Washing Machine Manufacturing से हमारा आशय कपड़े धोने की मशीन बनाने के व्यवसाय से है लोगों की वर्तमान जीवन शैली पर एक नज़र डालें तो हम पाएंगे शहरों में अधिकतर पति पत्नी या पारिवारिक सदस्य व्यवसायिक कार्यों में संलिप्त रहते हैं | यानिकी जहाँ पहले घर की औरतों का काम कपड़े धोना, चूल्हा चौका करना इत्यादि होता था वर्तमान जीवन शैली में पति पत्नी दोनों कामकाजी होने के कारण उनकी निर्भरता घरेलू नौकरों या घरेलू उपकरणों पर हो गई है |
कहने का आशय यह है की घर के अधिकतर सदस्यों का कामकाजी होने के कारण घरेलू कार्यों जैसे कपड़े धोना, खाना बनाना, चूल्हा चौका, साफ़ सफाई इत्यादि के लिए घर के सदस्यों के पास बहुत कम समय बचता है | इसलिए वे घरेलू मशीनरी जैसे वाशिंग मशीन एवं अन्य उपकरणों पर निर्भर रहते हैं क्योंकि उनके माध्यम से उनका काम जल्दी एवं कम मेहनत करके भी हो जाता है | इन्हीं घरेलू उपकरणों में से एक उपकरण का नाम वाशिंग मशीन है जिसका उपयोग कपड़े धोने के लिए किया जाता है |
Washing Machine बनाने का व्यापार क्या है?
जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में बता चुके हैं की Washing Machine यानिकी कपड़े धोने की मशीन को कपड़े धोने के उपयोग में ही लाया जाता है | यदि हम भारतवर्ष में कुछ साल पहले की स्थिति पर नज़र डालेंगे तो हम पाएंगे की वाशिंग मशीन नामक यह कपड़े धोने का उपकरण केवल और केवल कुछ मेट्रो पोलिटियन शहरों में ही उपयोग में लाये जाते थे |
लेकिन जैसे जैसे देश में औद्योगिकीकरण एवं विभिन्न कामकाजों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढती रही वैसे वैसे वाशिंग मशीन नामक इस उपकरण की भी डिमांड बढती गई क्योंकि जहाँ पहले संयुक्त परिवार रहते थे और पारिवारिक सदस्यों में घर के काम बंटे हुए होते थे इसलिए एक समय में ही कोई कपड़े, कोई खाना, कोई सफाई इत्यादि कर लेता था | लेकिन वर्तमान में एकाकी परिवार होने के कारण और उस पर भी पति पत्नी दोनों का कामकाजी होने के कारण उन्हें विभिन्न घरेलू उपकरणों की आवश्यकता होती हैं |
जिनमे वाशिंग मशीन भी एक उपकरण है | लोगों की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखकर जब किसी उद्यमी द्वारा व्यवसायिक तौर पर Washing Machine बनाने का काम किया जाता है तो उसके द्वारा किया जाने वाला यह काम Washing Machine Manufacturing Business कहलाता है |
वाशिंग मशीन के बिकने की संभावनाएँ
Washing Machine Manufacturing Business Urbanization अर्थात शहरीकरण से जुड़ा हुआ बिज़नेस है ग्रामीण भारत की जीवन शैली के हिसाब से वाशिंग मशीन नामक यह उपकरण बिल्कुल मेल नहीं खाता है क्योंकि पहली बात तो यह की ग्रामीण भारत के लोग अपने हाथों से ही कपड़े धोना पसंद करते हैं क्योंकि उनके पास पर्याप्त समय होता है इसलिए वह इस उपकरण पर पैसे खर्च करना फिजूलखर्ची समझ सकते हैं | लेकिन दूसरी तरफ शहरों की भागदौड़ जिन्दगी से काफी मेल खाता है यह वाशिंग मशीन नामक उपकरण |
क्योंकि यहाँ हर किसी के पास अपने निजी कार्यों को निपटाने के लिए बहुत कम समय होता है यहाँ पर किसी को ऑफिस जल्दी पहुंचना है तो किसी को दुकान में, किसी को क्लाइंट मीटिंग में यही कारण है की वाशिंग मशीन नामक यह उपकरण ऐसी स्थिति में बहुत उपयोगी होता है | वर्तमान में शहरी जीवनशैली में हर वक्त बिजली होने के कारण, समय की बचत करने के गुण के कारण, चलाने में आसान होने के कारण, पानी की बचत करने का गुण होने के कारण और साबुन की बचत करने का गुण होने के कारण यह एक अभिन्न घरेलू इलेक्ट्रिक उपकरण बन गया है |
