पुराने लैपटॉप और कंप्यूटर का बिजनेस शुरू करके भी हो सकती है, अच्छी कमाई

Used Laptop Business Plan in Hindi : आज जब हमारा देश भारत डिजिटल भारत की ओर अग्रसित है तो ऐसे में पुराने लैपटॉप और कंप्यूटर का बिजनेस शुरू करना अत्यंत लाभकारी हो सकता है। आज भी हमारे देश भारत में एक बहुत बड़ी आबादी ऐसी है, जो नए लैपटॉप खरीदने में सक्षम नहीं है।

लेकिन चूँकि ऐसे लोग जो नए लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने में सक्षम नहीं है, वे भी अपने बच्चों को डिजिटल शिक्षा से वंचित नहीं रखना चाहते। ऐसे में वे भी चाहते हैं की उनके बच्चों के पास डिजिटल शिक्षा ग्रहण करने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर उपलब्ध हो। ताकि कंप्यूटर के इस ज़माने में उनके बच्चे शिक्षा में पीछे न रहें ।

सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि वर्तमान में हर व्यक्ति चाहे वह नौकरीपेशा हो या व्यापारी सभी को लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता हो सकती है। ऐसे में वे लोग जिन्हें लैपटॉप या कंप्यूटर ढंग से संचालित करना नहीं आता वे पुराने लैपटॉप या कंप्यूटर की तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं। चूँकि ये दामों में नए के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं, इसलिए ग्राहक इन्हें खरीदने का निर्णय भी जल्दी ले लेते हैं।

आज की मनुष्य की जीवनशैली एवं जरूरतों के आधार पर यदि आप कोई अच्छा कमाई वाला बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो पुराने लैपटॉप  और कंप्यूटर के बिजनेस से अच्छा बिजनेस शायद ही कोई हो सकता है । हालांकि इस तरह का यह बिजनेस अर्धनगरीय और ग्रामीण परिवेश के अनुकूल नहीं है, जब तक की उस क्षेत्र विशेष कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरतें पैदा न हों।

यह बिजनेस शुरू करना इसलिए लाभकारी हो सकता है, क्योंकि भारतवर्ष में भी हर साल लाखों लैपटॉप एवं कंप्यूटर खराब हो जाते हैं, और इन्हें कौड़ियों के दाम बेच दिया जाता है । एक ऐसा व्यक्ति जिसका लैपटॉप या कंप्यूटर खराब हो गया हो, और वह बार बार ख़राब हो जा रहा हो तो ऐसे में उसके पास उसे सस्ते दामों पर बेचने के अलावा और कोई विकल्प नहीं रहता है।

used laptops
पुराने लैपटॉप

पुराने लैपटॉप और कंप्यूटर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Old Laptop and computer business in Hindi: जैसा की हम उपर्युक्त वाक्यों में भी बता चुके हैं की लम्बे समय तक उपयोग होने या लैपटॉप और कंप्यूटर के मालिक द्वारा कोई नया लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने की उत्सुकतावश साल में लाखों कंप्यूटर और Used Laptop चलन से बाहर हो जाते हैं।

इसलिए इस तरह के व्यापार में उद्यमी को कहीं से भी पुराने लैपटॉप और कंप्यूटर उपलब्ध हों, उन्हें सस्ते दामों में खरीदना होगा, और उनमें कुछ आवश्यक बदलाव या रिपेयरिंग करके लाभकारी दामों में बेचना होगा।

भारत में पुराने कंप्यूटर खरीदने वाले ग्राहकों की कोई कमी नहीं है। लेकिन बशर्ते उद्यमी ने पुराने लैपटॉप या कंप्यूटर से उस दोष को दूर कर दिया हो, जिस दोष के कारण उसके पुराने मालिक ने उसे बेच दिया हो। कभी कभी कम्पनियाँ एवं विभिन्न संस्थाएं अपने कार्यस्थल पर सिस्टम अपग्रेडेड कराती हैं, तो वे सारे पुराने लैपटॉप एवं कंप्यूटर बेचना चाहती हैं।

