कमाई बिजनेस से की जा सकती है। तो आप इस Business Book in Hindi को पढने पर विचार कर सकते हैं ।
इक्कसवीं सदी का व्यवसाय
बदलते समय के साथ मनुष्य की जरूरतें भी बदलती रहती हैं, और जब जरूरतें बदलती हैं तो कुछ नए बिजनेस पैदा होते हैं और कुछ पुराने बिजनेस बंद हो जाते हैं। उदाहरण के लिए भारत में कुछ समय पहले तक प्लास्टिक की पन्नियों का उत्पादन करने का बिजनेस कमाई के लिहाज से अच्छा माना जाता था। लेकिन वर्तमान में पर्यावरण में उसके दुष्प्रभाव को देखते हुए उस पर रोक लगा दी गई है।
ऐसे कई उदाहरण हैं जो बिजनेस पहले चल रहे थे अब नहीं है, और जो पहले नहीं थे वे अब हैं।जैसे इन्टरनेट के आने से बड़ी तेजी के साथ एजुकेशन टेक कंपनियों का विस्तार होना बदलते समय की आवश्यकताओं के बिजनेस का एक उदाहरण है।
इस पुस्तक के लेखक भी निवेशक, बिजनेसमैन और मोटिवेशनल स्पीकर रोबर्ट टी कियोस्की ही हैं। इन्होने अपनी इस पुस्तक में नेटवर्क मार्केटिंग का महिमा मंडन किया है, और उन्होंने माना है की यह इक्कसवीं सदी में सबसे तेजी से बढ़ते हुए बिजनेस मॉडल में से एक है।
कॉर्पोरेट चाणक्य
इसमें कोई दो राय नहीं की एक सफल प्रबंधन ही किसी भी बिजनेस को आगे पहुँचाने के लिए जिम्मेदार होता है। भले ही अर्थशाश्त्र नामक पुस्तक के रचियता चाणक्य हों, लेकिन चाणक्य सिर्फ अर्थशास्त्र के ही ज्ञाता नहीं थे, बल्कि वे राजनीती और प्रबंधन के भी महान ज्ञाता होने के साथ साथ एक दार्शनिक भी थे। यही कारण है की आज भी उनके द्वारा वर्षों पूर्व कही गई बातें सटीक बैठती हैं।
इस पुस्तक का नाम भी इसलिए कॉर्पोरेट चाणक्य रखा गया है क्योंकि लेखक ने चाणक्य निति को आधार मानकर ही सफल प्रबंधन करने के सिद्धांतों का वर्णन इसमें किया है । यह पुस्तक केवल बिजनेसमैन के लिए ही उपयोगी साबित नहीं होगी। बल्कि कोई भी व्यक्ति जो अपनी जिन्दगी में कुशल प्रबंधन के माध्यम से आगे बढ़ना चाहता है, उसके लिए यह पुस्तक उपयोगी साबित हो सकती है ।
यह भी पढ़ें – उद्यमिता क्या है? उद्यमिता के प्रकार विशेषताएँ और महत्व
रिटायर यंग एंड रिटायर रिच
अधिकतर लोगों के साथ समस्या यह होती है की यदि वे अमीर बन भी जाते हैं तो वे लम्बे समय तक अमीर बने नहीं रह पाते हैं। जैसा की पुस्तक के शीर्षक से स्पष्ट है की लेखक इसमें जल्दी अमीर बनकर जल्दी रिटायर होने पर जोर दे रहा है। कुछ लोग पैसे को ही सब कुछ समझकर जिन्दगी भर कमाने में ही रहते हैं ।
ऐसे लोगों के लिए लेखक ने एक लकीर खींच दी है, और लेखक ने जिन्दगी को पैसे से ज्यादा महत्व दिया है। लेखक इस बात को मानता है की पैसा जिन्दगी के लिए होता है न की जिन्दगी पैसे के लिए। इसलिए इस किताब में लेखक रोबर्ट टी कियोस्की जल्दी अमीर बनने के तरीकों को प्रोत्साहित करते हैं ।
इस पुस्तक में वे अपने व्यक्तिगत अनुभवों के हिसाब से यह बताने की कोशिश कर रहे हैं की मनुष्य को जल्दी अमीर बनकर जल्दी रिटायर क्यों होना चाहिए। और ऐसा करने के लिए उसे अपने जीवन एवं सोच में क्या क्या बदलाव करने की आवश्यकता हो सकती है।
हम आपको अमीर क्यों बनाना चाहते हैं?
