Recycling Business के बारे में लोगों की जो भी धारणाएं हों, सच्चाई तो यह है की यह एक ऐसा बिज़नेस है जिससे एक तीर से दो निशाने वाली कहावत चरितार्थ होती है | कहने का आशय यह है की Recycling Business करके जहाँ एक तरफ उद्यमी अपनी कमाई कर रहा होता है वही दूसरी तरफ वह पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचा रहा होता है | कुछ लोग यह जानते हैं की यदि उपयोग में लाये गए मटेरियल को Recycle नहीं किया गया तो इसके परिणाम क्या होंगे और इसलिए कुछ लोग इन सबके Recycle करके होने वाली कमाई से भी अवगत हैं लेकिन बहुत सारे लोगों की संख्या ऐसी है जो Recycling Business से होने वाले लाभ से अब भी अनभिज्ञ हैं | कोई भी व्यक्ति जिस मटेरियल का भी Recycling Business करने की सोच रहा हो उसे चाहिए की वह उसकी Recycling प्रक्रिया को समझे क्योंकि इस प्रकार के बिज़नेस को शुरू करने के लिए उद्यमी को अच्छी खासी जानकारी की आवश्यकता होती है | जैसे की रीसायकल उत्पादों को कहाँ बेचें और Recycling के लिए उत्पाद कहाँ से खरीदें | इस लेख के माध्यम से हम यह जानने की कोशिश करेंगे की Recycling Business को छोटे स्तर पर कैसे शुरू किया जा सकता है और जानेंगें Recycling Business सम्बन्धी कुछ बिज़नेस आइडियाज के बारे में |
How to Start Recycling Business in Hindi:
Recycling Business को शुरू करने में उद्यमी को पारिस्थतिकी के अनुकूल पैसे कमाने का तरीका मिल जाता है | आम तौर पर रीसाइक्लिंग व्यवसाय का अर्थ कैन, डिब्बे, बोतलों, और पुराने पेपर को इकट्ठा करने से लगाया जाता है लेकिन वास्तव में सबसे ज्यादा लाभकारी बिज़नेस कुछ विशेष वस्तुओं जैसे कंप्यूटर, सेल फ़ोन इत्यादि का होता है क्योंकि ये ऐसी वस्तुएं होती हैं जिनमे सोने की कुछ न कुछ मात्रा का उपयोग हुआ रहता है | Recycling Business start करने के लिए मजबूत उद्यम कौशल एवं दृढ़ता के साथ माल कहाँ से लेना है और कहाँ बेचना है की अच्छी जानकारी होनी चाहिए | इस प्रकार का बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए उद्यमी को जहाँ वह यह बिज़नेस करना है उस एरिया में काफी रिसर्च की आवश्यकता होती है जैसे उस क्षेत्र में यह पता करना होता है की क्या पहले से कोई व्यक्ति या कंपनियां इस प्रकार का व्यापार कर रही हैं की नहीं | यदि उस क्षेत्र में कोई इस तरह का कार्य पहले से नहीं कर रहा है तो उद्यमी को चाहिए की वह वहां के राष्ट्रीय/राज्यीय/क्षेत्रीय व्यापारिक नियमों के आधार पर अपना Recycling Business शुरू करे | इसके लिए उद्यमी को विभिन्न नियमों की जानकारी जैसे लाइसेंस सम्बन्धी, खतरनाक अपशिष्ट सम्बन्धी, सम्बंधित सरकारी विभागों से पता कर लेनी चाहिए | इन सबके बावजूद उद्यमी को अपने बिज़नेस के लिए अपने बजट के मुताबिक बिज़नेस लोकेशन का चुनाव करना होता है | तो आइये आगे हम बात करते हैं कुछ ऐसे ही लाभकारी Recycling Business Ideas के बारे में |
Battery Recycling:
बेटरीज की यदि हम बात करें तो इन्हें मुख्य रूप से सात श्रेणियों में बांटा जा सकता है इनमे मुख्य रूप से lead-acid, carbon zinc, alkaline, NIMH, NICAD, lithium ion, and zinc air इत्यादि हैं | इन सब के लिए अर्थात अलग अलग श्रेणी हेतु मार्किट में बेचने के लिए अच्छे अवसर हमेशा विद्यमान रहते हैं |