इनमें जरुरी नहीं की सभी पुराने लैपटॉप या कंप्यूटर में दोष हो, बल्कि इस स्थिति में लैपटॉप या कंप्यूटर अच्छी स्थिति में अच्छा कार्य करने वाले भी हो सकते हैं। और उद्यमी इन्हें सीधे खरीदकर बिना कुछ किये भी ग्राहक को अच्छे दामों में बेच सकता है ।

इसलिए वर्तमान में पुराने लैपटॉप और कंप्यूटर का बिजनेस शुरू करना कमाई की दृष्टी से श्रेष्ठ हो सकता है। तो आइये जानते हैं की कैसे कोई इच्छुक उद्यमी खुद का Used Laptop और कंप्यूटर का बिजनेस शुरू कर सकता है।

लैपटॉप और कंप्यूटर रिपेयर करना सीखें  

यदि आप पहले से लैपटॉप और कंप्यूटर रिपेयर करना जानते हैं तो आप इस कदम को छोड़कर सीधे दुसरे स्टेप से शुरू कर सकते हैं। लेकिन यदि आप नहीं जानते तो आपको पुराने लैपटॉप और कंप्यूटर बिजनेस शुरू करने के लैपटॉप और कंप्यूटर रिपेयर करना सीखना अनिवार्य है।

हालांकि आप चाहें तो किसी ऐसे व्यक्ति जिसे कंप्यूटर और लैपटॉप रिपेयर करने का काम आता हो, उसे सैलरी पर रखकर भी इस तरह का यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपको अपेक्षाकृत अधिक निवेश करने की आवश्यकता हो सकती है।

बेहतर यह है की पुराने लैपटॉप एवं कंप्यूटर बिजनेस शुरू करने से पहले लैपटॉप और कंप्यूटर रिपेयर का काम करना सीख लें। बहुत सारे सरकारी एवं निजी संस्थान इस तरह के सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करते हैं, आप चाहें तो इन कोर्स में एनरोल कराकर भी यह सीख सकते हैं ।

दूसरा तरीका यह है की आप अपने नजदीकी लैपटॉप और कंप्यूटर सर्विस सेण्टर या रिपेयरिंग सेण्टर के माध्यम से भी यह काम सीख सकते हैं। इसमें भले ही आपको सर्टिफिकेट मिले या नहीं मिले लेकिन कुछ महीनों के बाद आप Used Laptop और कंप्यूटर ठीक करना अवश्य सीख जाएँगे।      

बिजनेस का नाम और लाइसेंस प्राप्त करें

अब यदि आपने लैपटॉप या कंप्यूटर रिपेयरिंग करने का काम सीख लिया हो, तो उसे बाद आपका अगला कदम अपने बिजनेस के नाम का चुनाव करने का होना चाहिए। यदि आप चाहते हैं की आपके बिजनेस का नाम यूनिक हो, और उसे कोई अन्य कॉपी न कर पाए, तो आप मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स की वेबसाइट के माध्यम से अपने बिजनेस का नाम सर्च करके उसे रजिस्टर करा सकते हैं।

शुरूआती दौर में आप अपने बिजनेस को प्रोप्राइटरशिप या वन पर्सन कंपनी के तौर पर रजिस्टर करा सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी अवश्य चेक करें की क्या आपको इस तरह का व्यवसाय शुरू करने के लिए और किसी तरह के लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता तो नहीं है। हालांकि जीएसटी रजिस्ट्रेशन एवं बैंक में चालू खाता उद्यमी को पहले ही खुलवा लेना चाहिए।      

पुराने लैपटॉप और कंप्यूटर खरीदने के लिए सर्च करें

यदि उद्यमी द्वारा आवश्यक लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी प्रक्रियाएँ पूर्ण कर ली गई हों, तो अब उद्यमी का अगला कदम पुराने लैपटॉप एवं कंप्यूटर को सर्च करने का होना चाहिए। उद्यमी चाहे तो विभिन्न कम्पनियों, संस्थानों में फ़ोन करके उनके आईटी डिपार्टमेंट से इस बारे में बात कर सकता है। इसके अलावा व्यक्तिगत व्यक्ति जो अपना पुराना लैपटॉप या कंप्यूटर बेचना चाहते हों, या फिर लैपटॉप और कंप्यूटर ठीक करने वाली दुकानों में भी इसके बारे में पता कर सकता है।