जब डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बने थे उससे पहले भी वे अमेरिका में एक धनी बिजनेसमैन और सेलेब्रिटी के रूप में विख्यात थे। रोबर्ट टी कियोस्की स्वयं एक निवेशक, बिजनेसमैन और मोटिवेशनल स्पीकर थे। इस पुस्तक में इन दोनों अरबपतियों ने अपने अनुभवों को उजागर करके अमीर बनने के नुस्खों को बताया हुआ है।
यह तो आप सभी अच्छी तरह से जानते हैं की दुनिया का कोई भी अमीर आदमी कभी भी नौकरी करने की सलाह नहीं देता है। बल्कि यदि आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको खुद का कोई बिजनेस ही करना होगा। इस पुस्तक में भी इन दोनों करोड़पतियों ने एक मध्यम वर्गीय व्यक्ति भी उस उठापटक के बीच कैसे सफल हो सकता है।
यह भी पढ़ें – बिजनेस क्या होता है इसका अर्थ, परिभाषा प्रकार, विशेषताएँ और उद्देश्य
एमबीए के बिना सीखें बिजनेस के हूनर
इस पुस्तक के लेखक जौश कॉफमन हैं, जिनका मानना है की बिजनेस को सफल बनाने के लिए एमबीए की पढाई करना जरुरी नहीं है। वैसे भी इस तरह के ये कोर्स पैसे बनाने के माध्यम अधिक और बिजनेस सिखाने के माध्यम कम होते जा रहे हैं। ऐसे में उन लोगों का क्या? जिनके पास एमबीए करने के पैसे नहीं है।
किताब के लेखक का मानना है की यदि आपके पास एमबीए करने के पैसे नहीं है तो आप इस किताब को पढ़ सकते हैं । इसमें बिजनेस के बारे में वह डिटेल जानकारी दी हुई है जो एक बिजनेस के लिए जरुरी होते हैं।
सफल बिजनेसमैन कैसे बनें?
इस पुस्तक के लेखक दीनानाथ झुनझुनवाला का मानना है की भारत का विकसित देश बनने का सपना तब तक पूरा नहीं हो सकता, जब तक की देश में उद्योगों का जाल न बिछ जाय। और देश में उद्योगों का जाल तभी बिछ सकता है जब लोग उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित होंगे।
यह पुस्तक लेखक द्वारा लोगों को उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए लिखी गई है । इसमें लेखक ने सिर्फ सामान्य बिजनेसमैन कैसे सफलता के शिखर पर पहुंच सकते हैं, इसी बात का जिक्र नहीं किया है। बल्कि लेखक का मानना है की बिजनेस पर आधारित यह पुस्तक पेशेवर लोगों जैसे डॉक्टर, इंजिनियर, वकील इत्यादि को भी उनके व्यवसाय में सफल होने का मार्ग प्रशस्त करेगी ।
बिजनेस स्ट्रेटेजी (Business Strategy book in Hindi) :
बिजनेस की सफलता के लिए इसकी रणनीति बनाना बहुत जरुरी होती है। बिना रणनीति के कोई बिजनेस सफल तो हो सकता है लेकिन लम्बे समय तक टिक नहीं सकता है। एक व्यापारिक रणनीति बनाकर व्यापार की प्राथमिकतायें तय करके उन पर काम शुरू किया जा सकता है।
इस पुस्तक के लेखक ब्रायन ट्रेसी ने कंपनी के मिशन तय करने और कर्मचारियों को ऊपर उठाने और उन्हें ज्यादा काम करने के लिए प्रेरित करने जैसी बातों पर जोर दिया है। ऐसे में यदि आप पहले से अपना कोई बिजनेस कर रहे हैं, या फिर कोई नया बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो यह पुस्तक आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें – बिजनेस स्ट्रेटेजी क्या होती है इसके महत्व, स्तर और प्रमुख घटक