Aluminum recycling business:
Aluminum की यदि हम बात करें तो यह विश्व में दूसरा सबसे प्रचलित Recycled धातु है , इस धातु की श्रेणी में एल्युमीनियम कैन, औद्योगिक स्क्रैप, एवं घरों में उपयोग में लायी जाने वाली एल्युमीनियम की घरेलू वस्तुएं यह बिज़नेस करने के लिए अच्छे स्रोत माने जाते हैं |
Cartridge Refilling:
Cartridge refilling business से आशय एक ऐसे बिज़नेस से है जिसमे Cartridge के खाली होने पर नई खरीदने की बजाय पुरानी Cartridge में इंक रिफिल कर दी जाती है | इसमें उद्यमी ऐसी कंपनियों से सम्पर्क कर सकता है जहाँ विभिन्न प्रकार के प्रिंटर लगे होते हैं उनसे कह सकता है की Cartridge खाली होने पर वह उसे दें बदले में उद्यमी उन्हें एक निश्चित राशि ऑफर कर सकता है और उस खाली Cartridge को अपनी Workshop में ले जाकर उनमे इंक भरके किसी क्लाइंट को उसे दुगुने तिगुने यहाँ तक की दस गुने कीमत पर बेच सकता है |
Construction Waste Business:
कंस्ट्रक्शन waste से हमारा आशय कंस्ट्रक्शन में ख़राब हुए सामान से है इनमे लकड़ी, कील एवं स्क्रू, प्लास्टर, drywall, concrete, पत्थर, सिरेमिक टाइल, विनाइल फ्लोर्रिंग, पार्टिकल बोर्ड, इलेक्ट्रिक तार, विनायल साइडिंग, स्टील, एल्युमीनियम, ब्रास, कॉपर पाइप, स्टील पाइप, फोम इंसुलेशन, fiberglass इंसुलेशन, स्टेनलेस स्टील इत्यादि दुबारा विक्री किये जाने वाले आइटम को कंस्ट्रक्शन waste में सम्मिलित किया गया है |
इलेक्ट्रिक तार Recycling:
इलेक्ट्रिक तार सामान्य तौर पर प्लास्टिक इंसुलेशन से लिपटी हुई एक प्रवाहकीय धातु है यदि हम इसकों बनाने अर्थात इलेक्ट्रिक तार को बनाने में उपयोग हुए धातु की बात करें तो इसमें मुख्य रूप से कॉपर एवं एल्युमीनियम का उपयोग हुआ होता है | इसलिए इलेक्ट्रिक तार का रीसाइक्लिंग बिज़नेस करके उद्यमी को तीन चीजें प्लास्टिक, कॉपर एवं एल्युमीनियम मिलती हैं |
पेपर रीसाइक्लिंग बिज़नेस:
इस प्रकार का यह बिज़नेस आईडिया भी पारिस्थतिकी के अनुकूल है इस बिज़नेस को करके उद्यमी जहाँ अपनी कमाई कर रहा होता है वही वह अप्रत्यक्ष रूप से पेड़ों को काटने से बचाने में भी अपना योगदान दे रहा होता है | यद्यपि पेपर विभिन्न प्रकार एवं ग्रेड में आता है यदि हम कुछ प्रचलित पेपर ग्रेड की बात करें तो इनमे मुख्य रूप से corrugated, glossy, newsprint, white, office scraps इत्यादि आते हैं | उद्यमी चाहे तो कॉर्पोरेट अर्थात कंपनियों को Paper Shredding Service देकर भी उनसे पपेर इकट्ठा कर सकता है |
प्लास्टिक रीसाइक्लिंग:
अधिकतर प्लास्टिक में विभिन्न प्रकार के ग्रेड जैसे LDPE, HDPE, PP इत्यादि समाहित रहता है कहने का आशय यह है की प्लास्टिक की जितनी भी वस्तुएं निर्मित होती हैं वह उपर्युक्त दिए गए विभिन्न ग्रेड से निर्मित होते हैं | इसलिए इस बिज़नेस के लिए आपको इनमे अंतर का पता होना बेहद जरुरी है क्योंकि सही उपकरण चुनना इस बिज़नेस में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है |