ध्यान रहे इस बिजनेस में आपको खराब या पुराने लैपटॉप कंप्यूटर सस्ते दामों में खरीदने हैं, और उन्हें ठीक करके यानिकी उनका दोष दूर करके ऊँचे लाभप्रद दामों में बेचना है। हालांकि बहुत ज्यादा खराब जिन्हें ठीक नहीं किया जा सकता या जिन पर बहुत अधिक खर्चा करने की आवश्यकता हो सकती है, शुरुआती दौर में ऐसे Used laptop या कंप्यूटर खरीदने से बचें।     

पुराने लैपटॉप और कंप्यूटर की कंडीशन चेक करें

भले ही आपको ऐसी कंपनी या कोई व्यक्तिगत व्यक्ति मिल गया हो जो पुराना लैपटॉप या कंप्यूटर बेचना चाहते हों, लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है की आपको सस्ते दाम देखकर उसे खरीद ही लेना चाहिए। बल्कि दाम निर्धारित करने से पहले और उसे खरीदने का निर्णय करने से पहले उनकी कंडीशन को अवश्य चेक कर लें, की वह पुराना होने के बावजूद दीखता कैसा है?

जो दोष उसमें आया है उसको ठीक करने में कितना खर्चा आ सकता है? और उद्यमी उसे ठीक करने कितने तक दामों में आसानी से बेच सकता है? ये तमाम वे प्रश्न हैं, जो उद्यमी को Used Laptop या कंप्यूटर को खरीदने से पहले अपने आप से करने चाहिए ।

लैपटॉप या कंप्यूटर की कंडीशन चेक करने के अलावा उसकी Configuration, विशेषताएँ, गुण दोष, उसे ठीक करने में आने वाला अनुमानित खर्चा, और उसका अनुमानित बिक्री मूल्य के बारे में भी अवश्य विचार करना चाहिए। अन्यथा आपका पुराने लैपटॉप  और कंप्यूटर का बिजनेस असफल भी हो सकता है।    

लैपटॉप या कंप्यूटर को रिपेयर करें

अब जब आपने पुराने कंप्यूटरों की कंडीशन अच्छी तरह चेक कर ली हो, तो आपको उसमें निहित दोष यानिकी समस्या का भी पता चल गया होगा। इसलिए आपका अगला स्टेप उस समस्या या दोष को उस लैपटॉप या कंप्यूटर से दूर करने का होना चाहिए।

रिपेयरिंग के लिए आवश्यक जरुरी सामग्री और टूल्स को खरीदें और उसे अच्छी तरह से रिपेयर करें। ध्यान रहे पहला आकर्षण लैपटॉप या कंप्यूटर का लुक होता है, इसलिए भले ही लैपटॉप या कंप्यूटर कितना भी पुराना क्यों न हो, आपका लक्ष्य उसे जितना हो सके उतना नया जैसा बनाने का होना चाहिए। तभी आपको उसके लिए ग्राहक भी आसानी से मिल पाएंगे, और जिस दाम में आप उसे बेचना चाहते हैं, वे लाभप्रद दाम मिलने में भी कठिनाई नहीं होगी।

Used Laptop और कंप्यूटर बिजनेस की लोकप्रियता इस बात पर निर्भर करेगी की जो लैपटॉप और कंप्यूटर आपके द्वारा बेचे जा रहे हैं, उनकी परफॉरमेंस और ड्यूरेबिलिटी क्या है। ऐसा नहीं होना चाहिए की आपके द्वारा बेचे जा रहे लैपटॉप या कंप्यूटर बड़ी जल्दी ख़राब हो जा रहे हों।        