प्रभावशाली सेलिंग के सूत्र
यह पुस्तक अंग्रेजी भाषा में जो जिरार्ड द्वारा लिखी गई है लेकिन इसका हिंदी में अनुवाद सुधीर दीक्षित ने किया है। इस पुस्तक के मूल लेखक जो जिरार्ड ने इसमें प्रभावशाली बेचने के सूत्रों को बताया हुआ है। इसमें कोई दो राय नहीं की भले ही आप कोई सा भी बिजनेस कर रहे हों, उसमें आपको कुछ न कुछ बेचने की आवश्यकता होती है, जिसके बदले आप पैसे कमाते हैं।
जरुरी नहीं की यह कोई प्रोडक्ट ही हो, बल्कि यह कोई सर्विस भी हो सकती है। इस पुस्तक को पढ़ना आपके लिए इसलिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसके लेखक ने अपने पंद्रह वर्षों के सेलिंग करियर में लगभग 13001 कारें बेचीं थी जो की एक गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड था ।
जो जिरार्ड किसी बिजनेस स्कूल से पढ़े हुए डिग्रीधारक नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और बिक्री के सिद्धांतों के बल पर सेल्स में इतना बड़ा रिकॉर्ड बना दिया । इस पुस्तक में उन्होंने अपने अनुभव और बुनियादी सिद्धांतों का जिक्र किया है।
अपनी सोच से अमीर बनिए
इस पुस्तक के लेखक विश्वविख्यात मोटिवेशनल लेखक नेपोलियन हिल हैं कहा यह जाता है की जब उन्होंने इस पुस्तक को लिखने की ठानी तो उन्होंने इसके लिए दुनिया के लगभग 500 पूंजीपतियों का साक्षात्कार किया और उन साक्षात्कारों में उल्लेखित बातों को ध्यान में रखते हुए बिजनेस में सफल होने के अपने सिद्धांतों का गठन किया ।
जिनकी उन्होंने इस पुस्तक के माध्यम से लोगों तक पहुँचाया । इस पुस्तक में केवल आपको अपने कारोबार में सफल होने के सिद्धांतों से अवगत नहीं कराया जाता है। बल्कि जीवन के कठिन से कठिन मोड़ पर भी संयम कैसे बरकरार रखा जा सकता है यह भी बताया गया है।
बनिए नेटवर्क मार्केटिंग मिलेनियर
आप चाहे कोई भी हों, कोई नौकरीपेशा हो, विद्यार्थी हों, पेशेवर हो, बिजनेसमैन हों या फिर रिटायर्ड व्यक्ति हो यदि आप खुद का कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसमें कोई जोखिम ही नहीं है । तो आप दीपक बजाज द्वारा लिखित यह पुस्तक पढ़ सकते हैं। दीपक बजाज खुद का मिलेनियर हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग की बदौलत ही यह सब कर पाए हैं।
लेखक का दावा है की उन्होंने इस किताब में उन सिद्धांतों और बातों का वर्णन किया है जिनकी बदौलत वे स्वयं तो मिलेनियर बने ही हैं बल्कि कई अन्य लोगों को भी मिलेनियर बना चुके हैं। इसलिए ऐसे लोग जो बिना जोखिम वाला नेटवर्क मार्केटिंग नामक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह किताब उपयोगी साबित हो सकती है।
अच्छा बोलने की कला और कामयाबी