सोने की रीसाइक्लिंग:
जैसा की हम सबको विदित है की सोने को खनन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है सोने की रीसाइक्लिंग से आशय पुराने सोने को पिघला के नए आभूषण तैयार करना या उसे नए में परिवर्तित करने से है | इस प्रक्रिया की लागत खनन प्रक्रिया से कम होती है और सोने की गुणवत्ता पर इसका कोई विपरीत असर नहीं पड़ता है |
घरेलू सामान का रीसाइक्लिंग बिज़नेस:
घरेलू सामान में खास तौर पर फर्नीचर इत्यादि का बिज़नेस शुरू किया जा सकता है और यह तब और लाभकारी हो जाता है जब उद्यमी खुद एक कारपेंटर या इस क्षेत्र से समबन्धित व्यक्ति हो क्योंकि ऐसे में उद्यमी पुराना उपयोग में लाया हुआ सामान बहुत सस्ते में खरीदकर उसे जरुरतमंदों को अधिक मुनाफे में बेच सकता है |
यह भी पढ़ें:
लैपटॉप से कहीं से भी शुरू किये जाने वाले बिज़नेस |
ऑनलाइन लिखने की सर्विस के लिए बिज़नेस आइडियाज |
ऑनलाइन पैसे कमाने के सात बेहतरीन तरीके |
Youtube के साथ बिज़नेस करने के लिए विडियो आइडियाज |
फेसबुक के माध्यम से बिज़नेस करने के तरीके |
टायर का रीसाइक्लिंग बिज़नेस:
पूराने टायर को जहाँ उद्यमी इसके अंतिम उपभोक्ता से खरीद सकता है वहीँ टायर रिटेलर से भी इन टायरों को एकत्रित कर सकता है एक टायर अधिकतर तौर पर रबर, स्टील की तारों, और सिंथेटिक एवं नेचुरल फाइबर से बना होता है जो की सभी तत्व Recyclable होते हैं |
Sir me ek two wheeler & four wheeler finance campany kholana chahta hu .
Mujhe bataye license or Niyam ke bare me
sir me plastic bottle recline Karna chants hu par iske bare me kuch information chahiye to me kese me information le sakta hu and kese new start up par sakta hu plz give me.information
sir mai scrap ka business karna Chahata Hun uske liye Mujhe uchit sujhaw de.
Jaisa ki purane tyre jyada matra me kaha se liya jay aur kaha becha jay.aur bhi kuchh aapke pass
Khuchh beter idea ho to please bataye .Mera abhi tyre aur oil ki dukan hai.
please send more detail about old tyre recycling
plastic recyline business kaise start kare
first you need to know abouot quality of plastic like ldpe hdpe pet pp or others dont start recycling of any 50 micron plastic becouse its baned go to the market and meet kabadi walas for loose material buy 50 kg any material go to have grinding service gtind it or contact any exider service who making dana tell them quality of crush get rate
Mene shop Karni he mujhe document ke bare me PETA nahi he Parlour Karna he rent pe Jo document jaruri he please mujhe betaye ?
Recycling is the best process isliye yah business to best honge hi,jaisa aapne kaha yah environment ke liye bhi kaafi faydakark he isliye ise log or government ki taraf se bhi kaafi protsahit kiya jaayega,in business ko pryapt jaankari prapt karne ke baad shuru kiya jaaye to beshak isse achchhi income bhi prapt ki jaa sakati he.