लैपटॉप या कंप्यूटर को बेचें

ख़राब लैपटॉप या कंप्यूटर को ठीक करने के बाद और उसे नया जैसा लुक देने के बाद अब आपका अगला कदम उसके लिए ग्राहक ढूँढने का होना चाहिए। आप चाहें तो कॉलेज के विद्यार्थियों को भी टारगेट कर सकते हैं, क्योंकि आम तौर पर बारहवीं के बाद बच्चे अपने लिए लैपटॉप मंगाना पसंद करते हैं। ऐसे में आप उन माता पिता या बच्चों को टारगेट करके मार्केटिंग कर सकते हैं, जो नए लैपटॉप लेने में आर्थिक तौर पर सक्षम नहीं है।

Used Laptop और कंप्यूटर को टारगेट ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए आप सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे फेसबुक पर टार्गेटेड विज्ञापन चलाकर, गूगल एड के माध्यम से टार्गेटेड विज्ञापन चला सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको अपने व्यवसाय की वेबसाइट विकसित करनी होगी । आप चाहें तो किसी वेब डेवलपर की मदद अपनी वेबसाइट बनाने के लिए ले सकते हैं। इन सबके अलावा आप पुराना सामान बेचने वाली वेबसाइट जैसे OLX, Quiker, Clickindia के माध्यम से भी पुराने लैपटॉप और कंप्यूटर बेच सकते हैं।   

अपने बिजनेस को बढ़ाएं

Grow your Used Laptop & Computer Business: जब आपकी बिक्री धीरे धीरे रफ़्तार पकड़नी लगे तो आराम से इंतजार न करें की अब तो बिजनेस चल निकला, बल्कि अपने व्यवसाय को बढ़ाने का निरंतर प्रयास करें। यदि आपको लग रहा है की आप उतने कंप्यूटर लैपटॉप ठीक नहीं कर पा रहे हैं जितने की डिमांड आपके पास आ रही है, तो आपको स्टाफ नियुक्त करने की आवश्यकता होगी। वो भी ऐसा स्टाफ जिसे पुराने लैपटॉप और कंप्यूटर ठीक करना आता हो।

आप चाहें तो बाद में सेल्स और मार्केटिंग स्टाफ भी नियुक्त कर सकते हैं। जिनका काम आपके व्यवसाय को संभावित ग्राहकों तक पहुँचाना और बिक्री को बढ़ाने का होगा। ध्यान रहे आपके मुनाफे का एक बड़ा हिस्सा आपके बिजनेस को बढ़ाने में ही खर्च होना चाहिए , तभी आप एक बड़े पैमाने पर अपने आर्थिक लक्ष्यों की प्राप्ति करके अपने जीवन को सुखमय बना पाएंगे।

Used Laptop और कंप्यूटर बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा आएगा?

खर्चा आपके बिजनेस के आकार पर निर्भर करता है, शुरूआती दौर में आप कुछ लैपटॉप और कंप्यूटर से शुरू कर सकते हैं।

पुराने लैपटॉप और कंप्यूटर कहाँ से खरीदें?

विभिन्न सरकारी एवं निजी कार्यालयों जो अपने कार्यालय में नए सिस्टम अपग्रेड करना चाहते हों, व्यकितगत व्यक्तियों, कंप्यूटर रिपेयरिंग की दुकानों से आप Used Laptop और कंप्यूटर खरीद सकते हैं।

क्या पुराने लैपटॉप और कंप्यूटर बिजनेस शुरू करने के लिए कंप्यूटर रिपेयरिंग सीखना जरुरी है?

जी हाँ क्योंकि यदि आपको कंप्यूटर रिपेयरिंग नहीं आएगी तो आपके कर्मचारी काम के दौरान हेर फेर कर सकते हैं।

पुराने लैपटॉप एवं कंप्यूटर को रिपेयर करने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

इसके लिए आप कंप्यूटर हार्डवेयर रिपेयर, मेंटेनेंस एंड नेटवर्किंग कोर्स कर सकते हैं? जो एक शोर्ट टर्म कोर्स होता है, जिसकी अवधि तीन महीने से छह महीने तक की हो सकती है।

यह भी पढ़ें