यदि आप अपनी जिन्दगी में एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आपको लोगों के साथ किस तरह से बात करनी चाहिए इसका ज्ञान होना नितांत आवश्यक है। हालांकि बहुत सारे लोगों को लगता है की केवल एक मोटिवेशनल स्पीकर के लिए ही अच्छा वक्ता होना जरुरी होता है। बाकी तो जैसे तैसे काम चला ही लेते हैं । लेकिन यह सत्य नहीं है, बल्कि सत्य यह है की जिन्दगी में सफल होने के लिए एक अच्छा वक्ता होना जरुरी होता है।
ओजस्वी वाणी का स्वामी होना इसलिए जरुरी हो जाता है क्योंकि जिसमें यह कला होती है वह सामान्य लोगों की तुलना में ज्यादा सफल होते हैं । किसी बिजनेस को संचालित करने में भी उद्यमी को कई तरह के लोगों से बात करनी पड़ती है । ऐसे में यदि उद्यमी एक अच्छा वक्ता होगा तो लोग उसे सुनना पसंद करेंगे । इस पुस्तक के लेखक डेल कारनेगी हैं।
डीप वर्क (Deep Work):
किसी भी बिजनेस को सफल बनाने में उसके पास उपलब्ध कार्यबल का अहम् योगदान होता है। कहने का आशय यह है की किसी कंपनी की सफलता में उस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की भी अहम् भूमिका होती है । इसमें कोई दो राय नहीं की बिजनेस में अब लोग ऑटोमेशन और आउटसौर्सिंग को पसंद करने लगे हैं जो कार्यक्षेत्र को एक नया स्वरूप प्रदान कर रही हैं ।
लेकिन इसके बावजूद भी लेखक का मानना है की हमें ऐसे ऐसे नए कौशल तलाशने की आवश्यकता है जो इसे और बेहतर बना सकते हैं । ऐसे में यदि आप किसी मौजूदा बिजनेस के स्वामी है तो बिजनेस पर आधारित पुस्तक (Books related on Business in Hindi) आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
FAQ (सवाल/जवाब)
बिजनेस बुक से क्या अभिप्राय है?
ऐसी पुस्तकें जो बिजनेस में सफल होने, बिजनेस को शुरू करने, बिजनेस प्रबंधन या फिर बिजनेस से जुड़े किसी भी हिस्से के बारे में बताती हों, उन्हें बिजनेस बुक कहा जा सकता है।
बिजनेस बुक पढ़कर क्या सच में मैं बिजनेस कर पाउँगा?
आप बिजनेस करेंगे या नहीं करेंगे यह आपकी अपनीस्थिति और निर्णय क्षमता पर निर्भर करेगा। लेकिन बिजनेस बुक पढ़कर आपके ज्ञान में बढ़ोत्तरी होगी जो आपको उचित निर्णय लेने में मदद कर सकती हैं।
ऊपर बताई गई बिजनेस बुक कहाँ से खरीदें?
इस लेख में बताई गई किताबों को आप अमेजन, फ्लिप्कार्ट जैसी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं।
यदि आप बिजनेस पर आधारित किताबें (Business Books in Hindi) पढने के शौक़ीन हैं, या आप बिजनेस के प्रति मोटिवेट होने के लिए इन किताबों को पढ़ना चाहते हैं। तो आप इन्हें ऑनलाइन किसी भी लोकप्रिय प्लेटफोर्म से खरीद सकते हैं।
कई लोग सोचते हैं की कोई किताब उन्हें कुछ ऐसा जादू बता देगी की वह रातों रात अपना बिजनेस शुरू कर देंगे, या फिर मौजूदा बिजनेस को रातों रात सफलता की बुलंदियों तक पहुँचा देंगे । यदि आप भी ऐसा सोचते हैं, तो ऐसा नहीं होने वाला है। हाँ लेकिन इतना जरुर है की किताबों से प्राप्त ज्ञान, आपका मार्गदर्शन जरुर कर सकता है।
यह भी पढ़ें –