कहने का आशय यह है की लोगों में शहरीकरण की प्रवृत्ति के बढ़ते प्रचलन के कारण भविष्य में भी वाशिंग मशीन की डिमांड की अच्छा आँका गया है | लेकिन उद्यमी को इस क्षेत्र में अप्रत्याशित प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है क्योंकि इस क्षेत्र में बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां प्रतिस्पर्धा की दौड़ में पहले से सम्मिलित हैं |
Washing Machine बनाने के लिए मशीनरी और कच्चा माल
चूँकि Washing Machine Manufacturing Business में भारी भरकम निवेश लगभग 4-5 करोड़ की लागत आ सकती है इसलिए इसमें लगने वाले कच्चे माल एवं मशीनरी उपकरणों की लिस्ट भी लम्बी है कुछ प्रमुख मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट निम्नवत है |
- 2 HP मोटर के साथ 1550mm लम्बी Lathe Machine
- पॉवर प्रेस (प्रोजेक्ट क्षमता के अनुसार )
- विभिन्न नंबर के स्क्रू प्रकार के हैण्ड प्रेस
- कटिंग/shearing मशीन
- मैन्युअल बेन्डिंग प्रेस
- स्पॉट वेल्डिंग मशीन
- ARC वेल्डिंग मशीन
- गैस वेल्डिंग मशीन
- पिलर आकृति की इलेक्ट्रॉनिक ग्रिल मशीन
- डबल इंड ग्राइंडिंग मशीन
- लचीलेदार शाफ़्ट ग्राइंडर
- इलेक्ट्रॉनिक ड्रिल मशीन पोर्टेबल
- पेडस्टल ग्राइंडर
- एयर कंप्रेसर
- स्प्रे पेंटिंग गन
- इलेक्ट्रिक ओवन
- डाई इत्यादि
टेस्टिंग उपकरण
- एच वी टेस्टर
- मल्टी मीटर
- अर्थिंग कनेक्शन
- वाट मीटर, ammeter और वाल्टमीटर
- करंट leekage टेस्टर
Raw Materials की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |
- सीआरसीए शीट
- व्यवसायिक ग्रेड की एलुमिनियम शीट
- इलेक्ट्रॉनिक मोटर
- बेक लाइट moulded Components
- रबर की वस्तुएं
- 15 एम्पीएर का रोटरी स्विच |
- 2 KV Tube हीटर
- anodizing
- एल्युमीनियम कास्टिंग
- Bush Bearing
- स्टेनलेस स्टील पिन
- प्लास्टिक moulded कॉम्पोनेन्ट
- केबल/प्लग
- पेंट्स
- हार्डवेयर
विनिर्माण प्रक्रिया (Manufacturing Process of Washing Machine):
Washing Machine की यदि हम बात करें तो इस मशीन के प्रमुख अवयव कुछ इस प्रकार से है |
- बाहरी कंटेनर और बॉडी
- अन्दर का कंटेनर
- Impeller assembly with pulley
- टैंक ब्रश असेम्बली और ड्रम |
- रबर लाइनिंग
- Pulley के साथ ड्राइविंग मोटर
- विंगर असेंबली
- केबल/स्विच
- प्लास्टिक कम्पोनेंट
सबसे पहले मेटल शीट के काम को असेम्बली में अंजाम दिया जाता है उसके बाद यूनिट परिसर एवं अन्य घटकों जैसे रबर के हिस्सों, प्लास्टिक और बेकेलिएट, मोटर, स्विच इत्यादि को लगाने के लिए लाया जाता है | उसके बाद एक अगला कंटेनर CRC Sheet को उपयोग में लाकर बनाया जाता है | जिसे सबसे पहले काट लिया जाता है और आवश्यक आकृति में उसे दबाया जाता है |
ठीक इसी प्रकार अन्दर के कंटेनर को तैयार करने के लिए एल्युमीनियम की शीट को काट लिया जाता है और उसे भी आवश्यक आकृति में दबाया जाता है | उसके बाद इन सबको ऑक्सीजन गैस वातावरण में वेल्डिंग किया जाता है | impeller assembly जिसमे Bakelite मोल्ड हुई है उसे असेम्बल किया जाता है | उसके बाद बुश के साथ अंदरूनी टैंक को फिट किया जाता है |
उसके बाद ड्रेन बुश असेम्बली का कार्य पूर्ण कर लिया जाता है | उसके बाद मोटर पुल्ली जो पंखे या मोटर को ठंडे करने के तौर पर कार्यरत होता है को बनाया जाता है | उसके बाद दूसरे कंटेनरों को पेंट कर लिया जाता है और उसके बाद सब असेम्बली को फिट किया जाता है | इन सबके पश्चात रूबर mounting प्रतिरोधी स्थान पर मोटर माउंट की जाती है |
इसके बाद रबड़ की नली, रबड़ की परत इत्यादि को फिट किया जा सकता है। अंत में निचोड़ने वाली असेम्बली को फिट किया जाता है | Washing Machine Manufacturing के लिए Bureau of Indian Standard ने गुणवत्ता मानकों IS:6390-1975 एवं IS : 302-1979 का निर्धरण किया है |